Thursday 3 March 2016

छात्रा ने लगाया स्कूल गेट पर ताला

राकेश जैन
बायतु।छात्रा ने लगाया स्कूल गेट पर ताला
छात्रों में शिक्षकों की कमी वह शिक्षकों को समय पर स्कूल में आने को लेकर की नारेबाजी
विद्यालय में कक्षा 1 से 11 तक संचालित है 

कक्षाएं डी इ ओ पहुंचे मौके पर आश्वासन के बाद खुलवाया ताला
क्षेत्र की ग्राम पंचायत चोखला में स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वीकृत पद 19 में 11 पद रिक्त होने वह जो शिक्षक लगे हे उसमे कुछ शिक्षक समय पर विद्यालय ना आने के कारण परेशान छात्रों ने बुधवार सुबह स्कूल गेट पर अभीभावको की मौजूदगी में ताला लगाकर नारेबाजी की छात्रों का कहना है की जंजीर विद्यालय भवन में पहले से ही 11 तक कक्षा  संचालित  होती हैं विज्ञान संक्राय सीनियर स्कूल में जीव रसायन भौतिक तिनों व्याख्याताओं की पद रिक्त  हैं यहां पर कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक का सभी स्थानांतरण होने के कारण विज्ञान पढ़ाने वाले कोई नहीं है कक्षा एक से पांचवी तक स्वीकृत पद दो जिसमे 1 रिक्त है कक्षा 6 से 8 स्वीकृत पद 2 जिसमे 1 रिक्त पद हे वरिष्ठ अध्यापक कार्यरत हिंदी में सामान्य विज्ञान में संस्कृत में अंग्रेजी में गणित में कार्यरत हैं मुख्य समस्या विज्ञान संकाय में सभी भक्त रखे हैं प्रधानाचार्य ldc लैब तथा चतुर्थ कर्मचारी पद रिक्त है परीक्षा सिर पर है जो शिक्षक लगे हैं वह भी पूरा समय नहीं देते थे कंटे लेट आते हैं जिसमें से छात्रों का भला क्या भविष्य है छात्रों का आरोप है कि विद्या किले के आसपास के लिए तेल कुवर है परंतु विश्व विद्यालय का हाल बेहाल है संसद भवन में बिना गुरुजनो लिए कैसे शिक्षा हासिल करें भवन की दीवारें कबीरा सकती है जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय को स्कूल पहुंचे छात्रों अभिभावको से वार्ता की का बोर्ड की परीक्षाएं है शिक्षक की व्यवस्था कर लूंगा उस समय पर विद्यालय आने वाले शिक्षकों के विभागीय कार्यवाही करेंगे  श्रीमती अणशीदेवी सरपंच चौखला का कहना है
विद्यालय में विज्ञान का कक्षाध्यापक ना होने के कारण छात्रों को भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है फिर कैसे आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय
रिक्त पदों को शीघ्र नहीं भरा तो फिर मजबूरन ताला दोबारा लगवाना पड़ेगा समय रहते प्रशासन पद भरे
मगाराम अभिभावक ग्रामीण

No comments:

Post a Comment