Saturday 30 January 2016

बाड़मेर के बाद अब नागौर में आसमान से गिरा संदिग्ध उपकरण, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

नागौर । बाड़मेर में पाकिस्तान के जासूसी गुब्बारे देखे जाने के बाद शनिवार को नागौर में आसमान से गिरे संदिग्ध उपकरण ने ग्रामीणों में हड़कंप मचा दिया। जिले के मूंडवा थाना क्षेत्र के थिरौद गांव में गिरा यह उपकरण एक गुब्बारे के साथ रस्सी से बंधा हुआ है। गांव के पास गिरे इस गुब्बारे और उपकरण से घबराए ग्रामीणों ने तहसीलदार और मूंडवा पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने उपकरण को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मूण्डवा थानाधिकारी संग्राम सिंह के अनुसार प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि थिरौद गांव के पास मिला यह उपकरण मौसम विभाग का है। इसलिए मौसम विभाग को इसकी सूचना दी गई। हालांकि अभी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि यंत्र मौसम विभाग का ही है।
गौरतलब है कि मंगलवार को बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र के गुगड़ी गांव के पास राठौड़ किशोर सिंह की ढाणी के पास आसमान से जा रहे लड़ाकू विमान से नुकीले कोणनुमा वस्तु गिरने से धमाके हुए थे। जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत फ़ैल गई थी।वही इस धमाकों के कुछ ही मिनट बाद बायतू के पनावड़ा में भी इस तरह के धमाके हुए थे। ये गुब्बारे पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र से आए थे और रक्षा मंत्रालय के बयान में इन्हें जासूसी मकसद से भारत भेजा जाना बताया गया था।

जैनमुनि आर्यरत्न सागर का नगर प्रवेश कल



बाड़मेर शनिवार राजस्थान दीपक आचार्य भगवंत कला प्रभसागर सुरीश्वर के विद्वान शिष्य मुनि आर्यरत्न सागर महाराज का बाड़मेर नगर प्रवेश रविवार को सुबह 9 बजे से स्थानीय चैहटन चैराहे से होगा। अचलगच्छ संघ के अध्यक्ष हनुमानचन्द बोहरा ने बताया कि संघ कि ओर से इनका स्वागत किया जायेगा।तत्पश्चात जूलूस रैन बसेरा करमूजी की गली से होता हुआ गुणसागर सूरी साधना भवन मंे पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तीत होगा। अचलगच्छ जैन श्री संघ के मंत्री गिरधारीलाल सिंघवी ने बताया कि साधना भवन में संघ
कि ओर से स्वागत समारोह एवं मुनिवर का मंगल प्रवचन होगा। संस्था उपाध्यक्ष पवन वडेरा ने सभी जैन बंधुओं को इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।

अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस ने बाड़मेर में वार्षिक निरीक्षण सराहनीय कार्य के उपलक्ष में सम्मानित किया

दिनांक 30 जनवरी, 2016 अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस, सिविल राईट्स, राजस्थान जयपुर जिला
बाड़मेर के वार्षिक निरीक्षण करने हेतु 2 दिवसीय दौरे पर श्री उमेष मिश्रा, आई.पी.एस. अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस (सिविल राईट्स) राजस्थान जयपुर द्वारा जिला बाड़मेर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान आज दिनांक 30 जनवरी, 2016 को प्रातः पुलिस लाईन बाड़मेर में सरमोनियम परेड़ की सलामी लेकर परेड़ का निरीक्षण किया गया व कम्पनी ड्रील करवाई गई। पुलिस के जवानो द्वारा मोब कन्ट्रोल एवं नाकाबन्दी डेम्मो का प्रर्दषन प्रस्तुत किया गया। तत्पष्चात पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओं क्वाटर गार्ड, शस्त्रागार, मोटर विभाग, स्टोर,
योगषाला, भोेजनषाला, संचित निरीक्षण कार्यालय, केन्टिन, उप स्वास्थ्य केन्द्र, आटा चक्की व पुलिस लाईन में निर्माणाधिन क्वाटरों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।  पुलिस लाईन में जीईओ, एपीआई, सोल्यूषन प्रा.लि. व केयर्न इण्डिया के सहयोग से बने नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया व इसके निर्माण में विषेष सहयोग देने वाले कम्पनी के पदाधिकारी श्री संजय जी, अजयकुमार व कुलदीप खत्री को स्मृति चिन्ह भेट   श्रीमान् एडीजीपी साहब द्वारा अधिकारीयों/जवानो की सम्पर्क सभा ली गई तथा उनकी समस्याओं को सुना जाकर निस्तारण के निर्देष दिये एवं पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को उनके द्वारा किये गये सराहनीय
कार्य के उपलक्ष में सम्मानित किया गया। पुलिस नियंत्रण कक्ष के पास इण्डस कम्पनी के नवनिर्मित सीसीटीवी कैमरो के रिसिवर टाॅवर का उदघाटन किया गया इस दौरान कम्पनी के अधिकारी श्री आर.  रामानुजम भी उपस्थित रहे। पुलिस नियंत्रण कक्ष पर पुलिस के कमाण्डो द्वारा बिल्डिग इन्टरवेषन
(एन्टी टेरेरीस्ट) डेम्पो का प्रदर्षन किया गया जिसकी एडीजीपी साहब द्वारा विषेष सराहना की गई।

सिक्ल राजस्थान के तहत आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर। सिक्ल राजस्थान के तहत आवेदन आमंत्रित राजस्थान सरकार एवं भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सयुक्त तत्वाधान मे रेगुलर स्किल टेनिग प्रोग्राम कौशल योजना के अन्र्तगत गरीब युवक/युवतियों को आधुनिक प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के कार्यक्रम के लिए
बाडमेर क्षैत्र के गरीब युवाओं एवं युवतीयों के लिए सिलाईब्युटी पार्लर मोबाईल रिपेरिग कोर्स के प्रशिक्षण हेतु आवेदन किये गये है।आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी धन निरकार भवन के पास स्पेस शिक्षण समिति कौशल केन्द्र मे अपने पूर्ण दस्तावेज के साथ उपस्थित होवे। प्रत्येक बैच मे 30 अभ्यर्थी लिए जायेगे। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 5वी पास रखी गई है।प्रशिक्षण पूर्णयता निशुल्क है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी मानवता के सच्चे पुजारी -प्रियंका


बाड़मेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा एवं सिद्धान्त अद्वितीय है वे आधुनिक युग के महामानव थे। गांधीजी सच्चे अर्थो में मानवता के पुजारी थे। ये विचार जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने काग्रेंस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 68 वंी पुण्यतिथि के अवसर पर जिला काग्रेंस कमेटी, बाड़मेर द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। उन्होनें कहा कि गांधीजी के विचार आज भी प्रासंगिक है, हमें उनसे
प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए। कार्यालय सचिव ओमप्रकाष चैधरी ने बताया कि आज के कार्यक्रम में
सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए तत्पष्चात उपस्थित जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, जिलाध्यक्ष फतेह खां, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, बाड़मेर प्रधान पुष्पा चैधरी, महामंत्री चैनसिंह भाटी, पूर्व अध्यक्ष हरिषचन्द्र सोलंकी, जगजीवनराम, लोकसभा युथ काग्रेंस उपाध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा, काॅलेज छात्रसंघ अध्यक्ष भूराराम गोदारा, जिला अनुसूचित जाति विभाग जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चंदेल, पार्षद बलवीर माली, दिलीपसिंह गोगादे, भंवरलाल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ईषा खां राजड़, कार्यालय सचिव ओमप्रकाष चैधरी, मांगाराम मंसूरिया, नारायण दर्जी, सहित बड़ी संख्या में काग्रेंसजनांे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर भाव भीनी
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष फतेह खां ने कहा कि गांधीजी ने अहिंसा के बल पर देष को आजादी दिलाने में महती भूमिका निभाई और देषहित में प्राणों को नयौछावर कर दिया। उनके
योगदान को हमेषा याद किया जायेगा। नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा ने कहा कि हमें गांधीजी के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढने का संकल्प बाड़मेर प्रधान पुष्पा चैधरी ने कहा कि गांधीजी का सत्य, अंहिसा के प्रति अटूट विष्वास था यही उनकी पूंजी थी। वरिष्ठ काग्रेंसी हरिषचन्द्र सोलंकी ने गांधीजी का जीवनी पर प्रकाष डालते हुए उनके द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान को याद किया एवं स्वतंत्रता आंदोलन मंे उनकी
महती भूमिका का जिक्र किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखा एवं अंहिसा सर्किल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा को माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धाजंलि दी।


बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘‘ पर विशेष जागरुकता शिविर आयोजित


बाड़मेर । जिला मुख्यालय पर अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा के तत्वावधान में श्रीमान् एल.डी. किराडू, अध्यक्ष महोदय, ताल्लुका विधिक सेवा समिति  (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 1), बाड़मेर के मार्गदर्शन में श्री जितेन्द्र कुमार, प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी द्वारा दिनांक 30.01.2016 को पुलिस लाईन स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बाडमेर में ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘‘ विषय पर विशेष जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त विधिक साक्षरता शिविर में बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए लिंगानुपात में बढ़ रहे अंतर के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए बाच्चियों को गर्भ में ही भ्रूण परीक्षण करवाकर गर्भपात कराने एवं भू्रण का लिंग परीक्षण कारावास से दण्डनीय अपराध होना एवं जुर्माने से भी दण्डनीय अपराध होना बताते हुए, भू्रण का लिंग परीक्षण कराने के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर इसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने में दी जानी चाहिए तथा भू्रण का लिंग परीक्षण करने वाले चिकित्सक की बरखास्तगी भी संभव है।
कन्या गर्भपात का मुख्य कारण अशिक्षा होना तथा बच्चियों एवं महिलाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं यथा- बच्चियों को स्कूलों में मुफ्त शिक्षा, छात्रवृति, सरकारी नौकरियों में प्राप्त होने वाले लाभ, अन्य सहायता आदि की जानकारी का अभाव होना बताते हुए, बालिकाओं को उन्हें सरकार से प्राप्त होने वाली विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं से अवगत कराया गया तथा यह भी आग्रह किया कि वे अपने-अपने घरों में, मौहल्ले में एवं परिचितों को उक्त बातों से अवगत कराकर तथा उन्हें समाज में इस संबंध में बात करके, भू्रण का लिंग परीक्षण कारावास से दण्डनीय अपराध होना बताते हुए, उन्हें जागृत कर इस अपराध को रोकने हेतु प्रेरित करें तथा उनसे सहयोग प्राप्त करें।
कानून में 21 वर्ष के लड़के व 18 वर्ष की लड़की की शादी का प्रावधान है, इससे कम उम्र में शादी करना कानूनी जुर्म है। बाल विवाह करवाने वाले माता-पिता के साथ ही पंडित, मौलवी, हलवाई, टैंट मालिक सहित समारोह में किसी भी तरह से शिरकत करने वाले सभी लोगों को दोषी माना जाता है तथा ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही व सजा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बाल विवाह एक कुरीति है तथा यदि किसी को जानकारी मिले तो वो इसकी सूचना सम्बन्धित थानाधिकारी, सरपंच, गा्रम सेवक एवं प्रशासन को इसकी सूचना दे सकते है तथा उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। बाल विवाह में उपस्थित होने से पूर्व वर वधु की उम्र का पत्ता करना चाहिए तथा नाबालिग होने की स्थिति में विवाह में शामिल नहीं होना चाहिए।
बच्चियां हमारे समाज का भविष्य है, अतः बच्चियों को खूब पढ़ाएं एवं खूब बढ़ाएं तथा नाबालिग बालिकाओं का यौन शोषण से संरक्षण का कानून (पोक्सो एक्ट) के बारे में जानकारी देते हुए बच्चियों का यौन शोषण, नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करना, उन्हें बुरी नजर से घूरना, उनका पीछा करना इत्यादि पोक्सो अधिनियम के तहत कठोर कारावास से दण्डीय अपराध होना बताते हुए, सभी से ऐसा अपराध न करने की अपील की एवं बच्चियों के संरक्षण के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या महोदया श्रीमती दुर्गा आचार्या, विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं ताल्लुका विधिक सेवा समिति, बाडमेर के कनिष्ठ लिपिक श्री महेन्द्र सिंह राजपुरोहित भी उपस्थित रहें। शिक्षक श्री भोजराज मंगल द्वारा विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं का आभार प्रकट किया।

