Monday 31 August 2015

सुप्रीम कोर्ट ने जैन प्रथा संथारा से हटाई रोक


नई दिल्ली: जैन कम्युनिटी की संथारा/सल्लेखना प्रथा पर रोक लगाते राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले पर  सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए स्टे लगा दिया। राजस्थान हाईकोर्ट ने इस प्रथा को सुसाइड जैसा क्राइम बताते हुए बैन कर दिया था। 
9 साल से कोर्ट में था मामला
यह मामला पिछले 9 साल से कोर्ट में चल रहा था। निखिल सोनी ने 2006 में पिटीशन दायर की थी। उनकी दलील थी कि संथारा इच्छा-मृत्यु की ही तरह है। हाईकोर्ट ने कहा था कि संथारा लेने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 309 यानी सुसाइड का केस चलना चाहिए। संथारा के लिए उकसाने पर धारा 306 के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं, जैन संतों ने इस फैसले का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि कोर्ट में सही तरीके से संथारा की व्याख्या नहीं की गई। संथारा का मतलब आत्महत्या नहीं है, यह आत्म स्वतंत्रता है।
जानें संथारा क्या है ?
जैन समाज में यह हजारों साल पुरानी प्रथा है। इसमें जब व्यक्ति को लगता है कि उसकी मृत्यु नजदीक है तो वह खुद को एक कमरे में बंद कर खाना-पीना छोड़ देता है। मौन व्रत रख लेता है। इसके बाद वह किसी भी दिन देह त्याग देता है।
कितने लोग संथारा लेते है इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है लेकिन जैन संगठनों के मुताबिक हर साल 200 से 300 लोग संथारा के तहत अपने प्राण छोड़ देते हैं। अकेले राजस्थान में ही यह आंकड़ा 100 से ज्यादा है।
संथारा की 10 खास बातें
1. जैन धर्म में दो पंथ हैं, श्वेतांबर और दिगंबर। संथारा श्वेतांबरों में प्रचलित है। दिगंबर इस परंपरा को सल्लेखना कहते हैं।
2.  संथारा लेने वाला व्यक्ति स्वयं धीरे-धीरे अपना भोजन कम करता है.
3. जैन ग्रंथों के मुताबिक, संथारा में उस व्यक्ति को नियम के मुताबिक भोजन दिया जाता है। अन्न बंद करने से मतलब उसी स्थिति से होता है, जब अन्न का पाचन संभव न रह जाए।
4. भगवान महावीर के उपदेशानुसार जन्म की तरह मृत्यु को भी उत्सव का रूप दिया जा सकता है।
5. जैन धर्म में संथारा की गिनती किसी उपवास में नहीं होती।
6. संथारा की शुरुआत सबसे पहले सूर्योदय के बाद 48 मिनट तक उपवास से होती है, जिसमें व्यक्ति कुछ पीता भी नहीं है। इस व्रत को नौकार्थी कहा जाता है.
7. संथारा में उपवास पानी के साथ और बिना पानी पीए, दोनों तरीकों से हो सकता है।
8. संथारा लेने से पहले परिवार और गुरु की आज्ञा लेनी जरूरी होती है।
9. यह स्वेच्छा से देह त्यागने की परंपरा है। जैन धर्म में इसे जीवन की अंतिम साधना माना जाता है।
10. जैन धर्म के मुताबिक, जब तक कोई वास्तविक इलाज संभव हो, तो उस अहिंसक इलाज को कराया जाना चाहिए। 

दो रुपये सस्‍ता हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमत में भी 50 पैसे की कटौती


नई दिल्‍ली। अंतराष्‍ट्रीय बाजारों में कच्‍चे तेल की गिरती कीमतों के चलते भारतीय तेल कंपनियों ने देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम कम कर दिए हैं। खबराें के अनुसार पेट्रोल जहां 2 रुपये प्रति लीटर सस्‍ता कर दिया गया है वहीं डीजल की कीमतों में 50 पैसे कम किए गए हैं। यह नई दरें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी। गौरतलब है कि दुनियाभर में मंदी की आशंका के चलते गिरते बाजारों के बीच कच्‍चे तेल की कीमतों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई थी। इसके बाद से उम्‍मीद की जा रही थी कि जल्‍द ही भारतीय तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव कम कर सकती है।

Saturday 29 August 2015

नाचना में चोरी की बड़ी वारदात ,छः  लाख नगद ,दस लाख के आभूषण पर चोरों ने किया हाथ साफ़ 

नाचना ।शुक्रवार रात्रि को नाचना कस्बे में चोरों ने एक घर में घुसकर बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। सेवानिवृत अध्यापक चतुर्भुज खत्री के मकान की खिड़की तोड़ कर घर में घुसे चोरों ने दो कमरों में रखी चार अलमारियों से छह लाख रपये नगद ,तीस तोला सोने तीन किलो के करीब चांदी के जेवरात पर हाथ साफ़ कर दिया।घर वालो को सुबह जब वारदात का पता चला तो उनके होश उड़ गए।जैसे ही चोरी की सूचना मिली पुलिस के साथ ही ग्रामीणों का हुजूम घटना स्थल पर उमड़ पड़ा ।चोरों के पैरो के निशान ढकने के साथ ही पुलिस के साथ ग्रामीण भी चोरों का पता लगाने में जुट गए।आसपास के गाँवो से पागियो को बुलाया गया और चोरों के खोज का पीछा किया गया।चोर भागते हुवे नाचना  गाँव से पश्चिम दिशा की और बने नहरी खाले को पार करते हुवे एक सूने पड़े खेत में जाकर ठहरे।वंहा पर उन्होंने शराब पीने के बाद एक बैग को झाड़ियों में फैंक दिया और फिर वंहा से दो तीन किलोमीटर पैदल जाने के बाद किसी वाहन में सवार हो गये ।

इस तरह हुयी वारदात - चतुर्भुज खत्री के पुत्र मांगीलाल ने बताया कि रात को करीब ग्यारह बजे पूरा परिवार सो गया था।सुबह रक्षाबंधन को लेकर तैयारियां चल रही थी।वो और उसकी पत्नी तथा बच्चे एक कमरें में तथा माता -पिता बरामदे में सो रहे थे।सुबह जब मांगीलाल की पत्नी ने उठकर घर का हाल देखा तो दुसरे कमरों के दरवाजे खुले पड़े थे।कमरों के तालो को आरी से काट दिया गया था और दो कमरों में चार अलमारियां थी वो खुली पड़ी थी और सामन बिखरा हुवा पड़ा था।उसने जाकर सास ससुर को जगाया तो वो उठे।आमतौर पर सुबह जल्दी उठकर मन्दिर जाने वाले दम्पति को जगाने के लिए उनको जोर जोर से झिंझोड़ना पड़ा।उनको भी वारदात के बारें में कुछ पता नहीं चला ,इससे अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि  शायद चोरो ने वृद्ध दम्पति को बेहोश करने वाली दवा सुंघा दी हो।

मौके पर पहुंचा पूरा पुलिस महकमा - वारदात की सूचना मिलते ही नाचना डिप्टी किशनपाल सिंह शेखावत ,थानाधिकारी भवानीसिंह राजपुरोहित ,एएसआई  गिरवरसिंह ,एएसआई सांगसिंह मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे ,भीड़ को घटनास्थल से दूर कर मौका मुआयना किया।जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक को पूरी घटना से अवगत करवाया गया,जिसके बाद जैसलमेर से एसपी राजीव पचार भी घटना स्थल पर पहुंचे।बीएसफ के उच्चाधिकारियों से बात कर डॉग स्क्वायड टीम और पुलिस की फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलवाया गया।

