Thursday 31 December 2015

थानेदार के खिलाफ कार्यवाही का ठोस अस्वासन , धरना स्थगित

बाड़मेर। दिनांक 31-12-2015 लोहारवा पटवारी तिलोकचन्द के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर पटवार संघ के बैनल तले जिले के समस्त पटवारी व गिरदावरों द्वारा दिनांक 24.12.2015 से जिला मुख्यालय पर चल रहे धरने मंे आज सुबह मंत्रालयिक कर्मचारी भी षमिल हुए। धरनाार्थियों को विभ्भिन पदाधिकारियों ने सम्बोधित कर जोष बधाया। आज श्रीमान जिला कलक्टर ने वार्ता के लिए बुलाया। सभी तहसीलों के अध्यक्ष व प्रतिनिधियो से राय लेकर मांग के बिन्दू तय करने के बाद प्रतिनिधि मण्डल की श्रीमान जिला कलक्टर से वार्ता हुई। प्रतिनिधि मण्डल ने श्रीमान जिला कलक्टर से वार्ता की जिसमें  मांगों पर सहमति बनने के कारण धरना स्थगित करने का निर्णय जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने जूस पिलाकर धरना स्थिगित
करवाया श्रीमान जिला कलक्टर सुधीरकुमार शर्मा व श्रीमान पुलिस अधीक्षक परिश  देशमुख अनिल द्वारा धरना स्थल पर आकर थाना अधिकारी धोरीमन्ना के खिलाफ कार्यवाही करने का ठोस  अस्वासन  देतु हुए
हिस्ट्रीषीटर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, आरोपी को बाद परीक्षण राजपाषा के तहत निरूद्ध करने तथा पीडि़त पटवारी तिलोकचन्द पर इस प्रकरण के बाद के परिवादों में निष्पक्ष जांच करने का भरोसा दिया। सहमति बनने के बाद जिला कलक्टर ने पीडि़त पटवारी तिलोकचन्द को तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक ने पटवार संघ के जिलाअध्यक्ष को जूस पिलाकर धरनार्थियों को धरने से उठने के लिए राजी किया। पटवार संघ के जिला अध्यक्ष भंवराराम ने धरना स्थगित करने की घोषणा की।

No comments:

Post a Comment