Saturday 19 December 2015

स्वस्थ शिशु स्वस्थ मां वात्सल्य अभियान के तहत जाजम बैठको का आयोजन ग्रामीणो ने स्वच्छता अपनाने का लिया संकल्प


बाडमेर 18 दिसम्बर सूचना एंवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार  के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाडमेर-बीकानेर इकाई द्वारा वात्सल्य मातृ एंवम शिशु स्वास्थ्य/बेटी बचाओ बेटी पढाओ स्वस्च्छता मिशन इन्द्रधनुष इत्यादि विषयो पर आज आरबीकीगफन  गांव में शनिवार को माध्यमिक विधालय ग्राम पचायत स्वास्थ्य विभाग महिला एंवम बाल विकास विभाग नवयुवकमण्डल श्योर संस्था के  स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ ग्रामीण इत्यादि की वात्सल्य अभियान के संबध में मीटिग का आयोजन बीकानेर के अधिकारी थानाराम चौधरी के आतिथ्य में आयोजित की गयी । जिसमे आरबीकी गफन स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक कुभाराम एएनएम सुमन नापित सामाजिक कार्यकर्ता हनीफ खां मोहनराम रसूल खान बाबूलाल गुलाराम केसराराम इत्यादि ने सीमावर्ती गांव में स्वास्थ्य सुविधओ के संबध में अपने-अपने विचार रखने के साथ गंदगी एंवम दूषित  पानी के कारण होने वाली बीमारियो के बारे में गामीणो को बताया । इस अवसर पर सभी ने 23 दिसम्बर को होने वाले वात्सल्य अभियान में बढ-चढकर भाग लेने के साथ गांव में स्वास्थ्य संबधी सरकारी योजनाओ के साथ बेटी बचाओ बेटी पढाओ के साथ स्वस्छता के बारे में हर व्यक्ति को जागरूक करने का संकल्प भी लिया ।ग्रामीणो को जिले के वात्सल्य अभियान के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार की अनेक योजनाऐं जिनका लाभ आम गरीब व्यक्ति जागरूकता के अभाव में नही ले पाता । इस तरह के प्रचार कार्यक्रमो के माध्यम से ग्रामीणो को स्वास्थ्य जागरूकता का लाभ लेने की अपील की  

No comments:

Post a Comment