विरोध में बंद रहा बाजार - कस्बे में चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्वेच्छा से पूरे दिन बाजार बंद कर विरोध जताया।बाद में एक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया और पुलिस द्वारा चोरी के मामलों में ढिलाई बरते जाने की शिकायत भी की।

जल्दी पकडे जायेंगे चोर -एसपी राजीव पचार ने विश्वास दिलाया कि पुलिस विभाग पूरे मनोयोग से काम कर रहा हैं और  विभाग की एक्सपर्ट टीम के द्वारा जल्दी ही चोरों का सुराग मिल जाएगा ।उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगो से मिल उन्हें ढाढस बंधाया और कहा कि पुलिस पर विश्वास रखें, साथ ही उन्होंने आमजन से भी अपील कर पुलिस का सहयोग कर कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर पुलिस को सूचित करने को कहा।

अभिनन्दन समारोह में उमड़े मौमिन

आतंकवाद का इस्लाम से कोई तालुक नही-उमर तालिम के बिना कोई तरक्की नहीं-गफूर

बाड़मेर 29 अगस्त। सिंधी मुस्लिम हॉस्टल में नव निर्वाचित राजकीय
महाविद्यालय के संयुक्त सचिव पद पर निर्वाचित बरकत खां का मुस्लिम समाज
की ओर से अभिनन्दन किया गया। समारोह में बतौर
मुख्य अतिथि जामिया मिलीया
विश्व विद्यालय के प्रोफेसर उमर गौतम ने कहा कि इस्लाम में सदा अमन
शान्ति का पैगाम दिया। आतंकवाद का इस्लाम धर्म से कोई तालुक नही हैं।
उन्होने कहा कि हिन्दुस्तान में दो तरह के मुसलमान आये जिसमें एक तलवार
दुसरा किरदार लेकर आया। जो तलवार लेकर आया उसने जमीन पर कब्जा किया, जो
किरदार लेकर आया वो बुजुर्गो की दुआ से दीन धर्म प्यार, मोहब्बत व शान्ति
का संदेश दिया। इस्लाम किसी गरीब, मजलूम, बेवाओं, पड़ोसी की मदद करना,
अपने वतन से मोहब्बत करना, भूखे और प्यासे को पानी पिलाना ही इस्लाम हैं।
मेरे प्यारे नबी ने अपने चाचा, रिश्तेदारों को कातिलो को इस तरह बक्स दिया यह कहते हुए इस्लाम अदावत की तालिम नही देता, मोहब्बत का पैगाम देता हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री हाजी गफूर अहमद ने कहा कि कोई वर्ग बिना तालिम के तरक्की नही कर सकता। इल्म एक ऐसी रोशनी जो आदमी को बुलन्दी तक पहुंचाती है। उन्होने मुस्लिम कौम से आह्वान किया कि अपने बच्चे और बच्चियों को तालिम दे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान समा बानो ने कहा कि अपने बेटियों को अच्छी तालिम दो। समाज में बालक-बालिकाओं में शिक्षा में भेदभाव नही रखना चाहिये। पैगम्बर ए इस्लाम ने अपनी बेटी फातमा को आला किस्म की तालिम दिलाई। इस अवसर पर कांग्रेस की जिलाध्यक्ष फतेह खां ने युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि सभी एक जुट होकर दीनी दुनिया भी कामो के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलना हैं। इस अवसर पर सरपंच नवाज अली दर्ष, सरपंच खान मोहम्मद, पूर्व सरपंच रहीम खा, ईशा खा राजड़, मुस्लिम छात्रसंघ के अध्यक्ष अरसद राजड़,मुफ्ती मोहम्मद अली, सोकत खा पराड़िया, कचरा खा समेजा, रसूल खा राजड़, अली मोहम्मद सीआई. मीर खान नोहडी मोजीब खा अहमद कापराउ रोशनी गागरीया आदील भाई एडवोकेट कमाल खा, कबूल खां, रहमान हाले पोतरा, सदाम हुसेन धनाउ, रहीम खडीन, हाजी रहीम खा शीपा, लतीफ खां, बच्चु खां कुम्हार कन्ढा खा जमील दर्स सदाम लकडीयाली कासम भाडखा  सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे
। मंच का संचालन पूर्व सदर असरफ अली ने किया। मुस्लिम छात्रसंघ के प्रमुख इस्लाम खां बासण पीर ने आये मेहमानों का शुक्रिया अदा
किया।मुस्लिम प्रतिभा का हुआ सम्मान:-
इस अवसर पर पूर्व मंत्री गफूर अहमद ने
प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह भेट कर उनका सम्मान किया।समाज के भामाशाह भी आये आगे।इस मौके पर मुस्लिम कौम के कई भामाशाहों ने हॉस्टल के विकास के लिए सहायता राशि भेट की।

व्यक्तिगत विकास के लिए शिक्षा एवं संस्कार जरूरी:चौधरी



राकेश जैन 
बायतु। व्यक्तिगत विकास के लिए शिक्षा एवं संस्कार जरूरी है यह बात रा.प्रा.वि.भादू एवं सुथारों की ढाणी बायतु पनजी में आयोजित 22वीं व्रत स्तरीय खेल-कुद प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने कही|कार्यक्रम के अध्यक्ष भाजपा कार्यकारिणी सदस्य बालाराम चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि बी.ई.ई.ओ.बायतु चम्पा चौधरी थे|
विद्यालय का किया लोकार्पण:चौधरी ने विद्यालय भवन का लोकार्पण कर विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया|चौधरी ने विद्यालय भवन के लिए 3बीघा जमीन देने वाले स्व राजुराम पुत्र स्व.आदाराम भादू की धर्मपत्नी किस्तुरी देवी को शॉल ओढाकर धन्यवाद दिया|चौधरी ने विधायक कोटे से विद्यालय में एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष तथा पानी की हौदी बनवाने की घोषणा की | विद्यालय में गोकलाराम पुत्र देवाराम ने विद्यालय को लिए नि:शुल्क पौधे भेट किए|कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष चैनाराम कड़वासरा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुम्भाराम धतरवाल,बायतु पनजी पूर्व सरपंच खेताराम कॉमरेड,बायतु चिमन जी सरपंच भंवरलाल गोदारा,खोथों की ढाणी सरपंच चेतन राम भादू ,मोतीराम खोथ एवं सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे|संस्थाप्रधान जोगाराम सारण सभी मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया|मंच संचालन ताजाराम बांगड़वा ने किया|

Friday 28 August 2015

फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण 31 अगस्त से

बाड़मेर, 28 अगस्त। बाड़मेर जिले में  फसल कटाई प्रयोग खरीफ वर्ष 2015-16 के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण 31 अगस्त से रखे गए है। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिको  के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगा जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति बाड़मेर के मिटिंग हाल  में 31 अगस्त को बाड़मेर, रामसर, बायतू, शिव एवं गडरारोड तहसील, 1 सितंबर को पंचायत समिति बालोतरा के मीटिंग हाल  में पचपदरा, सिवाना, समदड़ी, गिड़ा एवं सिणधरी तहसील तथा 2 सितंबर को पंचायत समिति धोरीमन्ना के मीटिंग हाल  में धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, चैहटन एवं सेड़वा तहसील क्षेत्र का फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण रखा गया है।उन्हांेने बताया कि इस प्रशिक्षण  में जिला सांख्यिकी कार्यालय के समस्त सहायक सांख्यिकी अधिकारी, राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आफिस कानूनगो एवं समस्त भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, पंचायत समितियों के प्रगति प्रसार अधिकारियो  को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। संबंधित अधिकारियो  को अधीनस्थ अधिकारियो  को इस प्रशिक्षण  में भाग लेने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए गए है।

