Saturday 30 July 2016

विवाहिता नें टांके में कूदकर की आत्महत्या, दहेज हत्या का मामला दर्ज

राकेश जैन
बायतु।गिडा़ थानान्तर्गत चीबी गांव में एक विवाहिता नें टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली | प्राप्त जानकारी अनुसार मोहिनी देवी (20) पत्नी खेमाराम जाट निवासी लेगों की ढाणी चीबी नें शुक्रवार दोपहर  करीब 12 बजे अपने घर के पास बनें टांके में कूदकर ईहलीला समाप्त कर दी | सूचना पर विवाहिता के पीहर पक्ष व बाड़मेर सीओ ओपी उज्जवल की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया | थानाधिकारी मनोज मूंढ नें बताया कि विवाहिता के मामा अचलाराम जाट निवासी माता जी की भाखरी सणतरा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरी भान्जी मोहिनी देवी की शादी एक वर्ष पूर्व खेमाराम पुत्र राऊराम जाट के साथ हुई थी | शादी के बाद से ही मोहिनी का पति खेमाराम, ससुर राऊराम व सास पूरों देवी उसे दहेज के लिए परेशान करते थे |  जिससे परेशान होकर मोहिनी नें आत्महत्या कर ली | विवाहिता के मामा नें बताया कि 10 पूर्व भी ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा प्रताड़ित किया गया था जिसके बाद हमनें व गांव के मोजिज लोगों नें  समझाइश कर मामले को शान्त किया था |   पुलिस नें दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी |

मनरेगा कार्य स्थलो पर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

मदन बारूपाल

बाड़मेर, 30 जुलाई। महात्मा गांधी नरेगा कार्य स्थलो  पर पेयजल,पालना, टेंट एवं प्राथमिक सहायता पेटी समेत समुचित सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि उपवन संरक्षक समस्त विकास अधिकारियो, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जल संसाधन खंड के सहायक अभियंता को राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा कार्याें के समय के साथ अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। निर्देशो  के अनुसार कार्यस्थल पर स्वच्छ पेयजल, बालको  के लिए पालने एवं विश्राम काल के लिए शेड, लघु क्षति में  आपात उपचार के लिए पर्याप्त सामग्री सहित प्राथमिक सहायता पेटी उपलब्ध कराई जाए। उनके मुताबिक मनरेगा योजनान्तर्गत नियोजित किसी श्रमिक की उसके नियोजन के कारण और इसके क्रम में किसी दुर्घटना में कोई शारीरिक क्षति कारित होती है तो वह निःशुल्क उपचार का हकदार होगा। उन्हांेने बताया कि मौजूदा समय में मनरेगा कार्यें का समय मनरेगा कार्य अवधि बिना विश्रामकाल के प्रावधान के प्रातः 6 से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित है। उनके मुताबिक यदि कोई श्रमिक समय से पहले निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने के उपरांत एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरांत कार्य स्थल छोड़ सकता है।

एक अगस्त से होगी मिड-डे-मील की एसएमएस से मोनेटरिंग


बाड़मेर, 30 जुलाई। मिड-डे-मील की मोनेटरिंग एक अगस्त से एसएमएस के जरिए होगी। इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 10 से 11 बजे के मध्य टोल फ्री एसएमएस नंबर 15544 पर लाभांवित विद्यार्थियो  की सूचना देनी होगी।जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कैलाशचन्द्र तिवाड़ी ने बताया कि सभी संस्था प्रधानो  को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर मोबाइल नंबर से लाभांवित विद्यार्थियो की सूचना भिजवाएं। इसके अलावा जिन विद्यालयो ने एम-1 प्रपत्र शाला दर्पण, शाला दर्शन में  फीड नहीं करवाए है वे 31 जुलाई तक आवश्यक रूप से फीड करवाएं। इसी तरह एम-2 एवं एम-3 के आवेदन भी फीड कराने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि जिन संस्था प्रधानो  ने एसएमएस नहीं किया तो उनके विरूद्व ब्लाक स्तर एवं जिला स्तर से अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। मोबाइल से एसएमएस करने मंे किसी तरह की समस्या आती है तो ब्लाक स्तर पर गठित कंट्रोल रूम से समस्या का निस्तारण कराया जा सकता है।

रात्रि चौपाल में निपटी कई समस्याएं,ग्रामीणों ने जताया आभार


-जिला कलक्टर शर्मा ने सज्जन का पार में  बेरियों का अवलोकन कर ग्रामीणों से पेयजल व्यवस्था के बारे में  जानकारी ली।
बाड़मेर, 30 जुलाई। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को भींडे का पार में  रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने इससे पूर्व सज्जन का पार में  जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों की समस्याओ  का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने गागरिया में  आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। सरहदी इलाके में  कई साल बाद पहली मर्तबा जिला कलक्टर के रात्रि चौपाल  करके उनकी समस्याओ  का समाधान करने के लिए ग्रामीणों ने आभार जताया।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार शाम को गागरिया में  आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ  की जानकारी ली। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट ने बताया कि बाड़मेर जिले में  आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रांे का निर्माण कराया जा रहा है। इनमें  मरीजो  के उपचार के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। जिला कलक्टर शर्मा ने इसके उपरांत सज्जन का पार में  परंपरागत बेरियो  का अवलोकन किया। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि पिछले कई सालो  से यह बेरियां उनके लिए पेयजल स्त्रोत का कार्य कर रही है। उन्हांेने बेरियो  में  पानी संग्रहित होने की प्रक्रिया के बारे में  विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सज्जन का पार में  जन सुनवाई के दोरान आमजन की समस्याएं सुनी। इसके उपरांत भारत-पाक सीमा पर स्थित भींडे का पार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की परिवेदनाएं सुनी। देर रात तक जिला कलक्टर के समक्ष आसपास के गांवो  के लोग अपनी समस्याओ  संबंधित ज्ञापन लेकर पहुंचते रहे। इनमें  बिजली,पानी, संपर्क सड़क, आंगनबाड़ी, रोजगार, राशन सामग्री वितरण करवाने संबंधित विभिन्न प्रकार की परिवेदनाओ  पर सुनवाई करते हुए जिला कलक्टर शर्मा ने मौके पर ही कई समस्याओ  का निस्तारण किया। वहीं कई प्रकरणांे में  संबंधित अधिकारियो  को आवश्यक कार्रवाई कर पीडि़त पक्ष को राहत पहुंचाने तथा की गई कार्रवाई से आगामी दिनो  में  समीपस्थ ग्राम पंचायत पर लगने वाली जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल के दौरान अवगत कराने के निर्देश दिए गए। सरहदी इलाको  में  बसे इन इलाको  में  पहुंचकर आमजन की समस्याओ का समाधान करने के लिए ग्रामीणों ने जिला कलक्टर का आभार जताते हुए कहा कि अब तक उनको अपनी परिवेदना लेकर करीब 100 किमी दूर बाड़मेर जाना पड़ता था। लेकिन आज जिला प्रशासन ने स्वयं पहुंचकर उनकी समस्याओ की सुनवाई की, इसके लिए वे जिला कलक्टर का शुक्रिया अदा करते है। जिला कलक्टर शर्मा समेत विभिन्न अधिकारियो  ने इस दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ  की जानकारी देते हुए अधिकाधिक ग्रामीणों से इन योजनाओ  से लाभांवित होने का आहवान किया।

