Thursday 31 March 2016

विधुत लाइन के चपेट में आने से मजदुर की मौत

बायतु क्षेत्र के भीमरलाई गांव में एक मजदूर की विधुत लाइन के चपेट में आने से मौत हो गई।बायतु चिमनजी निवासी  किरताराम पुत्र अचलाराम जाति जाट भीमरलाई गांव में एक घर में मकान के प्लास्टर का काम कर रहा था।उस घर के ऊपर से विधुत की लाइन गुजर रही थी।मजदूर किरताराम विधुत लाइन के चपेट में आने से करन्ट  आ गया उसकी मौत हो गई।मर्तक का शव बायतु अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।विधुत विभाग की लापरवाई से क्षेत्र में कई घरो के ऊपर से विधुत लाइन गुजर रही है और कई हादसे भी हो चुके है  ऐसा एक मामला बायतु पंचायत समिति नोसर का हे जो ग्रामीणों ने कई बार शिकायत कि पर विधुत विभाग ने अभी तक कोई कारवाही नहीं की

शराब का ठेका आवासीय कॉलोनी में खुलने पर विरोध

बायतू 

बायतू चिमनजी स्टेशन  के लिए स्वीकृत  शराब का ठेका का वार्ड नम्बर 3 में लगाया जाने पर मोहल्ले वासी महिला पुरुष सड़क पर आकर कर विरोध प्रदर्शन कर उखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सोप शराब का ठेका हटाने की मांग की तथा कारवाही नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी शराब के ठेके के लिये पंचायत सिमिति मीटिंग में बायतु पनजी सरपंच जियो देवी ने आबादी क्षेत्र में नहीं होने का प्रस्ताव रखा तथा  खेताराम कामरेड पूर्व सरपंच बायतु पनजी के कहा शराब का ठेका आबादी क्षेत्र नहीं होकर कॉमर्शियल जगह पर होना चाहिये इस मोके पर   जेठमल जैन छगनलाल सोनी खेताराम कामरेड राजेन्द्र छाजेड़ समस्त मोहल्ले वासी उपस्थित थे

नंदीश्वर धाम मैं भजन संध्या का हुआ आयोजन

बायतु
नंदीश्वर धाम मैं भजन संध्या का हुआ आयोजन
बायतु क्षेत्र के अकदड़ा और पनावाडा गावँ की सरहद पर नंदीश्वर धाम मैं भजन संध्या का आयोजन किया गया स्थानीय  कलाकार महावीर चवदहिया ने गणपति वंदना से भजनों की शुरवात कर लोगो  को झूमने पर कर दिया  मास्टर सेरेमनी ओम जी आचार्य फालना ने मंच संचालन किया तथा  गौ हत्या और कन्या भूर्ण हत्या के बारे मैं लोगो पर प्रकाश डाला बाद मैं बोली का दौर शुरू हुआ बढ चढ़ कर लोगो ने बोलिया ली|इस मौके पर श्री 1008 मोहन नाथ जी महाराज हीर नाथ जी महाराज बाटाडू कोलू मठाधीश जेठ नाथ  महाराज के सानिधय मैं हुआ |  जिस मैं प्रकाश हुड्डा जसराज हुड्डा मोहन गोदारा  विशनाराम गोदारा आदि लोग मौजूद रहे|

Saturday 26 March 2016

बायतु चिमनजी में आगजनी की घटनाएं से दिल दहल उठा


बायतु चिमनजी में आगजनी से 18 भेड़ बकरियां मर गई तथा 13 भेड़ बकरियां 1गाय सुलझी
होली के पर्व पर क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर आगजनी से लाखों रुपए का नुकसान हुआ बायतु चिमनजी ग्राम पंचायत के हेमजी का तला गांव में गेनोणि बांगड़वो की ढाणी में गोकलराम पुत्र पेमाराम जाट के पशुओं के बाड़े में गुरुवार सुबह 5:15 बजे आग लगने से 18 बकरिया जलकर मर गई तथा 13 भेड़ बकरी व 1 गाय आग की चपेट में आने से बुरी तरह से सुलझ गयी होलिका दहन के बाद लोगों ने रात्रि में चंग लेकर फ़ाग के गीत गाने व कबड्डी खेलने में मस्त थे तो सभी बच्चे गुलाल उड़ने  में ग्रामीण जोगाराम बगड़वा ने बताया कि हम गोकलराम की ढाणी से 1.5 किलोमीटर दूरधोरो पर कबड्डी खेलने तथा फ़ाग गाने में मस्त थे इसी दौरान गुरुवार सुबह 5.15 पर हमने दूर आग की लपटे देखी तो हमने उनके घर फोन किया तो नींद में सो रहे हो कल राम के परिवार वाले अचानक जागे तो ढाणी से थोड़ी दूर पर पशुओं के बारे में आग लगी थी परिवार वालों के शोर शराबे मचाने पर सारे लोग दौड़कर आए तब तक आप इतनी विकराल रुप धारण कर चुकी थी जिस में भेड़ बकरियां गाय चिल्ला रही थी लोगों ने आसमान छूती लपटो के बीच आव देखा न ताव पशुओ को बचाने में जुट गए जिसमें 13 भेड़ बकरी व 5 गाय को बाहर निकाला हालाँकिआग भेंड़ बकरी  के बाड़े में लगी थी जिसे भेड़ बकरियां मर गई थी वह बची जो बुरी तरह सुलग गई गाये में एक गाय सुलझी आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी परंतु उसके आने में बहुत देर लगी तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की भरपूर कोशिश की घटना की सूचना मिलते ही बायतु पुलिस पटवारी सरपंच सहित सैकड़ों लोग सांत्वना देने पहुंचे पशु चिकित्सक अजय कुमार पशुपालक गोकला राम अपनी आंखों के सामने अपनी रोजी रोटी का जरिया भेड़ बकरियों को आग में जलते देख बेहोश होगया  आस पडोस के लोगों ने अस्पताल लेकर गये जहा से शाम की।छुटी दी
2 माह बाद अपनी बेटियों के हाथ पिले करने  की थी  तैयारी 
गोकलराम 2 माह बाद अपनी बेटियों की शादी करने की तैयारी कर रहे थे गरीब परिवार के पास इन्ही भेड़ बकरियो को बेच कर  बेटियों के हाथ पीले करने की सिवाय कोई रूपए पैसे का सहारा नहीं था परंतु भगवान को यह सब मंजूर नहीं था उनकी आंखों के सामने ही सपना जलकर राख हो गया
क्या कहते अधिकारी 
पटवारी में रिपोर्ट बनाकर तैयार कर ली है उनको तत्काल उच्च अधिकारियों को भेज देंगे तथा आगजनी से हुए नुकसान का मुआवजा जो मिलेगा जल्दी दिलवाने की पूरी कोशिश करेंगे 
संदीप अरोड़ा तहसीलदार बायतु

बायतु में अलग अलग आग की घटना

बायतु 
बायतु क्षेत्र के  ग्राम पंचायतों के केरली नाड़ी गांव में तोगाराम पुत्र गोकलाराम मेघवाल की रेवासी ढाणी में आग लगने से 2 झोंपे सहित छप्पर जलकर राख हो गया
घटना 2
क्षेत्र के हाड़ा भगत सिंह ग्राम पंचायत में पपु राम भील रेवासी ढाणी में आग लगने से  के दो झोंपे सहित घरेलु सामान जलकर राख हो गया
घटना 3
क्षेत्र के गोलू ग्राम पंचायत के मुख्यालय पर चौराहे के पास रखें केबिन में गुरुवार रात्रि 8:15 बजे अचानक आग लगने से जलकर राख हो गया आगजनी के कारणों का पता नहीं लग पाया है घटना की सूचना मिलते ही सरपंच खेताराम गोदारा asi राहुराम गर्ग माय जाप्ता घटना स्थल पर पहुंचे केबिन मालिक मुकन सिंह ने बताया कि केबिन में रखा सारा सामान जल गया जिससे उनको लाखों रुपए का नुकसान हो गया
दमकल होती तो मिलता सहारा
बायतु बाड़मेर बालोतरा के मध्य nh 112 पर स्थित हैं जिनका क्षेत्र पर बहुत बड़ा है परंतु फायर ब्रिगेड ना होने के  आग लगने पर बाड़मेर फोन करना पड़ता है जो लगभग घटनास्थल तक पहुंचने मैं 2 घंटे लग जाते हैं तथा तब तक सब कुछ जल कर नष्ट हो जाता है  कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को इस समस्या के बारे में अवगत कराया परंतु किसी ने इस बड़ी समस्या की तरफ नहीं देखा जब आग लगती है तो मात्र घडियाली आसू जरूर बहाये जाते हैं