श्रमदान पौधारोपण कर महात्मा की पुण्य तिथि मनाई

बाड़मेर। महात्मा गांधीए देश के स्वतंत्रता आंदोलन के सेना नायक ही नहीं वरन हमारे लिये
प्रेरणा.स्त्रोत मानते हुए कोजाणियो कि ढाणि दुधरलाई नाडि बबुल कि झाडियो को
काट कर सफाई कि गई श्रमदान किया ओर पौधारोपण किया पौधारोपण पर्यावरण प्रेमी
नरपत सिह राजपुरोहित लंगेरा कि ओर किया गया इस मोके पर राजपुरोहित ने बताया
कि  बापू ने सारा जीवन सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर सारी दुनिया को
अहिंसाए शान्तिए सदभाव और एकता का संदेश दियाण् महात्मा गांधी के जीवन के अनेक
प्रेरक प्रसंग का स्मरण कियाण्उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी स्वदेशी आंदोलन के
पक्षधर थेण्उन्होंने समाज के सबसे निर्धन वर्ग की भलाई के लिये काम कियाण्
इनका सहयोग रहा  मागु सिह भवानी सिह लुणकरण जयपाल सिह प्रथम सिह अन्जु सोनु
गायत्री आदी


समदड़ी,शिकायत के बाद जागा प्रशासन,प्लास्टिक कैरी बेग पर हुई करवाई

सुनील दवे समदड़ी
बाड़मेर/समदड़ी । कस्बे में ग्रामीणों की शिकायत पर आज शनिवार को समदड़ी तहसीलदार बद्रीदान चारण ने करवाई करते हुए। कई दुकानों से करीब 25 किलो प्लास्टिक केरी बेग जब्त करके लूणी नदी में जलाकर जलाकर नष्ट करवाया गया ।
व्यापारियों में मचा हड़कंप
शनिवार को समदड़ी कस्बे में प्रशासन के द्वारा अचानक की गई इस कार्यवाही को देखकर दुकानदारो सहित हाथ ठेले वालो में अफरा तफरी का माहोल बन गया।
कस्बे में खुलेआम उपयोग होता हैं प्लास्टिक
लम्बे समय से समदड़ी गाँव के अंदर धड़ले से प्लास्टिक का उपयोग हो रहा हैं जिससे आवारा पशुओं की आए दिन मौत हो रही हैं । जबकि सरकार की और से प्लास्टिक पर पूर्णत्या से रोक लगा रखी हैं । हालत यह हैं की सब्जी मण्डी पर धड़ले से प्लास्टिक का उपयोग हो रहा हैं ।
प्लास्टिक बन रहा हैं पशुओं की मौत 
और मण्डी के पीछे की तरफ सड़ी गली सब्जियों को थैलियो में डालकर खाली पड़ी जमीन के अंदर डाल दिया जाता हैं जिससे वहा पर आवारा पशुओ का जमावड़ा लगा रहता हैं और वो पशु जब इन प्लास्टिक की थैलियो को खाते हैं तो उनकी हर रोज एक ना एक की मौत हो जाती हैं।
कब तक चलेगी यह कार्यवाही
कस्बे में प्रशासन की और से यह कार्यवाही लगातार जारी रखने की बात तो हो रही हैं । मगर देखने वाली बात ये होगी की ये कार्यवाही कितनी कारगर साबित होती हैं और कितने दिन चलेगी ।


