Thursday 25 February 2016

अभिभावक सम्मेलन का हुआ आयोजन


बायतु स्थानीय क्षेत्र के आदर्श विद्या मन्दिर बायतु में गुरुवार को अभिभावक सम्मेलन का आयोजन हुआ।इस मौके पर मुख्य अतिथि बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को राष्ट्रभक्ति व माता-पिता की सेवा की ही सर्वधर्म है।राष्ट्र के प्रति समर्पित की भावना छात्रो में जागे उसके लिए उदारहण के लिए जेनयू में जो राष्ट्र के प्रति जो गलत नारे लगे वो भारत के लिए सर्वनाश है।इसलिए बच्चों को राष्ट्र के प्रति समर्पण की भवना के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर मुख्य वक्ता पूनमचन्द पालीवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चो के शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए अभिभावक महत्वपूर्ण योगदान बताया है।अपनी भारतीय संस्कृति के प्रति लगाओ को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों के पहनावे का असर उनके व्यवहार में झलकता है।इसलिए अपना पहनावा ऐसा होना चाहिए जिससे भारतीय सभ्यता को ठेस नही पँहुचे।।
इस मौके पर बायतु विधायक द्वारा स्कूल निर्माण के लिए 5 लाख की घोषणा की थी।
इस मौके पर देवकुमार जी,घेवरचन्द गांधी,चैनाराम कड़वासरा महेंद्र चोपड़ा सहित समस्त अध्यापक और अभिभावक गण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment