Saturday 28 May 2016

बायतु भाजपा युवा मौर्चौ की बैठक 30 को भीमडा

- राकेश जैन
  बायतु भाजपा युवा मौर्चो की अति आवश्यक बैठक 30 मंई को भीमडा मे रखी गयी है। 
बैठक भाजपा युवा मौर्चौ के जिलाअध्यशं सवाई जी कुमावत की अध्यशता मे रखी गयी है। बैठक मे मुख्यंअतिथि  बायतु विधायक कैलाश चौधरी होगे। भाजयुमो अध्यशं जोगाराम मुढं ने बताया की बैठक को लेकर तैयारी जोरो पर है। जोगाराम ने बताया की बैठक मे भाजपा युवा मौर्चौ के सभी सदस्यो को आना जरुरी है।बैठक मे आगामी रणनिति पर चर्चा की जाऐगी।बैठक भीमडा के किसान छात्रावास मे दोपहर 12 बजे रखी गयी है।
उसी दिन बायतु मडल की बैठक मडल अध्यशं चैनाराम जी कङवासरा की अध्यशता मे रखी गयी है।

उतीर्ण विधार्थियों को एबीवीपी ने दी बधाई

गणेश शर्मा
बायतु
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् बायतु के कार्यकर्ताओं ने 12वीं कला के परीक्षा परिणाम एसा उतीर्ण विधार्थियों को बधाई दी | साथ ही उन्होंने आगे महाविद्यालय प्रवेश की जानकारी दी | तहसील सहसंयोजक गणेश बहादुर ने बताया कि आगामी 4-5 दी में कॉलेज में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन किये जाएँगे | नगर मंत्री गणेश शर्मा ने उतीर्ण विधार्थियों को बधाई देकर महाविद्यालय में प्रवेश सम्बन्धी जानकारी दी | इस समय तहसील संयोजक ओमप्रकाश सियाग, सहसंयोजक गणेश बहादुर, जगदीश डूडी, गोपाल पुनड, नगर मंत्री गणेश शर्मा, महाविद्यालय प्रमुख चुनाराम माचरा, सहमंत्री देव गोदारा, पपुसिंह बेनीवाल, इकाई अध्यक्ष भंवरु चौधरी, तेजसिंह पुनड, गोधुसिंह लोमरोड़, जोगाराम देवासी, थानाराम मूँढ, ललित मेघवाल नोसर, भागीरथ सिंह, वगताराम तंवर, सुरेश दरजी, गोधुराम सुथर, दीलिप बलवान आदि कार्यकर्ताओं ने उतीर्ण विधार्थियों को बधाई दी

