Thursday 31 December 2015

पीने योग्य पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है


घमंडा राम परिहार बायतु।उपखण्ड मुख्यालय के सेवनियला गाँव की कहानी अभी भी अजीब है।कहने को तो गाँवो की कहानी में जितना लिख सकते है उतना लिख भी देते है,लेकिन एक हकीकत की दास्तान अलग ही बयान करती है।सेवनियाला गाँव में चार साल पहले भारतीय सेना ने नलकूप खोदा,फिर दो साल तक सुचारू रूप से नलकूप से पानी सप्लाई हुआ।लेकिन बाद में मोटर पाइप जमीन के अंदर है,जो कि जंग से भर गयी है।इन क्षेत्रो में बारिश भी कम होने से गर्मियों के मौसम तक जल संकट की समस्या भी मंडराने लगती है।इस समस्या को लेकर हाल ही में कई बार नेताओ को अवगत करवाया था।लेकिन अभी तक किसी की जूँ तक नही रेंगी है।यदि इस नलकूप को सुचारू रूप से चालू कर दिया जाता है तो लोगो को पानी की समस्या से निजात मिल जायेगी।
क्या कहते है ग्रामीण-




"यदि नलकूप को समय पर सही करवाया जाये तो पानी की समस्या से निज़ात मिल सकती है"।मंगलाराम सेन ग्रामीण सेवनियाला
 "4 साल पहले भारतीय फौज ने नलकूप खोदा,बाद में मोटर खराब हो गयी है।यदि इसको सही करवा दिया जाता है तो आस पास के गाँवों को भी पेयजल सुविधा मिल सकती है"।जसराज हुडा ग्रामीण सेवनियाला




एबीवीपी का 51 वां प्रदेश अधिवेशन संपन्न मूंढ के पुनः प्रदेश सहमंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

घमंडा राम परिहार 
बायतु
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् राजस्थान का तीन दिवसीय 51वां प्रदेश अधिवेशन लालसागर जोधपुर में गुरुवार को संपन्न हुआ। एबीवीपी बायतु नगर मंत्री गणेश शर्मा ने बताया की अधिवेशन में राजस्थान प्रदेश भर से आई 1500 से अधिक छात्र तरुणाई ने भाग लिया। अधिवेशन में एबीवीपी के कार्यपद्धति व् इतिहास पर चर्चा की गई। और साथ ही एबीवीपी के पुनः निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष हेमन्त घोष व नवनिर्वाचित संदीप क्षोत्रिय ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमे बाड़मेर पीजी महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व् प्रदेश सहमंत्री नरपतराज मूंढ को पुनः प्रदेश सहमंत्री व पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिपाल सिंह कारणोत को पुनः कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत करने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मूंढ व कारणोत को बधाई दी। इस समय बायतु नगर मंत्री गणेश शर्मा, रमेश माकड़, जगदीश जाखड़, छात्रनेता चुनाराम माचरा बायतु, ईश्वरसिंह भादू, भाखरसिंह माकड़, भोमाराम सियाग चक सणतरा सहित कई एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अधिवेशन में भाग लिया।

जिला कलक्टर आज करेंगे विभागीय योजनाआंे की समीक्षा




बाडमेर, 31 दिसंबर। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से विभिन्न विभागांे मंे चलाई जा रही विभिन्न योजनाआंे मंे अब तक की गई कार्यवाही एवं प्रगति की समीक्षा करेंगे।
जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा शुक्रवार प्रातः 11 बजे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दोपहर 3 बजे कृषि, आत्मा, उद्यानिकी तथा दोपहर 4 बजे खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं रसद विभाग की योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। इसी तरह 4 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे कालेज एवं तकनीकी शिक्षा तथा शाम  4.30 बजे स्कूल शिक्षा की विभिन्न योजनाआंे की समीक्षा करेंगे।

मनरेगा की 1501 करोड़ की वार्षिक कार्य योजना अनुमोदित

मदन बारुपाल 
बाडमेर, 31 दिसंबर। जिला परिषद की गुरूवार को जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई बैठक के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1501 करोड़ की वार्षिक कार्य योजना अनुमोदित की गई। इसके तहत 71 हजार 206 विकास कार्य करवाए जाएंगे। जिला परिषद की बैठक के दौरान विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा के साथ सड़क, पेयजल एवं बिजली से जुड़ी समस्याआंे पर व्यापक रूप से विचार-विमर्श किया गया।
जिला परिषद सभागार मंे आयोजित हुई बैठक मंे सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल,विधायक लादूराम विश्नोई, हमीरसिंह भायल, तरूणराय कागा, मेवाराम जैन, जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा की मौजूदगी मंे विकास योजनाआंे पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1501 करोड़ की वार्षिक कार्य योजना अनुमोदित की गई। इसके तहत बाड़मेर पंचायत समिति मंे 10752.76 लाख के 7158 कार्य, बालोतरा मंे 4540.40 लाख के 234 कार्य, बायतू मंे 9698.09 लाख के 5433, सिणधरी मंे 16354.01 लाख के 8666, धोरीमन्ना मंे 7564.50 लाख के 3750, चैहटन मंे 12704.10 लाख के 5121 कार्य, शिव मंे 5663.34 लाख के 3184, सिवाना मंे 6431.08 लाख के 1878, समदड़ी मंे 4612.45 लाख के 1584 कार्य करवाए जाएंगे। इसी तरह कल्याणपुर मंे 3887.58 लाख के 2066, पाटोदी मंे 5366.98 लाख के 3085, गिड़ा मंे 9158.40 लाख के 4267, गुड़ामालानी मंे 10771.38 लाख के 4146, सेड़वा मंे 16269.56 लाख के 5127, धनाउ मंे 9305.01 लाख के 4209, गडरारोड़ मंे 7527.50 लाख के 4673 तथा रामसर मंे 9503.41 लाख के 4505 कार्य करवाए जाएंगे। बैठक मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 के दौरान जल संरक्षण के 1635, सूखा रोधन के 462, सिंचाई के 37, टांका एवं खड़ीन निर्माण के 56338, पारंपरिक जल निकाय के 2112, भूमि विकास के 514, बाढ़ नियंत्रण के 309 कार्य, सड़क निर्माण के 8679 तथा अन्य श्रेणी के 1120 कार्य करवाए जाएंगे।
बैठक की शुरूआत मंे जलग्रहण एवं भू संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर ने पावर प्रजेंटेशन के जरिए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि करीब 174 करोड़ के यह कार्य 30 जून तक पूर्ण कराए जाने है। जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठौड़ ने कहा कि इस योजना मंे पहाड़ी इलाकों से व्यर्थ रूप से बहने वाले पानी को एकत्रित किया जाए। उन्हांेने चैहटन की पहाडि़यांे से निकलने वाली पानी को एकत्रित करने के लिए भी कार्य योजना बनाने की जरूरत जताई। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि यह कार्य नरेगा मंे अनुमत है। नरेगा योजनान्र्तत इस कार्य को करवाने का प्रयास किया जाएगा। प्रधान पदमाराम मेघवाल, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद ने इस योजना में शामिल किए गए गांवांे को चिहिन्त करने की प्रक्रिया के बारे मंे पूछा। उन्हांेने चैहटन मंे भूमि से अतिक्रमण हटाने के मामले मंे निष्पक्ष जांच करवाने का मामला उठाया। इस पर जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी, अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम चैधरी, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम ने खरीफ की क्लेम राशि नहीं मिलने का मामला उठाया। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि राज्य सरकार ने अब क्राप कटिंग के आधार पर फसलांे का मुआवजा देने के निर्देश दिए गए है। आगामी कुछ दिनांे मंे इस संबंध मंे राज्य सरकार को रिपोर्ट भिजवाई जाएगी। उन्हांेने अधिकारियांे को इसकी समुचित तैयारियांे करने को कहा। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि जिला परिषद मंे लिए गए निर्णयांे एवं निर्देशांे की पालना विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। सदन मंे पूछे गए प्रश्न एवं अन्य जानकारी भी दी जाए। इसके लिए विभागीय अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक मंे उपस्थित हो। जिला परिषद सदस्य श्रीमती मृदुरेखा चैधरी ने उदे का तला मंे जर्जर जीएलआर का मामला उठाया। सिवाना प्रधान श्रीमती गरिमा राजपुरोहित ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की प्रति नियुक्ति निरस्त करने, रामसर प्रधान ने विकास अधिकारी की कार्य शैली, पाटोदी प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश भाटिया ने चिकित्सा विभाग के कार्मिकांे की प्रतिनियुक्ति के मामले उठाते हुए इसमंे अपेक्षित कार्रवाई करने की मांग की। उन्हांेने कहा कि विभागीय अधिकारी जिला परिषद की बैठक मंे हुए निर्णयांे एवं दिए गए आश्वासनांे के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। बैठक के दौरान सार्वजनिक टांका निर्माण के लिए सरकारी खाते मंे जमीन दर्ज करवाने एवं आम रास्ते की समस्या के संबंध मंे भी विचार किया गया। इस बैठक मंे प्रधान, जिला परिषद सदस्यांे के साथ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जल संरक्षण की शपथ दिलाईः जिला परिषद की बैठक के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जल संरक्षण एवं पानी का अपव्यय नहीं करने संबंधित शपथ दिलाई।
विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन होः सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ आमजन को अधिकाधिक लाभांवित किया जाए। सांसद चौधरी ने बताया कि केन्द्र सरकार ने ग्रामीण इलाकांे को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके तहत अब वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर गांवांे को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा। अब तक वर्ष 2001 की जनगणना के आधार पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से गांवांे को जोड़ा जा रहा था। उन्हांेने कहा कि जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से अधिकाधिक गांवांे से सड़क सुविधा से जुड़वाने के लिए प्रयास करें। 
आमजन को अभियान से जोड़ेः मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसमें जन प्रतिनिधियांे के साथ आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने कहा कि किसी न किसी रूप मंे आमजन से सहयोग लिया जाए।
पुलिस का आभार जतायाः जिला परिषद की बैठक के दौरान अवैध वाहनों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख एवं समस्त पुलिस टीम का आभार जताया। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि अवैध वाहनांे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
 

गणतंत्र दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम,पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश

मदन बारुपाल 
बाडमेर, 31 दिसंबर। गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा। इसकी तैयारियांे को लेकर गुरूवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता मंे बैठक आयोजित हुई। इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की रूपरेखा तैयार करने के साथ संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास एवं पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाए। उन्हांेने मुख्य कार्यक्रम के दौरान आदर्श स्टेडियम में माकूल कानून व्यवस्था तथा विशेष सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर बैठक, पेयजल, बिजली, माईक तथा यातायात की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा। उन्हांेने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को सौपी गई जिम्मेदारियांे का समय पर निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होने उत्कृष्ठ एवं विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए प्रस्ताव सम्पूर्ण जांच पश्चात् निर्धारित समय पर भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की बिन्दूवार जानकारी देते हुए कहा कि समस्त विभागीय अधिकारियांे को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। उन्हांेने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि राजकीय कार्यालयांे, शिक्षण संस्थानांे मंे 26 जनवरी को प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया जाए। आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की अवधि के दौरान भी शिक्षण संस्थानांे वगैरह मंे कोई कार्यक्रम नहीं रखा जाए। इसके लिए उनको निर्देशित किया जाए कि वे इस समयावधि के उपरांत कार्यक्रम आयोजित करें। विश्नोई ने बताया कि आदर्श स्टेडियम मंे 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे। ध्वजारोहण संबंधित समस्त तैयारियां नगर परिषद आयुक्त एवं रिजर्व निरीक्षक पुलिस लाइन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। परेड निरीक्षण के लिए खुली जिप्सी की व्यवस्था करने, मार्च पास्ट के लिए संबंधित टूकडि़यांे से संबंधित विभागांे को सूचित करने को कहा गया। विश्नोई ने बताया कि परेड के दौरान प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले टूकडि़यांे को क्रमशः 1000,700 एवं 500 रूपए देकर सम्मानित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से केमल बैंड की प्रस्तुति के लिए अनुरोध किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि मुख्य समारोह से पहले कार्यक्रम की अंतिम रिहर्सल 23 जनवरी को की जाए। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमांे, व्यायाम, सामूहिक गान एवं परेड की समुचित रिहर्सल करने एवं मुख्य समारोह के दौरान माइक की भी पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं हो।
गणतंत्र दिवस समारोह के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार अपर कलक्टर महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन करेंगे। इसके बाद पुलिस बैंड धुन का प्रसारण, विभिन्न शिक्षण संस्थानांे के 2000 छात्र-छात्राएं व्यायाम प्रदर्शन कर सामूहिक गान की प्रस्तुति देंगे। इस दौरान बालचर पिरामिड प्रदर्शन करेंगे। इसके उपरांत प्रशस्ति पत्रांे का वितरण, देश भक्ति गीत, सामूहिक लोक नृत्य के साथ झांकियांे का प्रदर्शन होगा। मुख्य समारोह के पश्चात सांय 4 बजे से क्रिकेट एवं बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। बैठक मंे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, मुकेश पचैरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
गैर दलांे की प्रस्तुति होगीः अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने कहा कि मुख्य समारोह के दौरान गैर नृत्य के भी कलाकारांे का प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि तीन-चार दलांे को गैर नृत्य की प्रस्तुति देंगे।
ट्रेक की मरम्मत के निर्देशः अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने गणतंत्र दिवस समारोह से पूर्व नगर परिषद के अधिकारियांे को विद्युत एवं अन्य पोलांे पर रंग करवाने, ट्रेक की मरम्मत तथा अन्य समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए

थानेदार के खिलाफ कार्यवाही का ठोस अस्वासन , धरना स्थगित

बाड़मेर। दिनांक 31-12-2015 लोहारवा पटवारी तिलोकचन्द के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर पटवार संघ के बैनल तले जिले के समस्त पटवारी व गिरदावरों द्वारा दिनांक 24.12.2015 से जिला मुख्यालय पर चल रहे धरने मंे आज सुबह मंत्रालयिक कर्मचारी भी षमिल हुए। धरनाार्थियों को विभ्भिन पदाधिकारियों ने सम्बोधित कर जोष बधाया। आज श्रीमान जिला कलक्टर ने वार्ता के लिए बुलाया। सभी तहसीलों के अध्यक्ष व प्रतिनिधियो से राय लेकर मांग के बिन्दू तय करने के बाद प्रतिनिधि मण्डल की श्रीमान जिला कलक्टर से वार्ता हुई। प्रतिनिधि मण्डल ने श्रीमान जिला कलक्टर से वार्ता की जिसमें  मांगों पर सहमति बनने के कारण धरना स्थगित करने का निर्णय जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने जूस पिलाकर धरना स्थिगित
करवाया श्रीमान जिला कलक्टर सुधीरकुमार शर्मा व श्रीमान पुलिस अधीक्षक परिश  देशमुख अनिल द्वारा धरना स्थल पर आकर थाना अधिकारी धोरीमन्ना के खिलाफ कार्यवाही करने का ठोस  अस्वासन  देतु हुए
हिस्ट्रीषीटर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, आरोपी को बाद परीक्षण राजपाषा के तहत निरूद्ध करने तथा पीडि़त पटवारी तिलोकचन्द पर इस प्रकरण के बाद के परिवादों में निष्पक्ष जांच करने का भरोसा दिया। सहमति बनने के बाद जिला कलक्टर ने पीडि़त पटवारी तिलोकचन्द को तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक ने पटवार संघ के जिलाअध्यक्ष को जूस पिलाकर धरनार्थियों को धरने से उठने के लिए राजी किया। पटवार संघ के जिला अध्यक्ष भंवराराम ने धरना स्थगित करने की घोषणा की।

लोक कल्याण संस्थान ने 30 बेरोजगार युवाओ को दिया रोजगार प्रक्षिषण

बायतु /बाड़मेर क्षेत्र के गिड़ा तहसील मुख्यालय पर चल रहे युवा कौशल विकास प्रक्षिशण शिविर समापन समारोह बुधवार को आयोजित हुआ !ग्रामीण स्तर पर बेरोजगार युवाओ विशेस कर पश्चिमी राजस्थान के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को कोशल विकास प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के साधन जुटाने में सहयोग करने के उद्देश्य से जिले में काम कर रही लोक कल्याण संस्थान ने बायतु उपखण्ड क्षेत्र के गिड़ा तहसील मुख्यालय पर 25 दिवसीय शिविर का आयोजन कर बायतु उपखण्ड के 30 बेरोजगार युवाओ का श्रमिक सहायता एंव सन्दर्भ केन्द्र बायतु द्वारा पंजीकरण कर उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार मुवेया करवाने के लिए घरेलू विधुत कार्य व उपकरण मरम्मत जेसे कार्यो का प्रशिक्षिण दिया गया है !तथा यह प्रशिक्षण दक्ष सक्षम शिक्षको के द्वारा दिया गया!प्रशिक्षण धारियों को संस्था के द्वारा दक्षता प्रमाण पत्र दिए गए जो प्रमाण पत्र इन बेरोजगार युवाओ के रोजगार के लिए कही विभिन्न प्रकार की कम्पनिया;ओधोगिक क्षेत्र व विधुत के क्षेत्र में फायदा मिलेगा!साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले इन युवाओ के लिए प्रशिक्षण के दौरान रहना और खाना पिने जेसी विभिन्न प्रकार की सुविधाए संस्था के द्वारा की गई !आयोजित समापन समारोह में गिड़ा सरपंच पुनमाराम घाट ने सरकार द्वारा चलाई जाने वाली युवा कोशल विकास योजना के बारे में युवाओ को विस्तार से जानकारी दी!इस दौरान संस्था के कार्यकर्ता भीखाराम ;अनिल सोई सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे !संस्था की कार्यकर्ता माडू चौधरी ने बताया कि गिड़ा तहसील मुख्यालय पर आयोजित किए गए शिविर में भाग लेने वाले युवाओं में घरेलू विधुत कार्य व विधुत उपकरणों की मरम्मत का कार्य सिखने के बाद प्रशिक्षणार्थियो को निजी क्षेत्र में रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी !और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करवाकर विभिन्न सरकारी योजनाओ से बेरोजगार युवाओ को कौशल प्रक्षिषण देकर लाभ पहुंचाया जाएगा!

पश्चिमी राजस्थान एक ओधोगिक हब बनने जा रहा है !जिसमे पॉवर फंड महत्वपूर्ण होगा जिसमे सौर ऊर्जा;पेट्रोलियम ;पवन ऊर्जा ;कोयला जेसे ओधोग पनपेंगे जिसमे हमारे स्थानीय बेरोजगार युवाओ को रोजगार मिलने के उद्देश्य से यह कार्य किया जा रहा है !साथ ही में बेरोजगार युवाओ से आह्वान करता हूँ कि पीएम नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के अन्तर्गत लाभ उठाए !      भँवर लाल चौधरी (सीओ-लोक कल्याण संस्थान बायतु)

Wednesday 30 December 2015

हीरा की ढ़ाणी गांव तलिया में सार्वजनिक हैंडपंप का अभाव

सरूप प्रजापत 
हीरा की ढ़ाणी / कस्बै में सार्वजनिक स्थान पर पानी पिने के लिए बस यात्री व राहगीरों के लिए परैशानी भरा हैं। 
गांव तलिया में सार्वजनिक हैंडपंप नहीं होने पर कई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं। पुर्व में परेशानी को लेकर राजनेताओ को अवगत करवाया, बावजुद आज दिन तक हैंडपंप स्वीकृत नहीं हुआ । 
राहगीर होटल पर पानी पिते नजर आने लगे हैं या दुकानों पर पानी की बौतल खरीद कर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है । 
इतना ही नहीं क्षैत्र में तिन साल से स्वीकृति के बावजूद हैंडपंप आज दिन तक नहीं खूद पाये हैं ।ढ़ाणी निवासी शिकायतें कर -कर थक चुके हैं । कई लोगो ने बताया कि पुर्व में स्वीकृत हैडपंप नई सरकार आने पर टैंडर निरस्त हो गया है पर लोगों को तिन साल बाद भी स्वीकृत हैंडपंप खूदने की आॅस बंधी हैं पर हैडपंपो की खुदवाई करवाने के लिए कोई भी पैरवी नहीं करने से बंधी आँसा                                                                                         निराशा में बदलती जा रही हैं । 

बस स्टैशन पर सार्वजनिक शौचालय का अभाव --
हीरा की ढ़ाणी ग्राम बस स्टैशन पर महिला यात्रीयो को कई दिक्कत का सामना करना पड रहा हैं । जानकारी अनुसार बस स्टैशन पर शौचालय का अभाव होने पर महिला यात्री को शौच के लिए मजबूरी में खूले में शौच जाना पड़ रहा हैं ।
-

