Saturday 30 April 2016

kishano ke prati bhed bhav purn niti he sarkar ki harish choudhary

yeh tol tex nahi vasundhara tex he me eski ninda karta hu harish choudhary

आग निर्तय श्रीयादे मंदिर प्राण प्रतिठा मोहत्सव बायतु (aag nirtay)

बायतु के नोसर क्षेत्र किशोरी की हत्या के मामला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वि...

Aarthik Sarve Par Naraj - Harish choudhary (आर्थिक सर्वे से नाराज पूर्व ...

MALANI KI PARAMPARA KE UPAR ESI ESI GHATANA KALANK HE

परीक्षा परिणाम सुनकर विद्यार्थी हुए खुश

         
घमण्डाराम परिहार
बायतु                                                                 बायतु क्षेत्र के महादेव विद्या मन्दिर उच्च प्राथमिक सेवनियाला में शनिवार को विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।प्रधानाध्यापक गोरधनराम सऊ ने कक्षा प्रवेशिका से सप्तमी तक के छात्रो को परीक्षा परिणाम सुनाया गया।प्रत्येक छात्र ने अपना परीक्षा परिणाम सुनकर  बहुत प्रसन्न नज़र आये।विद्यालय में परिणाम शत-प्रतिशत रहा।परीक्षा प्रभारी खेताराम तंवर ने सभी विद्यार्थियों अग्रीम शुभकामनायें दी।विद्यालय परिणाम में प्रथम स्थान बाबुकुमारी ने 92.22प्रतिशत,द्वितीय स्थान खियांराम 90.58प्रतिशत व तीसरे स्थान पर गोमी कुमारी 89.22 प्रतिशत पर रहे।परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद विद्यार्थियों ने एक दूसरे का मुँह मीठा किया।इस दौरान प्रधानाध्यापक गोरधनराम सऊ,खेताराम तंवर,निदेशक ओमप्रकाश लोमरोड़,राकेश कुमार देपन,प्रदीपकुमार,घमण्डाराम ,किशनलाल सहित समस्त स्टाफगण मौजूद रहे।

Friday 29 April 2016

बायतु तेरापंथ भवन का भव्य लोकार्पण

राकेश जैन
बायतु तेरापंथ भवन का भव्य लोकार्पण दिनांक 29/4/ 2014 तेरापंथ भवन बायतु की प्रथम मंजिल का लोकार्पण मुनि श्री हिमांशु कुमार के सनेध्य में हुआ   लोकार्पण  बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जैन ने किया विशिष्ट अतिथि बायतु विधायक कैलाश चौधरी की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य वरगोड़ा यात्रा से प्रारंभ हुआ मैन बाजार होते हुए तेरापंथ भवन  पंहुचा मुनि श्री हिमांशु कुमार जी के मंगलाचरण से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ मुनि श्री ने कहा बिना श्रद्धा से जीवन अधूरा है झूठा है व्यर्थ है हम धर्म और गुरु  संघ के प्रति समर्पित बने मुनि श्री हेमंत कुमार जी ने विसर्जन के बारे में अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री नेमी चंद जी छाजेड़ ने स्वागत भाषण दिया तथा भवन निर्माण करता नवीन कुमार गौतम चंद गिरधारीलाल मनोज कुमार कंकू चोपड़ा का स्वागत किया गया अध्यक्ष मदन बालन राकेश जैन बायतु एसडीएम विजेंद्र चौधरी bcc पूर्व चेयरमैन डूंगर राम काकड़ पूर्व प्रधान सिमरथाराम चौधरी एवं सिवांची मालानी अध्यक्ष डूंगर चंद  व समस्त सिवांची मालानी के क्षेत्रों के लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का कुशल संचालन कवि प्रमोद भंसाली ने किया