पेट्रोल पम्प पर सो रहे तीन कर्मी घायल पम्प लूटा तल

राकेश जैन /घमडाराम परिहार
बायतु।गिड़ा थाना क्षेत्र के परेऊ गाँव में मलिनाथ फिलिंग स्टेशन पेंट्रोल पम्प  पर  शुक्रवार देर रात को हमलावरों ने हमला बोल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वहाँ पर कार्यरत  तीन पेट्रोलकर्मी सो रहे थे। करीब आधी रात के समय एक गाड़ी में सवार होकर आये एक दर्जन से अधिक लोगो ने हमला बोल दिया। हमलावरो ने पम्पकर्मियों के साथ लाठियों से वार करना शुरू कर दिया।इस अचानक हुए हमले से पम्पकर्मियों को काफी गहरी चोटें भी आई। हमलावरों ने वहां पर स्कोर्पियो के काँच तोड़ डाले और मोटरसाइकलो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।हमले में दुर्गपालसिंह पुत्र पर्वत सिंह उम्र 22 जाती राजपूत निवासी परेऊ जोगराजसिंह भँवर सिंह उम्र 20 जाती राजपूत निवासी सेतरावा ,पपसिंह छोटूसिंह उम्र 25 जाती राजपूत निवासी कलाउ तीन जनो को काफी चोटे आई। दुर्गपालसिंह के सर पर धारदार हथियार से वर किया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल होकर घिर गया | बाकि 2 अन्य कर्मियों को बंधी बनाकर हमलावरों ने मौका पाते ही कैश काउन्टर में रखे 1 लाख 45 हज़ार रूपये लेकर फरार हो गए। और पेंट्रोल पम्प पर काफी तोड़फोड़ भी की गई | ऐसी हुई अचानक वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। वारदात के समय पुलिस को सूचना दी गयी लेकिन पुलिस काफी समय के बाद पहुँचने से  हमलावर फरार हो गए। घायलो को बालोतरा चिकित्सालय पंहुचाया गया,जहाँ पर इलाज जारी है।पेट्रोल पम्प पर सीसीटीवी कमरे नही होने से हमलावरो की शिनाख्त नही हो पायी।घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
पर्वत सिंह का कहना 
मुझे रात्रि 1:00 बजे फोन आया पंप के कर्मचारी का हमें जान से मारने की नियत से मारपीट कर पम्प को लूट लिया है तब मैं मौके पर पहुंचा मौके पर भारी तोड़ फोड़ हुई थी तथा  तीनों को गंभीर चोटे आई थी तथा वे खून से लतपत थे तभी मेरे पुत्र दुर्गपाल सिंह को होश आया उसने बताया कि 3 बुलेरो कैम्पर गाड़ियों में महिपाल पुत्र राणाराम जाट निवासी परेऊ कानाराम पुत्र जसुराम जाट निवासी परेऊ बाबूलाल दर्जी निवासी खारडा महेंद्र उर्फ़ पिंटू पुत्र हरचंद राम जाट निवासी गोपडी हीराराम उर्फ हरेंद्र पुत्र जवहरराम जाति जाट निवासी कुपालिया सत्ता राम पुत्र दलाराम जाति जाट निवासी नवातला नीयरसिंह पुत्र भंवर सिंह राजपूत निवासी नीम्बड़ी चांदावतान जिला नागौर व अन्य 8 को शक्ल से पहचान सकता हु घटना के बाद से ही जिले के अलग-अलग थानों की टीमे गठित कर आरोपितों की सरगर्मी से तलाश शुरू की गई है। इस संबंध में 4 लोगो को पूछतास के लिये हिरासत में लिया गया  
जयराम थाना अधिकारी गिड़ा

बालड़ तेरापंथ सभा अध्यक्ष मनोनीत


बायतु तेरापंथ भवन मे संरक्षक राणमल लोढ़ा की अध्यक्षता में तेरापंथ सभा के चुनाव संपन्न हुए जिसमें पुखराज बालड़ को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया बाबूलाल छाजेड़ को मंत्री मोहनलाल गुलेछा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया इस मौके पूर्व अध्यक्ष नेमीचंद छाजेड़ ने बालड़ को बधाई दी व माल्यार्पण कर स्वगत किया तथा सभा के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर जेठमल छाजेड़ राकेश जैन मदन बालड़ अशोक मांडोतर रमेश मालू गौतम चोपड़ा एवं सभी सदस्य मौजूद रहे।

Friday 20 May 2016

वन विभाग ने वन्य प्राणीयो के लिये पीने की पानी की कुडीया लगवायी

राकेश जैन
बायतु। रेंजर अशोककुमार रतनु बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए वन्य प्राणियों की प्राणों की रक्षा के लिए पानी बहुत जरूरी था  इस रेगिस्थान में वन्यप्राणी को पानी पीने का कोई स्रोत नहीं है  कहीं पानी की कोई व्यवस्था ना देखते हुए वन विभाग ने एक पहल की  बजट कम होते हुए भी  कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर वन्य प्राणियों के लिए पानी की कुंडीयां रखवाई वह जहाँ कुंडीयां बनी पानी डलवाया गया जिससे वन्य प्राणी को पानी की व्यवस्था हो सके इस अभियान में कानोड़ ऐकलीया धोरा  नागाणा तला व पुनीयो का सरहद  केशुम्बला भाडखा बांदरा आदी जगह पर पानी भरवाया गया तथा ग्रामीणों को भी इस पहल आगे आकर अपने ढाणियों के पास में बड़े बर्तन में पानी रखने की   गुजारिश की  इस मौके पर रेजर अशोक रतनु वन्यजीव प्रेमी तेजाराम जाजड़ा  कानोड़ संरपच चुनीलाल सुथार बाबुसिंह राजपरोहित आदी मोजुद रहे  इस मौके पर तेजराम जाजड़ा ने कहा भंयकर गर्मी से हो रही वन्य जीवो की मौतों देखते हुए मनुष्य को प्राणी मात्र की रक्षा के लिए आगे आकर इन्हे बचाना जरुरी है तेजाराम जाजड़ा वन्य जीव प्रेमी

