Wednesday 24 February 2016

भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के पन्द्रहवें त्रैवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन,जैतमाल का अभिन्नदन किया

रिपोर्टर : सुनील दवे समदड़ी
बाड़मेर/समदड़ी । उदयपुर में आयोजित अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के पन्द्रहवें त्रैवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन राजस्थान सरकार गृह मन्त्री गुलाब चन्द जी कटारिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ बाड़मेर के जिला महामन्त्री जगदीश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय सह संगठन मन्त्री बी. सुरेन्द्रन व विद्युत उद्योग प्रभारी श्री अख्तर हुसैन के सानिध्य में राष्ट्रीय कार्यसमिति का गठन किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमन्त तिवारी व महामन्त्री एल.पी. कटकवार को मनोनीत किया गया ।
व जोधपुर डिस्कोम प्रदेशाध्यक्ष सोहन सिंह जैतमाल व संरक्षक श्री जगदीश प्रसाद दाधीश व जिला मन्त्री भामस कुशला राम डऊकिया को राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया गया ।
सोहन सिंह जैतमाल के अपने गृह नगर बालोतरा लौटने पर श्रमिक संघ  बाड़मेर वृत कार्यकारिणी द्वारा उत्साह एंव हर्ष के साथ स्वागत अभिन्नदन किया गया । सभी कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं देते हुए माल्यार्पण कर मिष्ठान्न वितरण कर खुशियां मनाई ।
जोधपुर डिस्काम संयुक्त महामन्त्री पवन परमार ने आपको राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सम्मिलित किए जाने पर राष्ट्रीय भामस पदाधिकारियों का आभार जताया व संगठन को एक नव सृजनात्मक ऊर्जा मिलने की बात बताई ।
इस अवसर पर बाड़मेर जिला वृत अध्यक्ष जनक गहलोत, वृत महामन्त्री जगदीश सिंह रावल संगठन मन्त्री राजेश दवे,उपाध्यक्ष उम्मेद पुरी, जोगसिंह सोढ़ा,जोगाराम चौधरी, सुरेश फुलवारिया, कान्तिलाल जांगीड , अमृत लाल, घनश्याम जीनगर, खेताराम, महादेव जाट, केशाराम, लीखम सिंह राजपुरोहित आदि मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment