Friday 14 October 2016

 शीघ्र  विकसित होगी बाडमेर की  जीरा मण्डी

बाड़मेर 14 अक्टूबर। मण्डी समिति के प्रषासक एंव अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश बिष्नोई ने षुक्रवार को मण्डी समिति के विकास कार्यो एंव जिन्स विषिश्ट जीरा मण्डी के विकास के सन्दर्भ मे विस्तार से समीक्षा की।  बिष्नोई ने बताया कि मण्डी समिति द्वारा प्रस्ताव संख्या 02 छ जुलाई 2015 द्वारा मुख्य मण्डी प्रांगण बाडमेर में स्थित रिक्त 14 बीघा भूमि को जीरा मण्डी हेतु आरक्षित की गई थी, जिस पर विपणन बोर्ड जयपुर की तकनीकी समिति की बैठक 06 नवम्बर 2015 में लगभग 14 बीघा भूमि पर 77 भूखण्ड दुकान मय गोदाम साईज 16 गुणा 60 वर्ग फुट साईज के चिन्हित किये गये है। सचिव डाॅ झब्बरसिंह ने बताया कि जीरा मण्डी प्रांगण में आधारभूत सुविधाऐ विकसित करने हेतु मण्डी समिति की बैठक 04 अगस्त 2016 में जीरा मण्डी के लिये प्रस्ताव पारित कर वर्श 2016-17 मंें राषि रू. 81.24 लाख के बजट स्वीकृति के प्रस्ताव निदेषालय कृषि विपणन को भेजे गये है। उक्त बजट से चाहर दिवारी मय गेट एण्ड चेक पोस्ट निर्माण कार्य, प्याउ निर्माण कार्य, टाॅयलेट ब्लाॅक निर्माण कार्य, क्योस्क निर्माण कार्य, आन्तरिक सीसी रोड निर्माण कार्य, वाहन पार्किंग निर्माण कार्य, लेबर षेड निर्माण कार्य, केन्टिन बिल्डिंग आदि निर्माण कार्य करवाये जाने प्रस्तावित है।  प्रषासक बिष्नोई ने सचिव को निर्देषित किया कि षीघ्र ही बजट स्वीकृति प्राप्त कर वांन्छित कार्य करवाये जावे।

मण्डी षुल्क में 82 प्रतिशत की वृद्वि-

प्रषासक बिष्नोई ने विभागीय समीक्षा करते हुऐ बताया कि वर्तमान में मण्डी समिति को मण्डी षुल्क से गत वर्श 2015-16 के मुकाबले वर्श 2016-1
7 में 82 प्रतिषत की वृद्वि रही है। वर्श 2016-17 में कुल 5 करोड से अधिक आय का अनुमान है। प्रषासक ने सचिव को नियमन कार्यो को तत्परता लाने के निर्देष दिये।

सामाजिक सरोकार सम्बन्धी योजनाओ में तेजी लावें-

प्रषासक बिष्नोई ने सचिव को निर्देषित किया की कृशक साथी योजना एंव महात्मा ज्योतिबा फुले एंव किसान कलेवा योजना में अधिक से अधिक आमजन एंव हम्मालो को लाभाविन्त करें। सचिव ने बताया कि राजीव गांधी कृशक साथी योजना अन्तर्गत वर्श 2016-17 में कुल 12 प्रकरणों में 10.25 लाख  एंव महात्मा ज्योतिबा फुले मण्डी श्रमिक कल्याण योजना में कुल 02 प्रकरणों में 7 हजार की हजार की सहायता राषि प्रदान की गई। साथ ही किसान कलेवा योजना में वर्श 2016-17 में कुल 17123 कृशको,हम्मालो को लाभाविन्त करते हुऐ कुल रू. 4,15,080/- व्यय किये गये।

Thursday 13 October 2016


बाड़मेर रिसोर्स सेंटर प्रदेष मंे अभिनव पहल- गोयल

योजनाआंे एवं विविध पहलूआंे पर आधारित स्थाई प्रदर्षनी का हुआ उद्घाटन
बाड़मेर 13 अक्टूबर। जिला मुख्यालय बाड़मेर रिसोर्स सेंटर के जरिए प्रदेष मंे पहली मर्तबा अभिनव पहल की गई है। इससे आमजन को जन कल्याणकारी योजनाआंे एवं युवाआंे को केरियर संबंधित जानकारी भी मिल सकेगी। प्रभारी मंत्री एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर बाड़मेर रिसोर्स सेंटर मंे जन कल्याणकारी योजनाआंे एवं विकास के विविध पहलूआंे पर आधारित प्रदर्षनी के उदघाटन के अवसर पर यह बात कही। प्रभारी मंत्री गोयल ने कहा कि प्रदेष मंे बाड़मेर जिला मुख्यालय से नवाचार के तहत अच्छी पहल की गई है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर रिसोर्स सेंटर मंे आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिष्चित की जाए, ताकि वृहद स्तर पर आमजन तक जन कल्याणकारी योजनाआंे की पहुंच सुनिष्चित की जा सके। इस दौरान प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने कहा कि बाड़मेर मंे इस तरह की अच्छी षुरूआत की गई है। एक ही छत के नीचे सारी सुविधाआंे के साथ आमजन एवं युवाआंे को जोड़ने का प्रयास सराहनीय है। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर षर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, धारा संस्थान के मुख्य अधिषाषी महेष पनपालिया, महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई, चंदनसिंह भाटी, सिगोड़िया सरपंच हनुमान बेनिवाल, हिन्दूसिंह तामलोर, मुकेष मथराणी,तेजदान चारण समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर आईईसी अनुभाग प्रभारी मदन बारूपाल ने बाड़मेर रिसोर्स सेंटर की प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि षुरूआती दौर मंे बाड़मेर जिले के विविध पहलूआंे, विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाआंे पर आधारित स्थाई प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके उपरांत द्वितीय चरण मंे केरियर काउंसलिंग सेंटर, एक ही छत के नीचे ई-मित्र, आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड तथा विभिन्न सरकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाने का समन्वित प्रयास किया जाएगा। इसी तरह ई-लाइब्रेरी,आईईसी गतिविधियांे के लिए सोशियल मीडिया सेंटर के अलावा टोल फ्री नंबर पर जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा।

अवैध शराब के 630 कार्टून बरामद

हरियाणा निर्मित है षराब,ड्राईवर फरार
बालोतरा 13 अक्टूबर। मुखबीर की सूचना पर बालोतरा पुलिस को भारी मात्रा में अवैध को जब्त करने में सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक डाॅ गगनदीप सिंघला ने बताया कि गुरूवार को 10.00 बजे के करीब जरिये मुखबिर सूचना मिली कि बालोतरा कस्बे के पास मनणावास चैराहा से आगे मेगा हाईवे पर चामुण्डा होटल नामक ढाबे के पास में एक टैंकर के नंबर आरजे19 जीए 0592  खड़ा है जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब हो सकती है, जिस पर थाना हाजा से थानाधिकारी बालोतरा निरंजनप्रतापसिंह मय जाब्ता रोषनसिंह उनि, मोहनलाल हैड कानि., विद्याधर कानि., सुरेन्द्र कुमार कानि., खंगाराराम कानि.,मनीष कानि., मय सरकारी वाहन मय चालक शोभाराम कानि. मौके पर जाकर टैंकर को चैक किया जाकर तलाषी ली गई तो उसमें 630 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब के हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रान्ड की शराब भरी हुई पाई गई। टैंकर से थोड़ी दूरी पर एक व्यक्ति खड़ा था जो पुलिस पार्टी को देखकर हाईवे की दुसरी तरफ बबुल की घनी झाड़ियों में भाग गया। टैंकर के मालिक का नाम प्रेमचन्द पुत्र रघुनाथराम जाति विश्नोई निवासी एकल खोरी, थाना औसियां जिला जोधपुर होना पाया गया। 