Saturday 19 December 2015

पंचायत समिति रामसर के सरपंच सघ की बैठक का आयोजन

बाड़मेर। पंचायत समिति रामसर के सरपंच सघ की बैठक का आयोजन दिनांक 21 दिसम्बर 2015 को प्रातः 10.00 बजे ग्राम पंचायत रामसर के सभागार में रखी गई है। सभी सरपंचों से मीटींग मे आने का आह्वान किया गया।ं सरपंच पंचायतों में नरेगा एवं सामान्य कार्यो में अधिकारीयों द्वारा परेषान करने एवं निम्न मुददो
पर अपने विचार एवं चर्चा करेंगे यह जानकारी रामसर सरपंच संघ अध्यक्ष नाथुराम जांगीड़ गंगाला ने दी।

रासबानी गांव में अनेक प्रचार कार्यक्रम आयोजित

 बाड़मेर। शनिवार को भारत पाक सीमा के अंतिम छोर पर स्थित दूर-दराज रासबानी गांव एंवम स्कल में वात्सल्य अभियान पूर्व प्रचार के तहत प्रचार कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूल के प्रधानाध्यापक हीरालाल कोडेचा ने बताया कि पिछले वर्ष से लगातार प्रचार कार्यक्रमो के चलते लोगो में अब स्वच्छता के प्रति सोच में बदलाव आने के साथ गांवो में भी श्रमदान करने की आदत में सुधार आ रहा हे । वही बेटियो को भी स्कूल भेजने में लोगो के सोच में बदलाव आ रहा है । तथा गांव के लोगो में शिक्षा के महत्व को भी समझने लगे है ।इस अवसर पर पहाडसिंह भाटी हनीफ खां सामाजिक कार्यकर्ता ने ग्रामीणो को सम्बोन्धित करते हुआ कहा कि हम लोग सीमा के अंतिम छोर पर रहते है । हमें हर तरह के नशे से दूर रहने के साथ स्वस्थ एंवम मजबूत देश के नागरिक बनना है । विशेष कर युवाओ को हर तरह के नशे से हमेशा दूर रहने की भी अपील की ।इस अवसर परचलचित्र प्रर्दशन फोटो प्रर्दशनी एंवम मोखिकवार्ता नुक्कड एंवम जाजम बैठको के माध्यम से भी वात्सल्य प्रचार अभियान की जानकारी प्रदान करने के साथ पीले चावल देकर मुख्य कार्यक्रम में पधारने का न्योता भी दिया कार्यक्रम हीरसिंह चेनाराम चौधरी माणकाराम कन्हैयालाल सहित अनेक ग्रामीणो ने सहयोग किया ।

स्वस्थ शिशु स्वस्थ मां वात्सल्य अभियान के तहत जाजम बैठको का आयोजन ग्रामीणो ने स्वच्छता अपनाने का लिया संकल्प


बाडमेर 18 दिसम्बर सूचना एंवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार  के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाडमेर-बीकानेर इकाई द्वारा वात्सल्य मातृ एंवम शिशु स्वास्थ्य/बेटी बचाओ बेटी पढाओ स्वस्च्छता मिशन इन्द्रधनुष इत्यादि विषयो पर आज आरबीकीगफन  गांव में शनिवार को माध्यमिक विधालय ग्राम पचायत स्वास्थ्य विभाग महिला एंवम बाल विकास विभाग नवयुवकमण्डल श्योर संस्था के  स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ ग्रामीण इत्यादि की वात्सल्य अभियान के संबध में मीटिग का आयोजन बीकानेर के अधिकारी थानाराम चौधरी के आतिथ्य में आयोजित की गयी । जिसमे आरबीकी गफन स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक कुभाराम एएनएम सुमन नापित सामाजिक कार्यकर्ता हनीफ खां मोहनराम रसूल खान बाबूलाल गुलाराम केसराराम इत्यादि ने सीमावर्ती गांव में स्वास्थ्य सुविधओ के संबध में अपने-अपने विचार रखने के साथ गंदगी एंवम दूषित  पानी के कारण होने वाली बीमारियो के बारे में गामीणो को बताया । इस अवसर पर सभी ने 23 दिसम्बर को होने वाले वात्सल्य अभियान में बढ-चढकर भाग लेने के साथ गांव में स्वास्थ्य संबधी सरकारी योजनाओ के साथ बेटी बचाओ बेटी पढाओ के साथ स्वस्छता के बारे में हर व्यक्ति को जागरूक करने का संकल्प भी लिया ।ग्रामीणो को जिले के वात्सल्य अभियान के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार की अनेक योजनाऐं जिनका लाभ आम गरीब व्यक्ति जागरूकता के अभाव में नही ले पाता । इस तरह के प्रचार कार्यक्रमो के माध्यम से ग्रामीणो को स्वास्थ्य जागरूकता का लाभ लेने की अपील की  

केन्द्रीय विद्यालय उत्तरलाई वायुसेना में वार्षिक खेल.कूद सम्पन्न


बाड़मेर।  केन्द्रीय विद्यालय वायुसेना उत्तरलाई में वार्षिक खेल.कूद समारोह का आयोजन किया गया विद्यालय के प्राचार्य श्री गौरव कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिसके मुख्य अतिथि एयर कमोड़ोर श्री एमण् एसण् अवाना एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुशीला अवाना रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा झण्डारोहण एवं
मशाल प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा परेड़.प्रदर्शनए शारीरिक.व्यायाम प्रदर्शन खेल
शिक्षक श्री नरेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में किया गया। छात्र.छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत.
गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मीण् दौड़ए 4ग्100 मीण् रिले दौड़ए टॉफी रेस श्री मुकेश यादव एवं श्री दिलीप शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई साथ ही खेल.कूद प्रदर्शन में विशिष्ट रस्सी.कूद को लय एवं ताल के साथ किया गया। श्री मूलचन्द
सोलंकी के नेतृत्व में स्काउट एवं गाईड़ के विद्यार्थियों द्वारा पिरामिड़ों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही
शिक्षकए शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों की भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान
की गई साथ ही मांगीलाल राठौड़ कक्षा दसवीं के छात्र का एसण्जीण्एफण्आईण् 2015 एथलेटिक्स 800 मीण्
दौड़ में चयन होने पर बधाई दी। अन्तर.सदनीय खेल.कूद प्रतियोगिताओं में टैगोर सदन प्रथमए शिवाजी
द्वितीय व अशोका तृतीय स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चों को खेल को खेल की
भावना से खेलने एवं आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अन्त में वरिष्ठ शिक्षक श्री एनण् केण् राय ने आए
हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित कि

Friday 18 December 2015

अवैध कनेक्शनधारियो की सूची देने के निर्देश

बाड़मेर, 18 दिसंबर। जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने शुक्रवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के तीन दिवसीय दौरे के समय दिए गए निर्देशो की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को अवैध कनेक्शनो के मामले में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।उन्होने कहा कि इसमें किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने अधीक्षण 
अभियंता को एक सप्ताह के भीतर समस्त अवैध कनेक्शनधारियो की सूची मय नक्शा संबंधित उपखंड अधिकारियो को देने के निर्देश दिए। ताकि अवैध कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जा सके। 
उन्होने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए ग्रामीणो से समझाइश करके प्रारंभ करवाई गए सड़क निर्माण कार्याें की भी जानकारी ली। उन्होने कहा कि अगर सीमांकन की वजह से भी किसी जगह सड़क निर्माण 
शुरू नहीं हो पाया है तो इसको प्राथमिकता से प्रारंभ करवाया जाए।