जिला स्तरीय समिति की बैठक 31 को

बाड़मेर, 28 अगस्त। आंगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्माण के लिए पटटे जारी करने एवं अनापति प्रमाण पत्रो  की सूची को अंतिम रूप देने के लिए जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में  31 अगस्त को सुबह 11 बजे बैठक का आयोजन होगा।महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चैधरी ने बताया कि पंचायत एवं सरकारी विभाग की भूमि जो प्राथमिक स्कूल के पास है को प्राथमिकता देते हुए स्कूल भवन में  उपलब्ध भूमि में  आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण के लिए पटटा एवं अनापति प्रमाा पत्र की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में  समिति का गठन करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा को सदस्य तथा उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग को सदस्य सचिव बनाया गया है।

उच्च कक्षाएं प्रारंभ करने के लिए आवेदन 31 तक

बाड़मेर, 28 अगस्त। गैर शिक्षण संस्थाएं कक्षा 6 के साथ कक्षा 7 एवं 8 एक साथ प्रारंभ करना चाहती है तो वे 25 हजार रूपए के डीडी के साथ 31 अगस्त तक आवेदन कर सकती है।जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कैलाशचन्द्र तिवाड़ी ने बताया कि निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के निर्देशानुसार सत्र 2015-16 में  जो गैर सरकारी शिक्षण संस्थाएं आधारभूत सुविधाएं, शैक्षणिक स्टाफ, संसाधन एवं निर्धारित मापदंडो  की पूर्ति करती हो वे इसके लिए आवेदन कर सकती है। निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही गैर सरकारी शिक्षण संस्थाएं उच्च कक्षाओ  का संचालन कर सकेगी

अब जन सुनवाई के साथ होगी सतर्कता समिति की बैठक

बाड़मेर, 28 अगस्त। प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार को आयोजित होने वाली जन सुनवाई की बैठक के दौरान जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। अब तक सतर्कता समिति की बैठक का अलग से आयोजन होता था।जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक को जन सुनवाई में  शामिल कर दिया गया है। यह जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र में प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार को आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि इस बैठक में  जिला प्रमुख, विधायकगण, समस्त प्रधान को आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में  जिला स्तरीय अधिकारियो  को आवश्यक रूप से उपस्थित


नाला निर्माण की फाइल तलब, फर्जीवाडे़ की होगी जांच

बाड़मेर, 28 अगस्त। बाड़मेर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक के दौरान विभिन्न प्रकरणो  की समीक्षा करते हुए गांधी नगर नाला निर्माण की
फाइल पेश करने के निर्देश दिए। ताकि इसके निर्माण में  कौताही बरतने वाले कार्मिको  के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। उन्हांेने इस दौरान गांधी नगर के बाशिंदो को गंदे नाले की समस्या से अंतरिम राहत दिलाने के लिए इसकी नियमित रूप से सफाई करने के निर्देश बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि सतर्कता समिति की बैठक में लिए गए निर्णयो  की पालना सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हांेने कहा कि समिति की समक्ष पेश होने वाली शिकायतो  की विस्तृत जांच करने के साथ पूरे दस्तावेजो  के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्हांेने कहा कि गंभीर अनियमितता वाले प्रकरणो  में एफआईआर दर्ज कराई जाए।बैठक के दौरान गांधी नगर स्थित नाले की गंदगी से निजात
दिलाने के मामले में जिला कलक्टर ने नगर परिषद के अधिकारियों को समिति की आगामी बैठक से पूर्व इसके स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए। नगरपरिषद के अधिकारियो  ने बताया कि इस समस्या के निदान के लिए मूलसिंह भाटी के घर से पूर्व पार्षद नवलाराम चैधरी के घर तक भूमिगत बड़ी पाइप लाइन के जरिए नाले को डायवर्ट किया जाएगा। जिला कलक्टर ने इसके लिए टेंडर निकालकर कार्य प्रारंभ करने के
निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व में निर्मित नाले के निर्माण के दौरान लेवल एवं अन्य तकनीकी पहलूओ  को नजरदांज करने को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने संबंधित फाइल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस समस्या के स्थाई समाधान होने तक इस नाले की साप्ताहिक रूप से नियमित सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश इस दौरान चेतरोड़ी निवासी देशलाराम की ओर से प्रस्तुत नरेगा योजना में फर्जीवाड़ा कर भुगतान नहीं देने एवं मृत व्यक्ति का भुगतान उठाने के मामले में बताया गया कि इसको लेकर पुलिस थाना
गिराब में तत्कालीन सरपंच, ग्रामसेवक मोहम्मद इदरीश एवं मेट जगमालसिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को इस मामले की नियमित मोनेटरिंग कर जांच की प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इसी तरह उपखंड अधिकारी शिव को मनरेगा योजना में मृतकॉ  के नाम से भुगतान उठाने के मामले में पुनः जांच कर तथ्ओ  के साथ रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में असाड़ी निवासी भूरसिंह ने ग्राम पंचायत गिराब में मजदूरो  के फर्जी जोब कार्ड बनाकर एवं मृतको  के नाम से भुगतान उठाने संबंधित शिकायत पेश की थी। इस मामले में समस्त पक्षों  के बयान लेकर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। बैठक में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि समिति की निर्णयो  की पालना सुनिश्चित की जाए। साथ ही गंभीर प्रवृति के मामलो  में निष्पक्ष एवं गहनता से पूर्ण जांच की जाए। नांद निवासी करनाराम के मामले में जिला कलक्टर ने आगामी बैठक 10 सितंबर से पहले विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान डिस्काम के अधिकारियो  की ओर से पेश किए गए असंतुष्टि जाहिर करते हुए जिला कलक्टर एवं विधायकगण ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है कि सतर्कता समिति की बैठक में प्रार्थी को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्णय के बावजूद ऐसा नहीं किया जा रहा है। जिला कलक्टर ने डिस्काम के अधिकारियो  को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगामी बैठक में विद्युत कनेक्शन जारी करने के साथ इसकी पालना रिपोर्ट पेश नहीं हुई तो उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए विभाग को लिखा जाएगा। इस संबंध में नांद निवासी करनाराम ने शिकायत की थी कि उनके नाम से जारी विद्युत कनेक्शन डिस्काम के कार्मिक की तथाकथित मिलीभगत से अन्य व्यक्ति पन्नाराम को दे दिया इस दौरान ग्राम पंचायत जसाई में पाइप लाइन बिछाने के उपरांत भी जलापूर्ति नहीं होने के मामले में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता नेमाराम परिहार का संयुक्त भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित कर वस्तुस्थिति से अवगत कराना तय किया गया। इस संबंध में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सतर्कता समिति में प्रकरण पेश किया था। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, बालोतरा नगर परिषद के सभापति रतन खत्री के अलावा डिस्काम, जलदाय विभाग, नगर परिषद समेत संबंधित विभागो  के अधिकारी मौजूद रहे।