एबीवीपी ने किया महाविद्यालय में पौधारोपण


बाड़मेर। 30.07.2016 राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर ने एबीवीपी द्वारा पौधारोपण कर एक सकारात्मक संदेष दिया गया। 
काॅलेज ईकाई सचिव विजयराज सहारण ने बताया कि आरएसएस विभाग प्रचारक श्यामसिंह, एबीवीपी संगठन मंत्री अमन गौयल व महाविद्यालय प्राचार्य विमला आर्या के मार्गदर्षन में महाविद्यालय में पौधारोपण किया गया। नगर महाविद्यालय प्रमुख जगदीष राजपुरोहित ने बताया कि आरएसएस विभाग प्रचारक श्यामसिंह ने कहा कि वर्तमान युवा पीढी राष्ट्रवादी विचारों के साथ आगे बढे। समाज व राष्ट्र की उन्नति में महत्वपूर्ण सहभागिता निभाए। एबीवीपी संगठन मंत्री अमन गोयल द्वारा छात्रोे को प्रकृति को बचाने व उसे हरा भरा बनाने का संकल्प लेने की बात कही। महाविद्यालय प्राचार्या द्वारा विष्वास दिलवाया गया कि एबीवीपी की हर सकारात्मक पहल में महाविद्यालय प्रषासन पूर्ण सहयोग करेगा। इस दौरान महाविद्यालय प्रषासन, विभाग प्रमुख विजेन्द्र गोदारा, गजेन्द्रसिंह खारा ,नगर मंत्री मनोज दवे, जिला सह सयोजक विजयसिंह तारातरा, रमेष, छोटूसिंह, नरपतराज, विक्रमसिंह, विवेक, गोपाल राजपुरोहित, सुरेष, श्रीराम, किषोर थोरी, विषनलाल, करण गोदारा, जितेन्द्र, जसराज, कुलदीप मेघवाल, पाबूराम देवासी, गणपत कड़वासरा, सम्पत, जगदीष जाखड़, भूपेन्द्र सहारण, ओमाराम गोदारा,, सहित छात्रषक्ति उपस्थित रही। 

Thursday 28 July 2016

राकेश जैन तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष नियुक्त 

बायतु /न्यूज 

आचार्य महाश्रमण की विदुषी शिष्या शिवमाला के सानिध्य में तेरापंथ युवक परिषद के गुरूवार को सम्पन्न चुनाव में सर्वसम्मति से राकेश जैन को अध्यक्ष बनाया गया | इस दौरान गौतम चौपड़ा को मंत्री व गौरव भंसाली को कोषाध्यक्ष बनाया गया | जैन पूर्व में भी 8 वर्षों तक तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष रह चुके है | जैन नें संघ एवं परिषद के प्रति निष्ठा से कार्य करने की बात कही | इस समय नेमीचन्द छाजेड़, पुखराज बलाड़, मदन बालाड़ सहित कई जने उपस्थित थे |


घायल हिरण को वन विभाग को सौंपा 


बायतु /न्यूज 
कस्बे के खेमाबाबा मन्दिर के पास श्वानों के काटने से घायल हिरण को युवकों नें वन विभाग को सौंपा | एनएसयूआई छात्र नेता श्रवण सारण नें बताया कि गुरूवार दोपहर श्वानों के काटने से एक हिरण घायल हो गया | हिरण को श्वानों से मुक्त करवाकर वनविभाग को सौंपा गया | इस दौरान श्रवण सारण, मुकेश काकड़, पवन डूडी, बलदेवराम भूंकर, भूराराम बांगड़वा मौजूद थे |

Wednesday 27 July 2016

बायतु थानाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण

बायतु:-बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.गगनदीप सिंगला ने आदेश जारी करके थानाधिकारियों का तबादला सूची जारी की गयी।जिसमे बायतु थानाधिकारी मनोज मूंढ को गिड़ा थाना में तबादला होने पर बायतु थाना में नए थानाधिकारी ओमप्रकाश को आदेश जारी किया गया।बायतु के नए थानेदार के रूप में ओमप्रकाश ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया।ओमप्रकाश पूर्व में नागाणा,सेड़वा,सदर थाना बाड़मेर में प्रशिक्षु के रूप में सेवा दे चुके है।इनकी यह थानाधिकारी के रूप में प्रथम ज्वॉइनिंग है।इस मौके पर बायतु थाना के समस्त स्टाफगण मौजूद रहे।

