Saturday 19 December 2015

रासबानी गांव में अनेक प्रचार कार्यक्रम आयोजित

 बाड़मेर। शनिवार को भारत पाक सीमा के अंतिम छोर पर स्थित दूर-दराज रासबानी गांव एंवम स्कल में वात्सल्य अभियान पूर्व प्रचार के तहत प्रचार कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूल के प्रधानाध्यापक हीरालाल कोडेचा ने बताया कि पिछले वर्ष से लगातार प्रचार कार्यक्रमो के चलते लोगो में अब स्वच्छता के प्रति सोच में बदलाव आने के साथ गांवो में भी श्रमदान करने की आदत में सुधार आ रहा हे । वही बेटियो को भी स्कूल भेजने में लोगो के सोच में बदलाव आ रहा है । तथा गांव के लोगो में शिक्षा के महत्व को भी समझने लगे है ।इस अवसर पर पहाडसिंह भाटी हनीफ खां सामाजिक कार्यकर्ता ने ग्रामीणो को सम्बोन्धित करते हुआ कहा कि हम लोग सीमा के अंतिम छोर पर रहते है । हमें हर तरह के नशे से दूर रहने के साथ स्वस्थ एंवम मजबूत देश के नागरिक बनना है । विशेष कर युवाओ को हर तरह के नशे से हमेशा दूर रहने की भी अपील की ।इस अवसर परचलचित्र प्रर्दशन फोटो प्रर्दशनी एंवम मोखिकवार्ता नुक्कड एंवम जाजम बैठको के माध्यम से भी वात्सल्य प्रचार अभियान की जानकारी प्रदान करने के साथ पीले चावल देकर मुख्य कार्यक्रम में पधारने का न्योता भी दिया कार्यक्रम हीरसिंह चेनाराम चौधरी माणकाराम कन्हैयालाल सहित अनेक ग्रामीणो ने सहयोग किया ।

No comments:

Post a Comment