Thursday 18 February 2016

रतेऊ मे गौचर भूमि व आम रास्ते पर अतिक्रमण से लोग परेशान

सरूप प्रजापत 
प्रशासन नहीं कर रहा है कार्यवाही
बायतु/ तहसील मुख्यालय गिडा़ क्षैत्र के ग्राम पचायत रतैऊ गांव मे कुछ लोगों ने आम रास्ता अतिक्रमण कर बंद कर रखा है जिससे लोगो को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | समस्या को लेकर लोगों ने ग्राम पचायत सरपच व ग्राम सेवक को अवगत करवाया बावजुद आज दिन तक कोई कार्यवाही नही होने से अतिक्रमियों के हौसलें बुलन्द है|  जानकारीनुसार  रतैऊ गांव में  जिस जगह अतिक्रमण किया गया है वहां पुर्व मे दो बार आगजनी की घटना  घटित हो चुकी है  तथा पुलिस थाना गिडा़ मे मामला भी दर्ज है | ऐसी स्थिती में अतिक्रमण को लेकर कभी भी अनहोनी हो सकती है | इस बारे में रतेऊ सरपच नरपत सिंह गोदारा ने बताया कि हमने बायतु उपखण्ड अधिकारी विरेन्द्र सिंह को अवगत करवाया तो उन्होने आमरास्ते पर मौजुद अतिक्रमण हटाने के निर्देश तहसीलदार गिडा़ को दिये मगर अतिक्रमण नही हट पाया है | साथ ही बताया कि गौचर भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए पचायत द्वारा लिखित मे प्रशासन को अवगत करवा रखा है पर प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नही कर रहा है जिससे दिनो दिन अतिक्रमी अतिक्रमण कर रहे है |

No comments:

Post a Comment