पोस्टमार्टम कर शिक्षिका का शव परिजनों को सौंपा

बायतु
पुलिस थाना क्षेत्र के अकदडा़ ग्राम पंचायत के थाकणों की ढाणी में मंगलवार दोपहर को अपने घर में बनें टांके में गिरने से शिक्षिका की मौत के बाद बुधवार को पुलिस व पीहर पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया | प्राप्त जानकारी अनुसार लीला चौधरी(38) पत्नी भीमसिंह जाट राउमावि अकदडा़ में कार्यरत थी | मंगलवार को विद्यालय छुट्टी के बाद शिक्षिका अपने पति के साथ घर लौटी थी | इसके बाद भीमसिंह अपनी पुत्री को लेने बायतु आ गया | इस दौरान शिक्षिका घर में अकेली थी| दोपहर को जब भीमसिंह  वापस घर लौटा तो शिक्षिका का शव घर के आंगन में बनें टांके में तैर रहा था | इस पर भीमसिंह नें  पडोस में आवाज लगाई जिस पर ग्रामीणों की मदद से शिक्षिका के शव को टांके से बाहर निकाल कर पीहर पक्ष को सूचित किया गया | बुधवार को बायतु थानाधिकारी ओमप्रकाश, डॉ. चन्द्रकांत तंवर, अकदडा़ सरपंच हिम्मताराम हुड्डा, शिक्षिका के पिता नानगाराम व भाई अरूणसिंह की मौजूदगी में घटनास्थल पर ही शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया |

Tuesday 26 July 2016

देखरेख के अभाव क्षतिग्रस्त हो रहा है आंगनबाड़ी केंद्र.

गणेश जैन

फलसूण्ड़। उपखंड भणियाणा के ग्राम पंचायत रातङिया ,  बागथल , भुर्जगढ, पदमपुरा, मानासर ,फलसूण्ड़  में बनने आंगनवाड़ी केंद्र को देख कर यह पता नहीं लगाया जा सकता है कि यह आंगनबाड़ी केंद्र है या पशु केंद्र इस आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर आवारा पशु विचरण करते हैं और आसपास कचरे से अटा पड़ा है इस आंगनबाड़ी केंद्र को बने काफी समय बीत गया है लेकिन इसके बावजूद इस आंगनबाड़ी केंद्र की चारदीवारी अभी तक नहीं बनी है यह आंगनवाड़ी केंद्र से काफी लंबे समय से खुला नहीं है इस आंगनबाड़ी का पास पास में ढाणियाे की महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र का कोई फायदा नहीं मिल रहा है इस आंगनबाड़ी केंद्र में मासिक बैठक व महिला समूह की बैठक आयोजन नहीं होता नहीं छोटे बच्चों को पुरस्कार वितरित किया जाता है आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी कागजाे में ही संचालित होता है इस आंगनबाड़ी का धरातल पर महिलाओं को कोई फायदा नहीं मिल रहा है इस आंगनवाडी केंद्र में सभी योजनाओं का फायदा उठाया जा रहा है फलसुण्ड में सोमवार  आगनबाड़ी पर्यवेक्षक ने ली मीटिंग/ फलसुण्ड क्षेत्र व् भीखोडाई क्षेत्र की 51 सहायिका व् कार्यकर्ताओ की 1 माह की 2 तारीख व् 24 तारीख की होती हे मीटिंग/ इस मीटिंग में होती हे मात्र खाना पूर्ति / पर्वेक्षक स्नेहलता ने बताया की हम कोशिश तो यह करते हे की समय पर सरकार की योजना का पूरा का पूरा लाभ मिल सके/ कार्यकर्ता व् सहायिका को 2 ,2 साड़ी , व् आईरन फ्लोराइड की टेबलेट व् फ्ले वर्क्स बोर्ड वितरण किये/

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का सदस्यता अभियान जोरों पर



बायतु
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के नये शिक्षा सत्र का राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत बायतु नगर इकाई द्वारा मंगलवार को नगर के विभीन्न शिक्षण संस्थाओं में सम्पर्क कर विद्यार्थियों को एबीवीपी की सदस्यता दिलाई गई | नगर सहमंत्री देव गोदारा ने बताया की एबीवीपी के सदस्यता अभियान में जिला संयोजक गणेश शर्मा के नेतृत्व में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बायतु नगर में सप्ताह भर से एबीवीपी का सदस्यता अभियान चलाकर विद्यार्थियों को एबीवीपी से जोड़ा | और ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को सदस्यता का टोल फ्री नंबर 18002090930 से मिस कॉल से जुड़ने को भी कहा गया | एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालिका विद्यालय, शिव शक्ति विद्या मंदिर, श्री दामाराम आईटीआई, राउमावि बायतु चिमनजी सहित नगर सभी छात्रवासों में जाकर भी एबीवीपी की सदस्यता की गई | सदस्यता अभियान में जिला संयोजक गणेश शर्मा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चौखाराम जाँणी, तहसील सहसंयोजक गणेश बहादुर, नगर सहमंत्री देव गोदारा, पपुसिंह बेनीवाल, थानाराम मूँढ, जोगाराम देवासी, छात्रनेता शेराराम साईं, प्रकाश मूँढ, मोहनलाल सियाग, हनुमान काकड़, ललित बोस सहित कई कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान टोली में उपस्थित थे  ||

जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं


बाड़मेर, 26 जुलाई। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आमजन की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियो  को आवश्यक कार्यवाही के दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार दोपहर को जिला कलक्टर कार्यालय में  जिले के विभिन्न स्थानो  से आए ग्रामीणांे की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणांे ने बिजली,पानी, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण होने संबंधित समस्याएं सुनी। जिला कलक्टर शर्मा ने कई प्रकरणांे में  संबंधित अधिकारियो  को दूरभाष पर आवश्यक कार्रवाई कर परिवादियो  को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

उपखंड अधिकारी की विशाला एवं विशाला आगोर में जन सुनवाई आज


बाड़मेर, 26 जुलाई। उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा बुधवार 27 जुलाई को मध्यान्ह पूर्व विशाला एवं मध्यान्ह पश्चात विशाला आगोर ग्राम पंचायत में  जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे।
उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं जिला कलक्टर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत मुख्यालयांे के अटल सेवा केन्द्रांे में  जन सुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 28 जुलाई को मध्यान्ह पूर्व उडंखा एवं मध्याह पश्चात बलाउ ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि संबंधित अधिकारियो  को आवश्यक सूचनाओ  के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

