Sunday 1 November 2015

डेंगू पॉजिटिव रोगी मिला विभाग नींद में


बायतु स्थित एक निजी अस्पताल में जाँच के दौरान पाया डेंगू के लक्षण लगने पर
रोगी कानाराम पुत्र अचलाराम उम्र (27) बायतू चिमनजी निवासी को जोधपुर रेफर किया गया
कानाराम का जोधपुर मथुरादास अस्पताल में जाँच के दौरान डेंगू पॉजिटिव की पुस्टि हो गयी हेअभी कानाराम का जोधपुर में इलाज चल रहा है बायतु मलेरिया नियंत्रक मगाराम के अनुसार 10  एलिजा पोजिटिव जी 1 तथा 46 डेंगू संक्रमित रोगी की पहचान हुए हे
इस वर्ष में डी डी टी छिड़काव नहीं होने से मचरो की संख्या बहुत बढ़ गयी हे विभाग सोता रहा तो हालात ओर भी ख़राब होगी
डूंगर राम काकड़
सरपंच n d k d

खोखसर में रहवासी ढाणी अग्नि की भेंट चढ़ी, परिवार आया आसमां तले

बायतु । उपखण्ड के गिड़ा तहसील क्षेत्र खारडा भारतसिंह मालासर गाँव में एक रहवासी घर में अचानक आग लगने से घर जलकर राख हो गया । प्राप्त जानकारी अनुसार खोखसर के राजस्व गांव मालासर निवासी सोगाराम पुत्र गोमदाराम मेघवाल के रहवासीय घर में रविवार की सुबह10 बजे अचानक आग लग जाने से इस अग्निकांड में घर और घरेलू समान जलकर राख हो गया । आग लगने के कारणों का खुलासा नही हुआ हैं । इस अग्निकांड से गरीब का परिवार आसमान तले आ गया हैं । आग की ख़बर की सुचना मिलने से मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने अपने स्तर पर रेत और पानी की सहायता से आग पर काबू पाया इस अग्निकांड में हुए नुकशान का जायजा लेने पटवारी मौके पर पहुंचकर  गया और रिपोर्ट तैयार करने में जुट गया ।