Wednesday 12 October 2016

पचास नंदघर के रूप में बाड़मेर को नयी पहचान देने के लिए तैयार 


बाड़मेर। वेदान्ता फाउंडेशन और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के संयुक्त प्रयासों से नए युग के डिजिटल आंगनवाड़ी, पचास नंदघर के रूप में बाड़मेर को नयी पहचान देने के लिए तैयार हो चुके हैं। शीघ्र ही नई पीढ़ी के इन का औपचारिक उद्घाटन किया जायेगा, लेकिन उससे पूर्व, ये नंदघर स्थानीय युवा शक्ति के उत्साह से लाभान्वित हो रहे हैं।   स्थानीय महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्राओं ने शनिवार को अटल सेवा केंद्र  कवास, अलानियों की ढाणी और बालिका विद्यालय बायतु के निकट स्थित नंदघरों में वॉलंटियर कार्यक्रम के अन्तर्गत नन्हें मुन्नों के साथ अपना ज्ञान और अनुभव बांटने का बीड़ा उठाया है। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा टीपू, अणची और चम्पा के लिए नंदघर के बच्चों के साथ बिताये गए पल नए अनुभव को देने वाले साबित हुए।  वालंटियर कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय के बीच आंगनवाड़ी के आधुनिक स्वरुप के लिए सहभागिता को बढ़ाना है।    माननीय प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत, महिलाओ कौशल विकास, डिजिटल साक्षरता, मातृ एंव बाल स्वास्थ्य में सुधार के विज़न के साथ; वेदांता और महिला एंव बाल विकास मंत्रालय की साझेदारी में 11 राज्यों में 4000 मॉडल आंगनवाड़ी "नंदघर" का निर्माण करेगी। इस क्रम में पचास नंदघर का पहला क्लस्टर बाड़मेर जिले में सबसे पहले निर्मित किया जा चुका है।
इमारत को ही सीखने का साधन बनाने और बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए नंदघर में टी.वी. के ज़रिए जीवंत शिक्षण की सुविधा भी होगी। प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने के लिए नंदघर के प्रत्येक क्लस्टर में बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली स्त्रियों के लिए मोबाइल स्वास्थ्य वैन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। नंदघर परियोजना राष्ट्र निर्माण में वेदांता की प्रतिबद्धता का हिस्सा है जो भारत में किसी भी कंपनी द्वारा सबसे बड़ी समुदाय निवेश परियोजनाओं में से एक है।

Friday 26 August 2016

 जन्माष्ठमी का उत्सव,बच्चे बने कान्हा

बाड़मेर, 25 अगस्त। वेदांता की ओर आलाणियो की ढाणी स्थित नंदघर समेत विभिन्न स्थानांे पर कृष्ण जन्माष्ठमी का त्यौहार बनाया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे के साथ आसपास की ढाणियांे मंे रहने वाले बच्चांे ने शिरकत की।
आलाणियो की ढाणी स्थित नंदघर मंे जन्माष्ठमी पर विचित्र वेशभूषा के साथ विभिन्न प्रतियोगिताआंे कविता, गीत, नृत्य, दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चांे ने पेटिंग के जरिए जन्माष्ठमी के विविध रूपांे को कागज पर उकेरा। इस अवसर पर गेदांता की प्रशिक्षण प्रभारी किसले कोसांबी, खुर्रम इकबाल, धारा संस्थान के मुख्य अधिशाषी महेश पनपालिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता ने जन्माष्ठमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि त्यौहार हमारे जीवन मंे खुशियांे की सौगात लाते है। उन्हांेने कहा कि इसकी बदौलत सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के साथ विभिन्न गतिविधियांे के आयोजन से बच्चांे की प्रतिभा मंे निखार आता है। जन्माष्ठमी पर आयोजित कार्यक्रमांे मंे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआंे के साथ खासी तादाद मंे ग्रामीण महिलाआंे ने भाग लिया। इस दौरान बच्चांे एवं ग्रामीण महिलाआंे को मिठाई भी वितरित की गई। इस दौरान धारा संस्थान के सुपरवाइजर बाबूलाल शर्मा ने स्वास्थ्य गतिविधियांे के बारे में जानकारी दी। नंदघर प्रोजेक्ट ऋितु झिगोन के मुताबिक बाड़मेर जिले मंे वेदांता एवं महिला एवं बाल विकास के सहयोग से संचालित 50 नंदघरांे मंे समय-समय पर ऐसी गतिविधियांे का आयोजन कर बच्चांे की प्रतिभा निखारने का प्रयास किया जाता है।

Sunday 21 August 2016

नशा मुक्त शराब मुक्त हो हमारा पचपदरा- इसी उद्देश्य से टीम का गठन ।

पचपदरा ।पूर्ण शराब मुक्त हो हमारा पचपदरा इसी नेक विचारों के साथ आज पचपदरा के महादेव सभा भवन प्रांगण में पचपदरा के जागरुक नागरिकों की एक सभा का आयोजन किया गया । जिसमे सम्पूर्ण शराब बंदी आंदोलन के शहीद पूर्व विधायक श्री गुरशरण जी छाबडा जी की शहादत को नमन करते हुए उनके संगठन " जस्टिस फाॅर छाबडा जी और बहन पूनम अंकुर छाबडा को प्रेरक मानते हुए
 
  " पचपदरा शराब मुक्ति मिशन "
  का गठन किया गया संवाई सैन  द्वारा प्रस्तावित दोलत राम के नाम को  सभी ने सर्व सहमति से इस मिशन के सयोजंक का दायित्व समाज सेवा में सदैव अग्रणी समाज सेवी दौलत राम खारवाल को सुपुर्द किया वही मदन लाल ने समर्थन कर  शांति लाल जी चोपडा को सह सयोजंक का दायित्व सुपुर्द करते टीम का गठन किया जिसमे संवाई सैन,नवरतन सोनी,मेवा राम भील ,दिनेश खारवाल ,शंकर लाल खारवाल ,जय सिंह ,भुपत चौपड़ा , मोहन लालभील, हीराराम सेजू,मानाराम प्रजापत ,नरपतकुमार ,पदम शर्मा,श्याम सिंह सहित समाज सेवी बंधुओं को कार्यकारणी सदस्य मनोनीत कर पचपदरा को पूर्ण शराब मुक्त बनाने की दिशा में सार्थक पहल की शुरुआत की गई ।
    जस्टिस फाॅर छाबडा जी टीम संयोजक पूनम अंकुर छाबडा , संगठन प्रदेश प्रभारी भैरु सिंह राजपुरोहित ने फोन पर संवाई सैन को इस नेक मुहिम के लिए बधाई देते कहा कि हम सब का मकसद नशा मुक्त समाज की रचना करना है और हम सभी सदैव मिलकर इस दिशा में काम करेगे ।

Friday 12 August 2016

23 साल बाद विशेष पदोन्नति प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया

जैसलमेर जिले में साईबर सेल जैसलमेर  में पदस्थापित रहते हुए कानिस्टेबल मुकेश बीरा पुत्र श्री चंदना राम गांव नेहडाई जिला जैसलमेर राजस्थान को  पुलिस विभाग में सराहनीय कार्य हेतु पुलिस मुख्यालय स्तर विशेष गठित कमेटी द्वारा जिला जैसलमेर में 23 साल बाद कानि से हेड कांस्टेबल पर विशेष पदोन्नति (शौर्य पदोन्नति)  से नवाजा गया। जो की अपने आप में जिला जैसलमेर के लिए एक गर्व की बात है। बीरा द्वारा अपने सराहनीय कार्य से 23 साल बाद विशेष पदोन्नति प्राप्त कर जिले एवं का नाम रोशन किया। बीरा द्वारा साईबर सैल में पदस्थापित रहते हुए कई प्रकरणों के निस्तारण में अहम भूमिका निभाई जिसमें हेरोईन प्रकरण के तस्करो को गिरफ्तार करवाने, राज्य पक्षी गोडावण के शिकारियों को पकड़वाने,  ट्रोलर, चौपहिया एवं दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने, लाखो की ठगी के प्रकरणों में ठगों को गिरफ्तार करवाने, ब्लाइंड मर्डर के मामलों को ट्रेस करने , रामदेवरा में हाइवे पेट्रोल पम्प की डकैती की वारदात को ट्रेस करने, नकली कांच से करोडो की ठगी करने वाले ठगों को गिरफ्तार करन, गुमशुदा भग्वेयो व अपहरण कर्ताओ को दस्तयाब करवाने, शहर जैसलमेर में अवैध मादक की बिक्री करने वाली गैंग का पर्दाफाश करने, लाठी में हुई लाखो की चोरी का पर्दाफाश कर चोरो को गिरफ्तार करवाने एवं अन्य कई प्रकरणों का पर्दाफाश करवाने में सराहनीय कार्य किया।

रक्षा मंत्रालय ने सेना के लिए खोला बैंक खाता" जनता जमा कर सकती है राशि

रक्षा मंत्रालय ने सेना के लिए खोला बैंक खाता"

जनता जमा कर सकती है राशि

भारत की सेना को दुनिया की सबसे ताकतवर सेना बनाने में जनता की होगी सीधी भागीदारी

नई दिल्ली/इंदौर । उपरोक्त संदर्भ में एक आरटीआई कार्यकर्ता ने दिनांक 19 जुलाई 2016 को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर को जनता के द्वारा सेना के लिए राशि जमा करने के लिए बैंक खाता खोलने का सुझाव दिया था, जिस आज रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली के विशेष कार्य अधिकारी उपेन्द्र जोशी ने  पत्र क्रं/डी.ओ.स./6766/ओ.एस.डी./आ.एम./2016 भेज कर बताया है की "आर्मी वेलफेयर फंड बेटल केजुअल्टी" नाम से सिंडिकेट बैंक की साऊथ ब्लाक नई दिल्ली ब्रांच में खाता नं.90552010165915 खोला गया है जिसका आईएफएससी कोड एसवायएनबी 0009055 है। भारत की आबादी 150 करोड़ से अधिक है अगर जनता एक रुपया रोज के हिसाब से भी सेना के खाते में सहायता राशि जमा करे तो भारत की सेना दुनिया की सबसे मजबूत और ताकतवर सेना बन सकती है, और किसी कमी के कारण सेना के जवान परेशानी में नही आएगे।। सेना आपदा में भी जनता की जान - माल की रक्षा करती है।इस सुझाव को प्रधानमन्त्री कार्यालय ने रक्षा मंत्रालय को भेजा था। प्रधानमन्त्री कार्यालय ने  इस सम्बंध में पत्र द्वारा सुचना दे दी है ।। जिसमे अब आम जनता भी हमारी भारतीय सेना के लिए फण्ड जमा कर सकती है ।

बाड़मेर को खुले में शौच से मुक्त कराने का संकल्प


बाड़मेर, 12 अगस्त। जिला मुख्यालय पर जाट चेरिटेबल ट्रस्ट में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला स्तरीय संदर्भ समूह का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को बाड़मेर जिले को खुले में शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ घोषित करवाने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान संभागियांे ने मोमबतियां जलाकर इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान मेंआमजन की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। इसके लिए वृहद स्तर पर जागरूकता गतिविधियां चलाने के साथ आमजन को स्वच्छता के महत्व बताया जाए। उन्हांेने यह बताया जाए कि घर मेंशौचालय निर्माण करवाकर उसके उपयोग करने के क्या फायदे है। उन्हांेने कहा कि आम आदमी की सक्रिय भागीदारी से ही बाड़मेर को खुले में शौच से मुक्त कराने का सपना साकार हो सकता है। उन्हांेने जिला संदर्भ समूह के संभागियांे से ग्रामीण स्तर पर जाकर इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आहवान किया। इस दौरान जिला परियोजना समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढा ने बताया कि ग्राम स्तर पर एक-एक निगरानी दलांे का गठन किया गया है। यह निगरानी समितियां प्रतिदिन खुले में शौच जाने वाले लोगांे को इससे होने वाली बीमारियांे एवं महिलाओ के सम्मान के लिए समुदाय को जागरूक कर ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए प्रेरित करेंगे। समापन समारोह में डब्ल्यूएसपी के चेतन अत्रे, रमेश अग्रवाल ने समुदाय को खुले में शौच बंद करने के लिए समुदाय स्वचालित संपूर्ण स्वच्छता विधि से प्रेरित करने की आवश्यकता जताई। राणीगांव ग्राम पंचायत में भी फील्ड विजिट के दौरान टिंगरिग एवं मोनेटरिंग फालोअप के माध्यम से समुदाय को खुले में शौच बंद करने के लिए समुदाय स्वचालित संपूर्ण स्वच्छता विधि से प्रेरित किया गया। ग्रामीणांे ने भरोसा दिलाया कि ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ ग्राम पंचायत घोषित करवाएंगे।

जरूरतमंदो की मदद पुनीत कार्यः शर्मा


जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सूचना केन्द्र में  आयोजित समारोह में जरूरतमंद महिलाओ को सिलाई मशीनें भेंट की।
बाड़मेर, 12 अगस्त। जरूरतमंदों की मदद करना पुनीत कार्य है। इस कार्य को लगातार जारी रखें। यह सिलाई मशीनें महिलाओ  के स्वरोजगार के लिए मददगार साबित होगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र में धारा संस्थान एवं भामाशाहांे के सहयोग से आयोजित सिलाई मशीन वितरण समारोह के दौरान यह बात कही जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि जन सुनवाई के दौरान कई मर्तबा ऐसी महिलाएं फरियाद लेकर आती है कि वे स्वरोजगार से जुड़ना चाहती है। लेकिन अपने स्तर पर सिलाई मशीन नहीं खरीद सकती है। ऐसी जरूरतमंद महिलाओ  को भामाशाहांे के सहयोग से सिलाई मशीन उपलब्ध करवाकर सराहनीय कार्य किया गया है। उन्हांेने इस कार्य में भामाशाहांे से आगे आने की अपील की। उन्हांेेने कहा कि जिन महिलाओ को सिलाई मशीन उपलब्ध कराई गर्इ्र है उनको सिलाई कार्य मिलता रहे, इसके लिए भी नियमित रूप से मोनेटंिरंग के साथ लगातार कार्य जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। समारोह के दौरान भामाशाह रामसिंह राजपुरोहित, कैलाश मालू, संपतराज, राजेश अमृतलाल खत्री, राकेश बोथरा, गौतम बोथरा के सहयोग से श्रीमती रूकमणी, श्रीमती केसी, श्रीमती समीय बानो, श्रीमती मीना देवी, श्रीमती चंदूदेवी को सिलाई मशीनें भेंट की गई। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी, ओमप्रकाश मेहता, लायंस क्लब मालाणी के कैलाश कोटड़िया, प्रीतम जैन, संपतराज लूणिया, डा.बंशीधर तातेड़, आदिल भाई, चंदनसिंह भाटी, पुरूषोतम खत्री, ताराचंद जाटोल समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
समारोह के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अशोक गोयल ने कहा कि भामाशाह इस कड़ी को लगातार जारी रखे। उन्हांेने कहा कि सिलाई मशीनें मिलने से महिलाओ को स्वरोजगार मिलने के साथ आर्थिक रूप से मजबूत होगी। उन्हांेने दानदाताओ का आभार जताया। धारा संस्थान के मुख्य कार्यकारी महेश पनपालिया ने कहा कि शहर एवं ग्रामीण इलाकांे में कई महिलाएं सिलाई कार्य करना चाहती है। लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मशीन एवं कच्च माल खरीद नहीं पाती है। ऐसे में भामाशाह ऐसी जरूरतमंद महिलाओ का सहयोग करके पुण्य के कार्य में भागीदार बन सकते है। महिला मंडल आगोर के आदिल भाई ने इस अभियान में सहयोग करने एवं मुमताज फाउंडेशन की ओर से 21 सिलाई मशीनें भेंट करने की घोषणा की। वहीं लायंस क्लब मालाणी के कैलाश कोटड़िया ने 11 मशीनें उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने कहा कि लायंस क्लब मालाणी इस तरह के कार्य में सदैव सकारात्मक भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम का संचालन डा.बंशीधर तातेड़ ने किया। सिलाई मशीन प्राप्त करने वाली महिलाओ ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के समक्ष जन सुनवाई के दौरान उपस्थित होकर स्वरोजगार के लिए सहायता दिलाने की फरियाद की थी।

