Thursday 15 October 2015

मिसाईल मैन के जन्म दिन विद्यार्थी दिवस पर छात्रों का किया सम्मान

राकेश जैन
बायतु।स्थानीय बालाजी छात्रावास में गुरूवार को विद्यार्थी दिवस बडे़ धुमधाम से मनाया गया|छात्रावास निदेशक गणपत चौधरी नोसर ने बताया कि आज के दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाईल मैन स्व.डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था,जिसको हम विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाते है छात्रवास प्रबन्धक कुम्भाराम चौधरी ने छात्रों कि कलाम साहब कहते थे कि कठिन परिश्रम करने से हमेशा जीत हासिल होती है तो हमें कठिन मेहनत करनी चाहिए एवं डॉ.साहब के आदर्शों पर चलना चाहिए कार्यक्रम में उतकृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों राहुल सारण,अशोक कुमार,रामलाल लेगा और देवेन्द्र सारण का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया कार्यक्रम में छात्रावास प्रबंधक कुम्भाराम चौधरी,निदेशक गणपत चौधरी नोसर,मूलाराम बैरड़ रतेऊ,हेमन्त सारण,शिवजीराम पंवार एवं कई अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित थे|

No comments:

Post a Comment