Wednesday 24 February 2016

क्षेत्रीय प्रचार प्रदर्षनी का उदघाटन-शुक्ला


जैसलमेर 25 फरवरी, 2016 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, राजस्थान जयपुर की निदेशक ऋतु शुक्ला ने ग्राम सम में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, जैसलमेर-बाड़मेर इकाईयों द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में सम पार्क चैराहे पर फलैक्स प्रदर्शनी का विधिवत् फीता काटकर उदघाटन किया । इस अवसर  पर पंचायत समिति सम के सहायक अभियन्ता आनन्द कुमार, चिकित्सा अधिकारी सम  डा0 बी0एस0 परिहार, समाज सेवी सलीम खां,
क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय जैसलमेर-बाड़मेर के0 आर0 सोनी एवं नरेन्द कुमार, अध्यापक मेहताबसिह, सामाजिक कार्यक्रर्ता श्रावण खां, पुलिश प्रशासन कुलदीपसिह, महेश कुमार, मीर खंा,  प्रेमाराम, मीखां, विमलकुमार सक्सैना इत्यादि के साथ कई जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे
।शुक्ला ने फलैक्स प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन किया तथा केन्द्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं-प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना, अटल पेशन योजना, मुद्रा, डिजीटल इण्डिया, स्किल इण्डिया इत्यादि पर लगाई गयी प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को जानकारी प्रदान की। साथ ही सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में ग्रामीण जनता से रू-ब-रू होकर फीड बैक लीया। जैसलमेर इकाई प्रमुख सोनी ने बताया कि फलैक्स
प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी में सहायक सिद्व होती हैं क्योकि इस प्रदर्शनी में चलचित्र व सदेश के साथ होने से ग्रामीण जन के लिए बहुत उपयोगी साबित होती है।


No comments:

Post a Comment