Thursday 22 October 2015

समाज में व्याप्त कुरीतियो को त्यागे -हरीश चौधरी


बायतु।अर्नेश्वर धाम में सभा भवन व चबूतरे का किया गया लोकार्पण
-पूर्व सासंद व जिला प्रमुख ने अर्नेश्वर के दरबार में लगाई धोक
उपखण्ड मुख्यालय से 5किलोमीटर दूर स्थित हेमजी का तला अर्नेश्वर मन्दिर प्रांगण में पूर्व कांग्रेस सरकार में बने सार्वजनिक सभा भवन और स्वर्गीय चौखाराम पुत्र श्री भगाराम की समृति में बने चबूतरे का लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप बोलते हुए पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने सम्बोधन में बताया कि समाज में एकता और भाईचारे से ही समाज में फैली विभिन्न प्रकार की कुरीतियो को दूर किया जा सकता है साथ ही चौधरी ने कहां कि बायतु समाज के मौजिज लोगो द्वारा लिए गए निर्णय हमेशा जिले वह मारवाड़ में उनका असर देखने को मिलता है इस दौरान सांसद व जिला प्रमुख ने बायतु समाज के छःग्राम पंचायत के लोगो द्वारा नशा मुक्ति का लिए गए फैसले पर सभी लोगो का अतिथियों ने आभार प्रकट किया!
कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला प्रमुख ने बालिका शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए बताया की बेटी की भावनाओ को परखते हुए उन्हें अच्छी शिक्षा व खेल के क्षेत्र में आगे ले जाने की कोशिस करनी चाहिए बालिका जीवन पर विस्तार से सम्बोधन में ग्रामीणों को जानकारी दी !कार्यक्रम में पूर्व BCCB चेयरमेन बाड़मेर व पूर्व प्रधान सिमरथाराम चौधरी ने भी सम्बोधन किया !कार्यक्रम में लक्ष्मण राम गोदारा ;भूराराम गोदारा ;खेताराम कामरेड सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे ! कार्यक्रम में आए अतिथियो व ग्रामीणों का बायतु चिमनजी भंवरलाल गोदारा ने आभार प्रकट किया !
रात्रि जागरण हुई आयोजित-
इससे पुर्व रात्रि को अर्नेश्वर मन्दिर में भव्य जागरण का आयोजन किया गया !रात्रि जागरण में शिवपुरी गोस्वामी बालोतरा एन्ड पार्टी व खेताराम पुनड़ के द्वारा सुरमयी भजनों की प्रस्तुतियो पर श्रद्दालु देर रात्रि तक झूमते रहे !जागरण में खेमाबाबा के भजनों के भाव पर भोपो द्वारा किया गया ताजणो व साकलो से किया गया नृत्य भक्तो के लिए आकर्षक का केंद्र रहां !बुधवार दिनभर भक्तो का अर्नेश्वर धाम के दर्शन के लिए आने व जाने का सिलसिला रहा !

No comments:

Post a Comment