Thursday 4 February 2016

अनुपस्थित पाए गए डॉ को नोटिस रू. डॉ बिस्ट


बायतु। स्वास्थ्य सेवाये आमजन तक बेहतर रूप से पहुचाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने कार्यक्षेत्र में ओचक निरिक्षण किया द्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतु के निरिक्षण के दोरान डॉ बिस्ट ने भामाशाह स्वास्थ्य बिमा योजना एवं आरोग्य राजस्थान के तहत चल रहे केम्प की जानकारी ली गईए एवं निर्देश दिए गये की भामाशाह से अधिक से अधिक लोगो को फायदा पहुचाया जाये द्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुदवा में डॉ अशोक मीणा अनुपस्थित पाए गयेए जिसको नोटिस दिया गया द्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पचपदरा के निरिक्षण के दोरान उपस्थित सभी कर्मचारियों की बैठक ली गई एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर समीक्षा की गई एवं भामाशाह के दोरान मार्गदर्शक रखने हेतु निर्देशित किया गया
विश्व केंसर दिवस मनाया 
  राजकीय अस्पताल में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व केंसर दिवस मनाया गया द्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने केंसर होने के लक्ष्णए पहचान
एवं इसके खतरे को कम करने के लक्षणों के बारे जानकारी दी द्य डॉ बिस्ट ने बताया की केंसर के खतरे को कम करने के लिए तम्बाकू का सेवन नही करना चाहिएए शराब एवं मदिरापान नही करेए परिस्क्रट मास का सेवन नही करेए भरपूर फल सब्जियों का सेवन करेए नियमित व्ययाम करे द्य इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेन्द्र भाटियाए डॉ जितेन्द्र सिहंए राजेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे द्य

No comments:

Post a Comment