Sunday 20 March 2016

जिले के सर्वाधिक नव साक्षरों ने परीक्षा में सर्वाधिक महिलाये

साक्षरता परीक्षा में सर्वाधिक महिलाएं सांसद आदर्श ग्राम पंचायत बायतु भोपजी में बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में जिले के सर्वाधिक नव साक्षरों ने परीक्षा का शतक बनाया बायतु भोपजी ग्राम पंचायत में सात परीक्षा केंद्र बायतु ब्लॉक में कुल पंजिकृत 6628 जिसमे पुरुष 2313 महिला 4315
चित्र में जिला शिक्षा अधिकारी पुखराज गौड़ ने किया बायतु भोपजी में किया सिंघम निरक्षण परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक महिलाओं के झुंड में परीक्षा देने पहुंची भास्कर टीम ने आदर्श ग्राम पंचायत के सातों केंद्र का निरीक्षण के दौरान रामासरिया में 31 महीला दे रही थी परीक्षा केंद्र अधीक्षक अर्जुनराम परीक्षा केंद्र पर उपस्थित थे वहां पर कुल 80 परीक्षार्थी का पंजीकरण था सेवा पर जिला शिक्षा अधिकारी पुखराज गौड़ परीक्षा केंद्र का अवलोकन कर रहे थे जोगासर केंद्र पर पंजीकरण 110 जिसमें केंद्र पर 12 महिला एवं पुरुष परीक्षा देते मिले वांगणी देवासियों की ढाणी पंजीकृत 70 मौके पर एक भी नहीं मिला वहां पर उपस्थित वीक्षक श्रीमती सुमन ने बताया कि 17 में परीक्षा देकर चले गए केंद्र अधिक्षक उपस्थित नहीं थे
सासियो की बस्ती पंजीकरण 367 निरीक्षण के समय 12 महिलाएं परीक्षा दे रही थी केंद्र अधीक्षक सुरेंद्र कुमार उपस्थित थे
सरस्वती उच्च प्राथमिक विद्यालय भोपजी पंजीकृत 42 मौके पर एक ही देवासी समाज की 15 महिलाएं परीक्षा दे रही थी घुंघट में अपना वेशभूषा केंद्र अधीक्षक हरीश पावड़ा उपस्थित थे
जोधोणी धतरवालों की ढाणी पंजीकृत 70 निरीक्षण के दौरान चार महिलाएं परीक्षा दे रही थी केंद्र अधीक्षक श्रीमती धापू चौधरी उपस्थित थी
जसनाथ पूरा पंजीकृत 82 परीक्षा केंद्र पर उपस्थित शून्य अधीक्षक घमंडा राम उपस्थित थे
के केंद्रों पर पंजीकृत आंकड़े के केंद्र अधीक्षक के बताने अनुसार हैं ब्लॉक समन्वयक कृपाराम ने बताया कि शाम 5:00 बजे तक आने वालों की परीक्षा दिलाई जाएगी बायतु पंचायत समिति में  ब्लॉक लोक शिक्षा समिति केंद्रोम केंद्र पर बैठ कर सुचनाए दी

No comments:

Post a Comment