Friday 26 February 2016

बस ड्राईवर निकला ईमानदार

सरूप प्रजापत 
आज भी ईमानदारी जीवीत है..
> बायतु /  शुक्रवार को बड़नावा से फलसुण्ड रूट पर संचालित एक सिटी बस मे ड्राईवर करण सिंह निवासी - फलसुण्ड को सीट के निचे एक थैली मिली जिसको  मिडिया से जुडे़ सरूपाराम प्रजापत व  लोगों के सामने खोला तो उसमें चाँदी की एक बाजुबंद की जोडी़ तथा दी बाड़मेंर सैन्ट्रल को- ऑपरैटिव बैंक की पास बुक व भामाशाह कार्ड निकला | इसी को  सोशल मिडीया पर भैजा गया तो नवोडा़ बैरा सरपंच पपीया बाना ने मैसेज पढ़ा तथा तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा चांदी का सामान की जानकारी जरीना पत्नी हनीफ खा निवासी - नवोडा़ बैरा को दी गई| समाचार मिलने पर करणसिंह के दिये गये मौबाइल नबंर पर सम्पर्क कर  मालिक व गणमान्य लोग गाडी़ लैकर करणसिह के पास गये |बस में मिला गहना व महत्वपुर्ण सामान  की थैली मालिक जरीना पत्नी हनिफ खा निवासी - नवोडा़बैरा को सौपी तो खुशी का ठिकाना नही रहा|  गहना व कागजात मालिक को मिलने पर मिडिया के सरूप प्रजापत व ड्राईवर करणसिह का आभार व्यक्त किया| मालिक ने कहा कि प्रजापत ने सोशल मिडिया के जरिये यह जानकारी भैजी जिससे मालिक को समय पर जानकारी पहुंच सकी|

No comments:

Post a Comment