गौतम व अबु मिलकर की कर्नाटक युवती की हत्या

 राकेश जैन
बायतु
शादी का झांसा देकर कर्नाटक युद्ध से दोस्ती के बाद हत्या के मामले में बायतु पुलिस में सिरोही के रेवदर क्षेत्र दत्ताणी गांव में दबिश कर आरोपी हनुमन्त उर्फ़ देवाराम कोहली को गिरफ्तार कर लिया हुई हत्या का मुख्य आरोपी गौतम अभी भी फरार है पुलिस टीम तलाश में जुटी है गौरतलब है कि 15 अप्रैल को  गौतम व अबू  कर्नाटक से युवती को भागकर बायतु के नोसर गांव में ले आये थे और यहां से उनकी हत्या कर दी पुलिस थाना बायतु थाना में मामला दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी फरार हुए थे dsp ऐसी एस टी सेल के   मनोज शर्मा ने बताया कि थानाअधिकारी मनोज मूड  के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हत्या के मुख्य आरोपी गौतम सहयोगी हनुमंत उर्फ़ अबु पुत्र  देवाराम कोहली को गिरफ्तार कर लिया प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गौतम की युवती से दोस्ती होने के बाद शादी करने की योजना तैयार की युवती ने अपने परिजनों को दूरभाष पर बता की और शादी करना राजस्थान जा रही है वह जल्दी ही लौट कर आएगी

Thursday 14 April 2016

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बायतु खण्ड द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयन्ति समारोह बड़े धूमधाम से मनाया

गणेश शर्मा

बायतु उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित बालिका आदर्श विद्या मंदिर बायतु में गया | कार्यक्रम के मुख्यातिथि बायतु विधायक व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब का जीवन समाज हित में अत्यंत प्ररेणादायी रहा है | चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब ने जिस प्ररेणा के साथ संविधान का निर्माण किया है हमें उन प्ररेणा पर चलते हुए माँ भारती की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए | कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संघ के जिला बोधिक प्रमुख बलदेव व्यास ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन का केवल एक ही पक्ष बताया गया है जबकि उनमे पूर्ण समाज सुधारक का रहा है | व्यास ने कहा की बाबा साहेब को किसी एक जाती या धर्म का न मानते हुए सम्पूर्ण समाज के प्ररेणादायी रहे है | कार्यक्रम में नरपत पुनड़ व महादेव पंवार ने भी संबोधित किया |

ये रहे मौजूद – बायतु विधायक व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश चौधरी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष कैलाश चौधरी, संघ के जिला बोधिक प्रमुख बलदेव व्यास, सुरेश शर्मा, धनराज गाँधी, संघ के तहसील कार्यवाह दिनेश पंवार, धर्मेन्द्र पंवार, एबीवीपी नगर मंत्री गणेश शर्मा, नरपत पुनड़, नरपत कोड़ेसा, चम्पत कोड़ेसा, मोहनस्वरूप, हरीराम बैरड़, एबीवीपी तहसील सहसंयोजक जगदीश डूडी, गोपाल पुनड़, खेमाराम बांगड़वा, एबीवीपी नगर महाविद्यालय प्रमुख चुनाराम माचरा, कॉलेज इकाई अध्यक्ष भंवरु चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, मोटाराम पंवार, महादेव पंवार, भरत शर्मा, गणेश चौधरी, बुलाराम चौखला, नरेश पुनड़, हीराराम सियोल सहित कई स्वयं सेवक व कार्यकर्ता मौजूद रहे || 

खोखसर पश्चिम मे ग्रामीणों के 5 माह से शौचालय निर्माण का  नही हो रहा भुगतान । ग्रामीण परेशान

राकेश जैन
ग्रामपंचायत के आदेशानुसार करवाया ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण

बायतु । गिङा क्षैत्र कि ग्राम पंचायत खोखसर पश्चिम मे  ग्रामीणों ने  प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए ग्राम पचायत कि आम सभा मे सरपंच व ग्रामसेवक के आदेशानुसार घर मे शौचालय का निर्माण करवाया पर  5 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक ग्रामीणों को भुगतान नही हुआ है 
शौचालय का निर्माण करवाने के बाद फोटो खिचवाकर फार्म ग्राम पंचायत मे जमा करवाना होता है तब 12000 रू, राशि मिलती है । ग्रामीणो का कहना है की  फोटो खिचवाकर कही बार  ग्राम पंचायत खोखसर पश्चिम मे फार्म भर कर  जमा करवादिया पर ग्राम पंचायत कि लापरवाही के कारण आगे की कोई कारवाई नही हो रही इस कारण शौचालय का भुगतान नही हो रहा है ।तथा
ग्राम पंचायत के केचुआ गति  के चलते आज दिन तक  70 % परिवार के मुखिया के जाब कार्ड , राशन कार्ड ओन लाईन सर्वे से वंचित है । पुर्व मे शौचालयो की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने मनवीरसिहं बैनीवाल विकास अधिकारी बायतु से शिकायत की थी तब बैनीवाल ने आश्वासन दिया था कि फस्ट अप्रेल तक सभी ओल लाईन फिर्डिग कम्प्लीट कर के सभी का भुगतान करवा दिया जाएगा । ग्रामीणों ने अधिकारीयो से शीघ्र कारवाई कर भुगतान करवाने की मांग कि है ।

