Saturday 30 July 2016

एक अगस्त से होगी मिड-डे-मील की एसएमएस से मोनेटरिंग


बाड़मेर, 30 जुलाई। मिड-डे-मील की मोनेटरिंग एक अगस्त से एसएमएस के जरिए होगी। इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 10 से 11 बजे के मध्य टोल फ्री एसएमएस नंबर 15544 पर लाभांवित विद्यार्थियो  की सूचना देनी होगी।जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कैलाशचन्द्र तिवाड़ी ने बताया कि सभी संस्था प्रधानो  को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर मोबाइल नंबर से लाभांवित विद्यार्थियो की सूचना भिजवाएं। इसके अलावा जिन विद्यालयो ने एम-1 प्रपत्र शाला दर्पण, शाला दर्शन में  फीड नहीं करवाए है वे 31 जुलाई तक आवश्यक रूप से फीड करवाएं। इसी तरह एम-2 एवं एम-3 के आवेदन भी फीड कराने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि जिन संस्था प्रधानो  ने एसएमएस नहीं किया तो उनके विरूद्व ब्लाक स्तर एवं जिला स्तर से अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। मोबाइल से एसएमएस करने मंे किसी तरह की समस्या आती है तो ब्लाक स्तर पर गठित कंट्रोल रूम से समस्या का निस्तारण कराया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment