Sunday 3 July 2016

उपाध्याय प्रवर का जहाज मंदिर माण्डवला में हुआ नगर प्रवेश

कपिल मालू
बाड़मेर 3 जूलाई । वसीमलाणी रत्न शिरोमणी ब्रह्मसर तीर्थोद्वारक गुरूदेव श्री
प.पू.उपाध्याय प्रवर श्री मनोज्ञसागरजी म. सा. आदि ठाणा 2 का सिणधरी  से माण्डवला की और विहार हुआ।गुरुभक्त कपिल मालू व्  राकेश म्याजलार ने बताया कि प.पू. गुरुदेव उपाध्याय प्रवर मनोज्ञसागर जी म.सा. व् नयज्ञ सागर जी म.सा. आदि ठाणा 2 का 29 जून को सिणधरी प्रवेश के बाद 2 दिन का विश्राम रहा इसके बाद 1 जुलाई  को सुबह गुरुदेव सिणधरी से विहार कर 30 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर सिराणा  पहुचे जहा पर गुरुदेव का रात्रि विश्राम हुआ  ।मालू ने बताया कि गुरुदेव रात्रि विश्राम के बाद प्रातः विहार करेंगे जो सायला होते हुए 3 जुलाई रविवार को सुबह जहाज मंदिर माण्डवला में समैया कराकर नगर प्रवेश हुआ ।जहा आचार्य कान्ति सागर सूरी जी म.सा. की समाधि स्थल के दर्शन करने के बाद कुछ दिन विश्राम के बाद विहार करेंगे
उपाघ्याय प्रवर का बालोतरा नगर प्रवेश 10 को 
बाड़मेर। उपाघ्याय प्रवर गुरुदेव मनोज्ञ सागर म.सा. आदि ठाणा 2 का बालोतरा नगर प्रवेश 10 जुलाई रविवार को पोपलीन नगरी बालोतरा में  चातुर्मास हेतु भव्य नगर प्रवेश होगा।
Attachments area

No comments:

Post a Comment