Wednesday 18 May 2016

जनता के स्वस्थ के साथ हो रहा हे खुलेआम खिलवाड़

रिपोर्टर @ इन्द्र बारुपाल 9413292488
बाड़मेर। शहर में आज कल कई प्रकार की पैकिंग में खाद्य सामग्री ग्राहक को दूकानों पर आसानी से उपलब्ध हो रही है। जिससे ग्राहक को खाद्य सामग्री एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाने ले जाने में आसानी रहती है। ग्राहक भी दुकानदार के विश्वास पर इन वस्तुओं को खरीदकर उपयोग में लेते है। जबकि कई बार ग्राहक यह नहीं देखते कि सामग्री कितने दिन पुरानी है और इसकी उपयोग करने की अंतिम तिथि क्या है। इन दुकानदारों द्वारा ग्राहक तक अपने ब्राण्ड की पहंुच बढाने के लिए अपनी फर्म के नाम से खाद्य सामग्री को डिब्बा बंद पैकिंग कर बाजार में जगह-जगह कई दुकानों पर अपनी फर्म व ब्रांण्ड के नाम का बोर्ड चस्पा कर उतारा जाता है ताकि ग्राहक को खाद्य सामग्री आसानी से उपलब्ध हो जाय एवं खरीदने के लिए दूर तक भटकना ना पड़े। इन्हीं ग्राहकों के विश्वास को देखते हुये दुकानदार चंद रुपये बचाने की आड़ में ग्राहक के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। जो ग्राहकों के विश्वास के साथ एक धोखा है।
इसी तरह शहर की स्टेशन रोड पर स्थित ब्राह्मण लॉज होटल द्वारा गाय के दूध से निर्मित अपनी प्रसिद्द केशर पिस्ता माखनिया लस्सी को ग्राहकों तक अपने ब्रांण्ड की पहंुच बढाने के लिए आजकल डिब्बा बंद पैकिंग सुविधा शहर भर में जगह-जगह दुकानों पर उपलब्ध करवाई जा रही है। लोग इसे बड़े चाव से खाते है और खिलाते है। 
हम बात कर रहे है अगर कोई डिब्बा बंद पैकिंग में खाद्य सामग्री का सामान होता है तो उस पर हमेशा उसकी उत्पादन तिथि, उपयोग की अंतिम तिथि और अधिकतम मुल्य एवं उसका वजन लिखा होना जरूरी होता है। ये जानकारीे आपको हर डिब्बा बंद पैकिंग पर अंकित मिलेगी, ताकि ग्राहक को पता चले की ये कितने दिन पुरानी है और कितने समय तक इसको उपयोग में लिया जा सकता है और इसका अधिकतम मुल्य क्या है। 
लेकिन यहाँ हो रहा है ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ क्योकि ब्राह्मण लॉज द्वारा डिब्बा बंद पैकिंग में मिलने वाली लस्सी पर न तो कोई उत्पादन तिथि, ना ही उपयोग की अंतिम तिथि, ना ही अधिकतम मुल्य और ना ही उसका वजन दर्शाया गया है देखा जाए तो इनके द्वारा डिब्बा बंद पैकिंग खाद्य सामग्री में जो ये तथ्य नहीं लिखे जा रहे है वो कानूनन गलत है। 
अगर देखा जाये तो हर दुकान पर उपलब्ध होने के कारण कई दुकानों पर इस डिब्बा बंद पैकिंग लस्सी की रोज इतनी खपत नहीं हो पाती जिससे वह खराब पड़ जाती है। इस कारण नुकसान से बचने के लिए कई बार दूकानदार कई दिनों पुरानी डिब्बा बंद लस्सी भी ग्राहक को दे दी जाती है। मान लो अगर इन दुकानों पर इस डिब्बा बंद लस्सी के उपयोग से अगर किसी की सेहत के साथ खिलवाड़ होता है तो इसका जिम्मेवार कौन होगा।
जब हमारे संवावदाता ने इस मामले को लेकर ब्राह्मण लॉज होटल मालिक से बात की तो होटल मालिक द्वारा कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं मिला। उन्होंने बताया कि हम अभी ट्रायल ले रहे है, कि बाड़मेर शहर में हमारे ब्राण्ड की कितनी खपत होती है और वैसे भी आजतक आपने सुना है क्या की कोई व्यक्ति दही खाने से मरा है।

इनका कहना-

डिब्बा बंद पैकिंग खाद्य सामग्री में प्रोडक्ट के उपर उसकी उत्पादन तिथी, अंतिम तिथि, अधिकतम मुल्य, उसका वजन ये अंकित करना आवश्यक है अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो यह कानूनन गलत है। इस मामले की हमारे द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद कार्यवाही की जायेगी।

-भूराराम गोदारा

खाद्य निरीक्षक, बाड़मेर

Sunday 15 May 2016

महामना स्व. भैरोसिंह शेखावत की पुण्यतिथि


    सुरेन्द्रसिंह शेखावत बीकानेर।     
  वो आज हमारे बीच नही है पर क्या इस तरह उनको भुला देना ठीक है। यह सोचकर ही शर्म आती है कि उनके सियासती उत्तराधिकारी जिस हल्केपन पर उत्तर आए है क्या उनको जरा भी ग्लानिभाव महसूस नही होता।
             1952 में वो जब पहली बार विधायक बने तो विधानसभा का रास्ता आसान न था । साधारण राजपूत परिवार में जन्मे थे उस समय राजे महाराजे और जागीरदारों के युग में साधारण राजपूत के लिए स्वीकार्यता बनाना भी किसी दलित संघर्ष से कम नही था फिर भी वो लड़े और जीते। पहली विधानसभा में ही एक बिल को लेकर उन्हें विचारधारा और जाति के मध्य संघर्ष को झेलना पड़ा जब सब साथ छोड़ गए तब भी वे जातीय विरोध के बावजूद विचार के साथ कर्मठता से खड़े रहे तभी से वे नेता हो गए। इस बात पर सदैव अडिग रहे चाहे सती प्रकरण भी क्यों न हो वे सदैव कानून के साथ खड़े रहे ।
                 रेगिस्तान के धोरो से लेकर पूरब के पहाड़ो तक साईकिल ,ऊंट, छकडो और बेलगाडी के रास्ते पुरे सूबे की ऐसी कोई  गांव ढाणी की गली नही रही जहां वो पहुंचे नही।
राजस्थान की विधानसभा में जब वो बोलते थे तो गरीब मजलूम वंचित पीड़ित शोषित उपेक्षित की आवाज मुखर होती थी बाकी सब सुनते थे सत्ता पक्ष भी और विरोधी दल भी।
              जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के सफर में सूबे में मुख्य सारथि रहे।दिन भर तांगे में आम सभा का एलान करने से लेकर सभा की दरी बिछाने और फिर भाषण देने तक का काम खुद ही किया तब जाकर आज ये 163 सदस्यों का कंगूरा खड़ा हुआ।
              तीन बार मुख्यमंत्री के रूप में उनके कामो को गिनवाए तो जगह कम पड़ जाएगी। अंत्योदय ,काम के बदले अनाज और ऐसी न जाने कितनी योजनाए उनकी कलम की स्याही से शुरू हो पाई । गरीब को गणेश मानकर दिन रात जुटे रहे।
                खाचरियावास की धूल भरी गलियों से लेकर मुल्क की राजधानी में उपराष्ट्रपति भवन तक का रास्ता बहुत उबड़ खाबड़ रहा पर वो हर मार्ग पर सधे कदमो से चलते रहे।
वहां भी सूबे की चिंता उन्हें सालती रही जब वहां से आए तो यहां के हालात देखे नही गए।अपने हाथों से बनाए घरोंदे के हालात देखे न गए तो फिर से निकल पड़े गांव ढाणियों में । मुखर होकर बोले पर अब सुनने वाले साथ जुड़ने वाले वो लोग न थे तो उनकी आवाज भी मन्द हो पड़ी।
            कुछ साल पहले आज ही के दिन वो हमे छोड़कर चले गए।पर उनका लगाया विचारों का पौधा वट वृक्ष बन गया।विडम्बना यह है कि उनके विचार के कंगूरे पर खड़े सियासती लोगो के मन बहुत छोटे हो गए ।
              कल जब कुछ साथी पीड़ा जता रहे थे कि दल के दफ्तर तक में उनकी जयंती पुण्यतिथि तक नही मनाई जाती तो बड़ी पीड़ा हुई क्या यह हक नही बनता कि राजस्थान की विधानसभा में उनकी मूर्ति लगे ? राजस्थान के सबसे बड़े विश्वविद्यालय का नामकरण उनके नाम पर ? जबकि सूबे से लेकर मुल्क तक उन्ही के दल की सरकार है अरे इतना बड़ा दिल तो उनके विरोधी भी रखते है कल को उन्होंने ऐसा कर दिया तब किसको मुंह दिखाओगे ?
                    खैर उनकी याद मूर्तियो और नामकरण की मोहताज नही है । अभी ऐसी पीढियां मौजूद है जो उन्हें याद रखेगी।
आज स्व. भैरोसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर शत शत नमन करते हुए वन्दन करता हूँ।

