Sunday 14 May 2017

राज्य मंत्री ने अल्पसंख्यक छात्रावास भूमी आवंटन करने के निर्देश

*राज्य मंत्री पहूंचे पाली, जिला कलेक्टर के साथ की गई बैठक और सामाजिक कार्यक्रम में हुए शरीक*
  अल्पसंख्यक छात्रावास भूमी
   आवंटन करने के निर्देश

पाली। उर्दु एकेडमी राजस्थान के राज्यमंत्री अशरफ अली खिलजी रविवार को पाली पहूंचे जहां पर सामाजिक कार्यकर्ताओं से मिले और सामाजिक शरीक हुए।

जानकारी के मुताबिक राज्य मंत्री रविवार को पाली सर्किट हाऊस पहूंचे जहां पर राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा जिला पाली टीम ने उनका साफा व माला पहनाकर स्वागत किया । तत्पश्चात समाज के वरिष्ठजनों और पाली जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा के बीच बैठक हुई जिसमें कलेक्टर को पाली में अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास के लिए 3-3 बीघा भूमी आंवटन करने के निर्देश दिए और शहर में धार्मिक स्थलों, मदरसों और दरगाहों के नाम संकेत बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। साथ ही जिले की अल्पसंख्यक योजनाओं पर चर्चा की ।
इसके बाद राज्य मंत्री ने अंजुमन कौम नागौरी तेलियान, पाली का पांचवीं इज्तेमाई शादी समारोह 2017 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जिसमें समाज के वरिष्ठजनों ने उनका साफा व माला पहनाकर स्वागत किया ।
इस दौरान साथ में राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा राजस्थान के प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया चैयरपर्सन रहमतुल्लाह खान और सामाजिक कार्यकर्ता जनाब समीर खांन मेहर मौजूद रहे।