नेहरू युवा केन्द्र में रोजगार मेला 29 जुलाई को


बाड़मेर, 26 जुलाई। जिला रोजगार कार्यालय की ओर मासिक कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 29 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर नेहरू युवा केन्द्र परिसर में  आयोजित होगा।
जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस मेले में  रोजगार कार्यालय की ओर से अक्षत बेरोजगार भत्ता योजना, व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्व नियोजन योजनाआंे की जानकारी देने के साथ आवेदन पत्र भरवाए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि इसके अतिरिक्त निजी क्षेत्र के संस्थान आईएसएस एसबीडी सिक्युरिटी सर्विसेज लिमिटेड अहमदाबाद की ओर से भी सिक्युरिटी के लिए आशार्थियो  का चयन करने के साथ पैनल बनाया जाएगा। इच्छुक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रो  के साथ मय दस्तावेजो  की प्रतिलिपि एवं पासपोर्ट साइज के दो फोटो के साथ उपस्थित होकर शिविर में  उपलब्ध सुविधाआंे का लाभ उठा सकते है।

पूर्व सैनिको के बच्चो लिए छात्रवृति के आवेदन आमंत्रित


बाड़मेर, 26 जुलाई। केन्द्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली ने पूर्व सैनिको  के बच्चो के लिए आन लाइन छात्रवृति के आवेदन आमंत्रित किए है। कक्षा 10 से 12 तक के बच्चो के छात्रवृति के आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि स्नातक तक केवल छात्राओ  के लिए 31 अगस्त तक आनलाइन छात्रवृति आवेदन किए जा सकते है। उन्हांेने बताया कि आनलाइन आवेदन करने के उपरांत जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय में  आवेदन की प्रति के साथ डिस्चार्ज बुक, सर्विस पर्टीक्यूलर्स की फोटो प्रति, सैनिक बोर्ड की ओर से जारी पहचान पत्र की प्रति, अंकतालिका एवं बैंक पासबुक के प्रथम पेज की फोटो प्रति, आधारकार्ड, पूर्व सैनिक, वीरांगना का प्रमाण पत्र, बच्चे के भाग-11 आदेश के पेज की फोटो प्रति, अन्य संस्थान को छात्रवृति के लिए आवेदन नहीं करने संबंधित पूर्व सैनिक, वीरांगना का प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा।

पंचायत उप चुनाव के लिए प्रशिक्षण 31 जुलाई को


बाड़मेर, 26 जुलाई। पंचायतीराज संस्थाओ  में  रिक्त हुए पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, उप सरपंचो  एवं वार्ड पंचो के उप चुनाव संपन्न करवाने के लिए मतदान दलो , नियुक्त रिटर्निग अधिकारियो , मतदान अधिकारियो  को प्रशिक्षण देने एवं चुनाव सामग्री वितरण करने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 31 जुलाई को प्रातः 9.30 बजे कलक्टेªट कांफ्रेस हाल मंे सरपंच एवं पंच चुनाव के रिटर्निंग अधिकारियो  एवं प्रथम मतदान अधिकारियो  का प्रशिक्षण आयोजित होगा। इसके उपरांत नाम निर्देशन पत्र के लिए मतदान दलो  की गन्तव्य स्थानो  के लिए रवानगी होगी। उन्हांेने बताया कि 4 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे मतदान दलो  में  नियुक्त समस्त कार्मिको  एवं जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण आयोजित होगा। इसके बाद पंचायत समिति सदस्य, सरपंच एवं पंच के लिए चुनाव के लिए दलो  की रवानगी होगी। पंचायत समिति धनाउ के ग्राम पंचायत नेतराड़ में  उप सरपंच का चुनाव 06 अगस्त को होगा। इसके लिए 5 अगस्त को दोपहर 3 बजे रिटर्निंग अधिकारी चुनाव करवाने के लिए गन्तव्य स्थान के लिए रवाना होंगे।
बिश्नोई ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच के उप चुनाव की व्यवस्थाओ  के लिए रिटर्निंग अधिकारी गुड़ामालानी एवं संबंधित उपखंड अधिकारी शिव, बाड़मेर, बालोतरा, सिवाना, चैहटन, सेड़वा तथा प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि मतदान दलो  को प्रशिक्षण के बाद गन्तव्य स्थानो  के लिए रवाना करेंगे। इसकी सूचना उसी दिन दोपहर 2 बजे उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।

मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत


बाड़मेर, 26 जुलाई। विभिन्न सड़क हादसों में  मृत्यु होने पर संबंधित तीन व्यक्तियो  के परिवारो  की आर्थिक स्थिति कमजोर पर उनके परिजनो  को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि मीठड़ी खुर्द जसाई निवासी दीन मोहम्मद पुत्र गफूर खान, जालीपा निवासी वीरसिंह पुत्र कुंपसिंह, नीलकंठ मार्ग रातड़ी निवासी पारसराम पुत्र मोहनलाल, ओगाला निवासी नरेश कुमार पुत्र तेजाराम की सड़क हादसो  में  मौत होने पर उनके परिजनो  को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

Monday 25 July 2016

गरीबी में आटा गीला बाजरे के भाव चुने लगे आसमान

गणेश जैन फलसूण्ड़   
फलसुण्ड ।गरीब के पेट की आग बुझाने वाले बाजरे के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं। संभवत: पहली बार ऐसा हुआ है कि गरीब आदमी का खाद्यान्न बाजरा गेहूं से भी महंगा हो गया है।  सोमवार  को बाजरे का भाव प्रति क्विंटल रिकॉर्ड 2200 रुपए तक पहुंच गया। बीते सात  दिनों में बाजरा का भाव 250 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा है। वहीं गेहूं का भाव 1800 रुपए से 1950 रुपए के बीच लम्बे समय से स्थिर है। सोमवार  को भी गेहूं का भाव यही रहा। बाजरा के भावों में यह चौंकाने वाली बढ़ोतरी इसलिए भी है कि एक माह पहले यही बाजरा 1600 से 1700 रुपए प्रति क्विंटल बिका, लेकिन बाजरा उत्पादक गुजरात व मरुधरा में बारिश की बेरुखी ने बाजरे के भावों को रिकॉर्ड उछाल पर पहुंचा दिया है।

    इसलिए अचानक बढ़े भाव

बाजरा का अधिकतर उत्पादन गुजरात व राजस्थान में होता है। जबकि बाजरा की सर्वाधिक खपत राजस्थान (मुख्यत: पश्चिमी राजस्थान) में होती है। मानसून से पहले राजस्थान में बाजरा की मांग बढ़ जाती है, जिसकी आवक गुजरात से होती है। जानकारों की मानें तो गुजरात व राजस्थान के बाजरा उत्पादक क्षेत्र में इस वर्ष अब तक मानूसन की बेरुखी को भांपते हुए गुजरात व राजस्थान के बड़े व्यापारियों ने लाखों क्विंटल बाजरा का स्टॉक कर दिया है। जबकि बाजार में बाजरा की मांग बढ़ गई है। यही वजह है कि अचानक बाजरा के भाव गेहूं से भी अधिक हो गए हैं।

प्रतिदिन 1500 क्विंटल का उठाव

जैसलमेर जिलों की आबादी करीब 1500 लाख है। जिसमें शहरी आबादी महज दो लाख है। शेष ग्रामीण आबादी का मुख्य खाद्यान्न बाजरा है। इन जिलों में मानूसन से ठीक पहले प्रतिदिन 2500 क्ंिवटल बाजरा का उठाव होता है। इसमें से 1000-1200 क्विंटल बाजरा का उठाव बाड़मेर व जैसलमेर की मुख्य मण्डियों के मार्फत होता है। वहीं गौण मण्डियों व सीधे गुजरात से रिटेल व्यापारियों के मार्फत 1200-1300 क्विंटल बाजरा का उठाव होता है।

अब आगे क्या

इस बार अभी तक बारिश ही नहीं हुई है। लेकिन समय पर बारिश होती है, तब भी राजस्थान में बाजरे की पैदावार सितम्बर माह में आती है। तब तक बाजरा खाने वाले राजस्थान के लोग गुजरात से आने वाले बाजरे पर निर्भर रहते हैं। बाजरा के स्टॉक व मानसून की बेरुखी यदि ऐसे ही रही तो आने वाले दो-तीन महीनों में बाजरा खाना और महंगा हो जाएगा।

बीते पांच वर्ष की स्थिति

वर्ष बाजरा के भाव

2012 1000-1200

2013 1200-1300

2014 1300-1400

2015 1200-1600

2016 1600-2150

(बाजरा के यह भाव प्रति क्विंटल में है)

पहली बार ऐसा हुआ है

यह पहली बार है कि बाजरा के भाव गेहूं से ज्यादा हो गए हैं। बीते पांच वर्षों की बात करें तो गेहूं के भाव 1600 से 1900 रुपए के बीच स्थिर है। लेकिन बाजरा का भाव पांच वर्ष पहले 1000 रुपए था, जो अब दुगुुने से भी ज्यादा 2200 रुपए पर पहुंच गया नेमीचन्द चैपड़ा अनाज के व्यापारी फलसूण्ड़

शिक्षिका का डेपुटेशन निरस्त करनें की मांग


9 वर्षों से डेपुटेशन पर शिक्षिका
बायतु
उपखंड क्षेत्र की राजकीय प्राथमिक विद्यालय दर्जियों की ढाणी सवाऊ पदमसिंह में कार्यरत शिक्षिका पिछले 9 वर्षों से डेपुटेशन पर होनें से विद्यार्थीयों की पढाई प्रभावित हो रही है | ग्रामीणों नें बताया कि विद्यालय में  60 विद्यार्थीयों का नामांकन है | विद्यालय में कार्यरत दो कर्मचारियों में से एक शिक्षिका गीता 9 वर्षों से डेपुटेशन पर है | 60 छात्र -छात्राओं को पढाने के लिए एक शिक्षक वो भी विद्यालय कार्य व डाक पहुंचाने में व्यस्त रहते है | विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थीयों की पढाई पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है | ग्रामीणों नें कहा कि कई बार मांग करनें के बाद भी न तो शिक्षिका का डेपुटेशन खत्म किया गया और न ही स्थानान्तरण किया गया है जिससे विद्यार्थीयों की पढाई पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है |  ग्रामीणों नें  बीईईओ से शिक्षिका का डेपुटेशन निरस्त करनें या स्थानान्तरण कर दूसरा अध्यापक लगवाने की मांग की|
''यह मामला मेरी जानकारी में अभी आया है | ग्रामीणों की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा''
                    लच्छाराम चौधरी
                      बीईईओ गिडा़

बाइक फिसलनें से एक घायल

बायतु थाना क्षेत्र के पनावडा़ गांव में बाइक फिसलनें से एक जना गंभीर घायल हो गया | प्राप्त जानकारी अनुसार थानाराम (30)पुत्र हिम्मताराम मेघवाल पनावडा़ से कोलू जा रहा था पनावडा़ सरहद में अचानक बाइक असन्तुलित होकर फिसल गई | घायलावस्था में सीएचसी बायतु लाया गया जहां चिकित्सकों नें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया |

खेमाबाबा के जयकारों से गूंजी धोरे वाली खेजड़ी 

गणपत सारण
खेमाबाबा के नाम भजन संध्या आयोजित 
बायतु 
क्षेत्र की बायतु चिमनजी ग्राम पंचायत के अकदडा़ रोड़ पर स्थित धोरे वाली खेजड़ी नाम से प्रसिद्ध खेमाबाबा के मन्दिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया | खेमाबाबा के भजनों पर भक्तों के जयकारों से धोरे को गुंजायमान कर दिया | कलाकारों द्वारा ''ओ खेमाबाबा धणीं धारणें वाला, आवणों पडे़ला थानें आवणों पडे़ला, आज तो धराऊ नें धोरा धुन्धला'' जैसे कई भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रृद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया | खेमाबाबा के भजनों पर भोपों ने ताजणों के साथ नृत्य किया | वार्ड पंच ओमप्रकाश काकड़ नें बताया कि कई वर्ष पुर्व क्षेत्र में बारिश नही होने से अकाल की स्थिति बन रही थी उस दौरान गाँव के लोगो ने खेजड़ी के नीचे बैठकर इंद्र देव व खेमाबाबा को मनाने के लिए जागरण का आयोजन करवाया गया | इस दौरान खेजड़ी से बाजरे की वर्षा होने लगी और उसी शाम को मूसलाधार बारिश भी हुई जिस सुकून के बाद यहां प्रतिवर्ष श्रावण माह की पंचमी को रात्रि जागरण का आयोजन किया जाता है इसी दिन को इंद्र देव मेहरबान होते है और क्षेत्र में बारिश की बूंदों से किसानो को राहत मिलती है | इस  परम्परा के बाद इंद्र देव को खुश करने के लिए इस जागरण आयोजन किया जाता है,जिसमे भजन कलाकारों  द्वारा बारिश के लिए मेघ मल्हार गाया जाता है जो एक अनूठी परम्परा है | इस दौरान बायतु चिमनजी सरपंच भंवरलाल गोदारा, जोगाराम देवासी, राजेश पोटलिया, नारणाराम पोटलिया, हेमन्त सारण, राजूराम पोटलिया सहित कई भक्त जन उपस्थित थे |

ट्रेक्टर के नीचे दबनें से चालक की मौत

राकेश जैन
बायतु
पुलिस थाना बायतु की बायतु भोपजी ग्राम पंचायत सरहद में ट्रेक्टर के नीचे दबनें से चालक की मौत हो गई | थानाधिकारी मनोज मूंढ नें बताया कि पदमाराम जाणीं निवासी सऊओं की ढाणीं भोजासर नें रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरा पुत्र हनुमानसिंह उर्फ बाबुराम (45) रविवार रात को ट्रेक्टर लेकर बायतु से घर आ रहा था | बायतु भोपजी सरहद में अचानक  असन्तुलित होकर ट्रेक्टर से नीचे गिर गया जिससे ट्रेक्टर का टायर उपर से गुजर गया | घायलावस्था में उसे सीएचसी बायतु लाया गया जहां चिकित्सकों नें जोधपुर रेफर कर दिया | जोधपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया | शव को सीएचसी बायतु की मोर्चरी में रखवाया गया | सोमवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा  गया |

भामाशाह शिविरो का आयोजन आज से


बाड़मेर, 25 जुलाई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार भामाशाह प्लेटफाॅर्म से लाभ हस्तान्तरण प्रक्रिया के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा आमजन को आने वाली समस्याओं एवं शंका समाधान के लिए बाड़मेर जिले में  26 जुलाई मंगलवार से से भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों का आयोजन होगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 से 28 जुलाई को बालोतरा, धोरीमना, सिवाना एवं 26 से 29 जुलाई को सेड़वा, 27 से 29 जुलाई तक सिणधरी, 28 से 29 जुलाई तक कल्याणपुर, गिड़ा, 28 से 30 जुलाई तक शिव, 29 से 30 जुलाई तक समदड़ी, 30 जुलाई एवं 1 से 2 अगस्त तक धनाऊ, 1 से 2 अगस्त तक पाटौदी,1 से 3 अगस्त तक गुड़ामालानी, गडरारोड, 1 से 5 अगस्त तक बाड़मेर, 2 से 4 अगस्त तक बायतु, रामसर एवं 3 से 5 अगस्त चैहटन पंचायत समिति मंे शिविर आयोजित होगा।
यह कार्य होंगे संपादितः शिविरो  के दौरान पास मशीन से राशन सामग्री वितरण एवं माइक्रो एटीएम से राशि आहरण करने, अवितरित रुपे कार्ड, पिन नं का वितरण, रुपे कार्ड का महत्व, वितीय साक्षरता के बारे में  लोगों को जागरूक करने एवं प्रचार-प्रसार के लिए सामग्री उपलब्ध कराने ,अवितरित भामाशाह कार्डो का वितरण शेष रहे परिवारों,सदस्यों का आधार,भामाशाह नामांकन एवं सीडिंग करवाने के साथ बैंक खाते खोले जाएंगे। इन शिविरांे में पंचायतवार एनएफएसए एवं पेंशनर की सूची भी प्रदर्शित की जाएगी।

16 सितंबर से होगा पंचायत शिविरो का आयोजन


बाड़मेर, 25 जुलाई। वित्तीय वर्ष 2016-17 की बजट घोषणा की अनुपालना में 16 सितंबर से पंचायत शिविर कार्यक्रम प्रारंभ होगा। शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार के कार्य संपादित किए जाएंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति की दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयो  पर यह कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित होगा। शुक्रवार को अवकाश होने की स्थिति में शिविर उसके आगामी दिवस अर्थात शनिवार का आयोजित किया जाएगा। इनमें  सभी विभागो  के ब्लाक स्तर पर पद स्थापित अधिकारी एवं कार्मिक दो भागो  में  विभक्त होकर दोनो  पंचायतो  के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी इन कार्यक्रमो  में  भाग लेने के साथ इसका पर्यवेक्षण करेंगे। उन्हांेने बताया कि शिविर के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा संधारित किए जाने वाला रिकॉर्ड अद्यतन किया जाएगा। संधारित लेखों का मिलान, कैश बुक की जांच, पिछले पांच सालों की परिसंपत्तियों का प्रमाणीकरण, व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं एवं परिसंपत्ति रजिस्टर को अपडेट करना, ऑडिट पैरा की समीक्षा और उनके निस्तारण की कार्य योजना बनाने सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि योजनाओं के दिशा निर्देशों के अनुरूप गांव पंचायत की वार्षिक कार्य योजना की समीक्षा होगी।  इस दौरान व्यक्तिगत लाभ के कार्याें की मौके पर ही स्वीकृतियां जारी की जाएगी।