Saturday 14 May 2016

वराछा विस्तार में ट्रिपल मर्डर की घटना से सनसनी


सूरत-सूरत के वराछा विस्तार में तीन जनो की तीक्ष्ण हथियारों से हत्या कर देने से सनसनी फ़ैल गई।विश्वस्त सूत्रो से ज्ञात हुआ कि कांग्रेस के नेता प्रफुल तोगड़िया के भाई भरत तोगड़िया सहित अशोक पटेल,व बाला हिरानी पर सरेआम धारदार हथियार से वार कर हत्या को अंजाम दिया गया।इस वारादात में एक सख्स को गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया गया।जानकारी मिली है कि भरत तोगड़िया विश्व हिन्दू परिषद् के नेता प्रवीण तोगड़िया के चचेरे भाई थे।प्रथिमिकी जानकारी के अनुसार रियल स्टेट के व्यवसाय से जुड़े हुवे होने से आज रात 9 बजे  अश्विनीकुमार रोड पर बालू भाई ईरानी की ऑफिस में आये थे ।हत्या का कारण  आपसी रंजिस  बताया जा रहा। उसके चलते  निर्ममता से भरत तोगड़िया,अशोक पटेल सहित बालू भाई की भी निर्दयता पूर्वक  हत्या कर दी।घटना स्थल पर पुलिस देरी से पहुची सूरत जैसी सिटी में ट्रिपल मर्डर से सूरत शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है।

Thursday 12 May 2016

बालिका शिक्षा से ही लिंग भेद मिटाया जा सकता है- रैगर

थानाराम गोदारा
बायतु,12मई। बालिका शिक्षा से ही लिंग भेद मिटाया जा सकता है यह बात सोसायटी टू अपलिफ्ट रूरल इकॉनोमी(श्योर) एवं एमपॉवर बायतु के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय पशु सखी जेन्डर प्रशिक्षण के समापन पर नाबार्ड(राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) के जिला विकास प्रबन्धक माणक चंद रैगर ने मुख्य्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए बायतु मे कही। उन्होंने आगे कहा क़ि इसकी शुरुआत घर से करनी चाहिए।
श्योर के परियोजना समन्वयक कानाराम प्रजापत ने बताया क़ि दो दिवसीय  प्रशिक्षण मे सवाऊ पद्मसिंह,हीरा की ढाणी, सोहड़ा, गिडा, जाजवा क़ी 50 पशु सखियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण मे लिंग भेद, महिला स्वास्थ्य, बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर समूह चर्चा, अनुभव आदान प्रदान और चल चित्रों के माध्यम से ज्ञान को पुख्ता करवाया। प्रशिक्षण के समापन पर खम्मा देवी, सायर देवी, वीरो, मंजू देवी, मूली देवी ने अपने सीखे हुये ज्ञान को सुझावात्मक तरीके से प्रस्तुत किया।
प्रशिक्षण मे एमपॉवर के कार्यालय सहायक दाऊ दयाल गुप्ता, जसवंत यादव, सरोज जाखड़, टीम लीडर हाकम सिंह ने सन्दर्भ सेवाएं दी। प्रशिक्षण के दौरान लूणाराम, विरेंडरसिंह , खेमाराम आदि ने सहयोग किया।

राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार का आयोजन

राकेश जैन
बायतु
उपखंड क्षेत्र के ग्रामपंचायत बायतु भोपजी के अटल सेवा केंद्र में राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार का आयोजन हुआ जिसमें कुल 179 प्रकरण चिन्हित कर निस्तारित किए जिसमगएें खाता दुरस्ती खाता विभाजन राजस्व नकले विविध प्रणाम पत्र के मामले निपटाये गए आरटीएस कार्यवाहक उपखंड अधिकारी संदीप कुमार अरोड़ा ने बताया राज्य सरकार के आदेशों की पालना में 68 जमाबंदी खाता में असम्मानजनक शब्द बेवा के स्थान पर सम्मानजनक शब्द पत्नी प्रतिस्थापित किया गया एवं हकतर्क  प्रकरण में जसनाथ नगर के निवासी दुर्गा राम पुत्र आईदान राम जाती बेनीवाल  कि पैतृक कृषि भूमि 15रकवा 263 बीघा  में से अपना हिस्सा 21 बीघा 18 विशवा अपनी बहन श्रीमती मिरगो देवी पुत्री आईदान राम के नाम पंजीकृत विलेख द्वारा हकत्याग केम्प स्थल किया गया इस केम्प में कनिष्ठ लिपिक हुक्माराम भू-अभिलेख निरीक्षक गोमाराम अतिरिक्त ऑफिस कानूनगो प्रेम कुमार गर्ग पटवारी ओमप्रकाश गोवर्धन राम विरो चौधरी तहसील कार्यालय लिपिक पाबूराम श्रीप्रकाश जाट सरपंच आसुराम वेरड उपस्थित रहे

सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक बायतु चिमनजी फीडर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी

राकेश जैन

बायतु उपखंड क्षेत्र के nh 112 के विस्तारीकरण को लेकर सुबह 7:00 बजे से दोपहर 11:00 बजे तक बायतु चिमनजी फिडर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी यह जानकारी कनिष्ठ अभियंता प्रेम दादवानी ने दी

