Saturday 19 March 2016

नया सवेरा कैंप में भर्ती छुट्टी के दूसरे दिन मृत्यु

राकेश जैन
बायतु मुख्यालय पर चिकित्सा विभाग व आबकारी के सौजन्य से नया सवेरा के तहत डोडा पोस्त के बंधनियो को भर्ती कर दवाइयां देकर 7 दिन तक अस्पताल में रखा जाता है इसी दौरान 9 मार्च से 15 मार्च के बीच चलने वाले केम्प में नया सोमेसरा के लादूराम पुत्र भेराराम उम्र 75 जाति जाट को भर्ती किया हुआ था परंतु 13 मार्च से उसकी तबीयत गड़बड़ होने पर उनके परिजनों सूचित कर घर ले  जाने को कहा दूसरे दिन परिजनों ने नाटक  अस्पताल ले गए जहा इलाज के दौरान 16 मार्च सुबह उसकी मृत्यु हो गई परिजनों ने बताया कि कैंम्प में बिल्कुल हलकी दवाइयां दी जाती है जो अफीम डोडा के बंधनियो  को दर्द में राहत नहीं देती जिससे उनके हालत बिगड़ जाती हैं लादूराम जैसे कई बंधनियो को जान गवानी पड़ी
क्या कहा डॉक्टर ने
चिकित्सक डॉ एम आर छिपा ने बताया कि वह कई बीमारियों से पीड़ित था अफीम डोडा का बड़ा बांधनी था यह भर्ती किया फिर बालोतरा ले गए थे सुना है इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई
दवाइयां हल्की नशाभारी क्या करे
हाल ही में बायतू में चल रे नया सवेरा कैंप में भर्ती शिवलाल पुत्र जगराम निवासी कानोड़ खेताराम अकदड़ा ने बताया कि इन दो तरह की टेबलेट्स  से कुछ नहीं होता हम 5 किलो डोडा के बंधनी हैं दिन रात में नींद नहीं आती क्या करें सरकार अच्छी दवाइयां में दे तो बात बने नहीं तो मरना निश्चित है

No comments:

Post a Comment