राजस्व राज्य मंत्री ने दिए सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश-भामाशाह कार्ड वितरण शिविर का अवलोकन कर


बाड़मेर, 18 दिसंबर। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने 
शुक्रवार सुबह जिला मुख्यालय पर नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर मुख्य मंत्री के 

बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशो की पालना की समीक्षा की। उन्होने नगर परिषद के आयुक्त को शहर में सफाई व्यवस्था एवं सड़को की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। राजस्व राज्य मंत्री चौधरी ने मुख्य मंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के बाड़मेर प्रवास के दौरान नगरपरिषद के संबंध में दिए गए निर्देशो की बिन्दूवार समीक्षा की। उन्होने कहा कि निर्देशो की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होने शहर में गडरा रोड़ चैराहे के समीप कचरे के ढेर हटाने के निर्देश दिए। इस पर आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि शनिवार को उस स्थान की सफाई कर दी जाएगी। राजस्व राज्य मंत्री ने बाड़मेर शहर में पोलीथिन की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि होटल मालिको एवं अन्य पोलीथिन का इस्तेमाल व्यवस्थाओ का जायजा लियाकरने वाले लोगो को पाबंद करने के साथ समुचित कार्यवाही की जाए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहर में सड़को की मरम्मत करवाते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं पर कोई गडडा नहीं रहे। इस दौरान आयुक्त विश्नोई ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 1000 लाभार्थियो की स्वीकृति जारी करने के साथ 750 को प्रथम किश्त जारी कर दी गई है। इसी तरह खाद्य सुरक्षा योजना में रसद विभाग की ओर से राशन कार्ड की सीडिंग का कार्य चल रहा है। उन्होने बताया कि बाड़मेर शहर में 3982 पेंशनर है। इनकी 92 फीसदी सीडिंग का कार्य पूरा हो चुका है। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने रोड लाइट ठेकेदार के बकाया भुगतान भी करवाने के निर्देश दिए। इससे पहले प्रभारी मंत्री चौधरी ने नगर परिषद परिसर में लगे भामाशाह कार्ड फोलोअप शिविर का अवलोकन कर कार्ड जारी करने की प्रक्रिया एवं अन्य योजनाओ से इसके सीडिंग प्रक्रिया संबंधित जानकारी ली। इस दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा एवं नगर परिषद के अधिकारी मौजूद रहे

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी होंगे सम्मानित



बाड़मेर, 18 दिसंबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियो  को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर उपखंड एवं विकास अधिकारियो  की इस अभियान में  किए कार्याें के आधार रैकिंग तय की जाएगी। बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने बताया कि
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के दौरान भामाशाहो  से अधिकाधिक सहयोग लेकर अभियान को क्रियान्वित करवाने एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समय में कार्याें को पूर्ण करवाने वाले
उपखंड एवं विकास अधिकारियो की रैकिंग निर्धारित की जाएगी। उन्होने बताया कि राज्य सरकार इस अभियान को लेकर बेहद गंभीर है। आगामी छह माह में उपखंड एवं विकास अधिकारियो की इस अभियान में भूमिका की समीक्षा करते हुए उनकी रैकिंग निर्धारित की जाएगी। इस संबंध में संबंधित अधिकारियो बेहतरीन कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि राज्य स्तर पर भी बेहतरीन कार्य करने वाले जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अधीक्षण अभियंता वाटरशेड एवं अन्य संबंधित अधिकारियो को सम्मानित किया जाएगा।



राजस्व मंत्री चैधरी आज बालोतरा में 33/11 केवी सब स्टेशन का लोकार्पण करेंगे

बाडमेर, 18 दिसम्बर। राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चैधरी शनिवार को दोपहर 1.00 बजे 33/11 केवी सब स्टेशन बालोतरा सिटी का संशोधित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री चैधरी 19 दिसम्बर 
को प्रातः 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिणधरी के निकट धर्मशाला भवन तथा दोपहर 1.00 बजे 33/11 के.वी. सब स्टेशन बालोतरा सीटी का लोकार्पण करेंगे। चैधरी 19 दिसम्बर को ही दोपहर 3.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समदडी के निकट धर्मशाला भवन तथा सायं 5.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुर के निकट धर्मशाला भवन का लोकार्पण करेंगें। इसके पश्चात वे 20 दिसम्बर को बालोतरा से दोपहर 1.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 

औद्योगिक समिति की बैठक 31 को



बाडमेर, 18 दिसम्बर। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक 31 दिसम्बर को सायं 4.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक धनश्याम गुप्ता ने बताया कि 
उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण की पुष्टि, गत बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना, विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर विचार विमर्श सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा 

साथिनों के रिक्त पदों के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश

बाडमेर, 18 दिसम्बर। जिले के समस्त विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर साथिनों के रिक्त पदों पर प्राप्त प्रस्ताव संकलित कर भिजवाने कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता अशोक कुमार गोयल ने बताया कि विकास अधिकारियों को उनके अधीनस्थ ग्राम पंचायत स्तर पर साथिनों के रिक्त पदों पर प्राप्त प्रस्तावों को संकलित कर भिजवाने के निर्देश दिए गए है ताकि ग्राम पंचायत पर रिक्त साथिनों के पद पर चयन की 



गुरूकृपा तीर्थ की दशम वर्षगांठ 25 दिसम्बर को

बाड़मेर 18.12.2015 / राजस्थान की थार नगरी बाड़मेर जिलान्तर्गत गुड़ामालाणी तहसील रामजी का गोल नगरे स्थित नवनिर्माणाधीन श्री आर्य गुण गुरूकृपा जैन श्वेताम्बर तीर्थ की दशम वर्षगांठ मिगसर सुदि पूनम, शुक्रवार, 25 दिसम्बर 2015 को परम पूज्य तपस्वी रत्न, अचलगच्छाधिपति आचार्य भगवंत गुणोदयसागरसूरीश्वर म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी शासन प्रभाविका विदुषी साध्वीवर्या तीर्थंगुणाश्री म.सा. आदि ठाणा 3 की पावनतम निश्रा में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ तीर्थ ट्रस्ट के कार्याध्यक्ष एवं मेला समिति के संयोजक शंकरलाल पड़ाईया ने बताया कि वर्षगांठ के अवसर पर तीर्थ प्रेरक, राजस्थान-दक्षिण दीपक , साहित्य दिवाकर, परम पूज्य आचार्य भगवंत कलाप्रभसागरसूरीश्वर म.सा. की पावन प्रेरणा से एक दिवसीय
मेले का आयोजन रखा गया हैं। उन्होंने बताया कि प्रातः देव दर्शन, पूजा के बाद पंच कल्याणक पूजा पढ़ाई जाऐगी। प्रातः नवकारषी एवं दोपहर को स्वधर्मीवात्सल्य का आयोजन रखा गया हैं। तीर्थ ट्रस्ट के मंत्री लूणकरण सिंघवी ने बताया कि मेले के दिन प्रातः नवकारषी का लाभ रिखबदास धनराज वडेरा ठेकेदार परिवार एवं दोपहर के स्वधर्मीवात्सल्य का लाभ स्व. मातुश्री ढेलीदेवी धर्मपत्नि स्व. मूलचंद पारख परिवार ने
लिया हैं। मेले में तीर्थ के वार्षिक पूजा के चढ़ावे व वहीवट के नुकरे लिखे जाऐंगे। सिंघवी बताया कि मेले में
आने-जाने के लिए प्रतापजी की प्रोल से निःषुल्क बसों की व्यवस्था रखी गई हैं। इस अवसर पर बाड़मेर, धोरीमन्ना, चैहटन, मोरसीम, गुड़ामालाणी, भीनमाल, सांचोर, पाली, बालोतरा सहित कई नगरों से श्रद्धालु भाग लेंगे।

