Wednesday 16 March 2016

महिलाओ को सिलाई प्रशिक्षण

बायतु 16 मार्च
लोक कल्याण संस्थान बायतु द्वारा पंचायत संचालित एवं केयर इंडिया से सुविधित 500 महिलाओं का वन सिलाई प्रशिक्षण
श्रमिक सहायता एवं संदर्भ केंद्र बायतु व बाड़मेर के एल के सहयोग से 500 महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण शिविर में 1 जनवरी से सत्र की महिलाओं को मास्टर श्रीमती इमरती देवी व कानाराम देवासी द्वारा महिलाओं को कपड़ों की कटिंग करने वह सिलाई करने का काम सिखाया जा रहा है इसके लिए संस्थान द्वारा सिलाई मशीन में लगवाई गई है सिलाई का काम सीख रही  भंवरी नैनू ने बताया कि सिलाई का काम सीखने पर हम घर पर भी सिलाई करेगी  जिससे ग्रह कार्य के अलावा सिलाई का काम करने से घर खर्चा निकल जाएगा भंवरी धुडी शांति मीना ने बताया की सिलाई का काम सीखने के बाद हम को जो मजदूरी मिलेगी उसके लिए बैंक में खाता खुलवा कर बचत करेगी

No comments:

Post a Comment