खेल दिवस पर बास्केटबाॅल मैच का होगा आयोजन



बाड़मेर। जिला बास्केटबाॅल संघ बाड़मेर के सचिव गेमरसिंह सोढ़ा ने बताया कि हर वर्श की भांति इस वर्श भी जिला बास्केटबाॅल संघ बाड़मेर द्वारा राश्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त 2015 को स्थानीय सीनियर हाॅयर सैकण्ड़री स्कूल, स्टेशन रोड़ बाड़मेर के बास्केटबाॅल मैदान पर आयोजित किया जायेगा। जिला संघ द्वारा खेल दिवस के मौके पर विद्यालयी स्तर का एक मैत्री मैच का आयोजन जिला अध्यक्ष जगदीष चौहान के आथित्य में  आयोजित होगा, जिसमें जिला संघ के प्रषिक्षको के पास प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडि़यो का एक मैच रखा गया है। जिला संघ के पास प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभावान सब जूनिवर वर्ग अण्ड़र 14 वर्श के खिलाडि़यो को भी इस मौके पर पुरुस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया जायेगा। खेल दिवस पर आयोजित होने वाले उक्त मैच पर जिला बास्केटबाॅल संघ बाड़मेर द्वारा खिलाडि़यो को पुरुस्कार प्रदान किये जायेंगे।

                                   

रोजगार जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

ताजाराम हुडा 
बाड़मेर। राजस्थान कौषल एवं आजीविका विकास निगम एवं केयर्न सेन्टर आॅफ ऐक्सिलेन्स जोधपुर को द्वारा रोजगार जागरूकता षिविर का आयोजन शुक्रवार को महावीर टाऊन हाॅल में ओयोजित किया गया जिसमें मुख्य
अतिथि बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, अध्यक्ष ओमप्रकाष बिषनोई अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं विषिष्ठ आतिथि सावंरिया शर्मा जोनल काॅर्डीनेटर जोधपुर आरएसएलडीसी के सानिध्य मुख्य अतिथि कर्नल सोनाराम ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि रोजगार जागरूकता षिविर के माध्यम से युवाओं को अधिक से अधिक कौषल प्रषिक्षण प्राप्त करना चाहिए जिससे बेरोजगार युवा अपने स्वरोजगार प्राप्त कर
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि केयर्न सेन्टर आॅफ ऐक्सिलेन्स जोधपुर की तरह ही बाड़मेर में भी खोला जावें ताकि स्थानीय युवाओं को प्रषिक्षण दिया जाकर रोजगार दिया जा सकें। जोनल कोर्डीनेटर सांवरिया शर्मा ने राजस्थान कौषल एवं आजीविका विकास निगम के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसमें अधिक से अधिक कौषल प्राप्त करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। जिला प्रबंधक मुकेष राठौड ने बताया कि आईटीआई, पोलीटेक्निक उतीर्ण बेरोजगार युवाओं का केयर्न सेन्टर आॅफ ऐक्सिलेन्स जोधपुर को द्वारा आवासीय निःषुल्क कौषल प्रषिक्षण हेतु निःषुल्क चयन किया गया। बाडमेर जिले में रोजगार की असीम सम्भावनाओं को देखते हुुए राजस्थान सरकार के निगम एवं केयर्न सेन्टर आॅफ ऐक्सिलेन्स जोधपुर द्वारा बेरोजगार युवाओं का विभिन्न पाठयक्रम जिसमें बेसिक बेल्डिंग, बेसिक ओटोमोटिव मेन्टेनेष ,रिटेल आपरेषन्स 2 माह के प्रषिक्षण हेतु 8वीं से 12वीं उतीर्णे बेरोजगार युवाओं का चयन किया गया एवं आईटीआई, पोलीटेक्निक उतीर्ण बेरोजगार युवाओं को विंडमिल (पवन चक्की) आपरेटरस और मेटेनेंस , फोटोवोलटिक   (सौर उर्जा) इन्टालेसषन और मेटेनेंस 3 माह के प्रषिक्षण हेतु चयन किया गया। कार्यक्रम को ज्ञानप्रकाष शर्मा व सोबीन बासु ने भी


कर्मचारियो की उपस्थिति जांच के लिए दल गठित

बाड़मेर, 28 अगस्त। प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देशो  की पालना में  जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बाड़मेर जिले में स्थित राजकीय कार्यालयो , निगम बोर्ड, स्वायतशाषी संस्थाओ  के कार्यालयो  में कार्यरत सभी अधिकारियो  एवं कर्मचारियो  की उपस्थिति का निरीक्षण करने के जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि बाड़मेर तहसील क्षेत्र के लिए उपखंड अधिकारी बाड़मेर, शिव एवं गडरारोड़ के लिए उपखंड अधिकारी शिव, चौहटन के लिए उपखंड अधिकारी चौहटन, रामसर के लिए तहसीलदार रामसर,
गुड़ामालानी के लिए उपखंड अधिकारी गुड़ामालानी, सिणधरी के लिए तहसीलदार सिणधरी, बायतू एवं गिड़ा के लिए उपखंड अधिकारी बायतू, पचपदरा के लिए उपखंड अधिकारी बालोतरा, सिवाना एवं समदड़ी के लिए उपखंड अधिकारी सिवाना, धोरीमन्ना के लिए उपखंड अधिकारी धोरीमन्ना एवं सेड़वा के लिए तहसीलदार सेड़वा को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हांेने बताया कि इन अधिकारियो  को निर्देश दिए गए है कि उनको आवंटित तहसील क्षेत्र में  स्थित राजकीय कार्यालयो , निगम बोर्ड, स्वायतशाषी संस्थाओ के कार्यालयो  में  कार्यरत सभी अधिकारियो  एवं कर्मचारियो  की उपस्थिति की सप्ताह में एक बार प्रत्येक सोमवार को जांच करेंगे। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियो  के नामों की सूची निर्धारित प्रपत्र में जिले की बेवसाइट पर जारी करने के लिए उसी दिन जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।

प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र नहीं होने पर निलंबित होगा पंजीयन

बाड़मेर, 28 अगस्त। प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर संबंधित वाहनो  का पंजीयन प्रमाण पत्र मोटर वाहन नियम 116 (7) के तहत निलंबित जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघाणी ने बताया कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने आदेश पारित किया है कि बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र के संचालित होने वाले वाहनो  के चालान मौके पर बनाकर जुर्माना वसूलने के बजाय सात दिन का समय दिया जाए। सात दिन की अवधि के भीतर वाहन मालिक द्वारा वाहन के प्रदूषण स्तर की जांच करवाकर वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र पेश करने पर ही उक्त चालान कम्पाउंड किया जाए। उन्हांेने बताया कि अगर सात दिन की अवधि के भीतर मालिक वाहन के प्रदूषण की जांच करवाकर प्रमाण पत्र पेश नहीं करेंगे तो उनके वाहनो  के पंजीयन प्रमाण पत्र मोटर वाहन नियम 116 (7) के तहत निलंबित किए जाएंगे। उन्हांेने वाहन मालिको  से अपील की है कि वे कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेश की पालना में  अपने वाहन के प्रदूषण की जांच करवाकर प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र प्राप्त करें अन्यथा वाहनो  के पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबन की होंगे




राजस्व राज्य मंत्री आज बालोतरा में कई कार्यक्रमो में शामिल

बाड़मेर, 28 अगस्त। राजस्व, उपनिवेशन,पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अमराराम चौधरी शनिवार को बालोतरा राजस्व राज्य मंत्री आज बालोतरा में  कई कार्यक्रमो में शामिल स्थानीय कार्यक्रमो  में  शामिल होकर आमजन के अभाव अभियोग निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्य मंत्री चौधरी 29, 30 एवं 31 अगस्त को बालोतरा में  होने वाले स्थानीय कार्यक्रमो  में  शामिल  होंगे। वे एक सितंबर को राउमावि कोरना में  खेलकूद कार्यक्रम के समापन समारोह में  भाग लेंगे। इसी दिन दोपहर 1 बजे पाटोदी में  जन सुनवाई करने के बाद 2 बजे पाटोदी उप तहसील भवन का शिलान्यास करेंगे। राज्य मंत्री चौधरी इसी दिन 3.30 बजे वन महोत्सव कार्यक्रम में  भाग लेंगे। साथ ही बालोतरा में  रात्रि विश्राम के बाद दो सितंबर को शाम 7.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि राज्यमंत्री के बालोतरा प्रवास के दौरान पुलिस को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान उपखंड अधिकारी बालोतरा की प्रोटोकाल में  डयूटी लगाई गई है। 