स्वतन्त्रता दिवस समारोह 2016 पैरासिलिंग एवं कैमल शो होंगे आकर्षण के केन्द्र

बाड़मेर, 12 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस (15 अगस्त, 2016) के अवसर पर आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के दौरान इस बार उत्कृष्ठ एवं आकर्षक कार्यक्रमों को शामिल किया जाएगा।अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि इस बार मुख्य समारोह के दौरान आकर्षक पैरासिलिंग की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कडी में बीएसएफ का कैमल शो, पाईप बैण्ड, गैर नृत्य तथा विशेष सामुहिक लोक नृत्य भी आकर्षण के केन्द्र रहेंगे।उन्होने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी प्रातः 9 बजे ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके पश्चात् परेड कमाण्डर आर.आई. जयराम चौधरी के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर एवं जूनियर एन.सी.सी. दल, एस.पी.सी. यानि स्टुडेन्ट पुलिस दल, एन.एस.एस. स्वयं सेविका दल, स्काउट तथा गाईड की टुकडियां परेड में हिस्सा लेगी। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग एक हजार बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया जायेगा। इसके पश्चात् इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान की प्रस्तुति दी जायेगी। स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया जायेगा।
उन्होने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो मेें विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके पश्चात् देशभक्ति गीत की प्रस्तुत दी जायेगी। इसी कडी में विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। इसके बाद जिले की प्रसिद्ध गैर दलों की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कडी में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन भी मुख्य समारोह का आकर्षण रहेगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को स्थानीय आदर्श स्टेडियम में जिला प्रशासन बनाम जिला क्रिकेेट संघ बाडमेर के मध्य दोपहर 2.00 बजे क्रिकेट मैच आयोजित किया जायेगा। इसी क्रम में सायं 7.30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

प्रभारी मंत्री गोयल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक 16 को



बाडमेर, 12 अगस्त। जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल की अध्यक्षता में विभिन्न विभागीय गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक 16 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने सभी अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ आवश्यक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को उक्त बैठक में भाग लेना अनिवार्य है यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।

आर्मी भर्ती रैली व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक 19 को



बाडमेर, 12 अगस्त। जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, बांसवाडा, डूंगरपुर, उदयपुर, बाडमेर, जैसलमेर, सिरोही तथा जालोर जिलों की सेना भर्ती रैली आदर्श स्टेडियम बाडमेर में 26 अगस्त से 9 सितंबर 2016 तक आयोजित की जाएगी। उक्त आर्मी भर्ती रैली के दौरान अपेक्षित व्यवस्थाओं एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित कीे जाने के संबंध में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 19 अगस्त को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

सांसद चौधरी कल करेंगे योजनाओं की समीक्षा


बाड़मेर, 12 अगस्त। डिस्ट्रिक डेवलोपमेंट कोर्डिनेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी दिशा की बैठक बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता में  13 अगस्त को दोपहर 2.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में आयोजित होगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि संबंधित अधिकारियो  को आवश्यक सूचनाओ  के साथ इस बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

सड़क निर्माण कार्य में सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश

बाड़मेर,12 अगस्त। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुदर्शन सेठी ने विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कराए जाने वाले सड़क निर्माण कार्यों में कार्य संपादन के दौरान ही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।प्रमुख शासन सचिव ने जिला कलक्टरो  को इस संबंध में  पत्र के जरिए निर्देश दिए है कि पंचायतीराज संस्थाओं के पास सीमित तकनीकी स्टॉफ एवं संसाधन की उपलब्धता को देखते हुए सेंपल आदि की गुणवत्ता की जांच सार्वजनिक निर्माण विभाग, सरकार, गैर सरकारी तकनीकी संस्थान के प्रयोशालाओं से सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से निर्धारित परीक्षण दरों पर करवाया जाकर अपेक्षित सुधार एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाए। पत्र के मुताबिक विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत सम्पादित कराए जाने वाले निर्माण कार्यों में सड़क निर्माण यथा ग्रेवल, इन्टर लॉकिंग, सीमेंट कंकरीट एर्वं इंट खरंजा सड़क कार्यों की गुणवत्ता कार्य सम्पादन के दौरान ही सुनिश्चित की जा सकती है। कार्य संपादन के बाद इन कार्यों की गुणवत्ता सुधार किए जाने का काई यथोचित विकल्प नहीं रहता है और उनकी उपादेयता व उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पाती है। इससे पूर्व जिला परिषद् के अधिशाषी अभियंताओं एवं लेखाधिकारियों की समीक्षा बैठक तथा कार्यशाला में भी पंचायतीराज संस्थाओं की ओर से निर्मित करवाई जा रही विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच कार्य सम्पादन के दौरान ही निर्धारित तकनीकी मापदण्डों के अनुसार करवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना बालिका जन्म की प्रोत्साहन राशि 15 अगस्त से सीधे खाते में


बाड़मेर, 12 अगस्त। प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत् राजकीय चिकित्सा संस्थानों एवं जेएसवाई में पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में जन्म लेने वाली प्रत्येक बालिका के जन्म पर देय 2500 रुपए प्रथम प्रोत्साहन राशि का भुगतान 15 अगस्त से सीधे प्रसूता के बैंक खाते में जमा स्थानान्तरित किया जाएगा। चिकित्सा विभाग देय प्रथम किश्त का भुगतान 14 अगस्त की रात्रि 12 से पूर्व जन्मी बच्चियों को किश्त का भुगतान वर्तमान प्रावधान के अनुसार चैक के जरिए करेगा।
 मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नवीन जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत देय बालिका जन्म पर प्रथम किश्त एवं एक वर्ष की आयु तक समस्त टीके लगवाने पर द्वितीय किश्त के रूप में 2500-2500 रुपए ओजस ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से सीधे बालिका की मां के बैंक खाते में जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ओजस सॉफ्टवेयर में आवश्यक संशोधन कर इसके प्रचालन का प्रशिक्षण संबंधित कार्मिकों को दिया जा रहा है। इस संबंध मंे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा उद्घोषित बालिका जन्म का बधाई संदेश संबंधित मोबाइल पर ध्वनि रूप में संचारित करने की नवाचार व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सीएचसी तक के अस्पतालों में ‘ओजस‘ ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के द्वारा जननी सुरक्षा योजना व पूर्व संचालित शुभलक्ष्मी योजना के सुलभ ऑनलाइन भुगतान के परिणामस्वरूप आगामी 2 माह में मुख्यमंत्री राजश्री योजना सहित तीनों योजनाओं की देय राशि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व उपस्वास्थ्य केन्द्रों के लाभार्थियों को भी उनके खाते में सीधे ही जारी करने की पारदर्शी व्यवस्था उपलब्ध होगी। प्रसव पश्चात् चिकित्सालय से डिस्चार्ज के समय प्रथम किश्त के भुगतान करने संबंधी जिम्मेदारी जिलास्तर पर संभागीय संयुक्त निदेशकों की होगी एवं त्रिस्तरीय पेमेंट वेरीफिकेशन के पश्चात् उनके द्वारा ही लाभाथिर्यों को ऑनलाइन भुगतान किया जाने की व्यवस्था की गई है। फिकेशन रिपोर्ट प्राप्ति के 48 घंटे में भुगतान जारी नहीं होने की स्थिति में स्वीकृति के लिए भुगतान के प्रस्ताव ऑटोमेटिक राज्य स्तर से जारी किए जा सकेंगे।  

ग्राम सभाओ में वार्षिक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश


बाड़मेर, 12 अगस्त। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 के लिए वार्षिक कार्य योजना तैयार करने के लिए 15 अगस्त को होने वाली ग्राम सभाओ में विचार-विमर्श करने के निर्देश दिए गए है। इस कार्य योजना का अनुमोदन 2 अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभाओ में किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त को होने वाली ग्राम पंचायतांे में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कराए जाने वाले कार्याें पर विचार-विमर्श करने के साथ इसकी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए है। इन वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन 2 अक्टूबर को होने वाली विशेष ग्राम सभाओ  में किया जाना प्रस्तावित है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि 5 दिसंबर तक ग्राम पंचायत स्तरीय कार्य योजना पंचायत समिति स्तर पर भिजवाना होगा। इसके उपरांत 20 दिसंबर तक पंचायत समिति स्तर पर इसका अनुमोदन कर जिला परिषद को भिजवाना होगा। जिला स्तर पर अनुमोदन की कार्यवाही 20 जनवरी तक संपादित होगी।

मनरेगा कार्य स्थलो पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश

बाड़मेर, 12 अगस्त। मनरेगा कार्य स्थलो  पर स्वच्छ पेयजल, बालको  तथा विश्राम की अवधि के दौरान शेड, लघु क्षति में  आपात उपचार के लिए पर्याप्त सामग्री, प्राथमिक उपचार पेटी समेत समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि कार्य से संबंद्व अन्य स्वास्थ्य परिसंकट के लिए सुविधाएं प्रदान करने के साथ मनरेगा योजना के अधीन नियोजित किसी व्यक्ति को उसके नियोजन के कारण और किसी दुर्घटना से कोई शारीरिक क्षति कारित होती है तो वह निःशुल्क ऐसे चिकित्सा उपचार का हकदार होगा। यदि स्कीम के अधीन किसी व्यक्ति की नियोजन से उदभूत दुर्घटना या उसके क्रम में  मृत्यु हो जाती है या वह स्थायी रूप से निःशक्त हो जाता है तो कार्यान्वयन अभिकरण द्वारा नियमानुसार अनुग्रह राशि सहादय की जाएगी। संबंधित अधिकारियो  को मनरेगा एक्ट के विर्णत प्रावधानो  के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

देश के सबसे बडे सौर ऊर्जा आधारित सामुदायिक स्वच्छ जल संयंत्र की पहल

बायतु।  12 अगस्त। देश में  पहली मर्तबा वृहद स्तर पर सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले आरओ प्लांट की शुरूआत बाड़मेर जिले से होगी। इसके लिए सेवनियाला गांव में  सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला प्लांट फॉन्ट्स वाटर के तकनीकी सहयोग से स्थापित किया गया है।
इसके तहत पहली बार इस सौर ऊर्जा आधारित संयंत्र में पांच किलोवाट विद्युत उत्पादन होगा। इसको उसे बैटरी में संचयित किया जाएगा। इसके उपरांत यह विद्युत ऊर्जा संयंत्र के संचालन के लिए 8 से 10 घंटे के लिए इस्तेमाल हो सकेगी। इससे निकलने वाले पानी को स्थानीय ग्रामीणांे को 25 पैसे प्रति लीटर की दर से उपलब्ध कराया जाएगा। बाड़मेर जिले मंे स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) और केयर्न इंडिया के बीच हुए सहमति पत्र के बाद आरओ प्लांटस की स्थापना का कार्य प्रगति पर है।
सौर ऊर्जा आधारित प्रोजेक्ट की बदौलत सेवनिवाला गांव वैकल्पिक ऊर्जा आधारित सामुदायिक परियोजना के मामले में दुनिया भर में सुर्खियांे पर है। केयर्न इंडिया के सीएसआर हेड मनोज अग्रवाल के मुताबिक इसके जरिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के द्वारा स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न चुनौतियों में सुधार लाने में मदद मिलेगी। सामुदायिक विकास के दीर्घकालिक उपायों को काम में लेने का यह एक अभिनव उदाहरण है, जहां पर्यावरण मित्र तरीकों से जरूरतमंद समुदाय को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार से हुए अनुबंध के तहत बाड़मेर जिले में 331 स्वच्छ जल संयंत्रों की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। इन संयंत्रों की क्षमता एक हजार से तीन हजार लीटर जल प्रति घंटा शुद्ध करने की क्षमता है। इन्हें अगले तीन वर्षों में स्थापित किया जाएगा और इनसे 800 गांवों में रहने वाली दस लाख से अधिक की अनुमानित जनसंख्या को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। पूर्ण होने पर यह देश की सबसे बड़ी सीएसआर सामुदायिक पेयजल परियोजना होगी। बाड़मेर में प्रचुर मात्रा में सूरज की रोशनी की उपलब्धता साल भर रहती है। ऊर्जा के इस अक्षय स्रोत के उपयोग को अधिकतम करने के लिए, केयर्न इंडिया और फॉन्ट्स वाटर मिल कर सौर ऊर्जा आधारित जल शोधन संयंत्रों का संचालन करेंगे

Wednesday 10 August 2016

बायतु भोपजी में बनेगा पर्यटन स्थल


बायतु।  सांसद आदर्श ग्राम बायतु भोपजी में पर्यटन स्थल बनाया जाएगा | बायतु भोपजी सरपंच आशुराम बैरड़ नें बताया कि खेमाबाबा मन्दिर के पीछे स्थित धोरे को सीढीनुमा बनाकर पौधारोपण किया जाएगा | धोरे के ऊपर पानी की टंकी के चोरों तरफ पंक्तिबद्ध पौधे लगाए जाएंगे साथ ही इनके मध्य फव्वारे लगाकर आकर्षण रूप दिया जाएगा | इसी पानी की टंकी से पौधों को पानी की सप्लाई दी जायेगी | फव्वारों के मध्य हाई स्पीड लाईट लगवाई जाएगी | इस पर्यटन स्थल से भाद्रपद व माघ माह की शुक्ल पक्ष की नवमीं को भरे जानें वाले खेमाबाबा के मेले में आनें वाले श्रृद्धालुओं को अच्छी सुविधा मिलेगी| मन्दिर के आस-पास पेड़ों की कमी के कारण मेले में आने वाले भक्तों को भारी परेशानी होती है | इस पर्यटन स्थल पर अच्छी सुविधा के लिए चार आकर्षक झोंपडी़यां बनाई जाएगी | फव्वारों के मध्य 8 की आकृति की सड़क बनाकर आकर्षण का रूप दिया जायेगा |

बायतु विधायक पहुंचे खोखसर, शौक संतप्त परिवार को बंधाया ढांढस


बायतु। गिडा़ थानान्तर्गत खोखसर पूर्व ग्राम पंचायत के कंकोलगढ में मंगलवार को 6 मासूमों की पानी में डूबने से मौत हो गई थी | बुधवार को बायतु विधायक कैलाश चौधरी मृतक मासूमों के घर पहुंच मृत बालकों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया तथा हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही | गौरतलब है कि मंगलवार को हादसे के समय विधायक कोलकाता में  आयोजित मारवाड़ी व्यवस्थाओं के कार्यक्रम में गए हुए  थे | हादसे की सूचना मिलते ही विधायक नें  जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा को दूरभाष पर निर्देश प्रदान कर प्रत्येक मृत बालकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 हजार की आर्थिक सहायता दिलवाई थी | बुधवार को चौधरी नें सहायक निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर को राज्य सरकार द्वारा संचालित विद्यार्थी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत लाभान्वित करने के निर्देश दिये तथा तुरन्त योजना का लाभ पहुंचाने की बात कही | इस दौरान नखतसिंह कालेवा, हेराजराम चौधरी, चनणाराम बैरड़, लक्ष्मण राम बलियारा, भंवरसिंह सोढा मौजूद थे |

