Monday 11 July 2016

प्राध्यापक (स्कुूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा सुव्यवस्थित सम्पादित करवाने के लिए पुख्ता प्रबन्ध


बाडमेर, 11 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2015 17 जुलाई से 27 जुलाई,2016 तक (17 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक एक सत्र में, दिनांक 20 जुलाई से 26 जुलाई तक दो सत्रों में प्रातः 9.00 बजे से अपरान्ह 12.00 बजे एवं दोपहर 2.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक तथा 27 जुलाई को प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक) जिला मुख्यालय बाडमेर पर आयोजित किया जाना निश्चित किया गया है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर उक्त परीक्षा को सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराये जाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) गोरधनराम सुथार, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा) कैलाश चन्द्र तिवाडी, जिला आबकारी अधिकारी मोहनलाल पूनिया एवं सहायक निदेशक आर्थिक एवं साख्यिकी विभाग हीरालाल मालू को उप समन्वयक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग तथा अन्य गडबडियों को रोकने के लिए चार सतर्कता दल गठित किये गये है। उपखण्ड अधिकारी बाडमेर हिम्मताराम, उपखण्ड अधिकारी शिव चन्द्रभानसिंह, उपखण्ड अधिकारी रामसर रोहित कुमार(प्रशिक्षु) एवं तहसीलदार बाडमेर नानगाराम के नेतृत्व में गठित सतर्कता दलों में पुलिस अधिकारी के अलावा एक अन्य अधिकारी तैनात रहेगें। 
फोटो स्टेट मशीन, फैक्स एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधन प्रतिबंधित रहेंगे
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुधीर शर्मा द्वारा उक्त परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिला मुख्यालय पर स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं समस्त फोटो स्टेट व फैक्स करने की दुकानों एवं साईबर कैफे पर दिनांक 17 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक, 20 जुलाई से 26 जुलाई तक प्रातः 9.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक तथा 27 जुलाई को प्रातः 9.00 बजे से अपरान्ह 12.00 बजे तक परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर की परिधि में आने वाले समस्त फोटो स्टेट मशीनों, फैक्स एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधनों को प्रतिबंधित किया गया है। 
विशेष जांच दल गठित
जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासों की रोकथाम करने हेतु जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा एवं वाणिज्य कर अधिकारी भवानीसिंह के नेेतृत्व में विशेष जाॅच दल का गठन किया गया है। उक्त जांच दल आयोग कार्यालय द्वारा अनुचित साधनों एवं अनुचित गतिविधियों की रोकथाम के लिए जारी निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करते हुए परीक्षा दिवसों को जिला मुख्यालय बाडमेर पर स्थित फोटो स्टेट, फैक्स कार्य करने वाली दुकानों एवं साईबर कैफे आदि का निरीक्षण करने हेतु अधिकृत होंगे। 

No comments:

Post a Comment