रक्षाबंधन भाईचारे व हिन्दू संस्कारों की पवित्रता का संदेश देता है- जाटोल

बाड़मेर 28 अगस्त 2015 स्थानीय महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर बाड़मेर में भाई और बहिन के अटूट बंधन का प्रतीक रक्षाबंधन त्यौहार एक दिन पूर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में बहिनों ने सहपाठी भाईयों, गुरुजनों को तिलक लगा, मुंह मीठा कर, आरती करते हुए श्रीफल भेंटकर कर उनकी कलाई पर राखी बांध कर स्नेह प्रेम की भावना जागृत की। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष चंदन जाटोल ने कहा कि रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जो भाईचारे व हिन्दू संस्कारों की पवित्रता का संदेश देता है। वहीं निदेशक सुरेश जाटोल ने कहा कि भाई बहन का पर्व रक्षाबंधन एक संस्कार और सर्वश्रेष्ठ मानवीय गुणों का पर्व है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपनी रक्षा करने का वचन लेती है। वहीं अपने भाई की लम्बी आयु की कामना करती है। इस अवसर विद्यालय प्रबंधक प्रिती चैधरी ने कहा कि युग की बढती हुई कुरुतियों से बचने के लिए इस त्योहार को सार्वजनिक हित में मनाकर जन-जन तक भाई और बहिन के रिश्ते की बात पहुंचानी चाहिए। इससे ना केवल अपनी बहिनों बल्कि इस मातृ भुमि की रक्षा का भार भी हमारे ही कन्धों पर है।प्रधानाध्यापक दिनेश खत्री ने कहा कि हमें अपने राष्टं की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। वहीं उन्होनें रक्षाबंधन की वैदिक आधारित महता बताया। उन्होने कहा कि रक्षाबंधन केवल एक त्योहार नही  बल्कि हमारी परंपराओं का प्रतीक है, जो आज भी हमें अपने परिवार व संस्कारों से जोड़े रखता है। इस अवसर पर पारसमल नवल, रमेश गोसाई, सुमित्रा जाटोल,मनोहरसिह, नरपतसिंह, ललितपाल सिंह, चंदा जाटोल, अंजु फुलवारिया, निकिता जैन, निर्मला सुवासिया, सुमित्रा वडेरा सहित विद्यालय के बच्चे एवं कई लोग उपस्थित थे।


नाॅडल एवं ब्लाॅक शिक्षा अधिकारीयो की कार्यशाला सम्पन्न

बाड़मेर 28। स्थानीय  मुल्तानमल भीखचन्द छाजेड़ रा.उ.मा.विद्यालय, गांधी चैक बाड़मेर में समस्त बाड़मेर-जैसलेमर जिले के नाडल  एवं ब्लाॅक शिक्षा अधिकारीयों के लिये आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को उद्बोधित करते हुए उप निदेकश श्रीमती नूतन बाला कपिला ने कहा की आदर्श स्कूलों की परिकल्पना साकार करना शिक्षको मूल कत्र्तव्य है, विद्यालयो का नांमाकन एवं परीक्षा परिणाम भी शिक्षकों के मूल्यांनकन का मूल आधार हैं। इद अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी धनराज व्यास ने विभिन्न शैक्षिक योजनाओं की सूचनाए सकंलित करने हेतू जानकारी दीं। शैक्षिक प्रकोष्ट अधिकारी विरेन्द्रसिंह शेखावत रमसा प्रभारी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डालूराम चौधरी, कमल किशोर व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जैसलमेर , आदि ने विभिन्न जानकारीयां दी। नाॅडल अधिकारी एवं स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य पन्नाराम चौधरी ने आगन्तुक सभी अधिकारीयो को संबोधित किया। उपनिदेशक नूतन बाला कपिला ने स्थानीय विद्यालय के कप्प्यूटर लैब, वाटिका, सरस्वती मन्दिर आदि भौतिक सुविधाओं का निरक्षण करते हुए विद्यालय की शैक्षिक प्रगति पर सन्तुष्टि व्यक्त की। इस अवसर पर नोडल अधिकारी शेराराम शिव, महेन्द्र दवे समदडी, मदनलाल गडरा रोड़, आसुराम धोरीमन्ना, जगदीशचन्द्र चौधरी बायतु, कपूरड़ी प्रधानाचार्य रश्मिकांत महेता आदि ने आदर्श विद्यालयों के बारे में चर्चा की। कार्याशाला को सफल बनाने हेतू व्यवस्था मे चम्पालाल जैन, रमेशचन्द गोदारा, बाबुसिंह, मनोज जोशी, मोहनलाल जोशी आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश व्यास ने किया।

मुस्लिम छात्रावास में अभिनन्दन समारोह आज

बाड़मेर 28 अगस्त 2015 स्थानीय मुस्लिम छात्रावास में शनिवार को भव्य स्वागत व अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मुस्लिम छात्रसंघ के जिला प्रमुख इस्लाम खांन ने बताया कि जामिया इस्लामिया विश्वविद्यालय नई दिल्ली के पूर्व प्रोफेसर डाॅ उमर गौतम के बाड़मेर आगमन व राजकीय महाविद्यालयबाड़मेर में नवनिर्वाचित संयुक्त सचिव बरकत खांन के स्वागत के लिए मुस्लिम छात्रावास में भव्य स्वागत व अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के कई लोग शिरक्त करेगे । इस अवसर पर डाॅ उमर गौतम कार्यक्रम को सम्बोधित भी करेगे। मुस्लिम छात्रसंघ के जिलाध्यक्ष अरशद राजड़ व जिला संयोजक संयोजक सदाम हुसैन ने शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय से इस अभिनन्दन समारोह को सफल बनाने का आहवान व सम्पर्क किया।

रक्षा बंधन पर्व पर स्नेहमिलन समारोह सभी धर्माें के भाई-बहिनें करेंगें शिरकत बांधेगी रक्षासूत्र

Abrar Mohammed
बाड़मेर। आॅल इंडिया कौमी एकता कमेटी शाखा बाड़मेर व नगर परिषद के संयुक्त तत्वाधान रक्षा बंधन पर्व पर स्थानीय ब्रहम कुमारी आश्रम संस्थान के सम्मुख महावीर नगर में स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया
जायेगा। इस अवसर पर हिन्दु-मुस्लिम, सिख-ईसाई धर्म के पदाधिकारियों सहित कई गणमान्य नागरिक व भाई-बहिनें शिरकत करेंगी। समारोह को लेकर सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है। कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट धनराज जोशी ने बताया कि जिले की कौमी एकता व सामाजिक सद्भाव, आपसी भाईचारा, साम्प्रदायिक सौहार्द्ध व विश्व बन्धुतत्व की भावना को बढ़ावा देने के उद्धेश्य से कमेटी द्वारा रक्षा बंधन पर्व पर स्नेह मिलन समारोह शनिवार को प्रातः साढ़े आठ बजे आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर हिन्दु-मुस्लिम भाई-बहिन आपसी भाईचारे का परियच देते हुये  बहिनें भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र में बांधेगी।
कमेटी के महामंत्री अबरार मोहम्मद ने बताया कि स्नेह मिलन समारोह में जिला कलक्टर मधुसुदन शर्मा, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषदसभापति लूणकरण जैन, जिला परिषद सदस्य मृदुरेखा चैधरी, पूर्व प्रधान शम्मा खान, ब्रहम कुमारी संस्थान की प्रमुख बबीता बहिन अतिथि होंगें। इस अवसर पर ब्रहम कुमारी संस्थान द्वारा सामाजिक सद्भाव पर रोचक प्रस्तुति प्रदान की जायेगी।

