Wednesday 3 February 2016

रात्री चौपाल का हुआ आयोजन

सरूप प्रजापत
बायतु। अटल सेवा कैन्द्र हीरा की ढाणी में हुआ रात्री चौपाल का आयोजन जिसमे ग्रामिणौ की जनसुनवाई की गई | विकास अधिकारी दैवकरण शर्मा ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान कोई शिकायत ग्रामिणों द्वारा नहीं मिली | पानी, बिजली, नरेगा, चिकित्सा, शिक्षा, पैशन, सड़क आदि के विभागिय अधिकारी व कार्मिक मौजुद रहे | इस मौके पर शर्मा ने  शोषालय घर घर मे बनाने का आग्रह किया तथा स्वच्छता को लेकर हमेशा साफ सफाई रखने की प्रैरणा दी गई|वही नरेगा व अन्य कई सरकारी योजनाओ के बारे मे जानकारी दी | नरेगा कार्य पर 90 दिन की उपस्थित पुर्ण करने वाले श्रमिको को श्रमिक कार्ड हर हाल मे बनवाने का कहा गया| वही श्रमिक कार्ड से परिवार की बैटी की शादी के लिए सरकारी प्रोत्हासन राशि अनुदान के बारे मे बताया गया | इस मौके पर सरपच गोकलराम गोदारा ने सभी को नरेगा कार्यो के लिए आवेदन करने का कहा गया वही क्षैत्र मे हो रहे काम के बारे मे जानकारी दी |
> इस अवसर पर सरपच हीरा की ढाणी गोकलराम गोदारा, एईएन पीएचईडी जोगेश्वर चौधरी, शिक्षा विभाग से नोडल अधिकारी प्रैम कुमार शर्मा, चिकित्सा से निर्मला एएनएम, विधुत विभाग से खेताराम गोदारा, पशु चिकित्सा के हुकमाराम बाना, ग्राम सेवक खुमाराम सारण, व्यवस्थापक जीएसएसएस के आईदानराम गोदारा , रेखाराम सियोल,  लक्षमणराम गोदारा ,गणपत शर्मा, पटवारी मनिष गोदारा सोहडा, चेनाराम लेगा, ऊमाराम जाखड़ सहित क

No comments:

Post a Comment