बाड़मेर के दीपक जेएनयुवी जोधपुर टीम में चयनित

दुर्गसिंह राजपरोहित 
बाड़मेर। बाड़मेर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र दीपक कड़वासरा का चयन जयनारायण व्यास विश्व विद्यालय जोधपुर की क्रिकेट टीम में चयन हुआ हैं। दीपक इससे पहले तीन बार राजस्थान क्रिकेट संघ की टीम अंडर-14, अंडर-16 टीमो में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर चुके हैं। साथ ही अंडर-19 टीम में भी वे स्टैड बाई खिलाड़ी के रूप में चयनित किये गये हैं।  दीपक पिछले तीन सालो से बाड़मेर जिला क्रिकेट संघ के कप्तान हैं और कम उम्र में बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए काफी ख्याति प्राप्त कर चुके हैं। जिला क्रिकेट संघ ने दीपक के जयनारायण व्यास विश्व विद्यालय जोधपुर की क्रिकेट टीम में चयन होने पर ख़ुशी व्यक्त की हैं। जयनारायण व्यास विश्व विद्यालय जोधपुर की क्रिकेट टीम अंतर विश्वविध्यालय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। 

साध्वी शशिप्रभाश्रीजी का हुआ नगर प्रवेश


कपिल मालू 
बाड़मेर 17 दिसम्बर। सज्जनमणि, संघरत्ना, विदुर्षी आर्या श्रीशशिप्रभाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा - 10 का आज बाड़मेर नगर में प्रवेष धूमधाम से सम्पन्न हुआ। खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष रतनलाल संखलेचा ने बताया कि प्रवेष की शोभायात्रा जैन भोजनषाला स्टेषन रोड़ से आरम्भ होकर, चन्द्राप्रभुजी मन्दिर, पुरानी सब्जी मण्डी, जवाहर चैक, छोटी ढाणी, कल्याणपुरा होते हुए श्री जिनकांतिसागर सूरी आराधना पहुंचकर धर्म सभा
में परिवर्तित हुई। शोभा यात्रा को जगह-जगर पर चावलों व पुष्पों से स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में सबसे आगे बैण्ड पार्टी, पुरूष वर्ग, ढोल-वादक, विहार ग्रुप के सदस्य, साध्वी मण्डल, कलष लिये महिलाए व महिला वर्ग चल रहे धर्मसभा का सुप्रारम्भ साध्वी सौम्यगुणा श्री द्वारा नवकार महामंत्र के साथ प्रारम्भ किया गया। उसके बाद बाबुलाल छाजेड़ द्वारा सामुहिक गुरूवंदन करवाया गया। प्रसिद्ध भजन गायक अषोक बोथरा, कुषल वाटिका महिला परिषद्, जगदीष पड़ाईया द्वारा स्वागत गीतों के द्वारा वातावरण की प्रतिभूर्ति है। साध्वी शशिप्रभा श्री म.सा. ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन का सार लम्बे प्रवचनों से नहीं बल्कि दो शब्दों में ही समाया है, जिसने राग व द्वेष को जीत लिया उसने पूरे भारत को जीत लिया।
जिसके हृदय में प्राणी मात्र के प्रति प्रेम, वात्सल्य है उनका जीवन सफल है, अन्त में उन्हों ने 15 दिन के प्रवास है दौरान प्रवचन, स्वाध्याय व त्रिद्विवसीय कार्यक्रम की जानकारी दी।नगर प्रवेश के दौरान जीवाणा, बालोतरा, सिवाना आदि शहरों से भक्तगण पधारे थे, जिनका खरतरगच्छ संघ की तरफ तिलक, माला से स्वागत किया
शोभायात्रा में शहर के विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्षों सहित कुशल वाटिका महिला परिवार, आदिनाथ महिला मण्डल, बालिका मण्डल, जिनशासन विहार, सेवाग्रुप, खरतरगच्छ युवा परिषद्, अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद्, अचलगच्छ युवा परिषद्, कुषल वाटिका युवा परिषद् के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन खरतरगच्छ के महामंत्री केवलचन्द छाजेड़ ने किया।

Thursday 17 December 2015

नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा संचालित राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम 

बाड़मेर 17 दिसम्बरा। नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा संचालित राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्रसिह तनसुखाणी ने भारत सरकार की विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी।तनसुखानी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना,स्वच्छ भारत अभियान,युवाओ के लिये कौशल  आदि कल्याणकारी योजनाऐ चला कर सरकार ने युवाओ को एक नई दिशा दी है आज इस बात की आवश्यकता है कि हम इन योजनाओ से अपने आप को जोड़े तथा आम जन का इन योजनाओ का फायदा 
बतावे। प्रथम सत्र में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समसन्वयक ओम प्रकाश जोशी ने स्वंय सेवको को युवा मंडल गठन,प्रबन्ध कार्यकारीणी,नेहरू युवा केन्द्र संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जोशी ने स्वंयसेवको को युवा मंडलो द्वारा किये जा सकेने वाले 101 कार्यो से भी अवगत कराया। इसी के साथ संचार के माध्यमो के बारे में विस्तार से जानकारी दी।समूह चर्चा में युवाओ ने राष्ट्रीय प्रतीको के बारे में चर्चा करते हुए विभिन्न राष्ट्रीय चिन्हो के पोस्टर बनाये। जिनमें सुजानसिंह ने राष्ट्रीय युवा प्रतीक, चनणी,चुनी,सुमन दल ने राष्ट्र ध्वज तिरंगा,मोतीराम ,सुरेश व गंगाराम दल ने तिरंगा झंडा , अंशोक ने अशेाक स्तम्भ व काबल खा ने ताजमहल के सुन्दर चित्र उकेरे।

राजस्व मंत्री 22 तक जिले की यात्रा पर रहेंगे



        

 बाडमेर 17 दिसम्बर। राजस्व राज्यमंत्री श्री अमराराम चौधरी 22 दिसम्बर तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे लोगों की जन सुनवाई करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री चैधरी 18 दिसम्बर को बालोतरा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा जन समस्याएं सुनेंगे। वे 19 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिणधरी के निकट धर्मशाला भवन तथा दोपहर 1.00 बजे 33/11 के.वी. सब स्टेशन बालोतरा सीटी का लोकार्पण करेंगे।चौधरी 19 दिसम्बर को ही दोपहर 3.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समदडी के निकट धर्मशाला भवन तथा सायं 5.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुर के निकट धर्मशाला भवन का लोकार्पण राजस्व राज्यमंत्री चैधरी 20 व 21 दिसम्बर को बालोतरा में जन समस्याएं सुनेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद22 दिसम्बर को बालोतरा से दोपहर 2.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर

युवाओ को रोजगार से जोड़ने में मददगार बनेगी भामाशाह रोजगार सृजन योजना



बाड़मेर, 14 दिसंबर। पंजीकृत बेरोजगार युवाओं, महिलाओं,अनुसूचित जाति, जन जाति वर्ग के व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वरोजगार से जोड़ने को बैंकों से कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए भामाशाह रोजगार सृजन योजना की शुरूआत की गई है।जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य अकृषि क्षेत्रा में सूक्ष्म उद्यम, उद्योग, सेवा एवं व्यापार के क्षेत्रा में स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं स्वरोजगार के नवीन अवसर सृजन करना है। इसमें चयनित आवेदकों को 10 लाख रूपये तक का ऋण बैंको से दिलवाया जाएगा। सेवा एवं व्यापार क्षेत्रा में ऋण सीमा 5 लाख रूपए तक रहेगी। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में स्वरोजगार
आरंभ करने के इच्छुक बेरोजगारों के लिए भामाशाह रोजगार सृजन योजना वरदान साबित होगी। इस योजना में प्रदत्त ऋण पर 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान राज्य सरकार द्वारा जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से दिया जाएगा।पात्रता एवं अन्य जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक जिला उद्योग केन्द्र में सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है।

राजस्व मंत्री ने किया ”सच होते सपने-पूरे होते वादे”



बाड़मेर, 17 दिसंबर। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने गुरूवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में राज्य सरकार के दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर आधारित चार दिवसीय प्रदर्शनी ‘सच होते सपने-पूरे होते वादे’ का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी आगामी 20 दिसंबर तक चलेगी।  इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने प्रदेश में गत दो वर्ष की उपलब्धियों के साथ-साथ बाड़मेर जिले में हुए विकास कार्यो पर आधारित फोटोग्राफ्टस का अवलोकन किया। उन्होंने रिसर्जेंट राजस्थान की प्रमुख गतिविधियों के साथ बाड़मेर जिले में पिछले दो वर्षो में हुए विकास कार्यो के साथ सांस्कृतिक, ऐतिहासिक तथा पर्यटन स्थलों के फोटो देखते हुए इसकी सराहना की। इस अवसर पर राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर राज्य सरकार की दो साल की उपलब्धियों पर प्रकाशित किए गए साहित्य का भी अवलोकन किया। प्रभारी मंत्री चौधरी ने प्रत्येक फोटो पैनल लगाए गए चित्रों एवं उनकी पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। बाड़मेर जिले के विकास के लिए कई कदम उठाए गए है। विकास
योजनाओ के प्रभावी क्रियान्वयन के जरिए आमजन को राहत दिलाने के प्रयास किए जा रहे है। इस दौरान जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप चौधरी ने प्रदर्शनी में लगाए गए विकास कार्याें के फोटोग्राफ्स के
बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रदर्शनी में विगत दो वर्षों में प्रदेश में संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ के क्रियान्वयन, नवाचारो के साथ उपलब्धियो को प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा ई-गवर्नेंस गतिविधियो भामाशाह योजना, भू-जल संरक्षण कार्यक्रम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास योजनाओ स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन एवं विभिन्न विभागो की विकास योजनाओ की उपलब्धियो से जुड़े विविध पहलूओ को दर्शाया गया है। इस प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री श्रीमती
वसुन्धरा राजे के बाड़मेर के तीन दिवसीय आपका जिला आपकी सरकार को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई,उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस प्रदर्शनी का प्रथम दिन सैकडो लोगो ने अवलोकन किया।प्रदर्शनी का शुभारंभ
प्रचार साहित्य लेने के लिए उमड़े युवा: प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमो एवं नवाचारो से जुडे़ प्रचार साहित्य लेने के लिए युवाओ की तादाद उमड़ी। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारियो में जुटे युवाओ में इस साहित्य को लेकर खासा उत्साह भामाशाह संबंधित जानकारी के लिए स्टाल: प्रदर्शनी में भामाशाह योजना, माइक्रो एटीएम एवं आधार कार्ड संबंधित जानकारी देने के लिए स्टाल लगाई गई है। इस स्टाल के जरिए इन योजनाओ के फायदे, भुगतान तथा विभिन्न योजनाओं से बैंक खातो को लिकिंग करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। 

आंगनवाड़ी केन्द्र में अनप्रासशन उत्सव मनाया

राकेश जैन 
बायतु। उपखण्ड के बायतु पनजी के मीठिया तला में आंगनवाड़ी केन्द्र में अनप्रासशन उत्सव मनाया गया। जिसमें ग्रामीण महिलाओं व बच्चों ने उत्सव में भाग लिया। श्री प्रेमचन्द गढवीर विभागीय प्रयवेक्षक द्वारा अनप्रासशन के महत्व के बारे व केन्द्र संचालन की गतिविधियों के बारे मे बताया। आंगनवाड़ी केन्द्र पर कार्यकर्ता दरियाव सह्योगिनि सुमन आशा सहयोगिनि ममता व ए एन एम कमला ने भाग लिया। डी ई फ के सूचना सेवा केन्द्र से नरपत बलवान,हरीश कुमार व सतु कुमारी ने सूचना सेवा के बारे मे बताया। बालाराम गोदारा प्रधानाध्यापक व सामाजिक कार्यकर्ता भंवरलाल देवासी और ओम लीलड़ उपस्थित थे।

Wednesday 16 December 2015

तेज सर्दी से बढ़ी धूजणी

राकेश जैन
क्षेत्र में शीत लहर का प्रकोप ने गति पकड़ रखी है।कस्बे में पिछले चार दिन से चल रही ठंडी हवाओं से सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है ।रात में चलने वाली शीत लहर से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है| रोजमर्रा के कामो में बाधाएं उत्पन्न हो रही है।ठंडी हवाएं चलने के कारण लोग शाम को हर जगह अलाव तापते नजर आते हैं |दूध की भट्टी के आसपास लोगों का जमावड़ा रहता है,गर्म दूध स्वादिष्टता से पीते है। दूर दराज से विद्यालय पहुंचने वाले बच्चों के लिए सर्द हवाओं में वाहनों में बैठकर विद्यालय पहुंचना खतरे  से कम नहीं है ।पूरे दिन लोग धूप में बैठकर सर्दी से बचाव करते हैं |दिनभर चली सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ने लगी है|सर्द हवाओं से सर्दी जुकाम बुखार सहित मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है| अस्पताल में भीड़ बढने लगी है|ठंडी हवाओं के चलने से धूप का असर भी कम होने लगा है|लोग सूरज की धूप सेंकते नज़र आते है।इन दिनों बढ़ी सर्दी से लोग अपना अपना बचाव करने के प्रयास करने लग गए है।बाजार में कोट स्वेटर दुशाल आदि का क्रय करना शुरू कर दिया है।बाजार भी ऊनी वस्त्रों से सज गए है।

