Monday 25 July 2016

जिला स्तरीय बुनकर प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ उत्पादो का चयन


बाडमेर, 25 जुलाई। हाथकरघा बुनकरो  की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सोमवार को जिला परिषद सभागार में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय तथा दो सांत्वना पुरस्कारो  के लिए सर्वश्रेष्ठ उत्पादो  का चयन किया।
जिला परिषद सभागार में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने प्रदर्शनी में 26 प्रतिभागियो  की ओर से अवलोकनार्थ रखे गए उत्पादो  को देखा। इस दौरान माडूदेवी पत्नी मानाराम निवासी हेमाणियो का तला का रंगीन पटटू, हीराराम पुत्र भूराराम निवासी हेमाणियो का तला का उनी पटटू सफेद, आटी निवासी गोपाराम पुत्र भूराराम की सूती रंगीन बेडशीट का क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयन किया। इसके अलावा डालूराम पुत्र भीखाराम निवासी मंागता के देशी सूती भरत पटटू एवं पुरखाराम पुत्र गंगाराम निवासी हेमाणियो का तला, बायतू के कोट पटटी का सांत्वना पुरस्कार के रूप में चयन किया। इनको क्रमशः 5100,3100,2100 रूपए एवं सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 1100-1100 रूपए दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता के लिए स्वतंत्र हाथकरघा बुनकरांे एवं हाथकरघा बुनकर सहकारी समितियांे से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे

No comments:

Post a Comment