नशा मुक्ति रथ परैऊ पहुंचने पर ग्रामिणो की लगी भिड़

  नशा नहीं करने का संकल्प लिया 
 नशा मुक्ति रथ परैऊ पहुंचने पर ग्रामिणो की लगी भिड़
 नशा नहीं करने का लिया संकल्प

सरूप प्रजापत 
बायतु। हीरा की ढाणी /सिवाना में व्यसन विराम पूर्ण प्रयास क्षत्रिय समाज स्नेह मिलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  शुक्रवार को नशामुक्ति रथ गांव गांव घूमते हुए चाबा, खोखसर, सिमरखिया, खारड़ा होते हुए नशामुक्ति रथ परेऊ गांव  पहुंचा तो ग्रामिणों की भारी भिड़ जमा हो गई |  वहीं नशा मुक्ति रेली के संयोजक पुंजराज सिंह केतु का  जोरदार स्वागत किया गया | इस मौके पर कुम्पलिया सरपंच नगराज गोदारा ,परेऊ के पूर्व सरपंच पर्वत सिंह महेचा ,  राजपूत युवा शक्ति गिड़ा के सदस्य कान सिंह भाटी परेऊ सहित ग्रामीणों ने नशा मुक्त होने का संकल्प लिया तथा सभी से रैली में चलने का अनुरोध किया |

खनन विभाग ने अवैध पत्थरों से भरा ट्रैक्टर पकड़ा

थानाराम 
बायतु
खनन विभाग ने क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए अभियान चलाया।बायतु क्षेत्र में शुक्रवार को विभाग के सहायक अभियन्ता ने अवैध पत्थर नोसर से बायतु पँहुचा।फलसुण्ड चौराहा पर खनन विभाग ने ट्रेक्टर को रोका और चालक से रवाना पर्ची मांगी परन्तु रॉयल्टी की पर्ची न होने पर ट्रैक्टर को बायतु थाने ले जाया गया।विभाग द्वारा 26150 रूपये का चालान रसीद काटकर छोड़ा।
जैसे ही खनन विभाग अधिकारीयों की भनक लगी तो नोसर से पत्थर भरकर आने वाले सभी ट्रैक्टर कुछ ने खाली कर दिए,तो कुछ ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए।पूरे क्षेत्र में ट्रैक्टरों व ट्रको के चालकों में हड़कम्प मच गया।

Friday 29 January 2016

भारत पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत के अन्दर की ओर दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबन्ध लगा

बाडमेर, 29 जनवरी। जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर जिले मे भारत पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत के अन्दर की ओर दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक रात्रिकालीन प्रतिबन्ध बाडमेर जिले में भारत पाक सीमा से लगते हुए दो किलोमीटर क्षेत्र के समस्त ग्रामों में लागू होगा।
प्रतिबन्ध वाले गांव बूठिया, जुमा फकीर की बस्ती, तालब का पार, सजन का पार, सून्दरा, पांचला, हमीराणी, मोती की बेरी, रोहिडी, सगोरालिया, मुनाबाव, अकली, मालाणा, छोटी खडीन, मखन का पार, अमी का पार, तामलोर, त्रिमोही, गडरारोड, केरला, पदमडा, रिछयाली, बाडमेरों का पार, सजनाणी, नारे का पार, केरकोरी, पादरिया, पीरे का पार, पांधी का पार, लकडियाली, बनों की बस्ती, लधे का पार, तालब का पार, चान्दाणियों का पार, झैलून, बिन्दुसियाणी, कबूल की ढाणी, सजन का पार, कुम्हारों का टीबा, रासबानी, राठौडों का तला, माधुरी का तला, भभूते की ढाणी, भीलों का तला, सादुलाणियों की गफन, हेजम का तला, उम्मेदपुरा, कल्याणपुरा, केलनोर, समेलों का तला, मीठडाऊ, मीये का तला, जाटों का बेरा, बरवाल, देहवा, लालपुर, ब्राहमणों की ढाणी, रेलिया, सोमराड, बसिये का तला, जानपालिया, सराईयों का तला, दीपला,
सारला, समोते का पार, शोभाला जेतमाल, हुरों का तला, तालसर, हुसैन का तला, रडवा, सुजों का निवाण उर्फ मेगे की बेरी, नवातला, बाखासर, सरूपे का तला, आग्निशाह की ढाणी, सैयद मौज अली का तला, कृष्ण का तला, रते का तला, भाडा, एकल, रामपुरा, हाथला, बछवाल, भलगाव सम्मिलित है।प्रतिबन्धित समय
जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार इन गांवों में सायं 7.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जिले में भारत-पाक सीमा से लगते हुए उक्त वर्णित 2 किलोमीटर क्षेत्र में प्रवेश व विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे उक्त प्रतिबन्धित क्षेत्र में रात्रि के समय सक्षम अधिकारी की वैद्य अनुमति के बिना गमनागमन अथवा विचरण नहीं करें। आदेश का उल्लंधन करने
वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कडी कार्यवाही की जायेगी।

समदड़ी,अजीत गांव में रोज हजारों लीटर व्यर्थ बहता नीर,सरकार नहीं समझ रही ग्रामीणों की पीड़

इसे अजीत गांव के सरपंच की अनदेखी कहिए या जलदाय विभाग की लापरवाही
सुनील दवे समदड़ी
बाड़मेर/समदड़ी । एक तरफ जहा सरकार जल बचाओ अभियान चला रही और और बरसात के पानी को भी व्यर्थ नही जाने देने की बात कर रही हैं वही दूसरी और कई ग्रामीण क्षेत्रो में ग्रामीण अब भी बून्द बून्द पानी को तरस रहे हैं तो कई जगह अधिकारियो की मिली भगत से खुले आम पाइप लाइनों से अवैध कनेक्शन के साथ टेंकरों के जरिये पानी चोरी किया जा रहा हैं तो कई जगह जलदाय विभाग की अनदेखी से सरकारी टंकियों से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा हैं ।
समदड़ी क्षेत्र के निकटवर्ती अजीत गाँव में रबारीयो के वास मे स्थित पानी की टकी से हर समय व्यर्थ पानी बहता रहता हैं । कई बार जलदाय विभाग को सुचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई आम जन परेशान हो रहा हैं ।
 वही लोगों के आने जाने का रास्ता भी अवरुद्ध हो रहा हैं । यह पानी कई महिनो से व्यर्थ बह रहा हैं जिससे रोज हजारो लीटर पानी बर्बाद हो रहा हैं । इस टंकी के आसपास गन्दगी इतनी फेली हुई हैं की यहाँ से गुजरना भी बड़ी बिमारी को दावत देने के बराबर हैं । 



स्थानिय निवासियो का कहना है 
इस समस्या को लेकर ग्राम पचांयत से लेकर जलदाय विभाग तक को कई बार शिकायत कर चुके हैं । लेकिन कोई भी इस और ध्यान नही दे रहा हैं ।

जैसलमेर,फायरिंग रेंज में हादसा,दो जवानो मौत,पांच जवान गंभीर घायल

जैसलमेर। किशनगढ़ फिल्ड फायरिंग रेंज में हुआ हादसा। हादसे में दो जवानो की मोके पे मौत 5 जवान हुए गंभीर घायल। घायलो को एयरफोर्स मदद से जोधपुर ले जाया गया ।82 mm का मोर्टार फटने से हुआ हादसा
161 बटालियन के थे जवान। किशनगढ़ फायरिंग में कर रहे थे अभ्यास। हादसे की विस्तृत जानकारी आना शेष।
29Jan2016

