Sunday 10 April 2016

खोखसर पश्चिम मे नरेगा कार्यो मे चल  रही अनियमिता अधिकारी नही दे रहे ध्यान



बायतु / गिङा क्षैत्र कि ग्राम पचायत खोखसर पश्चिम मे जो नरेगा के तहत चल रहा नाडी  ग्रेवल  सङक आदी कार्य मे अनियमिता बरती जा रही है ।
ग्रामीणों का के बताये अनुसार नरेगा मे चल रही रोङ बैरङपुरा राजस्व  गांव से सभा भवन रोङ , खोखसर रोङ से खोथो कि ढाणी रोङ तथा  खोखसर पश्चिम कि सात नाडी आदी  कार्य मे लेबर से काम नही हुआ है सभी कार्य मशीनरी  से काम किया गया हे ।   नरेगा के कानुन के तहत कार्य लेबर से करवाना बताया  । इस सम्बन्ध  मे ग्रामवासियो द्वारा  सरपच को कई वार अगवत करवाया पर कोई सुनवाई नहीं हुई ग्रामीणों ने आरोप लगाया   सरपच ने अपने मन मर्जी के ओर अपने नजदीकी लोगो के जाबकार्ड लेकर नाम लिख दिए जाते है ओर वो मोके पर कार्य करने कभी कोई नही आते है मीट्टी की पटङी से लेकर मुर्डा रेवल करना नाडी खुदाई सब लेबर कि जगह टैक्कटरो व जैसीबीया से कार्य किया जाता हैं ओर सब मसीनरी से कार्य हो रहा है । ग्रामीणों ने  मिलीभगती का हवाला देते हुई  कहाकि  अधिकारी को मोखिख कई बार कहा पर ध्यान तक नही दीया जा रहा है । इस सम्बन्ध । खोखसर पश्चिम के ग्रामीणों ने चल रही नरेगा कार्यो मे ग्रेवल सङक व नाडीयो का मेंजरमेंट कर के गङबङी की शीघ्र जांच करने की माग कि है ।
 क्या कहते हे अधिकारी 
में आज मोके पर गया था वाह 2 से 3 लेबर थी जाँच करवाएंगे जब मालूम पड़ेगा
देवकरण शर्मा
विकास अधिकारी गीडा 

No comments:

Post a Comment