Wednesday 11 May 2016

हे राम वन्य जीवों की प्यास कौन बुझाये

सरूप प्रजापत
हे राम वन्य जीवों की प्यास कौन बुझाये . ..
> लू,गर्मी में वन्यजीवों का बुरा हाल
> सरूपाराम प्रजापत.हीरा की ढा़णी| उपखंड मुख्यालय बायतु क्षेत्र के रेतीले धोरों में विचरण करनेवाले वन्यजीवों का गर्मी व लू में बूरा हाल है जो अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी की बुंद- बुंद के लिए भटक रहे है पर वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी वन्य जींवों के पानी की व्यवस्था के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है | 
> ----------------------------------------------------.
> भटक रहे पानी के लिए धोरों में विचरण करने वाले वन्य जीव .....
> वन्य प्रैमीयों का कहना है कि लोमडी, खरगोश, हिरण, नील गाय आदि रैतीले धोरो व वन विभाग क्षैत्र मे विचरण करते  व प्यास बुझाने के लिए दर - दर भटकते देखा जा सकता है | 
> -------------------------------------------------
> कार्मिक खुद प्यास बूझाने के लिए पानी की बोतल साथ मे रखते है फिर वन्य जीवों की प्यास तो कैसे बुझ पायेगी-----
> मजेदार बात यह है कि वन विभाग के कार्मिक भी जब वन विभाग क्षैत्र में वन्य जीवों की रक्षा करने के उद्दैश्य को लेकर निगरानी के लिए चक्कर निकालते है तो साथ में खुद की प्यास बुझाने के लिए पानी की बौतल हाथ में ऱखते है उसी से अपनी प्यास बुझा पातै है |
> -------------------+-------------------------
> कार्मिक भी परेशान --
> वहीं जब कभी हिरण , मोर, तीतर, लोमडी़ आदि वन्य जीवों का शिकारी शिकार करता है तो सुचना पर कार्मिक को मौके पर पहुंचने के लिए  घर की जैब ढिली कर वाहन से पहुंचना  पड़ता है |
> -------------------------------------------------
> वन्य जीवों के लिए पानी का जुगाड़ न विभाग न ही प्रशासन कर रहा है ----
> रैतीले धोरों मे विचरण करने वाले  वन्य जीवों के लिए पानी की व्यवस्था न विभाग कर रहा है न ही प्रशासन जिससे यह जीव प्यास बुझाने के लिए राम के भरोसे ही है | 
> ----------------------------------------------
> धोरों में बनी हेदियों में जलापुर्ती ठप--- 
> दस साल पुर्व जलदाय विभाग की होदियों में पानी पहुंचता तो यह जीव रात के समय पशु खैलियों मे से पानी पिकर अपनी प्यास बुझा पाते पर अब  तो पशु खैलियां पानी ठहरने योग्य ही नहीं है न ही ढा़णियों मे बनी होदियों में पानी पहुंचता है ,तो प्यास बुझाने के लिए वन्य जीवों  को प्यास बुझाने का सपना ही है | -------------------------
> जिला प्रभारी मंत्री गोयल ने ली जानकारी...
> इधर जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने मरू लोमडी़ के संरक्षण के बारे में वन विभाग के अधिकारीयों से कलेक्ट्रैट कांफ्रैस हाल में जानकारी ली तथा शुंभकर
> मरू लोमडी़ के पोस्टर का विमोचन किया|
> ---------------------------------------------------
> पानी की व्यवस्था के लिए वन विभाग को निर्दैश देने की मांग......
> वन्य जीव प्रैमीयों का कहना है कि राज्य सरकार ने इन जीवों को बचाने के लिए कार्य करने के निर्दैश दिए थे पर वन विभाग ने रेतीले धोरों व वन विभाग क्षैत्र में विचरण करने वाले वन्य जीवों को बचाने के लिए पानी की व्यवस्था तक नहीं की | जो इस भिष्ण गर्मी व लू में वन्य जीवों पर भारी पड़ रही है पर जिम्म्दार उचित कदम नहीं उठा रहा है | --------+-----------------------
> गंभीरता से उठाए इस समस्या को ....
> अगर प्रशासन व जिला  प्रभारी मंत्री गंभीरता से वन्य जीवों की प्यास बूझाने की हिम्मत दिखाए तो कुछ राह आसान हो सकती है तथा वन्य जीवों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए भामाशाह, संस्था, समाज सेवी, वन्य जीव प्रैमी आगे आये |
> ---------------------------------------------------
> जागरूकता के अभाव में बढ़ रही है समस्या....
> ग्रामीण इलाकों में वन्य जीवों को बचाने के लिए वन विभाग की ओर से कोई प्रचार - प्रसार या कोई जानकारी तक लोगों को नहीं दी जाती है | जिससे प्रतीत हो रहा है कि जागरूकता का अभाव है तथा वन विभाग की अनदेखी है, ऐसा नहीं की प्रशासन को ध्यान नहीं |

जोधपुर स्टेशन के यार्ड री-मॉडलिंग व आधुनिक सिग्नल प्रणाली के कार्य के चलते 16 मई से 10 जून तक रेल संचालन प्रभावित रहेगा