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा अच्छा वातावरण दें :चौधरी

 राकेश जैन 
बायतु। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा अच्छा वातावरण दें यदि बच्चे हमेशा नियमित खेल खेलेंगे तो उनका सर्वांगीण विकास संभव है यह बात रा.प्रा.वि.भादू एवं सुथारों की ढाणी बायतु पनजी में प्राथमिक स्तर 22वीं व्रत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह के बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बाड़मेर-जैसलमेर हरीश चौधरी ने कही चौधरी ने अध्यापको से  कहा कि आज का बच्चा कल का भविष्य है अत:इसे संवारने की जिम्मेदारी आपकी है चौधरी ने ग्रामीणो से कहा कि आप अपने बच्चो को नियमित विद्यालय भेजे ताकि बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके कार्यक्रम की अध्यक्ष पूर्व जिला प्रमुख बाड़मेर मदन कौर थी कौर ने सर्व प्रथम कार्यक्रम में आई हुई महिलाओ का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज के समय में पुरूषों से महिलाओ की भूमिका हर क्षेत्र में ज्यादा है कौर ने कहा कि जो बच्चा खेल में रूचि नही लेता उसका सर्वांगीण विकास असम्भव है बच्चों के विकास के लिए खेल जरूरी है कौर ने अध्यापकों से कहा कि बच्चो को विद्यालय मे नियमित अभ्यास करावें जिससे बच्चे हमेशा खेल से जुडे रहें बच्चो के लिए पढाई के साथ साथ खेल भी एक महत्वपूर्ण भूमिका रखते है कार्यक्रम में 27विद्यालयों ने भाग लिया इस दौरान सभी टीमों ने मंच को सलामी दी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डूंगरराम काकड़ पूर्व बी.सी.सी.बी. अध्यक्ष,पूर्व प्रधान सिमरथाराम,पूर्व सरपंच खेताराम कॉमरेड,बायतु चिमन जी सरपंच भंवरलाल गोदारा,कोंग्रेस कमेटी बाड़मेर सचिव हंसराज गोदारा,बालाजी छात्रावास निदेशक गणपत चौधरी,पूर्व सरपंच बायतु चिमनजी गोमाराम पोटलिया,मोतीराम खोथ एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे मंच संचालन ताजाराम बागंडवा ने किया विद्यालय प्रधानाध्यापक एवं खेल सचिव जोगाराम सारण ने आये हुए समस्त मेहमानों व ग्रामीणो का धन्यवाद ज्ञापित किया|

पागल कुतो ने सात छात्रो को काटा


राकेश जैन 
बायतु उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचयात सवाऊ मूल राज में गुरुवार सुबह पागल कुते ने सात छात्रो को काट दिया यह घटना राजकीय प्राथमिक विद्यालय विशनाराम मेगवाल की ढाणी में चार छात्र व एक छात्र  राजकीय प्राथमिक विद्यालय छेतालट में व एक शिक्षक तथा उसकी पुत्री को कुते ने काट लिया घायल मनीषा,हवा,पुष्पा,केकु,इसरा राम,को बायतु समुदायक स्वस्थ केंद्र में लाया गया उपचार के बाद छुटी दे दी।

Thursday 27 August 2015

सीमा प्रहरियों के साथ सीमा जन कल्याण समिति रक्षाबंधन पर्व मनायेगी

ताजाराम हूडा 

बाड़मेर 27 अगस्त 2015 रक्षाबंधन के पर्व पर सीमा जन कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं को बोर्डर की प्रत्येक अग्रिम चैकी पर पहुंच कर तैनात सीमा प्रहरियों की कलाई पर रक्षा सुत्र बांधने एवं मुंह मीठा करवाने की अनुमति बीएसएफ के डीआई जी से अनुमति प्रदान की है। सीमाजन कल्याण समिति के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा निवेदन किये जाने पर डीआईजी द्वारा सेक्टर हैड क्वाटर पर भी रक्षाबंधन के पावन पर्व को आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान करने हुए समिति के देष व समाज हित में किये जा रहे कार्यक्रमों की प्रषंसा की गई। प्रतिनिधि मण्डल में अम्बालाल जोषी, ईष्वरलाल आचार्य, छुगसिंह गिराब, तनसिंह सोढा साथ समिति के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाष चण्डक ने बताया कि सीमा जागरण मंच अखिल भारतीय  राष्ट्रवादी संगठन है, जो सम्पूर्ण देष की सीमावर्ती क्षेत्र के आम जन में देष भक्ति की भावना जगाने का प्रेरणादायी
कार्य पिछले 25 वर्षो से किया जा रहा है। राष्ट्र रक्षा का पर्व सभी सीमाओं पर मनाया जायेगा।


रक्षाबंधन पर्व पर ओरण के वृक्षों को बांधेंगे रक्षासूत्र ओरण संरक्षण का लेंगे संकल्प

शिवप्रकाश सोनी 
बाड़मेर 27.08.2015 । जिले भर में लाखों बीघा क्षेत्रफल में फैले ओरण-गोचर क्षेत्र को बचाने को लेकर पिछले 13 वर्षाें से संघर्षरत ओरण बचाओ आन्दोलन समिति के कार्यकर्ता रक्षाबंधन के पर्व पर जिले की कई ओरण-गोचर क्षेत्रों में वृक्षों को रक्षासूत्र बांधने का अभियान चलायेंगे ओरण बचाओ आन्दोलन बाड़मेर के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जिले में कई स्थानों पर ओरण-गोचर क्षेत्रों में ओरण गोचर प्रेमी व कार्यकर्ता रक्षासूत्र बांधकर ओरण-गोचर बचाने व संरक्षण का संकल्प लेंगे । वहीं रक्षाबंधन पर्व के निमित प्रत्येक स्थान पर दस-दस अन्य नागरिकों को इस अभियान से जोडेंगे । रक्षाबंधन पव्र पर प्रारम्भ हो रहे अभियान में समुदाय की भागीदारी बढ़ाने को लेकर ओरण बचाओ आन्दोलन से जुड़े कार्यकर्ता कंवराजसिंह राव, बाबुलाल वादी, मोटाराम देवासी, अशोकसिंह राजपुरोहित रड़वा, कृष्णकुमार भील गांगाला, विष्णु जांगिड़, सुनिल सिंघवीं सहित कई कार्यकर्ता अभियान की तैयारियों में लगे हुए ।

माता सन्तोषी का प्रगट दिवस कार्यक्रम

बाड़मेर। सन्तोषी माता का प्रगट दिवस रक्षा बन्धन के दिन शनिवार दिनांक 29.08.2015 को श्री सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर के प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। यह कार्यक्रम प्रातः9. 00 बजे से शुरू होकर निम्न कार्यक्रमों जैसे आरती, सत्संग (भजन मण्डली द्वारा) महा प्रसादी के साथ लगभग 1ः30 - 2ः00 बजे तक चलेगा। आप सभी सपरिवार इस कार्यक्रम में पधार कर माता सन्तोषी की श्रृंगारित मूर्ति के दर्शन कर आनन्द लेवें तथा प्रसाद ग्रहण करने अवश्य पधारें। इस कार्यक्रम की व्यवस्था श्री सिद्धेश्वर महादेव विकास समिति व 
माता सन्तोषी मित्र मण्डली द्वारा की जायेगी। 

