Saturday 26 March 2016

बायतु चिमनजी में आगजनी की घटनाएं से दिल दहल उठा


बायतु चिमनजी में आगजनी से 18 भेड़ बकरियां मर गई तथा 13 भेड़ बकरियां 1गाय सुलझी
होली के पर्व पर क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर आगजनी से लाखों रुपए का नुकसान हुआ बायतु चिमनजी ग्राम पंचायत के हेमजी का तला गांव में गेनोणि बांगड़वो की ढाणी में गोकलराम पुत्र पेमाराम जाट के पशुओं के बाड़े में गुरुवार सुबह 5:15 बजे आग लगने से 18 बकरिया जलकर मर गई तथा 13 भेड़ बकरी व 1 गाय आग की चपेट में आने से बुरी तरह से सुलझ गयी होलिका दहन के बाद लोगों ने रात्रि में चंग लेकर फ़ाग के गीत गाने व कबड्डी खेलने में मस्त थे तो सभी बच्चे गुलाल उड़ने  में ग्रामीण जोगाराम बगड़वा ने बताया कि हम गोकलराम की ढाणी से 1.5 किलोमीटर दूरधोरो पर कबड्डी खेलने तथा फ़ाग गाने में मस्त थे इसी दौरान गुरुवार सुबह 5.15 पर हमने दूर आग की लपटे देखी तो हमने उनके घर फोन किया तो नींद में सो रहे हो कल राम के परिवार वाले अचानक जागे तो ढाणी से थोड़ी दूर पर पशुओं के बारे में आग लगी थी परिवार वालों के शोर शराबे मचाने पर सारे लोग दौड़कर आए तब तक आप इतनी विकराल रुप धारण कर चुकी थी जिस में भेड़ बकरियां गाय चिल्ला रही थी लोगों ने आसमान छूती लपटो के बीच आव देखा न ताव पशुओ को बचाने में जुट गए जिसमें 13 भेड़ बकरी व 5 गाय को बाहर निकाला हालाँकिआग भेंड़ बकरी  के बाड़े में लगी थी जिसे भेड़ बकरियां मर गई थी वह बची जो बुरी तरह सुलग गई गाये में एक गाय सुलझी आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी परंतु उसके आने में बहुत देर लगी तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की भरपूर कोशिश की घटना की सूचना मिलते ही बायतु पुलिस पटवारी सरपंच सहित सैकड़ों लोग सांत्वना देने पहुंचे पशु चिकित्सक अजय कुमार पशुपालक गोकला राम अपनी आंखों के सामने अपनी रोजी रोटी का जरिया भेड़ बकरियों को आग में जलते देख बेहोश होगया  आस पडोस के लोगों ने अस्पताल लेकर गये जहा से शाम की।छुटी दी
2 माह बाद अपनी बेटियों के हाथ पिले करने  की थी  तैयारी 
गोकलराम 2 माह बाद अपनी बेटियों की शादी करने की तैयारी कर रहे थे गरीब परिवार के पास इन्ही भेड़ बकरियो को बेच कर  बेटियों के हाथ पीले करने की सिवाय कोई रूपए पैसे का सहारा नहीं था परंतु भगवान को यह सब मंजूर नहीं था उनकी आंखों के सामने ही सपना जलकर राख हो गया
क्या कहते अधिकारी 
पटवारी में रिपोर्ट बनाकर तैयार कर ली है उनको तत्काल उच्च अधिकारियों को भेज देंगे तथा आगजनी से हुए नुकसान का मुआवजा जो मिलेगा जल्दी दिलवाने की पूरी कोशिश करेंगे 
संदीप अरोड़ा तहसीलदार बायतु

No comments:

Post a Comment