Monday 15 February 2016

विभागीय योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करेंः नेहरा

बाड़मेर,15 फरवरी। विभागीय योजनाओं मंे मार्च माह तक शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। अगर किसी विभाग का लक्ष्य अपेक्षाकृत अधिक हो तो संबंधित उच्चाधिकारियांे को इस संबंध मंे मार्गदर्शन एवं लक्ष्य संशोधित करवाने के लिए अवगत कराया जाए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल आयोजित बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान कही। 
उन्हांेने कहा कि सबके लिए आवास योजना के तहत ग्रामीण आवास इंदिरा आवास के लक्ष्यांे की मार्च माह तक शत-प्रतिशत हासिल की जाए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को लक्ष्य के अनुरूप प्रगति हासिल नहीं करने पर इसमंे सुधार के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जलदाय विभाग शिथिलता के चलते बाड़मेर जिला पिछले दो साल से रैकिंग मंे पिछड़ रहा है। इसी तरह संस्थागत प्रसव मंे धीमी प्रगति पर चिंता जताते हुए इसमंे सुधार लाने के निर्देेश दिए। उन्हांेने टीकाकरण मंे शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को कहा। बैठक मंे बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 111.70 लाख मानव दिवस का सृजन कर 14397.36 लाख मजदूरी का भुगतान किया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने ग्रामीण क्षेत्रांे मंे स्वच्छता कार्यक्रम के तहत लक्ष्य 6800 के अनुसार शौचालय निर्माण करवाने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने अन्य राज्यांे मंे अध्ययनरत छात्रवृति योजनाआंे के 37 विद्यार्थियांे की छात्रवृति दिलाने के लिए वेरीफिकेशन करवाकर तुरंत वितरण करवाने के निर्देश दिए। परियोजना प्रबंधक एससीडीसी एवं उद्योग विभाग को लक्ष्यांे के अनुरूप शत-प्रतिशत प्राप्ति करने एवं उद्योग विभाग के अधिकारियांे को समय पर ऋण नहीं दिए जाने पर संबंधित बैंक अधिकारियांे की सूची बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए ताकि ऋण वितरण का कार्य करवाया जा सके। बैठक में जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, एसीपी, सहायक निदेशक हीरालाल मालू समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment