Wednesday 14 October 2015

आदर्श ग्राम बायतु पंचायत में अनार की खेती

थानाराम चौधरी
बायतु:क्षेत्र की आदर्श ग्राम पंचायत बायतु भोपजी में सरपंच आसुराम बैरड़ की मेहनत रंग लाई है|सरपंच के अथक प्रयासों से पंचायत के 6 बीघा जमीन पर अनार की खेती की जा रही है|बुधवार को कार्यवाहक तहसीलदार नरसिंगाराम ने अनार के पौधों का अवलोकन किया और कहा कि अनार की फसल से गरीब किसान की आमदनी बढेगी |गौड़ ने किसानों से बरसाती पानी एकत्रित करके समय पर सिंचाई करने का आह्वान किया|

No comments:

Post a Comment