लंबित छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों का निस्तारण 31 जुलाई तक करने के निर्देश


बाड़मेर, 25 जुलाई। प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर अध्यनरत विद्यार्थियों के उत्तर मैट्रिक योजना के तहत छात्रवृत्ति के 2012-13 से 2014-15 तक के समस्त लंबित आवेदन पत्रों का 31 जुलाई तक निस्तारण करने के लिए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियो  को दिशा निर्देश दिए गए है।
  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन की ओर से जारी किए आदेश के अनुसार वर्ष  2013 - 14 से 2014 - 15 तक के लंबित समस्त आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए अंतिम अवसर के बाद आवेदन पत्रों एवं भुगतान से लंबित रहने का समस्त दायित्व संबंधित जिला अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ स्टाफ का होगा। इसके उपरांत प्रकरण लंबित होने पर संबंधित के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान विद्यार्थियों के बैंक खातों में ऑनलाइन राशि स्तानांतरण के जरिए किया जाना है। अधिकारियो को निर्देश दिए गए है कि 13 से 31 मई 2016 तक संचालित जीरो पेंडेंसी अभियान 2016, अनुसूचित जाति, जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग तथा मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छत्रवृत्ति योजना में राज्य एवं राज्य के बाहर की शिक्षण सस्थाओ में अध्य्यनरत विद्यार्थियो की हार्ड कॉपी एवं आक्षेप पूर्ति के उपरान्त सस्थाओं द्वारा जिला कार्यालयों को फारवर्ड किये गये आवेदन पत्रों का पुनः नियम अनुसार निस्तारण तथा अभियान के दौरान स्वीकृतशुदा आवेदन पत्रों का भुगतान 31 जुलाई  तक आवश्यक रूप से किया जाना सुनिश्चित किया जाए। ट्यूशन फीस की 50 प्रतिशत राशि से कम स्वीकृति वाले आवेदन पत्रो की बकाया राशि की ऑफलाइन स्वीकृति जारी कर विद्याथिर्यो के बैंक खातों में ऑनलाइन राशि हस्तांतरण करने की अनुमति 31 जुलाई तक प्रदान की गई है।

मनरेगा कार्याें की मोबाइल एप के माध्यम से होगी जियो टेंगिंग


बाड़मेर, 25 जुलाई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत निर्मित परिसंपतियो  के संधारण एवं परिणाम की जानकारी अब जीआईएस के माध्यम से होगी। इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय इंटरैक्टिव जीआईएस आधारित सिस्टम तैयार किया जा रहा है।
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के झालावाड़ जिले की झालरापाटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दुर्गपुरा को चयनित किया गया है। ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार पायलट चरण में  प्रस्तावित तिथि 1 से 31 अगस्त के मध्य प्रत्येक राज्य से एक ग्राम पंचायत को चयनित कर संबंधित ग्राम पंचायतो  के योजनान्तर्गत पूर्ण कार्याें की फोटो एवं लोकेशन मोबाइल एप के माध्यम से लेते हुए जियो टेंटिंग की जाएगी। इसके उपरांत वेव-प्रथम में  प्रस्तावित तिथि 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पायलट चरण के सफलतापूर्वक पूर्ण होने के पश्चात प्रदेश के चार जिलो  झालावाड़, बारा, धौलपुर एवं उदयपुर की समस्त ग्राम पंचायतांे मंे मनरेगा के तहत पूर्ण हुए कार्याें की जियो टेंगिंग की जाएगी। इसके उपरांत वेव-द्वितीय के दौरान 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले द्वितीय चरणमें  राज्य के शेष जिलांे की समस्त ग्राम पंचायतो  में  योजनान्तर्गत पूर्ण कार्याें की जियो टेंगिंग की जाएगी।
जीआईएस प्रोजेक्ट के संबंध मंे समस्त जिला स्तरीय प्रभारी अधिकारियांे अधिशाषी अभियंता महात्मा गांधी नरेगा को आयुक्त ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने जियो महात्मा गांधी नरेगा के क्रियान्वयन के लिए संबंधित पंचायत समिति, ग्राम स्तरीय जेटीए, जीआरएस, विकास अधिकारी एवं सहायक अभियंता का चयन करने के निर्देश दिए है।

भामाशाह शिविरो में दे सकेंगे रोजगार के लिए आवेदन


बाड़मेर, 25 जुलाई। प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित होने वाले भामाशाह शिविरो  के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना में  रोजगार के लिए श्रमिक आवेदन दे सकेंगे। इस दौरान आवेदन पत्र लेकर प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि आगामी 5 अगस्त तक भामाशाह योजना प्लेटफार्म से लाभ हस्तांतरण प्रक्रिया के व्यापक प्रसार-प्रचार तथा आमजन की इस संबंध में  आने वाली समस्याओ  एवं शंका समाधान के लिए भामाशाह शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्हांेने बताया कि शिविरो  के दौरान जोब कार्ड में  संशोधन एवं नए जोब कार्ड जारी किए जाने के लिए आवेदन पत्र स्वीकार किए जाने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान श्रमिको  को किए जा चुके अथवा बकाया भुगतान संबंधित सूचना उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा सीबीएस बैंक में  खाते खोले जाने की व्यवस्था की जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत एक्टिव श्रमिको  को आधार का उपयोग बताते हुए इसकी संख्या का उपयोग महात्मा गांधी नरेगा योजना के लिए करने तथा आधार का लिकेंज बैंक खाते के साथ किए जाने के संबंध में  सहमति विभाग द्वारा जारी प्रपत्र में  प्राप्त कर इसका इन्द्राज नरेगा साफ्ट पर कराए जाने की व्यवस्था की गई है। प्राप्त सहमति के आधार पर आधार का लिकेंज बैंक खाते के साथ कराए जाने की व्यवस्था की जाएगी।