बैरङपुरा के ग्रामीणो ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प ओर लगाई पाबंधी नही करेगे कोई सावर्जनिक सभाओं मे सेवन

बायतु । गिङा क्षैत्र कि ग्राम पंचायत खोखसर पश्चिम के राज्यस्व गांव बेरड़पूरा में बेरडो की ढांणी में होली की रेवाण समारोह पर समस्त बेरङ पुरा के  ग्रामवासीयो ने सर्वसहमति से बेरङपुरा राज्यस्व गांव को नशा मुक्ति बनाने का दावा किया है । दिने खान खोखसर ने बताया की दिनाक 24/03/2016 से विवाह , मर्तक (गंगा प्रसादी ), जागरण , त्यौहारो व अन्य समारोह पर डोडा ,दारू (शराब), अफीम , पर रोक लगाई दी गई है सभी ग्रमाणो आज से सकल्प लिया है की कोई भी सार्वजानिक  सभाओ व अन्य कार्यक्रम मे नशे का सेवन नही करेगे । और चाय का भी समय सुबह 7 से 11 तक और शाम 3 से 6 बजे तक  टाईम रहेगा और इस नियम को भंग करने पर 1100 रू. का जुर्माना भरना पडेगा ओर गांव व समाज का दोसी माना जाएगा यह जुर्माना राशि गोशाला में भेट की जाएगी जिसमे मोजुद खोखसर पशिम के पूर्व सरपच जवाराराम बैरड़ , एडवोकेट चुनाराम जाखड़ ; भोमाराम जी बेरड़ ; ताजाराम बैरङ जी, जोगराज जी सूबेदार , भेराराम जी , असलाराम सारण कुभाराम कङवासरा जोगाराम सारण , युवा  कमल किशोर बैरङ ,राजेश बैरङ ,भंवर लाल; ओमप्रकाश ,मदनसिह बैरङ ,जेठा राम, सहीत बङी सख्या में गणमान्य लोग मोजूद रहे ।

गिड़ा में विशाल राजपूत समाज स्नेह मिलन समारोह संपन्न।

गिड़ा में आज विशाल राजपूत समाज स्नेह मिलन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नरपत सिंह भाटी द्वारा दान की गई जमीन पर राजपूत समाज के लिए छात्रावास, सामाजिक संस्कारों की संंस्था और सामाजिक भवन का शिलान्यास हुआ। इस अवसर पर तारातरा मठाधीश और राजपूत युवा समिति के संरक्षक प्रताप पुरी जी महाराज ने संदेश देते हुए समाज को नशे से मुक्त होने और राजपूती संस्कारों पर खरे उतरते हुए समाज को नव राष्ट्र का निर्माण करने पर जोर देने की अपील की। कार्यक्रम में पुष्कर से पधारे संत समताराम ने राजपूत को नहीं राजपूती को खोजने की बात जोर दिया वहीं परेऊ मठाधीश औंकार भारती जी ने समाज को छात्रावास निर्माण के लिए बधाई दी।

