Wednesday 24 February 2016

हिरा की ढाणी अस्पताल का हाल बदहाल

रिपोर्टर : सरूपाराम प्रजापत
बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड क्षेत्र की गिड़ा तहसील के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हीरा की ढाणी मे इलाज के लिए आने वाले मरीजो को कई दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। हिरा की ढाणी में बने अस्पताल की चार दिवारी नही होने के कारण आवारा  भटकते पशु दिनभर अस्पताल में आने वाले मरीजो के साथ स्टाफ को परेशान करते रहते है। 
समस्यों का अम्बार
इस अस्पताल की सबसे बड़ी परेशानी यह हैं की इसमें टांका नही होने से पानी के लिए मरीजो को दर दर भटकना पड़ता हैं साथ इस महंगाई में मरीजो को पीने के लिए पानी भी 15 से 20 रूपये बोतल खरीदने पर मजबूर हैै। यह अस्पताल मुख्य सड़क मार्ग के पास होने के कारण वाहनों व राहगीरो की भीड़ रहती है। वही जननी सुरक्षा यौजना का लाभ बजट के अभाव मे महिलाओ को नही मिल रहा है। स्टाफ की कमी के चलते मरीजों को परेशानी हो रही है।

No comments:

Post a Comment