सतर्कता समिति की बैठक आज

बाड़मेर, 27 अगस्त। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे कलेक्टेट सभागार में रखी गई है। इस दौरान विभिन्न प्रकरणो पर चर्चा की जाएगी जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि बैठक के दौरान जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति के समक्ष प्रस्तुत किए प्रकरणो  पर चर्चा कर उनका निस्तारण किया जाएगा। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियो से समस्त आवश्यक सूचनायो के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित

बाड़मेर ,27 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके तहत 15 सितंबर को मतदाता सूचियांे का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूरक सूचियो  के कंप्यूटरीकरण एवं संबंघित आवेदन पत्रांे के मुद्रण का कार्य 31 अगस्त तक करवाने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह 1 से 10 सितंबर के मध्य बीएलओ एवं पर्यवेक्षको  का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिला स्तर पर 10 सितंबर तक मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो  के प्रतिनिधियो के साथ बैठक आयोजित शर्मा ने बताया कि 15 सितंबर को मतदाता सूचियांे का प्रारूप प्रकाशन करने के साथ 14 अक्टूबर तक दावे एवं आपतियां प्राप्त की जाएगी। इसी तरह 16 सितंबर को ग्राम सभा, वार्ड सभा एवं रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटी की बैठक आयोजित कर संबंधित भाग की मतदाता सूचियांे का पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि राजनीतिक दलांे के बूथ स्तरीय अभिकर्ताआंे के साथ दावे एवं आपतियां प्राप्त करने की विशेष तिथियां 20 सितंबर एवं 4 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इन दावांे एवं आपतियांे का निस्तारण 16 नवंबर तक किया जाएगा। इसके उपरांत 15 दिसंबर तक पूरक सूचियांे की डेटाबेस की तैयारी एवं मुद्रण तथा 11 जनवरी 2016 को मतदाता सूचियो का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होने ने बताया कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए संबंधित समस्त अधिकारियांे को स्वीप कार्य योजना तैयार कर अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। शर्मा ने बताया कि समस्त अधिकारियांे को अपने विभाग मंे कार्यरत अधीनस्थ कार्मिकांे एवं कर्मचारियांे को इस कार्यक्रम की जानकारी देने के निर्देश दिए गए है। पात्रता रखने वाले नागरिकांे जिनकी आयु 1 जनवरी 2016 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है उनके नाम मतदाता सूची मंे बोगस अथवा डबल हो तो इसकी सूचना मतदान केन्द्र पर नियुक्त बीएलओ को उपलब्ध करावें। ताकि मतदाता सूची की शुद्विकरण का कार्य किया जा सके। जिन मतदाताआंे के नाम संशोधित किए जाने है उनके आवेदन पत्र भी निर्धारित प्रपत्रांे मंे संबंधित ईआरओ एवं बीएलओ को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियांे, आयुक्त, विकास अधिकारियांे एवं अन्य संबंधित अधिकारियांे को मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधित विस्तुत जानकारी भिजवाते हुए इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। बिश्नोई ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर 2 सितम्बर एवं उपखण्ड तथा तहसील स्तर पर 1 से 11 सितम्बर के मध्यम प्रशिक्षण दिया जायगा।

बारिश का पानी होगा संग्रहित, पेयजल संकट से मिलेगी राहत

बाड़मेर, 27 अगस्त। राज्य सरकार बाड़मेर जिले समेत पेयजल संकट से जूझ रहे 40 हजार गांवो में बारिश के पानी को एकत्रित करने के लिए जल संरक्षण कार्यक्रम शुरू करेगी। शुरूआती दौर में पांच हजार गांवो  में इस परियोजना को लागू किया जाएगा महाराष्ट्र में हुए जल संरक्षण कार्याें की तरह राज्य में बारिश के पानी को एकत्रित करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इसको लेकर जयपुर में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें बाड़मेर समेत प्रदेश के 11 जिलो के जन प्रतिनिधियो  एवं अधिकारियो  ने भाग
लिया। इस दौरान पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री सुरेन्द्र कुमार शर्मा गोयल ने जल संरक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्नेहोने बताया कि अब तक व्यर्थ बह जाने वाले बारिश के पानी को एकत्रित करके ग्रामीण इलाको में पेयजल संकट का समाधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री वसुंधराराजे के निर्देश पर राज्य सरकार ने जल संरक्षण कार्यक्रम का महाराष्ट्र माडल अपनाया है। इसके तहत अगले चार वर्षाें मे 40 हजार गांवो में इस योजना को क्रियान्वित किया जाएगा। समुदाय आधारित जल प्रबंधन के तहत इस योजना की क्रियान्विति के लिए जन भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।




राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलां को गंभीरता से लें

बाड़मेर, 27 अगस्त। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलां को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। वायुसेना स्टेशन एवं सैन्य इलाकां में होने वाले निर्माण कार्याें पर विशेष निगरानी रखने के साथ इनकी रोकथाम के लिए पुख्ता इतंजाम किए जाए। यह बात जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित
आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक के दौरान कही।शर्मा ने कहा कि वायुसेना स्टेशन के 900 मीटर के दायरे में
किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन के साथ अन्य एजेंसियो  को भी विशेष नजर रखें। इस दौरान वायुसेना एवं सेना के अधिकारियांे ने उतरलाई वायुसेना स्टेशन तथा जसाई छावनी के प्रतिबंधित क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्याें का मामला उठाया, इस पर जिला कलक्टर ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि अगर कोई प्रकरण न्यायालय में चला जाता है तो जिला प्रशासन के अलावा संबंधित विभाग को भी इसकी पैरवी करनी चाहिए। बैठक मंे बाड़मेर-मुनाबाव उच्च मार्ग, जालोर-सिणधरी राज्य मार्ग को हैंड ओवर करने, जलदाय विभाग के पेयजल स्त्रोतो पर चैकसी, रेलवे ओवर ब्रिज समेत कई प्रकरणांे पर विचार-विमर्श किया गया। जलदाय विभाग के अधिकारियो को सात दिन के भीतर बैठक में दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत सेना, सीमा सुरक्षा बल, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


Wednesday 26 August 2015

बायतु में एनएसयूआई की जीत 98%हुआ मतदान

बायतु में एनएसयूआई की जीत
98%हुआ मतदान
पुलिस के जवानों द्वारा दिन भर कस्बे में गश्त
उपखण्ड अधिकारी वीरेंद्र सिंह चौधरी व डिप्टी नीरज पाठक पुरे दिन रहे मौजूद
स्थानीय महाविद्यालय में पिछले काफी समय से चल रहा चुनावी युद्ध में NSUI के प्रत्याशी झमकू चौधरी ने 162 वोटों से विजय श्री हासिल की उन्होंने 228 मत,ABVP के जगदीश प्रसाद-66,उपाध्यक्ष-NSUI रेखाराम138,महासचिवNSUI-दिनेश-96,सयुंक्त महासचिवNSUI-अशोक राव-115 से विजयी हुए।जीत का परिणाम 3बजे आते ही छात्रों में ख़ुशी छा गई।एनएसयूआई जिन्दाबाद के नारे लगाये जुलुस के साथ झमकू के घर तक गये जीत की ख़ुशी से झमकू के आंसू आ गए।
मतदान पूरे दिन शांतिपूर्वक समाप्त हुआ। कुल 299 मतों मेँ से 295 मत पड़े,98%मतदान हुआ ।इस अवसर पर झमकू चौधरी ने कहा कि में हमेशा छात्र हितों के लिए संघर्षरत रहूंगी।