विधार्थी जीवन में शिक्षा, खेल व संस्कार जरूरी : चौधरी


गिडा़ व जाखडा़ में 61 वीं खेल-कूद प्रतायोगिता का शुभारम्भ 

बायतु। विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल व संस्कार बहुत जरूरी है | विधार्थीयों को संस्कारित होकर शिक्षाऔर खेल में रूचि लेनी चाहिए | खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए | यह बात गिडा़ व जाखडा़ में आयोजित 61वीं खेलकूद प्रतायोगिता के शुभारम्भ में बतौर मुख्यातिथि भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष व बायतु विधायक कैलाश चौधरी नें कही |  चौधरी नें कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बालिका शिक्षा को बढावा के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सीनियर विधालय  खुलवाए गए है | विधायक नें प्रतायोगिता के आयोजकों व निर्णायकों को निष्पक्ष खेल खेलाने की बात कही | चौधरी नें कहा कि युवा देश का भविष्य है | युवाओं को पूर्ण मनोयोग से मेहनत करके राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभानी चिहिये | इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूंढ, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेराजराम चौधरी, नखतसिंह कालेवा, देवकरण शर्मा, प्रेमसिंह वीदा, गिरधारीराम सांई, नरपतराम गोदारा, गोकुलराम गोदारा, पूनमाराम चौधरी, खेमराज कड़वासरा, सताराम खोथ, महेंद्र भादू, धर्मेन्द्र कड़वासरा, वगतावरसिंह चौधरी, लच्छाराम चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी व ग्रामीण मौजूद थे 

ग्राम सेवा सहकारी भवन का किया शिलान्यास

बायतु विधायक कैलाश चौधरी नें बुधवार को लापुन्दडा़ ग्राम सेवा सहकारी समिति का शिलान्यास करके विधिवत भवन भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू की | इस दौरान विधायक नें कहा कि लापुन्दडा़ में ग्राम सेवा सहकारी समिति के बनने से यहां की जनता को अच्छी सुविधा मिलेगी | चौधरी नें कहा कि ग्रामीणों को राशन व सहकारी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर मिलेगी तथा किसानों को सजग रहकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही |  इस दौरान किसानों को सहकारी ऋण भी वितरण किया गया | विधायक के साथ कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे |

कृषि उपज मंडी का सहायता चेक दिया :- बायतु विधायक कैलाश चौधरी नें बुधवार को कृषि उपज मंडी समिति बाड़मेर का चेक वितरण किया | निजी सहायक खेमराज कड़वासरा नें बताया कि गिडा़ ग्राम पंचायत के रामपुरा निवासी  स्व. सायर देवी के पति मोटाराम सुथार को कृषि उपज मंडी बाड़मेर द्वारा 2 लाख का चेक बायतु विधायक कैलाश चौधरी के हाथों  सौंपा गया | इस दौरान हवा चौधरी, कृषि मंडी बाड़मेर से अमराराम चौधरी उपस्थित थे |

बरशाती पानी से फैले कीचड़ से राहगीर परेशान 

बायतु | कस्बे में बारिश के बाद जगह जगह कीचड़ जमा हो गया है | प्रथम रेल्वे फाटक के पास दो फिट गंदा पानी भरा होने के कारण राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है | रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रीयों को कस्बे से गुजरना पड़ता है लेकिन बरशाती पानी से फैले कीचड़ से जातरूओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | रेल्वे की दो दिवारों के बीच पानी भरा होने के कारण पास से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है | रेल्वे की जद में गन्दा पानी इकट्ठा होने के कारण कोई भी इसकी सुध नहीं ले रहा है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है | 

मनरेगा के कार्यों में घोटाला

,गे्रवल सघ्म्पर्क सड़क जे.सी. बी. से काम कराने के संबंध में,फर्जी मस्टरोल से उठाया भुगतान



बाड़मेर जिले की सीमावर्ती तहसील गडरारोड की ग्राम पंचायत बंधड़ा में मनरेगा से स्वीकृत कार्यों को मशिनीकरण का प्रभाव लगाकर जे.सी. बी. से कार्य किया जा रहा हैं। जिससे जाॅबकार्डधारीयों को
बेरोजगार करने की मुहीम पंचायत की मिलीभगती द्वारा चलाई जा रही है। जाॅबकार्ड ठेके पर लेकर ग्राम पंचायत में सरपंच व ग्रामसेवक की मिलीभगती से मजदूरों को दिनों दिन बेरोजगारी में -हजयोंका जा रहा
है। ठेकेदारों द्वारा चहेतों को उक्त योजना का फायदा दिलवाकर राजकोष को हानी पहॅूचाई जा रही है। सत्र 2015-16 में जाॅबकार्डधारीयों के नाम गे्रवल सड़क के निर्माण कार्यों में लिखकर भूगतान उठा लिया गया हैं। जबकि जाॅबकार्डधारीयों को पता ही नहीं हैं, और मजदूरी के लिए दर-ंउचयदर की ठोकरें खा रहे है। ग्राम
पंचायत में तीन किमी0 तक आबादी भूमि में सड़क स्वीकृत थी, जिनमें कार्यों की गुणवत्ता की जाॅंच की जाये। जबकि भूगतान उठा लिया गया, परन्तु मौके पर कोई कार्य नजर नहीं आ रहा हैं। उक्त कार्यों
के अलावा निजी टांके, नाडीयांें मे ंभी जाॅबकार्डधारीयों को कार्य नहीं मिला हैं, कागजी खानापूर्ती कर भूगतान हड़प लिया गया हैं। जाॅबकार्डधारीयों ने पंचायती राज्य मंत्री व मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस संबंध में जाॅच करवाकर मजदूर वर्ग को मजदूरी दिलवाने की गुहार की गई हैं।


स्नेह मिलन समारोह आज

बाड़मेर। छात्र संघ चुनावों को लेकर भारतीय विधार्थी मोर्चा का आज शाम 4 बजे स्नेह मिलन समारोह
मेघवाल छात्रावास में आयोजित होगा। जिसमें संघठन के सभी पदाधिकारी, छात्र, छात्राऐं शामिल होगें। जिलाध्यक्ष थानाराम लोहिया ने बताया कि समारोह में छात्र संघ चुनावों की रणनीति तय की जायेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्र नेता पुखराज वरण एवं जोगाराम मंगल के नेतृत्व में छात्रों ने विभिन्न छात्रावासों और मौहल्लों में सम्पर्क किया।


महिला मोर्चा द्वारा स्वस्थ केंद्र पर दौरा:-


बाड़मेर - शिव मुख्यालय पर उपखंड स्वास्थ्य केंद्र पर भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष वर्षा दवे व जिला महामंत्री मंजू जी चौधरी ने गर्भवती महिलाओं की स्वस्थ की जानकारी ली और मरीजों को फल वितरित किया। उसके बाद गर्भवती महिलाओ को बेटी के होने पर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। हॉस्पिटल कर्मचारियों से निवेदन करते हुए शुद्ध पानी मरीजो को अवगत करवाने का कहा व आम जन से अनुरोध किया की स्वस्थ केंद्र को स्वच्छ रखे व पौधरोपण करे। इसके साथ मरीजों की पूरी सुरक्षा दिलवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान केंद्र के सभी स्टाफ उपस्थित रहे। यह जानकारी भाजयुमो जिला प्रवक्ता अजय आचार्य ने दी।

