Wednesday 14 October 2015

दवाओं की अॉन लाईन फॉर्मेसी के विरोध में मेडिकल बन्द सफल

राकेश जैन /घमड़ा राम परिहार
बायतु:अॉल इण्डिया अॉर्गेनाईजेशन अॉफ केमिस्ट एवं ड्रगिस्टस के तत्वाधान में बुधवार को सभी मेडिकल स्टोर बन्द रहे|जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एशोसियेशन के सदस्यों द्वारा कार्यवाहक तहसीलदार नरसिंगाराम गौड़ को ज्ञापन सौंपकर ऑन लाईन फॉर्मेसी पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की|जिला कार्यकारिणी सदस्य भंवरलाल गोदारा ने बताया कि इन्टरनेट द्वारा दवा का विक्रय न केवल भारत की दवा विपणन प्रक्रिया कि लगभग 8 लाख केमेस्टि  जो कि 125 करोड़ जनता को उपलब्ध करा रहे हैं!जो न केवल रोटी रोजी से वंचित करेगा अपितु जनता के स्वास्थ्य हेतु घातक भी होगा|उपखण्ड प्रभारी मनोहर तापडिया ने बताया कि भारत के सभी केमिस्टों व उनके करोड़ों परिजनों एवं कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित रखने तथा इस सम्बन्ध में विचार किया जाए तथा ऑन लाईन फॉर्मेसी पर तुरन्त प्रतिबन्ध लगाया जाए|इस दौरान जिला कार्यकारीणी सदस्य भंवरलाल गोदारा,उपखण्ड प्रभारी मनोहर तापडि़या,उपखण्ड सह प्रभारी महेन्द्र चौपड़ा,रेखाराम चौधरी,महेश तापडि़या,कविन्द्र चौधरी,अशोक जांगिड़,रूपाराम चौधरी,ओम गूजर,परमेश्वर राव,भूनेश तापडि़या,
लक्ष्मण चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे|

No comments:

Post a Comment