धोरीमन्ना पंचायत समिति की बैठक 28 को


बाड़मेर, 25 जुलाई। धोरीमन्ना पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक प्रधान ताजाराम मूढ़ की अध्यक्षता में  28 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे रखी गई है।
विकास अधिकारी ने बताया कि इस बैठक में  गत बैठक की कार्यवाही विवरण के पठन एवं अनुमोदन, मनरेगा एवं अन्य विभागीय योजनाओ  की प्रगति एवं कार्याें की स्वीकृति के लिए प्रस्तावो  का अनुमोदन किया जाएगा। इसके अलावा बिजली,पानी एवं मौसमी बीमारियो  से संबंधित विचार-विमर्श होगा

अवैध जल कनेक्शन होने पर लगेगा नौ हजार का जुर्माना


बाड़मेर, 25 जुलाई। अवैध जल कनेक्शन होने पर जलदाय विभाग की नवीनतम दरो  के अनुसार एक हजार रूपए के जुर्माने समेत न्यूनतम 9 हजार रूपए वसूले जाएंगे। साथ ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस स्टेशन में  मामला दर्ज कराया जाएगा।
जलदाय विभाग बाड़मेर वृत के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि पाइप लाइनो  में  जल वितरण के दौरान सीधे पंप एवं बूस्टर लगाकर पानी लेते पाए जाने पर प्रथम बार 1 हजार एवं दूसरी बार 2 हजार रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही जल संबंध भी विच्छेद किया जाएगा। उन्हांेने उपभोक्ताआंे से अनुरोध किया है कि वे पंप अथवा बूस्टर से पानी नहीं ले, ताकि पड़ौसी एवं अंतिम छोर तथा ऊंचाई पर रहने वाले उपभोक्ताओ  तक जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्हांेने बताया कि शहर के किसी भी भाग में  पाइप लाइन लीकेज पाए जाने पर लक्ष्मीनगर स्थित जलदाय विभाग के कंट्रोल के दूरभाष 02982-220073 पर शिकायत दर्ज करवाएं, ताकि समस्या का समाधान किया जा सके।
उन्हांेने बताया कि नए जल संबंध कराने के लिए संबंधित उपभोक्ता विभाग के नियमानुसार एमडीपीई घरेलू पाइप, जल संबंध में  जीएम का फैरूल लगाकर, पानी के मीटर के लिए मकान के भीतर सुरक्षित स्थान पर फीटिंग करवाएं। जल संबंध में  टूंटी आवश्यक रूप से लगवाएं। उन्हांेने पुराने जल उपभोक्ताओ  को घरेलू फीटिंग को विभाग से हुए एग्रीमंेट के अनुसार एमडीपीई पाइप मंे बदलकर उसे दुरस्त रखने के निर्देश दिए है। ऐसा नहीं करने पर प्रदूषित जल की आशंका के मददेनजर जल संबंध विच्छेद कर दिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि पानी के बिलांे का वितरण अनुबंधित फर्म के जरिए कराया जा रहा है। समय पर बिल प्राप्त नहीं होने की स्थिति में  अंतिम तिथि से पूर्व नगर उपखंड कार्यालय में  बिल बनवाकर कियोस्क पर जमा करवाकर रसीद संभाल कर सके। ताकि आगामी बिल मंे किसी तरह की ऋृटि आने पर उसका निस्तारण किया जा सके।

जिला स्तरीय बुनकर प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ उत्पादो का चयन


बाडमेर, 25 जुलाई। हाथकरघा बुनकरो  की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सोमवार को जिला परिषद सभागार में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय तथा दो सांत्वना पुरस्कारो  के लिए सर्वश्रेष्ठ उत्पादो  का चयन किया।
जिला परिषद सभागार में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने प्रदर्शनी में 26 प्रतिभागियो  की ओर से अवलोकनार्थ रखे गए उत्पादो  को देखा। इस दौरान माडूदेवी पत्नी मानाराम निवासी हेमाणियो का तला का रंगीन पटटू, हीराराम पुत्र भूराराम निवासी हेमाणियो का तला का उनी पटटू सफेद, आटी निवासी गोपाराम पुत्र भूराराम की सूती रंगीन बेडशीट का क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयन किया। इसके अलावा डालूराम पुत्र भीखाराम निवासी मंागता के देशी सूती भरत पटटू एवं पुरखाराम पुत्र गंगाराम निवासी हेमाणियो का तला, बायतू के कोट पटटी का सांत्वना पुरस्कार के रूप में चयन किया। इनको क्रमशः 5100,3100,2100 रूपए एवं सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 1100-1100 रूपए दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता के लिए स्वतंत्र हाथकरघा बुनकरांे एवं हाथकरघा बुनकर सहकारी समितियांे से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे

Sunday 24 July 2016

इन्द्रदेव को प्रसन्न करने को किया हवन 


बायतु

बायतु की पावन धरा पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ बायतु द्वारा इन्द्र देव को प्रसन्न करने के लिए पुराना गांव स्थित ठाकुर जी की हवेली में हवन कर क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना की | राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ बायतु के अध्यक्ष सुरेश कुमार गौड़ नें बताया कि क्षेत्र में बारिश नहीं होनें से किसानों के चहरों पर मायुसी छाई हुई है | क्षेत्र में अच्छी बरसात के लिए पण्डित नरेन्द्र कुमार गौड़ के सानिध्य में पण्डित  छगनलाल गौड़, बाबूलाल गौड़, भगवती प्रसाद गौड़, श्रवण कुमार गौड़, दिनेश कुमार गौड़, गणपतराज गौड़ के द्वारा हवन कर आहुतियां दी गई | 

जलदाय विभाग की बड़ी लापरवाही,जल का हो रहा है दुरुपयोग

बायतु पानी की त्रासदी झेल रहा गिड़ा क्षेत्र के खारड़ा भारत सिंह ग्राम पंचायत मे नवनिर्मित हौद का कर्मचारियो की लापरवाही की वजह से कल रात को पानी का वाल खुलने से आस पास का पुरा क्षेत्र जलमगन हो गया है।पास मे ही बनी नाडी पुरी लबालब जल से भर गयी है व बड़े बड़े गड्डे हो गये है कभी भी हादसा होने की संभावना है विभाग के कर्मचारियो ने अभी तक गड्डे सही नही किये है।