समारोह के मुख्य अतिथि मनोज सिंह न्यांगली रहे जिन्होंने छात्रावास निर्माण के लिए बधाई देते हुए समाज को राजनीति में पार्टी पिछलग्गु न बनते हुए राजनैतिक विकल्प खोजने की सलाह दी। करनी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने हर संभव इस छात्रावास के लिए मदद का भरोसा दिलाया और साथ ही भामाशाहों से मदद का विश्वास दिलाया। पूर्ण मंत्री राजेन्द्र सिंह जी गुढ़ा ने समाज को एक होकर इस तरह समाज उत्थान के कार्य करने की प्रेरणा के साथ अपने लिए सही राजनैतिक नेतृत्व तलाश करने की नसीहत दे डाली।कांग्रेस प्रदेश सचिव करन सिंह उचियारड़ा ने छात्रावास के लिए आर्थिक मदद का भरोसा दिया और हर संभव साथ रहने का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम में स्वरूप सिंह जी चाडी साहब ने समाज को नशे से दूर रहने की नसीहत देते हुए शिक्षा के महत्व को समझने पर जोर दिया ताकि प्रतिभाएँ बाहर निकल कर आए। कार्यक्रम में राजेन्द्र सिंह जी भिंयाड़, उम्मेद सिंह जी करीरी, विश्वनाथ प्रताप सिंह रेटा समेत अन्य मेहमानों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

समारोह में छात्रावास निर्माण के लिए बोलियाँ लगी जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इसके साथ ही प्रताप पुरी जी और मुख्य अतिथि मनोज सिंह न्यांगली ने प्रतिभाओं का सम्मान किया। समिति के अध्यक्ष जबर सिंह गिड़ा ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन रघुवीर सिंह तामलोर ने किया।

Friday 25 March 2016

होली का पर्व और उल्लास पूर्वक मनाया गया


बायतु। रंगों का त्योहार होली पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोगों ने होली के दिन बाजार में मिठाइयां गुलाब रंगों की खरीदारी की लोगों ने होलिका दहन के अवसर पर गले मिलकर पुराने गिले शिकवे भुला कर भाईचारा और प्रेम भाव से रहने का आपस में सन्देश दिया  व मिठाइयां से मुंह मीठा कर आपस में मिल जुल कर रहने की बात सही बुराइयों पर सच्चाई की जीत इस पर्व पर ग्रामीणों ने ढाणियों में जगह-जगह होली के दूसरे दिन रियाण की तथा उस में नशा न करने की शपथ ली कस्बे की होलिका दहन कबूतरों का चौक में पंचांग के समयनुसार किया गया धुलेण्डी के दिन भी लोगों ने सुख शान्ति व नववर्ष की सुभकामनाये दी

मारपीट के मामले में एक गिरफ्तार जेल भेजा

बायतु
कस्बे में  झगड़ा करने वह तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया देवाराम पुत्र असलाराम जाति जाट निवासी गेंहू वाला बायतू भीमजी ने लिखित रिपोर्ट पेश कर मामला दर्ज करवाया कि गणेशा राम पुत्र किस्तूराराम जाति जाट निवासी सेवनियाला  वगैर 5 ने मेरे साथ मारपीट कर शराब के पैसे मांगे पैसे ना देने पर मेरी मोटरसाइकिल को तोड़ दिया जिससे बाइक को भारी नुकसान पहुंचाया इस पर मौके से asi राहु राम जाप्ता ने दबिश देकर मुलजिम को गिरफ्तार किया asi राहु राम गर्ग ने बताया कि उक्त मुलजिम के खिलाफ पूर्व  में भी मामला दर्ज है तथा वह वन विभाग कर्मचारी न्यायलय में पेश करने के बाद उनको जेल भेजा गया

