Monday 15 February 2016

बाड़मेर,रक्तदान शिविर को लेकर पोस्टर का विमोचन,राजकीय अस्पताल में 17 फरवरी को आयोजित होगा शिविर

बाड़मेर, 15 फरवरी। राजकीय अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में मरीजांे को रक्त उपलब्ध कराने के लिए निजी टीवी चैनल एवन टीवी और बाड़मेर रक्तदाता समूह 17 फरवरी को एक रक्तदान शिविर आयोजित करेगा। इसको लेकर सोमवार को रक्तदान शिविर के पोस्टर का राजकीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र भाटिया और यातायात प्रभारी आनंद कुमार एंव डा. बीएल मंसूरिया ने विमोचन किया। 
इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र भाटिया ने रक्तदान शिविर आयोजित करवाने वाली टीम की प्रशंसा करते हुए कहा की इस तरह का शिविर आयोजित होने के बाद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सकेगा। यातयात प्रभारी आनंद कुमार ने कहा कि समय-समय पर इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन लोगों को करवाना चाहिए। ताकि आपातकालीन स्थिति में मरीजांे को रक्त मिल सके। राजकीय अस्पताल के चिकित्सक डा. बीएल मंसूरिया ने बताया कि 17 फरवरी को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओ को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए खास इंतजाम किए गए है। इस दौरान ब्लड बैंक प्रभारी मोतीलाल खत्री,डॉक्टर खुशवंत खत्री,बाड़मेर रक्तदाता समूह के पदाधिकारी भीमराज कडेला,एवन टीवी जिला ब्यूरो पप्पू कुमार बृजवाल,सूचना सहायक रवि वर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे। वहीं 17 फरवरी को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के बारे में संयोजक रमेश फार्मा और मेहता मेडिकल स्टोर के प्रबंधक  ने आमजन से अपील करते हुए बताया कि इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े ताकि राजकीय अस्पताल में आने वाले बेबस लाचार मरीजो को समय पर रक्त नसीब हो सके। उन्होंने बताया कि आम जन इस मुहिम से जुड़ने के लिए 09784096944, 09571635930 नंबर पर कॉल करके या अपना नाम और मोबाइल नंबर व्हाट्स एप्प मेसेज में लिखकर भेज सकते है।

No comments:

Post a Comment