जोधपुर स्टेशन के यार्ड री-मॉडलिंग व आधुनिक सिग्नल प्रणाली के कार्य के चलते 16 मई से 10 जून तक रेल संचालन प्रभावित रहेगा। इस अवधि में जोधपुर से पालनपुर, बिलाड़ा, बाड़मेर, जैसलमेर व गांधीधाम आने-जाने वाली 12 ट्रेनें रद्द, 25 अन्य ट्रेनें आंशिक रद्द और दो ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।
READ: जोधपुर के अरविंद दिखाएंगे India's Got Talent में स्टंट
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार निम्न ट्रेनें रद्द रहेंगी-
ट्रेन तारीख
-14809, जैसलमेर-जोधपुर- 17 मई से 10 जून तक
-14810, जोधपुर-जैसलमेर- 16 मई से 09 जून तक
-22483, जोधपुर-गांधीधाम- 17 मई से 8 जून तक
- 22484, गांधीधाम-जोधपुर- 18 मई से 09 जून तक
-54826, बिलाड़ा-जोधपुर- 17 मई से 10 जून तक
-54825, जोधपुर-बिलाड़ा- 16 मई से 09 जून तक
-74839, जोधपुर-बाड़मेर- 16 मई से 09 जून तक
-74840, बाड़मेर-जोधपुर- 16 मई से 09 जून तक
-74843, जोधपुर-बाड़मेर- 16 मई से 09 जून तक
-74844, बाड़मेर-जोधपुर- 16 मई से 09 जून तक
-74837,जोधपुर-पालनपुर- 16 मई से 09 जून तक
-74838, पालनपुर-जोधपुर- 17 मई से 10 जून तक
READ: आसानी से नहीं खुलता आरटीआई का दरवाजा, मिली चौंकाने वाली जानकारी
राइका बाग से संचालित होगी जैसलमेर-दिल्ली-जैसलमेर इंटरसिटी
गाड़ी संख्या 14659,दिल्ली-जैसलमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 मई से 8 जून तक और गाड़ी संख्या 14660 जैसलमेर-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 16 मई से 9 जून तक राइका बाग स्टेशन होकर संचालित होगी।
READ: जोधपुर ने बहाई प्रेम की गंगा तो छलका था अमृत
ये ट्रेनें आंशिक रद्द
-12463, दिल्लीसराय रोहिल्ला-जोधपुर- मेडतारोड-जोधपुर के बीच- 18 मई से 10 जून तक
-12464, जोधपुर-दिल्लीसराय रोहिल्ला- जोधपुर-मेड़ता रोड के बीच- 17 मई से 9 जून तक
- 14661, दिल्ली-बाड़मेर एक्सप्रेस- राई का बाग-भगत की कोठी के बीच- 16 मई से 9 जून तक
-14662, बाड़मेर-दिल्ली एक्सप्रेस- भगत की कोठी- राई का बाग के बीच- 16 मई से 9 जून तक
-12307, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस- राई का बाग-जोधपुर के बीच- 14 मई से 7 जून तक
-12308, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस- जोधपुर-राई का बाग के बीच- 29 मई से 9 जून तक
-12461, दिल्ली-जोधपुर एक्सप्रेस- राई का बाग-जोधपुर के बीच- 15 मई से 8 जून तक
-12465, इंदौर-जोधपुर इंटरसिटी- राई का बाग-जोधपुर के बीच- 16 मई से 9 जून तक
-12479, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस- जोधपुर-भगत की कोठी के बीच-16 मई से 9 जून तक
-12480,बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर- भगत की कोठी-जोधपुर के बीच- 15 मई से 8 जून तक
-14863/53/65, वाराणसी-जोधपुर- राई का बाग-जोधपुर के बीच- 15 मई से 8 जून तक
-16125, चैन्नई-जोधपुर- भगत की कोठी-जोधपुर के बीच- 14 मई से 4 जून तक
-16126, जोधपुर-चेन्नई- जोधपुर-भगत की कोठी के बीच-16 मई से 6 जून तक
-19055, वलसाड़-जोधपुर- भगत की कोठी-जोधपुर के बीच- 17मई से 07 जून तक
-19056, जोधपुर-वलसाड़- जोधपुर-भगत की कोठी के बीच- 18 मई से 8 जून तक
-54804, अहमदाबाद-जोधपुर- आबूरोड-जोधपुर के बीच- 16 मई से 8 जून तक
-54803, जोधपुर-अहमदाबाद- जोधपुर-आबू रोड के बीच- 16 मई से 9 जून तक
-54703, अबोहर-जोधपुर- मेड़ता रोड-जोधपुर के बीच-15 मई से 8 जून तक
-54704, जोधपुर-भटिण्डा- जोधपुर-मेड़ता रोड के बीच - 16 मई से 9 जून तक
-54811, भोपाल-जोधपुर- राई का बाग-जोधपुर के बीच- 15 मई से 8 जून तक
-74835, जोधपुर-हिसार- जोधपुर-मेड़ता रोड के बीच - 16 मई से 9 जून तक
-74836, हिसार-जोधपुर- मेड़ता रोड-जोधपुर के बीच-16 मई से 9 जून तक
-54802, अजमेर-जोधपुर- भगत की कोठी-जोधपुर के बीच-16 मई से 9 जून तक
-54813, जोधपुर-बाड़मेर- जोधपुर-भगत की कोठी के बीच- 17 मई से 10 जून तक
-54816, बाड़मेर-जोधपुर- जोधपुर-भगत की कोठी के बीच-16 मई से 9 जून तक