Wednesday 13 April 2016

अवैध शराब बरामद,आरोपी गिरफ्तार

राकेश जैन
बायतु
बायतु पुलिस द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ के तहत कार्यवाही करते हुए 8 पव्वे अवैध अरुणाचल प्रदेश निर्मित शराब की बरामद की गयी।नोसर भाखरी स्थित दूकान पर पुलिस द्वारा करर्वाही के दौरान शराब बरामद की गयी।
पुलिस को देख आरोपी ईशराराम उर्फ़ बाबूलाल पुत्र मोहणाराम निवासी रामसरिया ने कँटीली झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गया।लेकिन बाद में मुखबिर सूचना पर दाबिश देकर एएसआई राउराम गर्ग माय जाप्ता ने कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर बायतु थाने में लाया गया।आरोपी पूर्व में दो बार अमोनियम नाइट्रेड में भी गिरफ्तार हो चूका हे

फरार आरोपी गिरफ्तार

राकेश जैन
बायतु
दहेज व मारपीट का आरोपी जोगाराम पुत्र श्री सुरताराम जाट उम्र 38 वर्ष निवासी बनोणी मूंढ व काकड़ोँ की ढाणी बायतु पनजी को बायतु पुलिस ने गिरफ्तार किया गया।जोगाराम जो कि अपनी पत्नी शान्ति के साथ दिनाँक 12 मार्च 2015 को दहेज के लिए प्रताड़ित व मारपीट,चोंटे पँहुचाकर घायल किया था।उक्त आरोपी बारह महिनों से फरार चल रहा था।मुखबिर सूचना मिलने पर बायतु थाने से हैड कांस्टेबल हनुमानराम व मय जाब्ता सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया।आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया।

श्रीयादे माता मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की कलश यात्रा निकाली

घमण्डा राम परिहार
बायतु 
बुधवार को श्रीयादे माता प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की कलश यात्रा निकाली गयी।कलश यात्रा बायतु बाजार से होते हुए खेमाबाबा रोड,बायतु मठ, मुख्य मार्ग से निकाली गयी।इस कलश यात्रा में अनेक प्रकार की झाँकियाँ,वरघोङो के साथ निकाली गयी।ओंकार भारती परेऊ मठ के सानिध्य में यात्रा निकाली गयी।इस दौरान बालिकाओं और महिलाओ ने सिर पर कलश लेकर यात्रा का शुभारम्भ किया। यात्रा में  अनेक पैदल श्रीद्धालुओ ने
बढ़ चढ़ कर माता के जय जयकारों के साथ नज़ारा देखा गया।प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 3 दिन तक चलेगा।

पशु चिकित्सालय स्वीकृति पर खुशी, जताया आभार

गणेश शर्मा  

बायतु

बायतु विधानसभा के सेवनियाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पशु चिकित्सालय उप केंद्र की स्वीकृति मिलने पर ग्राम वासियों व् भाजपा कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी मनाकर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठोड़, बायतु विधायक कैलाश चौधरी, जिला परिषद् सदस्य मीना देवी, पंचायत समिति सदस्य भैराराम शर्मा व सेवनियाला सरपंच सताराम बेनीवाल का आभार जताकर धन्यवाद ज्ञापित किया | भाजपा नेता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस क्षेत्र में काफी लम्बे समय से पशु चिकित्सालय का अभाव था | बायतु विधायक कैलाश चौधरी के प्रयासों से सेवनियाला में स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों में ख़ुशी छा गई है | भाजपा इकाई अध्यक्ष हनुमान पंवार ने बायतु विधायक का आभार जताते हुए कहा की सेवनियाला में पशु चिकित्सालय बनने से पशुपालको को राहात महसूस होगी | पशुपालको को पशु का ईलाज करवाने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नही होगी | इस समय सेवनियाला सरपंच सताराम बेनीवाल, भारुराम सियाग, भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष जोगाराम भोजासर, भाजपा नेता व वार्ड पंच श्रीराम गौड़, वार्डपंच राकेश देपन, डूंगरसिंह राठोड़, सतीश कुमार बेनीवाल, एबीवीपी बायतु नगर मंत्री गणेश शर्मा, भाजयुमों मण्डल कोषाध्यक्ष ताराचन्द तंवर, धनाराम तरड, पीराराम लोहार, मोटाराम बेनीवाल, कोशलाराम नाई, प्रहलादराम सुथार, मंगलाराम सैन, वेहनाराम बेनीवाल, दीपक बेनीवाल, खींयाराम बेनीवाल, हरजीराम कडेला, वीराराम पंवार, प्रकाश मेघवाल, हनुमान जांगिड़, टेमाराम लोहार, रामाराम कडेला सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ||

