Monday 11 April 2016

जिला समान परीक्षा को बनाया मजाक

घमण्डा राम परिहार
बायतु
पंचायत समिति सिणधरी की ग्राम पंचायत सणपा मानजी में स्थित बालाजी शिक्षण संस्थान सीनियर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिक परीक्षा के समय उड़न दस्ता प्रभारी श्री चेनाराम प्रधानाध्यापक द्वारा निरीक्षण करने पर पाया कि प्रातः 9:00 बजे कक्षा 9 तथा कक्षा 11 के प्रश्न पत्रों को वितरित किया जा रहा था।चूँकि उक्त कक्षाओं के परीक्षा प्रारंभ का समय 7:45प्रातः का है।इसके अलावा भी कई अनियमितता पाई गई।जांच में परीक्षा संबंधित किसी भी प्रकार का रिकॉर्ड संधारित नहीं किया पाया गया।अलमारी सुरक्षा पंजिका,अलमारी सील,वीक्षक ड्यूटी रजिस्टर,प्रश्नपत्रिका रजिस्टर,रात्रिकालीन सुरक्षा ड्यूटी रजिस्टर आदि परीक्षा व्यवस्था का कमरों में की गई थी।लेकिन 10:30 तक 4 वीक्षक उपस्थित थे। कक्षा नवमी में 7 एवं कक्षा 11 में 11 विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए ।इस संदिग्ध मामले को देखते हुए अलमारी सिल करवाकर संस्थाप्रधान को निर्देशित किया की समस्त प्रकार के रिकॉर्ड का संधारण कर ही परीक्षा का आयोजन किया जाए।पेपरों के सुरक्षा माकूल  की जाए।

No comments:

Post a Comment