Wednesday 27 January 2016

गोचर भूमि से हटाया अतिक्रमण। बाटाडू

ओम बाटाडू
बाटाडू-क्षेत्र की लूनाड़ा ग्राम पंचायत की 91 बीघा चारागाह व गोचर भूमि पर काबिज अतिक्रमियों के खिलाफ बुधवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाही करते हुए कच्चे-मकान बनाकर किये गए चारागाह व गोचर भूमि के अतिक्रमण को हटाकर अतिक्रमियों को बेदखल किया।लम्बे समय से चल रहे चारागाह व गोचर भूमि पर अतिक्रमण को लेकर पिछले दिनों उपजे विवाद के बाद सरपंच व ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बाद प्रशासन ने आखिर मंगलवार को जेसीबी चला दी।इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को पुलिस की मदद लेकर चारागाह व गोचर भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाते हुए अभियान को अंजाम तक पहुँचाया। लूनाड़ा ग्राम पंचायत की 91 बीघा चारागाह व गोचर भूमि पर अतिक्रमियों दर्जनों कच्चे-पक्के  पत्थरों के कोट, झोपड़िया व मकान बना रखे थे।चारागाह व गोचर भूमि पर लम्बे समय से हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की ओर से पूर्व में कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया। ऐसे में यहां अतिक्रमण की बाढ़ आ गई।मामला उस समय गरमा गया जब गत दिनों भारी तादाद में एक समूह के प्रभावशाली लोगों ने यहां आकर अपने कब्जे जमा लिए ओर कच्चे व पक्के मकान बनाने शुरू कर दिए।इसके बाद प्रशासन पर दबाव बना और 91 बीघा चारागाह व गोचर भूमि का सीमाज्ञान करवाया गया।इसके बाद मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही अमल में लाई गई।
इस दौरान बायतू तहसीलदार संदीप अरोड़ा,गिड़ा थानेदार जयराम चौधरी, बायतु थानेदार मनोज मूढ़, आरआई किस्तुराराम चौधरी,बाटाडू पटवारी चुनाराम मूढ़, लुनाड़ा पटवारी तेजाराम सुथार,लुनाड़ा सरपंच नगाराम मेघवाल, सहित कई लोगों की मौजूदगी में गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।
*यहां से हटाया अतिक्रमण÷इंद्रा कॉलोनी, हाई स्कुल के पीछे, महेश्वरी कॉलोनी के पास की चारागाह व गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाकर चारागाह व गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
*आदर्श विद्या मंदिर बनाना था प्रस्तावित÷ये चारागाह व गोचर भूमि पूर्व में आदर्श विद्या मन्दिर बनाने के लिए प्रस्तावित थी।लेकिन लम्बे समय तक विद्या मन्दिर का निर्माण कार्य नहीं होने से खाली जमीन पर भूमाफियों की पैनी निगाह पड़नी शुरू हो गई।उन्होंने खाली पड़ी चारागाह व गोचर भूमि खरीद-फरोख्त शुरू करते हुए लाखों वारे-न्यारे कर लिये।
*दूसरे दिन भी जारी रहेगा अतिक्रमण हटाने का दौर÷गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने का दौर दूसरे दिन भी जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment