Thursday 3 March 2016

शिव सेना करेगी प्रतिभूति अन्तर राषि के विरोध में आन्दोलन

शिव सेना करेगी प्रतिभूति अन्तर राषि के विरोध  में आन्दोलन

बाड़मेर 03 मार्च। विद्युत वितरण निगम द्वारा वसूल की जा रही प्रतिभूति की अन्तर राशि के सम्बन्ध में शिव सेना जिला कार्यालय में गुरूवार को बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में विद्युत वितरण निगम द्वारा वसूली जा रही प्रतिभूति राषि के विरोध में शिव सेना द्वारा शूक्रवार को सर्व समाजों के प्रतिनिधियों के साथ प्रातः 10ः30 बजे गांधी चैक से रेली के रूप में जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। शिवसेना जिला प्रमुख बसंत खत्री ने बताया कि डिस्काॅम द्वारा अपने कथित घाटे को पूरा करने के लिए डिस्काॅम द्वारा  प्रतिभूति के अन्तर की राषि के रूप में की की जा रही अवैध वसूली से बाड़मेर की जनता में रोश व्याप्त है अतः जनता की आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंचाने हेतु जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सर्व समाजों के ज्ञापन सौंपें जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि डिस्काॅम में फैले भ्रस्टाचार पर अंकुष लगाने व 90 हजार करोड़ के घाटे की कैग द्वारा आॅडिट करवाने के आदेष प्रसारित करने तथा इतने बड़े पैमाने पर हुए घाटे पर सरकार व्हाइट पेपर जारी कर जनता के समक्ष स्थिति पारदर्षी करने का उल्लेख ज्ञापन में किया गया हैं साथ ही नगर प्रमुख मनोज छंगाणाी ने  बताया कि  यदि सरकार ज्ञापन पर उचित कार्यवाही नहीं करती है तो षिव सेना द्वारा उग्र आन्दोलन किया जाएगा जिसके लिए सर्व समाजों का समर्थन प्राप्त है।

No comments:

Post a Comment