Monday 21 March 2016

बच्चों का डॉक्टर ना होने के कारण ग्रामीणों को पड़ रहा हे भटकना

अस्पताल में मौसमी बीमारियों के चलते opd कुछ दिन पूर्व 600 के पर थी अब 300 400 के बीच
अस्पताल में डॉक्टरों के 6 पद स्वीकृत हैं इसमें से चार कार्यरत फिलाल दो पद रिक्त हैं बच्चों का डॉक्टर ना होने के कारण ग्रामीणों को बालोतरा का बाड़मेर में जाना पड़ता है कार्यरत डाक्टरों को राष्ट्रीय कार्यक्रम में पोस्टमार्टम मैं समय लग जाने से मरीजो को भारी परेशानी उठानी पड़ती है

मारपीट कर अपहरण करने का मामला दर्ज

थानाराम गोदारा
बायतु
पुलिस थाना बायतु  क्षेत्र के बायतु भीमजी के तुलसाराम पुत्र आसुराम निवासी बायतू भीमजी ने लिखित में रिपोर्ट पेश कर बताया कि हीराराम पुत्र कस्तूरा राम निवासी बायतू भीमजी वगैरह 4 लोगों द्वारा  राय हो कर मेरा रास्ता रोक कर मारपीट की व जबरदस्ती गाड़ी में डाल कर मेरा अपहरण कर लिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच asi राऊराम गर्ग कर रहे हैं

जिला कलेक्टर ने किया उपखंड कार्यालय का अवलोकन

राकेश जैन
बायतु।
जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा उपखंड कार्यालय का रिकॉर्ड का अवलोकन किया तथा हाईवे के विस्तारीकरण के संबंध में चर्चा की चल रहे हाईवे के कार्यों को देख कर उपखंड अधिकारी वीरेंद्र सिंह चौधरी को निर्देश दिए उपखंड अधिकारी यह बताएं कि मध्य  से दोनों तरफ 35 35 फिट मैं 1 इंच का भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसलिए समय रहते अपना कच्चा पक्का निर्माण हटा ले अन्यथा प्रशासन अपनी कार्यवाही करेगा सांसद आदर्श ग्राम पंचायत बायतु भोपजी के सरपंच आसुराम चौधरी sdm के साथ विकास कार्यों संबंध में जानकारी ली

Sunday 20 March 2016

गिड़ा में राजपूत समाज के कार्यक्रम की तैयारियाँ जोरों पर।

राकेश जैन
बायतु।गिड़ा में आज राजपूत समाज के 26 मार्च को होने वाले विशाल कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समारोह को लेकर हो रहे प्रचार प्रचार का जायजा लिया और साथ ही इसकी जिम्मेदारी सभी गाँवों के मुखियाओं और युवाओं ने अपने कंधों पर ली और साथ ही कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। सभा में समिति के समाज के गणमान्य लोगों के साथ सभी पदाधिकारी और समिति के सदस्य और युवा उपस्तिथ थे।

एक अप्रैल से नही मिलेंगे डोडे

एक अप्रैल से नही मिलेंगे डोडे
प्रदेशभरमें एक अप्रैल से सेवन के लिए डोडा पोस्त बंद हो जाएगा। सरकार ने इसकी तैयारी एक साल पहले ही शुरू कर दी थी। प्रदेशभर में नया सवेरा के तहत कैंप लगाकर नशेड़ियों को नशा छुड़वाया गया। अब 31 मार्च को डोडा पोस्त बिक्री के लाइसेंस की अवधि खत्म हो जाएगी। इसके बाद प्रदेशभर की करीब साढ़े तीन सौ दुकानों पर ताला लग जाएगा। प्रदेश में एक लाख से ज्यादा डोडा पोस्त के नशेड़ी है।

सरकारके पास 31 मार्च तक ही लाइसेंस:आबकारीआयुक्त राजस्थान उदयपुर ने सभी कलेक्टर,एसपी और जिला आबकारी अधिकारी को आदेश जारी करते हुए कहा कि 31 मार्च 2016 के बाद डोडा पोस्त मानव सेवन के लिए नहीं मिलेगा। डोडा पोस्त को बेचने का सरकार के पास 31 मार्च तक ही लाइसेंस है। एक अप्रैल से प्रदेश की सभी दुकानों पर ताला लग जाएगा।