मजदूरों को राशन सामग्री दिलाने की मांग


बाड़मेर  10.08.2016 कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा ने राज्य के मुख्यमंत्री व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर कमठा मजदूर, हाथ ठेला वाले, गाडोलिया लुहार कचारा बीनने वाले, घरेलू श्रमिक घुमन्तु व अर्द्धघुमन्तु गैर सरकारी सफाईकर्मी एकल महिलाओं को खाद्यय सुरक्षा के तहत राषन सामग्री दिलाने की मांग की है। 
मजदूर नेता लक्ष्मण वडेरा ने कहा कि बाड़मेर जिले में साढ़े सत्रह लाख लोगो को पटवारी व ग्रामसेवक की मनगढ़त सूची पर सरकार लाखों रन गेहॅू दे रही है मनगढ़त सूची में पंजीकृत कमठा मजदूर गैर सरकारी सफाई कर्मचारी कचरा बीनने वाले एकल महिला, घरेलू श्रमिक, घुमन्तु परिवारों व मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोष वाले परिवारों को खाद्यय सुरक्षा में शामिल नही किया जिससे खाद्यय सुरक्षा की पात्रता रखने वाले मजदूर व जरूरतमंदो को वंचित किया। जिससे लाखों लोग खाद्यय सुरखा की मांग करते है और हर रोज सरकार को कोस रहे है। मजदूर नेता ने कहा कि फरवरी 2015 तक जिले में इक्कीस लाख लोगो को रोषन का गेहॅू मिलता था अब साढ़े सत्रह लाख को राषन का गेहॅू ऐसा प्रतीत होता है कि तीन लाख गरीबो को वंचित किया है। 
मजदूर नेता ने कहा कि बाड़मेर बालोतरा शहर के हाथ ढेला वालों को स्ट्रीट वेन्डर प्रोटेक्षन कानून के तहत नगरपरिषद् बाड़मेर व बालोतरा द्वारा चिन्हित भी नही किया जिससे हजारों हाथ ढेला वाले खाद्यय सुरक्षा से वंचित है जिले में पुलिस थानों में घरेलू श्रमिक इन्द्राज नही है जिससे घरेलू श्रमिक की सूची थानेदारों ने भेजी नही जिससे हजारो घरेलू श्रमिक वंचित है, पंजीकृत निर्माण की सूची सर्वेधारी कर्मचारियों ने बनाई नही जिससे लाखों कमठा मजदूर वंचित है मजदूर नेता लक्ष्मण वडेरा ने कहा सरकार ने खाद्यय सुरक्षा में जोड़ने के लिये उपखण्ड अधिकारी के सामने अपीले पेष करने का कहा लोगो पेष की। उपखण्ड अधिकारी ने उन अपीलों को विकास अधिकारी को भेजी व विकास अधिकारी ने मजदूर विरोधी कार्मिको को भेजी जो छः महिने के बाद भी उपखण्ड अधिकारी को जांच करके नही भेजी गई है। जिससे अपील का उद्देष्य समाप्त हो गया। मजदूर नेता लक्ष्मण वडेरा ने कहा कि मजदूरों को जरूरत है राषन के गेहॅू की जिसे सरकार पूरा करे। हर घर से मजदूरों ने सरकार को कोसना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री व मंत्री व अफसर की जनसुनवाई भी मजदूरों को खाद्यय सुरक्षा दिला नही पाई। मजदूर नेता ने कहा मजदूर सरकार के भरोसे पर है मगर अफसोस सरकार अफसरो के भरोसे पर होने के कारण मजदूर वर्ग खाद्यय सुरक्षा से वंचित है। 

लाॅयन्स क्लब मालानी के सानिध्य में वृक्षारोपण व पोषाके पाठ्यक्रम सामग्री वितरण कार्यक्रम सम्पन्न


बाडमेर 10 अगस्त स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत लाॅयन्स क्लब मालानी दृारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैया मुसलमानों की -सजयाणी रोहिली मे विद्यालय प्रागण में वृक्षारोपण व विद्यालय मे अध्ययनरत गरीब छात्र-ंछात्राओं के लिए पौषाके एवं पाठय सामग्री वितरण का कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाष कोटडिया महामंत्री भारतीय जनता पार्टी बाडमेर ने बच्चों एवं ग्रामीण से बारिश  के मौसम मे अधिक से अधिक संख्या मे वृक्षारोपण करने की बात कही उन्होने बताया कि वृक्ष अधिक होने से पर्यावरण स्वच्छ रहता है वृक्ष ही जीवन का आधार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नानगाराम तहसीलदार बाडमेर ने बारीश  के मौसम विद्यार्थियांे एवं ग्रामीणो को विभिन्न तरह दुर्घटनाओं से सावधानिया बरतने की जानकारिया दी गई एवं बच्चों को तालाब पानी से भरे गडडों से दूर रहने की सलाह दी । मालानी क्लब सचिव मूलचन्द्र चौधरी ने बालिका शिक्षा पर जोर देकर ग्रामीणों से आहवान् किया कि गांव की कोई भी बालिका शिक्षा सें वंचित नही रहे । वही खेती के इस मौसम मे अपने बच्चों को नियमित रुप से स्कूल मे भेजने की बात कही इस कार्यक्रम मे विषिश्ट अतिथि के रुप मे मालाणी क्लब के राजेष खत्री ,प्रोफेसर सम्पतराज जैन,राकेश  बोथरा ,रुपाराम सारण ,क्लब के पूर्व सचिव जी सी लखारा, सरपंच ग्राम पंचायत रोहिली ,पंचायत समिति सदस्य खातू ,रवि कुमार पटवारी रोहिली एवं फोटा खाॅं , मुसा खाॅ , सफी मोहम्मद ,यार मोहम्मद , जामखान किस्तुराराम प्रजापत एवं विद्यालय प्रधानाध्यापक ष्योराम सैनी एवं कार्यक्रम का संचालन कर रहे एडवोकेट अलसाराम कुमावत ने मिलकर विद्यालय प्रागण मे वृक्षारोपण किया ।


सतर्कता समिति की बैठक कल


   
   बाडमेर, 10 अगस्त।  जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ 11 अगस्त को प्रातः 10.00 बजे अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई से संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है

जिला स्तरीय जन सुनवाई कल


     
  बाडमेर, 10 अगस्त। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के मौके पर ही समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 11 अगस्त को प्रातः 10.00 बजे (द्वितीय गुरूवार ) जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे एवं मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। उन्होने संबंधित अधिकारियों को जन सुनवाई के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
            

बाड़मेर में पर्यटन विकास की संभावना तलाशेंःशर्मा


दिसंबर माह में  होगा थार महोत्सव,पेट्रो टयूरिज्म विकसित होगा
   
     बाड़मेर, 10 अगस्त। बाड़मेर  में पर्यटन विकास की संभावना तलाशी जाए। इसके लिए पर्यटन स्थलो के चिन्हिकरण के साथ वृहद स्तर पर पर्यटको  को आकर्षित करने के प्रयास किए जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर पर्यटन विकास समिति की बैठक के दौरान यह बात कही। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि थार महोत्सव के आयोजन के साथ पर्यटन संबंधित गतिविधियो  को बढ़ावा देने के लिए एक समिति गठित की जाए। उन्हांेने पर्यटन विभाग के अधिकारियांे को बाड़मेर के विभिन्न क्षेत्रांे का भ्रमण कर पर्यटन की संभावना वाले स्थानांे का चयन करने के निर्देश दिए। ताकि पर्यटन विकास की कार्य योजना तैयार की जा सके। बैठक के दौरान बाड़मेर  में थार महोत्सव का आयोजन सालाना 25 से 31 दिसंबर के मध्य आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिला कलक्टर शर्मा ने थार महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक विकास पंडया ने बाड़मेर  में पर्यटन विकास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रो टयूरिज्म के जरिए पर्यटकांे को आकर्षित किया जा सकता है। जिला कलक्टर ने इस संबंध  में केयर्न के अधिकारियांे से बातचीत करके कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान महाबार, रोहिड़ी, चौहटन के धोरांे पर पर्यटन विकास संबंधित संभावना तलाशने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने स्थानीय हस्तशिल्प को बढ़ावा देने की बात कही। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने शिल्पग्राम  में पर्यटन संबंधित गतिविधियां आयोजित करने एवं इसको पर्यटक स्थल के रूप  में विकसित करने की जरूरत जताई। उपवन संरक्षक लक्ष्मणलाल ने कहा कि स्थानीय कलाकारांे की संगीत कला को बढ़ावा दिया जाए। बैठक के दौरान निजी संस्थाआंे की भागीदारी से बाड़मेर शहर में पर्यटक स्थलांे पर होर्डिग लगवाने, मुख्य प्रतिबंधित पर्यटक स्थलांे पर आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखने, पचपदरा में मालानी कारिडोर एवं निजी संगठनांे के सहयोग से लाइट एंड साउंड शो करवाने समेत विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता लिच्छुराम, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