Tuesday 15 December 2015

लोडिंग टेम्पो मोटरसाईकल में भिड़ंत 4 घायल

बायतु उखण्ड के लीलाणा चोराहे पर एक लीलाला की तरफ से आरहा लोडिंग टेम्पो बायतु की तरफ से आरही मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गयी जिसमे प्रकाश पुत्र सताराम उम्र 20 जाती जाट निवासी बायतु चिमनजी रमेश पुत्र जैसाराम उम्र 12 निवासी बायतु चिमनजी रामराम पुत्र रुगनाथ राम उम्र 19 निवासी सनतरा  खेमराज पुत्र सेराराम उम्र 21 निवासी बायतु पनजी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे 108 की मदद से बायतु अस्पताल लाया गया उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया

जिला कलेक्टर की जनवरी माह में होने वाली  रात्रि चौपालो का कार्यक्रम घोषित

बाड़मेर, 15 दिसंबर। जनवरी माह के दौरान जिला कलक्टर के ग्राम पंचायतो के भ्रमण, निरीक्षण एवं रात्रि चौपालो का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियो को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आमजन की समस्याओ के समाधान करने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि 5 जनवरी को उंडू एवं भीयाड़ कलस्टर के लिए उंडू ग्राम पंचायत, 6 को सेवनियाला एवं बोड़वा कलस्टर के लिए सेवनियाला ग्राम पंचायत, 12 जनवरी को जसोल एवं मेवानगर कलस्टर के लिए जसोल ग्राम पंचायत, 15 जनवरी को नोखड़ा एवं मालपुरा कलस्टर के लिए नोखड़ा ग्राम पंचायत, 18 जनवरी को बीजराड़ एवं देदूसर कलस्टर के लिए बीजराड़ ग्राम पंचायत, 22 जनवरी को सिवाना एवं थापन कलस्टर के लिए सिवाना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चैपालों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिला कलक्टर आमजन की समस्याएं सुनकर समाधान करेंगे। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक रात्रि चैपाल में संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणो की समस्याओ एवं अभियोगो का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवको को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियो को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल में प्रत्येक ग्रामवार समस्याओ पर चर्चा की जाएगी। चैपाल की समाप्ति पर खुली चैपाल में जन सुनवाई आयोजित होगी। इस दौरान मौसमी बीमारी, पशुओ में बीमारी, पेयजल एवं विद्यृत व्यवस्था की स्थिति, राशन सामग्री का वितरण, पोषाहार वितरण संबंधित समस्याओ की जन सुनवाई की जाएगी। इसी तरह ग्राम क्षेत्र में पदस्थापित कर्मचारियो के डयूटी पर अनुपस्थित रहने संबंधित शिकायतो की सुनवाई की जाएगी।
रजिस्टर में दर्ज होगी समस्याए जिला कलक्टर के रात्रि चौपाल में प्रस्तुत की जाने वाली शिकायतो एवं समस्याओ की मोनेटरिंग उपखंड अधिकारी के निर्देशन में होगी। इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारियो को निर्धारित प्रपत्र में रजिस्टर तैयार करने एवं जिला कलक्टर के पहुंचने से पहले नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी द्वारा प्रार्थियो के विवरण की पूर्ति करवाकर प्रत्येक पार्थना पत्र पर रजिस्टर की क्रम संख्या दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रमांक के अनुसार जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। रात्रि चौपाल के बाद संबंधित अधिकारियो को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए इन प्रार्थना पत्रो पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही संबंधित उपखंड क्षेत्र में आगामी तिथि को होने वाली रात्रि चैपाल के दौरान इन पर की गई कार्यवाही से जिला कलक्टर को अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।
नोखड़ा में कलक्टर की रात्रि चौपाल स्थगित
बाड़मेर, 15 दिसंबर। जिला कलक्टर की 18 दिसंबर को नोखड़ा ग्राम पंचायत पर आयोजित होने वाली रात्रि  चौपाल स्थगित कर दी गई है। नोखड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अब रात्रि चैपाल का आयोजन 15 जनवरी को होगा।
विधान सभा समिति 24 दिसंबर से बाड़मेर के दौरे पर
बाड़मेर, 15 दिसंबर। राजस्थान विधान सभा की स्थानीय निकायो एवं पंचायती राज संस्थाओ संबंधी समिति 2015-16 दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आएगी।
जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि विधानसभा की स्थानीय निकायो एवं पंचायती राज संस्थायो संबंधी समिति बाड़मेर जिले में स्थानीय निकाय विभाग, महात्मा गांधी नरेगा, यूआईटी, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग से संबंधित सीएजी प्रतिवेदनो के बकाया आक्षेपो की वर्तमान स्थिति पर बैठक आयोजित कर अध्ययन एवं समीक्षा करेगी। उन्हांेने बताया कि विधानसभा समिति के सदस्य 24 दिसंबर को सुबह 8 बजे जोधपुर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। जिला मुख्यालय पर दोपहर 2 बजे आयोजित होने वाली बैठक में सीएजी के प्रतिवेदनो की समीक्षा करेंगे। दो दिवसीय दौरे के उपरांत 26 दिसंबर को समिति के सदस्य जैसलमेर के लिए रवाना होंगे। जिला कलक्टर ने इस संबंध में आवश्यक सूचनाओ के साथ संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

विधान सभा समिति 24 दिसंबर से बाड़मेर के दौरे पर

बाड़मेर, 15 दिसंबर। राजस्थान विधान सभा की स्थानीय निकायो एवं पंचायती राज संस्थाओ संबंधी समिति 2015-16 दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आएगी।
जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि विधानसभा की स्थानीय निकायो एवं पंचायती राज संस्थायो संबंधी समिति बाड़मेर जिले में स्थानीय निकाय विभाग, महात्मा गांधी नरेगा, यूआईटी, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग से संबंधित सीएजी प्रतिवेदनो के बकाया आक्षेपो की वर्तमान स्थिति पर बैठक आयोजित कर अध्ययन एवं समीक्षा करेगी। उन्हांेने बताया कि विधानसभा समिति के सदस्य 24 दिसंबर को सुबह 8 बजे जोधपुर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। जिला मुख्यालय पर दोपहर 2 बजे आयोजित होने वाली बैठक में सीएजी के प्रतिवेदनो की समीक्षा करेंगे। दो दिवसीय दौरे के उपरांत 26 दिसंबर को समिति के सदस्य जैसलमेर के लिए रवाना होंगे। जिला कलक्टर ने इस संबंध में आवश्यक सूचनाओ के साथ संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।