shiriya devi manidir mohsav(बायतु श्रीयादे माता मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा म...

Monday 11 April 2016

जिला समान परीक्षा को बनाया मजाक

घमण्डा राम परिहार
बायतु
पंचायत समिति सिणधरी की ग्राम पंचायत सणपा मानजी में स्थित बालाजी शिक्षण संस्थान सीनियर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिक परीक्षा के समय उड़न दस्ता प्रभारी श्री चेनाराम प्रधानाध्यापक द्वारा निरीक्षण करने पर पाया कि प्रातः 9:00 बजे कक्षा 9 तथा कक्षा 11 के प्रश्न पत्रों को वितरित किया जा रहा था।चूँकि उक्त कक्षाओं के परीक्षा प्रारंभ का समय 7:45प्रातः का है।इसके अलावा भी कई अनियमितता पाई गई।जांच में परीक्षा संबंधित किसी भी प्रकार का रिकॉर्ड संधारित नहीं किया पाया गया।अलमारी सुरक्षा पंजिका,अलमारी सील,वीक्षक ड्यूटी रजिस्टर,प्रश्नपत्रिका रजिस्टर,रात्रिकालीन सुरक्षा ड्यूटी रजिस्टर आदि परीक्षा व्यवस्था का कमरों में की गई थी।लेकिन 10:30 तक 4 वीक्षक उपस्थित थे। कक्षा नवमी में 7 एवं कक्षा 11 में 11 विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए ।इस संदिग्ध मामले को देखते हुए अलमारी सिल करवाकर संस्थाप्रधान को निर्देशित किया की समस्त प्रकार के रिकॉर्ड का संधारण कर ही परीक्षा का आयोजन किया जाए।पेपरों के सुरक्षा माकूल  की जाए।

JOGA RAM BHAJAN PARTY

बायतू/कवास में असन्तुलित होकर टेलर

Sunday 10 April 2016

खोखसर पश्चिम मे नरेगा कार्यो मे चल  रही अनियमिता अधिकारी नही दे रहे ध्यान



बायतु / गिङा क्षैत्र कि ग्राम पचायत खोखसर पश्चिम मे जो नरेगा के तहत चल रहा नाडी  ग्रेवल  सङक आदी कार्य मे अनियमिता बरती जा रही है ।
ग्रामीणों का के बताये अनुसार नरेगा मे चल रही रोङ बैरङपुरा राजस्व  गांव से सभा भवन रोङ , खोखसर रोङ से खोथो कि ढाणी रोङ तथा  खोखसर पश्चिम कि सात नाडी आदी  कार्य मे लेबर से काम नही हुआ है सभी कार्य मशीनरी  से काम किया गया हे ।   नरेगा के कानुन के तहत कार्य लेबर से करवाना बताया  । इस सम्बन्ध  मे ग्रामवासियो द्वारा  सरपच को कई वार अगवत करवाया पर कोई सुनवाई नहीं हुई ग्रामीणों ने आरोप लगाया   सरपच ने अपने मन मर्जी के ओर अपने नजदीकी लोगो के जाबकार्ड लेकर नाम लिख दिए जाते है ओर वो मोके पर कार्य करने कभी कोई नही आते है मीट्टी की पटङी से लेकर मुर्डा रेवल करना नाडी खुदाई सब लेबर कि जगह टैक्कटरो व जैसीबीया से कार्य किया जाता हैं ओर सब मसीनरी से कार्य हो रहा है । ग्रामीणों ने  मिलीभगती का हवाला देते हुई  कहाकि  अधिकारी को मोखिख कई बार कहा पर ध्यान तक नही दीया जा रहा है । इस सम्बन्ध । खोखसर पश्चिम के ग्रामीणों ने चल रही नरेगा कार्यो मे ग्रेवल सङक व नाडीयो का मेंजरमेंट कर के गङबङी की शीघ्र जांच करने की माग कि है ।
 क्या कहते हे अधिकारी 
में आज मोके पर गया था वाह 2 से 3 लेबर थी जाँच करवाएंगे जब मालूम पड़ेगा
देवकरण शर्मा
विकास अधिकारी गीडा 