जब्तकरके जलाया जाएगा डोडा पोस्त:एकअप्रैल से अधिकृत ठेकों पर डोडा पोस्त नहीं मिलेगा। सरकार ने आदेश जारी कर सभी कलेक्टर,एसपी और आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिए है,कि वे एक अप्रैल को अपने-अपने जिले में डोडा पोस्त की दुकानों पर डोडा पोस्त जब्त कर तौल के बाद जलाकर नष्ट करेंगे। जब्त से लेकर डोडा पोस्त को जलाए जाने तक विडियोग्राफी किए जाने के निर्देश दिए गए है। वहीं इसकी रिपोर्ट आयुक्त आबकारी उदयपुर को भेजनी होगी।

डोडापोस्त गोदामों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश:आयुक्त आबकारी विभाग उदयपुर ने निर्देश दिए है कि डोडा पोस्त के गोदामों से चोरी एवं लूट की गंभीर वारदातें पूर्व में भी घटित हो चुकी है। ऐसे में डोडा पोस्त को सेवन पर प्रतिबंध लगाए जाने से डोडा पोस्त गोदामों की सुरक्षा भी जरूरी है।

बाड़मेरमें 2441 परमिटधारी,12 हजार अवैध नशेड़ी:बाड़मेरमें सरकार की ओर 2441 नशेडिय़ों को सरकार ने लाइसेंस दे रखे है। वहीं करीब 12 हजार अवैध नशेड़ी है,जिनके पास परमिट नहीं होते हुए भी डोडा पोस्त का सेवन कर रहे है।

साढ़ेचार हजार नशेडिय़ों ने छोड़ा डोडा पोस्त:सरकारने नया सवेरा के तहत शिविर लगाकर नशेड़ियों को डोडा पोस्त छुड़वाया। इसके लिए जिले में 55 शिविर आयोजित हुए। एक शिविर में 35 परमिटधारी नशेड़ियों ने डोडा पोस्त छोड़ा। इस तरह कुल 1925 परमिटधारी नशेड़ियों ने शिविरों में नशा छोड़ दिया। जबकि 2500 ऐसे नशेड़ी भर्ती तो नहीं हुए,लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें दवा दे दिए वे नशा छोड़ देंगे।

हरसाल सरकार को 10 करोड़ की आय:डोडापोस्त से बाड़मेर की 22 दुकानों से सरकार को हर साल करीब 10 करोड़ रुपए की आय होती थी। 2441 परमिटधारी लोगों के लिए 154 क्विंटल डोडा पोस्त प्रति महीना सप्लाई डिमांड थी। सबसे ज्यादा नशेड़ी हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में है। इसके बाद बाड़मेर,जालोर,सिरोही,जोधपुर,जैसलमेर,नागौर सहित प्रदेश के कई जिलों में डोडा पोस्त की दुकानें है।

नशे का त्याग करें तथा युवा पीडी

थानाराम गोदारा
बायतु
नशे का त्याग करें तथा युवा पीडी नशे से बचें, योग से तन मन स्वस्थ रहता है
-महन्त सूरज नाथ पांचला सिद्धा
क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनावड़ा के ममदरूपोणीयो की ढाणी गाव मे जसनाथ संप्रदाय के  पांचला सिद्धा आसन के महंत 1008 सूरज नाथ ने रात्रि जागरण मैं प्रवचन  के दौरान कहा कि नशे का त्याग करें युवा पीडी नशे से दूर रहें क्योंकि यह नशा शरीर का नाश करता है नशे से मस्तिक्ष अपना काम करना छोड़ देता है जिस से कई बीमारियां मनुष्य को घेर लेती है जिस से छुटकारा पाना फिर बहुत कठिन है तन मन स्वस्थ रखने के लिए नियमित व्यायाम करने का योग करने का संकल्प दिलवाया इस अवसर पर ब्रिटेन के आर्टिस्ट तथा संगीतकार रूसूफ मेलर ने उपस्थित सैकड़ों लोगों को बताया कि   महन्त  सूरज नाथ द्वारा ब्रिटेन में योग विद्या से प्रभावित होकर कुछ समय के लिए वह भारत आया है रात्रि जागरण में अग्नि नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा सिद्ध सेवको द्वारा अंगारों को जलते हुए खाना जिसके देखते हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी सूरज नाथ ने बताया कि पांचला सिद्धा नागौर में समय समय पर योग,नशा मुक्ति शिविर, छात्र-छात्राओं  के लिए खेल कूद प्रतियोगिता ,निशुल्क सिखाया जाता है जीव मात्र से दया करो दया से बड़ा कोई धर्म नहीं यदि प्रत्येक आदमी नशा न करने का संकल्प ले की नशा नहीं करूंगा तो निश्चित ही हो एकदम वह दिन दूर नहीं अपने आस-पास आस पड़ोस से मुक्त हो जाएंगे

