Tuesday 19 July 2016

मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम के निर्देश

मदन बारूपाल
बाड़मेर, 19 जुलाई। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में व्यापक बारिश के मद्धेनजर डेंगू, मलेरिया एवं स्क्रब टाईफस इत्यादि मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम, नियंत्रण एवं उपचार के विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। इस संबंध में निदेशालय स्तर से संबंधित अधिकारियों को विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. बी. आर. मीणा ने बताया कि विशेषकर बरसाती पानी एकत्रित होने वाले स्थलों पर मच्छरों के प्रजनन की रोकथाम के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार समयबद्ध एन्टीलार्वल गतिविधियां, एम.एल.ओ. डलवाने एवं पेयजल टांकों में टेमीफोस इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। चिकित्सा संस्थानों में स्थापित हैचरीज के समुचित रख-रखाव, गम्बूशिया मछलियां तालाब एवं टांको में इनके प्रजनन की गंभीरतापूवर्क कार्यवाही की जा रही है। डॉ. मीणा ने बताया कि मलेरिया पी.एफ. रोगी एवं डेंगू रोगी पाये जाने पर उनके आसपास के 50 घरों में पायरेथ्रम का फोकल स्प्रे करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बुखार पीड़ित रोगियों की त्वरित जांच एवं उपचार करने के साथ ही आउटब्रेक की स्थिति में आवश्यक दवाईयां एवं चिकित्सकीय दल (रैपिड रेस्पोंस टीम) आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल नर्सिंग स्टॉफ को उनके मुख्यालय पर ठहराव सुनिश्चित कर प्रभावी चिकित्सीय उपचार सेवाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये हैं। दवा वितरण केन्द्रों पर दवाइयों के भण्डारण व वितरण की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्हांेने बताया कि बरसाती पानी का व्यापक निकास करने, खाली बर्तन, खोल, टायर, परिंडे, कूलर इत्यादि में पानी खाली रखने की सावधानियां रखी जाए।

No comments:

Post a Comment