Friday 28 August 2015

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा अच्छा वातावरण दें :चौधरी

 राकेश जैन 
बायतु। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा अच्छा वातावरण दें यदि बच्चे हमेशा नियमित खेल खेलेंगे तो उनका सर्वांगीण विकास संभव है यह बात रा.प्रा.वि.भादू एवं सुथारों की ढाणी बायतु पनजी में प्राथमिक स्तर 22वीं व्रत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह के बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बाड़मेर-जैसलमेर हरीश चौधरी ने कही चौधरी ने अध्यापको से  कहा कि आज का बच्चा कल का भविष्य है अत:इसे संवारने की जिम्मेदारी आपकी है चौधरी ने ग्रामीणो से कहा कि आप अपने बच्चो को नियमित विद्यालय भेजे ताकि बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके कार्यक्रम की अध्यक्ष पूर्व जिला प्रमुख बाड़मेर मदन कौर थी कौर ने सर्व प्रथम कार्यक्रम में आई हुई महिलाओ का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज के समय में पुरूषों से महिलाओ की भूमिका हर क्षेत्र में ज्यादा है कौर ने कहा कि जो बच्चा खेल में रूचि नही लेता उसका सर्वांगीण विकास असम्भव है बच्चों के विकास के लिए खेल जरूरी है कौर ने अध्यापकों से कहा कि बच्चो को विद्यालय मे नियमित अभ्यास करावें जिससे बच्चे हमेशा खेल से जुडे रहें बच्चो के लिए पढाई के साथ साथ खेल भी एक महत्वपूर्ण भूमिका रखते है कार्यक्रम में 27विद्यालयों ने भाग लिया इस दौरान सभी टीमों ने मंच को सलामी दी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डूंगरराम काकड़ पूर्व बी.सी.सी.बी. अध्यक्ष,पूर्व प्रधान सिमरथाराम,पूर्व सरपंच खेताराम कॉमरेड,बायतु चिमन जी सरपंच भंवरलाल गोदारा,कोंग्रेस कमेटी बाड़मेर सचिव हंसराज गोदारा,बालाजी छात्रावास निदेशक गणपत चौधरी,पूर्व सरपंच बायतु चिमनजी गोमाराम पोटलिया,मोतीराम खोथ एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे मंच संचालन ताजाराम बागंडवा ने किया विद्यालय प्रधानाध्यापक एवं खेल सचिव जोगाराम सारण ने आये हुए समस्त मेहमानों व ग्रामीणो का धन्यवाद ज्ञापित किया|

No comments:

Post a Comment