जिले के सर्वाधिक नव साक्षरों ने परीक्षा में सर्वाधिक महिलाये

साक्षरता परीक्षा में सर्वाधिक महिलाएं सांसद आदर्श ग्राम पंचायत बायतु भोपजी में बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में जिले के सर्वाधिक नव साक्षरों ने परीक्षा का शतक बनाया बायतु भोपजी ग्राम पंचायत में सात परीक्षा केंद्र बायतु ब्लॉक में कुल पंजिकृत 6628 जिसमे पुरुष 2313 महिला 4315
चित्र में जिला शिक्षा अधिकारी पुखराज गौड़ ने किया बायतु भोपजी में किया सिंघम निरक्षण परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक महिलाओं के झुंड में परीक्षा देने पहुंची भास्कर टीम ने आदर्श ग्राम पंचायत के सातों केंद्र का निरीक्षण के दौरान रामासरिया में 31 महीला दे रही थी परीक्षा केंद्र अधीक्षक अर्जुनराम परीक्षा केंद्र पर उपस्थित थे वहां पर कुल 80 परीक्षार्थी का पंजीकरण था सेवा पर जिला शिक्षा अधिकारी पुखराज गौड़ परीक्षा केंद्र का अवलोकन कर रहे थे जोगासर केंद्र पर पंजीकरण 110 जिसमें केंद्र पर 12 महिला एवं पुरुष परीक्षा देते मिले वांगणी देवासियों की ढाणी पंजीकृत 70 मौके पर एक भी नहीं मिला वहां पर उपस्थित वीक्षक श्रीमती सुमन ने बताया कि 17 में परीक्षा देकर चले गए केंद्र अधिक्षक उपस्थित नहीं थे
सासियो की बस्ती पंजीकरण 367 निरीक्षण के समय 12 महिलाएं परीक्षा दे रही थी केंद्र अधीक्षक सुरेंद्र कुमार उपस्थित थे
सरस्वती उच्च प्राथमिक विद्यालय भोपजी पंजीकृत 42 मौके पर एक ही देवासी समाज की 15 महिलाएं परीक्षा दे रही थी घुंघट में अपना वेशभूषा केंद्र अधीक्षक हरीश पावड़ा उपस्थित थे
जोधोणी धतरवालों की ढाणी पंजीकृत 70 निरीक्षण के दौरान चार महिलाएं परीक्षा दे रही थी केंद्र अधीक्षक श्रीमती धापू चौधरी उपस्थित थी
जसनाथ पूरा पंजीकृत 82 परीक्षा केंद्र पर उपस्थित शून्य अधीक्षक घमंडा राम उपस्थित थे
के केंद्रों पर पंजीकृत आंकड़े के केंद्र अधीक्षक के बताने अनुसार हैं ब्लॉक समन्वयक कृपाराम ने बताया कि शाम 5:00 बजे तक आने वालों की परीक्षा दिलाई जाएगी बायतु पंचायत समिति में  ब्लॉक लोक शिक्षा समिति केंद्रोम केंद्र पर बैठ कर सुचनाए दी