Sunday 24 January 2016

क्रमोन्नति की बात जोहता विद्यालय-खेताराम चौधरी

राकेश जैन 
बायतु/
-राज्य सरकार ने भले ही हर ग्राम पंचायत में आदर्श विद्यालय के रूप में क्रमोन्नत कर ही दिए।गाँवों की मूलभूत सुविधाये कोई अलग ही बयान कर रही है।ग्रामीण क्षेत्र रेतीले धोरो के बीच दूर दराज ढाणियों में स्थित विधालय क्रमोन्नत को तरस रहे है।
बाड़मेर जिले की पंचायत समिति गिड़ा के ग्राम पंचायत खोखसर पूर्व में अभी तक कोई भी विद्यालय दसवी या बारहवी के रूप में क्रमोन्नत नही हुआ है।खोखसर पूर्व के पंचायत मुख्यालय का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सियागों का तला पाँच दशक से क्रमोन्नति के इंतज़ार में है।विधालय की स्थापना सन् 1959 में प्राथमिक विधालय में हुई और 1973 में उच्च प्राथमिक स्तर पर क्रमोन्नत हुआ।
गौरतलब रहे कि हाल ही में हाल ही में मेराथन धावक खेताराम चौधरी इसी विधालय से निकलकर ओलम्पिक तक पहुंच गया,लेकिन यह विद्यालय माध्यमिक स्तर तक अभी तक नही पहुँचा है।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर माध्यमिक विद्यालय कि सुविधा न होने के कारण छात्र-छात्राएं उच्च अध्ययन से वंचित रह जाते है।विषम परिस्थितियों के कारण अभिभावक दूर-दराज के विद्यालयों में पढ़ने के लिए नही भेजते है।सरकार का दावा भी हकीकत से बहुत दूर साबित हो रहा है,जो हर पंचायत मुख्यालय पर उच्च माध्यमिक विधालय का स्थापना करना है।इस सम्बन्ध में उच्च अधिकरियों व जन प्रतिनिधियों को कई बार अवगत करवाया जा चुका है,लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम नही मिले है।

No comments:

Post a Comment