अन्र्तराष्ट्रीय काॅल्स का करना होगा इन्द्राज



बाड़मेर, 10 अगस्त। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेषित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय फोन काॅल्स का इन्द्राज करना आवश्यक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्टेªेट सुधीर शर्मा ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदेश जारी किए है।
जिला मजिस्ट्रेट शर्मा ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय काॅल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय काॅल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के काॅल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के काॅल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे।
बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

पर्यावरण समिति की बैठक कचरा निस्तारण के पुख्ता प्रबन्ध के निर्देश


बाडमेर, 10 अगस्त। जिले में पर्यावरण संबंधी समस्याओं के निराकरण एवं प्रदूषण नियन्त्रण संबंधी उद्धेश्यों की क्रियान्विति हेतु गठित जिला स्तरीय पर्यावरण समिति कीे बैठक बुधवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने ठोस कचरा निस्तारण के लिए पुख्ता प्रबन्ध करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर शर्मा ने कहा कि जिले में पर्यावरण संबंधी समस्याओं के निराकरण एवं प्रदूषण रोकने के लिए ठोस कार्यवाही अति आवश्यक है। उन्होने बाडमेर में होटलों एवं अस्पतालों से निष्कासित ठोस कचरे के उचित निस्तारण के संबंध में उन्हें पाबन्द करने के निर्देश दिए। उन्होने लोगों में जागरूकता पैदा कर डोर टू डोर कचरे का संग्रहण कराने के निर्देश दिए। उन्होने अस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए सी.टी.एफ. सुविधा उपलब्ध कराने तथा सभी चिकित्सालयों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्लास्टिक की थैलियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, इसलिए इसके प्रचलन पर रोक लगाने की पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होने चाय की दुकानों पर प्लास्टिक के कपों को भी सीधे नालों या नालियों में नहीं डालकर वहां कचरा पात्रों में संग्रहित करने के लिए संचालकों को पाबन्द करने की हिदायत दी। बैठक में उन्होने अवैध खनन की रोकथाम तथा जिले में किये जा रहे पौधारोपण कार्य की विस्तार के साथ समीक्षा की। उन्होने अवैध खनन की रोकथाम के लिए सघन अभियान चलाकरकार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में उपवन संरक्षक लक्ष्मणलाल, नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता, राजस्थान प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल के अधिशाषी अभियन्ता राजेश धिंगडा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मृतकों के परिजनों को पचास-पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत


बाडमेर, 10 अगस्त। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों का मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) सुधीर शर्मा ने बताया कि बाडमेर तहसील अन्तर्गत सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर नखताराम पुत्र निम्बाराम भील निवासी बोला, विद्युत करन्ट लगने से मृत्यु होने पर ईशराराम पुत्र दुर्गाराम जाट निवासी प्रागाणियों की ढाणी ग्रा0पं0 खारिया तला भाडखा तथा पचपदरा तहसील अन्तर्गत सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर तगाराम पुत्र अचलाराम सुथार निवासी कोरना के परिजनों को पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।

स्वतन्त्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित


बाडमेर, 10 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा स्वतन्त्रता दिवस (15 अगस्त, 2016) को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त दिवस में मदिरा एवं भांग की समस्त दुकाने  बन्द रहेगी तथा मदिरा एवं भांग का क्रय विक्रय नहीं होगा।
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन जोधपुर ने बताया कि शुष्क दिवस की पालना के लिए सभी जिला आबकारी अधिकारियों एवं सहायक आबकारी अधिकारियों निरोधक दलों को निर्देश दिए गए है। उन्हें एवं उनके अधीनस्थ कार्यरत आबकारी निरीक्षकों, प्रहराधिकारियों, जमादारों एवं सिपाहियों को इस कार्य के लिए लगाया गया है। उन्होने बताया कि आबकारी विभाग के अनुज्ञाधारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे अपनी समस्त दुकाने, गोदाम आदि बन्द रखेंगे और कहीं पर भी दुकान खुली पाई जाने पर अनुज्ञा पत्र की शर्तो की अवहेलना मानते हुए उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत 107 परिवारों के नाम जोडे़



बाड़मेर, 10 अगस्त। खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिए 107 पात्र परिवारों के नाम जोडे गए है ।उपखण्ड अधिकारी हिम्मताराम मेहरा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत वंचित व्यक्तियों द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जाने पर उनकी पात्रता की जांच आयुक्त नगर परिषद से करवाई गई तथा उनकी अभिशंषा के अनुसार 107 परिवारों को पात्र मानते हुए खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिए नाम जोडे़ गये है।


बिना अनुमति पोस्टर लगाने वालो के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर


जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने की बिजली,पानी व्यवस्था की समीक्षा, पोलीथिन की धरपकड़ के निर्देश

बाड़मेर, 10 अगस्त। शहर में  विभिन्न स्थानो  पर बिना अनुमति पोस्टर,बैनर लगाने वालो  के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज कराए जाएंगे। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को बिजली,पानी संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान इस संबंध में नगर परिषद के अधिकारियो  को निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक स्थानो  पर पोस्टर, बैनर लगाकर शहर के सौन्दर्यकरण बिगाड़ने वालो  के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की विभागवार समीक्षा करते हुए प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने शहर में  पोलीथिन की रोकथाम के लिए धरपकड़ अभियान चलाने को कहा। इस दौरान डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने के संबंध में नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढ़ीढवाल ने बताया कि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया संपादित की जा चुकी है। उन्हांेने बताया कि वेंडरो  के लिए अहिंसा चैराहे एवं चौहटन रोड़ तक मेप तैयार किया जा चुका है। जिला कलक्टर ने डिस्काम के अधिकारियो  को ढ़ीले तार दुरस्त करने एवं बारिश के दौरान निर्बाध विद्युतापूर्ति रखने के साथ विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी ने बताया कि विद्युत चोरी के 3056 स्थानो  पर जांच की गई। इसमें 228 विद्युत चोरी के प्रकरणांे में   से 68 में   पुलिस स्टेशन में  एफआईआर दर्ज कराई गई। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि 1780 अवैध विद्युत कनेक्शन काटने के साथ 17 प्रकरणांे में   एफआईआर दर्ज कराई गई। जिला कलक्टर शर्मा ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को प्राथमिकता से मातृ-शिशु केन्द्र प्रारंभ करवाने के लिए समुचित तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि इसके लिए शिफ्टिंग शुरू कर दी गई है। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया को सोनोग्राफी मशीन के लिए तकनीकी स्वीकृति भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित को पूर्व में  चिन्हित किए गए 22 कार्याें की मौजूदा स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया, अधिशाषी अभियंता डिस्काम अश्विनी कुमार जैन, श्मशान विकास समिति के भवानीसिंह उपस्थित रहे।
-0-