Monday 25 July 2016

मनरेगा कार्याें की मोबाइल एप के माध्यम से होगी जियो टेंगिंग


बाड़मेर, 25 जुलाई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत निर्मित परिसंपतियो  के संधारण एवं परिणाम की जानकारी अब जीआईएस के माध्यम से होगी। इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय इंटरैक्टिव जीआईएस आधारित सिस्टम तैयार किया जा रहा है।
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के झालावाड़ जिले की झालरापाटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दुर्गपुरा को चयनित किया गया है। ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार पायलट चरण में  प्रस्तावित तिथि 1 से 31 अगस्त के मध्य प्रत्येक राज्य से एक ग्राम पंचायत को चयनित कर संबंधित ग्राम पंचायतो  के योजनान्तर्गत पूर्ण कार्याें की फोटो एवं लोकेशन मोबाइल एप के माध्यम से लेते हुए जियो टेंटिंग की जाएगी। इसके उपरांत वेव-प्रथम में  प्रस्तावित तिथि 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पायलट चरण के सफलतापूर्वक पूर्ण होने के पश्चात प्रदेश के चार जिलो  झालावाड़, बारा, धौलपुर एवं उदयपुर की समस्त ग्राम पंचायतांे मंे मनरेगा के तहत पूर्ण हुए कार्याें की जियो टेंगिंग की जाएगी। इसके उपरांत वेव-द्वितीय के दौरान 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले द्वितीय चरणमें  राज्य के शेष जिलांे की समस्त ग्राम पंचायतो  में  योजनान्तर्गत पूर्ण कार्याें की जियो टेंगिंग की जाएगी।
जीआईएस प्रोजेक्ट के संबंध मंे समस्त जिला स्तरीय प्रभारी अधिकारियांे अधिशाषी अभियंता महात्मा गांधी नरेगा को आयुक्त ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने जियो महात्मा गांधी नरेगा के क्रियान्वयन के लिए संबंधित पंचायत समिति, ग्राम स्तरीय जेटीए, जीआरएस, विकास अधिकारी एवं सहायक अभियंता का चयन करने के निर्देश दिए है।

No comments:

Post a Comment