Tuesday 25 August 2015

प्‍याज के लिए लगे सी सी टी वि जरूरी हुआ

प्‍याज के लिए लगे CCTV, जरूरी हुआ I-CARD, धक्कामुक्की और पथराव भी

 

नई दिल्ली: प्याज के लगातार महंगे होने के बीच इसे लेकर पूरे देश से कई दिलचस्प खबरें सुनने को मिल रही हैं। हैदराबाद में प्याज के गोदामों की सिक्युरिटी बेहद टाइट कर दी गई है। यहां निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे तक लगाए गए हैं। इसके अलावा, वोटर आईडी, आधार कार्ड चेक करके प्याज बेची जा रही है। 

 

क्यों बढ़ाई गई सिक्युरिटी 
महाराष्ट्र में प्याज चोरी से जुड़े दो मामले सामने आ चुके हैं। यहां चोरों ने दुकान से 2000 किलो और 700 किलो प्याज चुरा लिया। इसके अलावा, जहां राज्य सरकारें सस्ती कीमत पर प्याज बेचवा रही है, वहां लोगों के बीच हाथापाई होने और पथराव तक की घटनाएं हुई हैं। 

 

एक शख्स को सिर्फ आधा से एक किलो प्याज 
तेलंगाना सरकार 20 रुपए किलो प्याज बेच रही है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, दोनों ही राज्य सरकारें सरकारी आईडी कार्ड चेक करके और अंगूठे के निशान लेकर प्याज बेच रही हैं। यह सारी कवायद इसलिए ताकि कोई प्रति व्यक्ति तयशुदा लिमिट ज्यादा प्याज लेकर घर न जा सके। वहीं, कोलकाता में सरकारी स्टॉल्स से 50 रुपए किलो प्याज बेची जा रही है। यहां एक कस्टमर को आधा किलो प्याज दी जा रही है। वहीं, विशाखापत्तनम जिले में अधिकारियों ने फैसला लिया है कि एक राशन कार्ड पर एक दिन में सिर्फ एक किलो प्याज दी जाए। 

 

प्याज के लिए धक्कामुक्की
विशाखापत्तनम में प्याज खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। लोगों ने सस्ता प्याज खरीदने के लिए चार घंटे तक इंतजार किया। सोमवार को कंचारापालम इलाके में एक बाजार में 20 रुपए किलो प्याज खरीदने के लिए लोगों में धक्कामुक्की तक हो गई। जब हालात काबू से बाहर हो गए तो काउंटर बंद कर दिए गए। बता दें कि देश के कई हिस्सों में ओपन मार्केट में प्याज की कीमत 60 रुपए से लेकर 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। 

 

सरकार ने कसी कमर 
सरकार ने हालात काबू करने के लिए न केवल सस्ता प्याज बेचने का फैसला किया है, बल्कि बाहर से भी इम्पोर्ट करा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने के अंत तक करीब 50 कंटेनर प्याज मिस्र से भारत पहुंचने वाला है। इसके अलावा, अफगानिस्तान से 18 ट्रक प्याज दिल्ली पहुंचा है। एक्सपोर्ट प्राइस को बढ़ाकर 700 डॉलर प्रति टन कर दिया गया है ताकि देश के बाहर प्याज भेजने पर लगाम लगाई जा सके। असम में विपक्ष ने कांग्रेस सरकार से कहा है कि वह म्यांमार से प्याज इम्पोर्ट करे। भारत म्यांमार बॉर्डर पर प्याज 10 रुपए किलो मिल रही है।

 

क्यों ऐसे हालात 
प्याज की खेती करने वाले बड़े राज्यों जैसे महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में खराब मौसम ने काफी नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा, कुछ राज्यों में जमाखोरी के मामले भी सामने आए हैं। 

 

केंद्र पर निशाना 

प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर अब नेताओं ने केंद्र की एनडीए सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को कहा, ''क्या बीजेपी शासित राज्यों में प्याज सस्ता है?बीजेपी सरकार लोगों को उल्लू बना रही है।'' वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस गुरुवार को स्टॉल लगाकर गरीबों को अरहर की दाल और प्याज फ्री में बांटेगी। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने बताया कि पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव के कहने पर इस जन आंदालन को जनता से सीधा जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि विदेशों से कालाधन वापस लाने, अच्छे दिन की शुरूआत करने और पूरे देश में महंगाई कम करने का वायदा करने वाली केंद्र सरकार ने इन मुद्दों पर न केवल मौन साध लिया है। देश को धोखा देने वाले इन लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

Monday 24 August 2015

प्रदूषित पानी के खिलाफ ग्रामीण सड़को पर कार्यवाही नही होने पर होगा आन्दोलन


बाड़मेर 24 अगस्त। ग्राम सामाणियों की ढाणी में कपड़ा धुलाई की फैक्ट्री
लगी हुई है जिसका रसायनिक जहरीला पानी भू गर्भ से लोगो के कुंओ व
हैण्डपम्पों में पानी आता हैं जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी के
जिला उपाध्यक्ष असरफ अली के नेतृत्व में ग्राम पंचायत जालीपा के
निवासियों ने जिला कलक्टर से मिलकर पुरा घटनाक्रम बताया। पूर्व सरपंच
कमलसिंह भाटी ने बताया कि जहरीले पानी के भू गर्भ में चला गया है जिससे
हमारे पाने का पानी रसायनिक हो गया हैं। पानी पीने से हमारे गांवो के
बच्चों को उल्टी, दस्त चक्कर जैसी बीमारी हो गई हैं। रंगाई छपाई के पानी
से हमारे माल मवेशी पर असर पड़ रहा हैं।
पूर्व सरपंच भंवरसिंह ने बताया कि
बालोतरा में इकाई बंध होने पर इन लोगो की निगाहे ग्रामीण क्षेत्र पर हैं।
यह पुरे क्षेत्र को प्रदूषित करना चाहते हैं। रसायनिक पानी की ग्राम
समाणियों की ढाणी भू जल प्रदूषित पानी से जल स्तर खराब हो गया हैं।
प्रदूषित पानी कई बार लोगो के खेतो के अन्दर आ जाता है जिससे फसल चौपट हो
जाती हैं। प्रदूषित पानी बालोतरा में इकाई बंद होने के बाद यह लोग यहां
पर कपड़ा फैक्ट्री लगाकर सैकड़ो गाड़ियां कपड़ा धुलाई करते है। प्रदूषित पानी
लोगो के खेतो व कुंओ में जाता है जिससे लोगो का जीना दुर्लभ हो गया हैं।
ग्रामीणों ने इस सम्बन्ध मेें जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपकर मांग की है कि
फैक्ट्री को तत्काल बंद करवाकर ग्रामीणों को राहत प्रदान करावें। उचित
कार्यवाही नही होने पर ग्रामीणों द्वारा आन्दोलन किया जायेगा। इस अवसर पर
भटसिंह, बलवन्तसिंह, पदमाराम चौधरी, खुमानसिंह, तुलछसिंह, मांगाराम भील,
गेमराराम मेघवाल, तगसिंह, पाताराम, भंवरसिंह, बलवन्तसिंह भाटी, भैरसिंह
सोलंकी, दीपसिंह, पृथ्वीराजसिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।