Saturday 9 April 2016

कोटा,यूआईटी ने दिव्यांग रमेश सैन का बूथ तोड़ा,रोजी रोटी छिनी रोड़ पर लाकर छोड़ा


जगदीश सैन पनावड़ा
कोटा. मेरे दोनों पैर काम नहीं करते, लेकिन मैं किसी पर आश्रित नहीं होना चाहता। खुद कमाकर अपना व परिवार का पेट पालना चाहता हूं। इसलिए 2010 में मैंने यूआईटी, निगम, डेयरी की परमिशन के बाद सरस बूथ लगाया। अब तक इसमें दो बार चोरी हो चुकी है। सारा माल चाेरी  हो गया, लेकिन मैं निराश नहीं हुआ। 
सारा सामान गायब मिला
Displaying IMG-20160409-WA0012.jpgआज यूआईटी सुबह 4 बजे आई और सरस बूथ तोड़ गई। सुबह मैं पहुंचा तो सरस बूथ चकनाचूर और सारा सामान गायब मिला। अब मैं क्या करूं? पहले बोल देते, मैं दूसरी जगह व्यापार करने लगता। मेरा सामान और सरस बूथ तो सेफ रहता। उधार लेकर दुकान में 2 लाख का माल भरा था, अब क्या होगा? मैं भीख मांगकर नहीं खा सकता, यह मेरे उसूलों के खिलाफ है। 
यूआईटी ने परमिशन नहीं होने की कही बात

यह पीड़ा है रंगबाड़ी निवासी दिव्यांग रमेशचंद सेन की। नगर-निगम ने रामचरण सर्किल के पास उसे 6 मई 2010 को सारी कार्रवाई के बाद विकलांग कोटे में सरस बूथ (एनओसी नंबर-राजस्व/10/170) अलॉट किया। शुक्रवार को यूआईटी दस्ता वहां जाकर सरस बूथ तोड़ आया। यूआईटी का कहना है कि यह दुकान हमारी सीमा में है और हमने कोई परमिशन नहीं दी। जबकि यूआईटी की जमीन पर भी हमेशा से निगम की परमिशन देता आया है, यूआईटी कोई परमिशन नहीं देती। इधर, राष्ट्रीय सेन समाज संघ कोटा के अध्यक्ष रविकुमार सेन व राजकुमार सेन ने चेतावनी दी है कि अगर यूआईटी इस तरह गरीबों पर अन्याय करेगी और इसे दूसरी गुमटीे अलॉट नहीं की गई तो समाज आंदोलन करेगा।
5 Attachments

Thursday 7 April 2016

हीरा की ढाणी में किसानों  को जनहितेषी जानकारी दी....

सरूप प्रजापत
बायतु/ग्राम पंचायत हीरा की ढाणी में कृषि पर्यवेक्षक राहुल टोडावता ने   गूरूवार को किसान  गोष्ठी का आयोजन किया  गया !जिसमें कृषि विभाग की योजनाओं  , प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना ,मृदा स्वास्थ्य कार्ड आदि से संबंधित किसानों को जानकारी दी गई !वही विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसानो को जानकारी दी । इस मौके पर हीरा की ढाणी सरपंच गोकलराम गोदारा, हल्का पटवारी रवींद्र जाट ,सहायक ग्रामसेवक मांगीलाल बामणिया ,गजेंद्र शर्मा, रेवताराम सियोल,पूर्व व्यवस्थापक लक्ष्मण राम गोदारा, खेतसिंह गोदारा,सताराम खोथ  आदि उपस्थित रहे  ।उक्त जानकारी कृषि पर्यवेक्षक राहुल टोडावता ने दी।

Baytu Chimanji ke vard no-3 me sharab theka virodh rely

Monday 4 April 2016

डेल्टा हत्याकांड को लेकर केंडल मार्च का आयोजन

बायतू
डेल्टा हत्याकांड को लेकर केंडल मार्च का आयोजन हुआ
दलित शोषण मुक्ति मंच ने मोमबत्तीया जलाकर किया केंडल मार्च निकाला 
मोमबतिया जलाकर डेल्टा को दी श्रद्धाजली देतेहुए
हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

