Wednesday 2 March 2016

राशन वितरण करने का सोपा ज्ञापन

बायतु
क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोलू में राशन वितरण पहले ग्राम सेवा सहकारी समिति कोलू के पास था समय पर आपूर्ति ना करने व कालाबाजारी की शिकायतें पूर्व में की जा चुकी थी उक्त जाँच रिपोर्ट में ग्राम सेवा सहकारी समिति लाइसेंस निलंबित किया जा चुका था उक्त निलंबन के बावजूद सहकारी समिति कोलू व ठेकेदारो  की मिलीभगत से एक माह का दिसंबर 4 माह की चीनी ना मिलने पर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी वीरेंद्र सिंह चौधरी को ज्ञापन सौप कर राशन सामग्री वितरण करवाने की मांग की सरपंच पीर मोहम्मद जुनेजा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उचित जांच की मांग करते हुए गरीब परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की है 
क्या कहते हे अधिकारी
उचित मूल्य दुकान की जाँच  रिकॉर्ड देख कर पता लगाएंगे यदि गड़बड़ पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी
विरेन्द्र चौधरी 
उपखंड अधिकारी बायतु

No comments:

Post a Comment