शराब का ठेका आवासीय कॉलोनी में खुलने पर विरोध

राकेश जैन
बायतू चिमनजी स्टेशन  के लिए स्वीकृत  शराब का ठेका का वार्ड नम्बर 3 में लगाया जाने पर मोहल्ले वासी महिला पुरुष ने विरोध करते हुए  सेल्समेन के साथ जड़फ़ हो गयी  तथा महिलाओ ने सेल्समेन को दुकान बंद कर दिया सुचना पर हेड कांस्टेबल हनुमान राम प्रजापत माय जाप्ता मौके पर पहुँच कर सेल्समेन को बहार निकला ग्रामीणों को समझाइस कर शान्त किया लगातार  ग्रामीणों के विरोध के बावजूद आबकारी के अघिकारी मौका देखने नहीं आये

नालीयां टुटने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी

सवरूप प्रजापत
बायतु / ग्राम पंचायत परेऊ गांव में दुषित पानी घरों व मोहल्लों से बाहर निकालने के लिए बनी नालीया जगह जगह से टुटने लगी है तथा कचरे से अटी होने के कारण गंदा पानी सडक मार्ग व गलियों फैलने से बस यात्रियों व राहगीर तथा ग्रामीणों को कई दिक्कत का सामना करना पड रहा है । ग्रामीण प्रैमकुमार, नेमीचन्द, रामाराम, बाबूराम, भौमराज, हरीश आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है उन्होने शिघ्र टुट रही नाली की सफाई व मरम्मत कराने की मांग रखी है ।

अवैध रुप से चल रहे शराब के ठेके का ग्रामीणों ने किया विरोध


बायतु
ग्रामपंचायत खारडा भगतसिंह के राजस्व गांव खारडा चारणान में अवैध शराब के ठेके को बंद कराने के लिए ग्रामीणों ने आज उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
अवगत कराया कि खारडा चारणान में अधिकृत शराब का ठेका स्वीकृत नहीं है उसकी आड़ में अवैध रूप से शराब के ठेके ले कर चल रहे हैं जिसके आतंक से ग्रामीण परेशान हैं इसकी शिकायत पहले 15 /8/15 लिखित में सरपंच खारडा भगतसिंह को भी कर चुके  हैं अभी तक उसकी कोई कार्यवाही नहीं हुई

Sunday 3 April 2016

शराब का ठेका आवासीय कॉलोनी में खुलने पर विरोध

बायतू 

बायतू चिमनजी स्टेशन  के लिए स्वीकृत  शराब का ठेका का वार्ड नम्बर 3 में लगाया जाने पर मोहल्ले वासी महिला पुरुष सड़क पर आकर कर रैली निकाल विरोध प्रदर्शन कर अतिरक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोप शराब का ठेका हटाने की मांग की तथा कारवाही नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी महिलाओ ने मोहल्ले में शराब का ठेका होंगे महिला बच्चे परेशान का नारा लगते हुए पुलिस थाने पहुची थाने के निरक्षण की आये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा   को अपनी समस्या से अवगत करवाया शर्मा ने ग्रामीणों की इस समस्या जल्दी निवारण के लिये  असमस्त किया इस मौके पर बायतु थाना ए एस ओ मनोज मूड व मोहल्ले वासी उपस्थित थे

ए एस पी ने किया बायतु थाने का निरक्षण

बायतु 
बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन चंद शर्मा ने बायतु पुलिस थाना का वार्षिक निरक्षण किया सिपाहियो ने गॉड ऑफ़ आनर से स्वागत किया तद् पश्यत शर्मा ने पुरे थाना का निरक्षण किया जिसमे  माल खाना व रिकॉर्ड को चैक कर थाने में जन सहयोग से चल रहे रंग रोशन कार्य का sho मनोज मूड की शरहना की तथा कहा सदैव अछे कार्य कर जनता का विश्वास जितना व अपराधियो में मन भय बना रहे पुरे थाने की मीटिंग ली निरक्षण में संतोषजनक स्थति पाई गई !
थानाधिकारी मनोज मुढ ,एएसआई राऊराम गर्ग हेड कास्टेबल हनुमान प्रजापत मुन्सी जगमाल राम  मौजुद रहे

baytu thane ka nirshan