जैसलमेर,ठगों के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही जादूई काँच से करोडों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस को पहली बार हाथ लगा साबूत काॅच
काॅच को वर्ष 1818 मंे इस्ट इण्डियाॅ कम्पनी द्वारा निर्मित होना बताते
नकली काॅच को असली बताकर करोडों में बैचने की फिराक में थे ठग 
जैसलमेर । ज्ञात रहे कि मुखबीर ईतला मिली की जिले में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो कि सन् 1818 इस्ट इण्डियाॅ कम्पनी के समय का बेश किमती काॅच होना बता रहे है कि जिससे किसी भी व्यक्ति का नग्न, कंकाल के रूप में प्रतिबिन्द देख सकते है। जो तीन स्टेपों में कार्य करता है। जिसमें एक स्टेप 14 फिट से व्यक्ति का शरीर नग्न स्थिती मंे, 11 फिट में कंकाल के रूप में एवं 9 फिट में किसी भी प्रकार को कोई प्रतिबिन्ब नहीं दिखाई देता है। इसके अलावा काॅच द्वारा जमीन के अंदर धन को दखने की बात भी कही जा रही है। जिसको उक्त ठग लोगो को दिखाकर करोडों में सौदा करने की फिराक में है।
टीम का गठन पुलिस की कार्यवाही
उपरोक्त सुचना पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में भवानीसिंह उप निरीक्षक पुलिस के नेतृत्व में विशेष टीम सउनि अर्जुनसिहं, कानि. प्रहलादसिंह, भीमसिंह, कमालखाॅ, राजाराम, मुकेश बीरा एवं कानि. ड्राईवर जुगलकिशोर पालीवाल की गठित की गई। टीम द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए शहर जैसलमेर एवं शहर के आसपास क्षेत्र में संदिग्धों की तलाश की गई। दौराने तलाशी जरिये मुखबीर ईतला मिली की संदिग्ध यूनियन चैराहे के पास देखे गये हैं जिस पर विशेष टीम द्वारा तुरन्त यूनियम चैराहा जाकर संदिग्ध शेख जादरअली पुत्र शेख जावेद अली निवासी श्री रामपूर जिला हावडा, पश्चिम बंगाल ओरूबाग पुत्र ओस्तोबाग निवासी कुलगाछिया हावड, पश्चिम बंगाल, कंवराजसिंह पुत्र प्रयागसिंह राजपुत उम्र 35 साल निवासी सनावडा पुलिस थाना संाकड एवं हरिसिंह पुत्र चैनसिंह राजपुत उम्र 30 साल निवासी महेशो की ढाणी पुलिस थाना सांकडा को यूनियन चैराहे पर दस्तयाब कर गाडी संख्या आरजे 15 यूए 1083 को जब्त की गई। उनकी दस्तयाबी के बाद संदिग्धों द्वारा बताया गया कि उनका एक साथी गाडी लेकर चला जिस पर भाखरराम उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा मय हैड कानि. निम्बदान द्वारा उनके साथी नैनाराम पुत्र पोकरराम मेघवाल उम्र 35 साल निवासी महेशो की ढाणी पुलिस थाना सांकडा को दस्तयाब किय गया तथा उनके अन्य साथी प्रयागसिंह पुत्र कल्याणंिसंह निवासी महेशों की ढाणी पुलिस थाना लाठी को दस्तयाब करने पहॅूचे तो वह पुलिस भनक लगने पर फरार हो गया। जिसकी इनोवा गाडी बरामद की गई।
पुछताछ में उगले कई राज
मुलजिमों की दस्तयाबी के बाद विशेष टीम द्वारा गहन पुछताछ की गई तो मुलजिमों द्वारा कई राज उगलते हुए बताया कि उक्त काॅच प्रयागसिंह पुत्र कल्याणंिसंह निवासी महेशों की ढाणी पुलिस थाना लाठी द्वारा संजय नाम के व्यक्ति जोकि पश्चिम बंगाल का निवासी है से खरीदा था तथा उसके निर्देशन दो पश्चिम बंगाल निवासी शेख जादरअली पुत्र शेख जावेद अली निवासी श्री रामपूर जिला हावडा, पश्चिम बंगाल ओरूबाग पुत्र ओस्तोबाग निवासी कुलगाछिया हावड, पश्चिम बंगाल को भेजा गया। जिसके बाद प्रयाग सिंह एवं उनके साथियों द्वारा लगातार कई पार्टियों से सम्पर्क कर तथा उनके झासा देकर लाखो रूपये की ठगी की गई। दौराने पुछताछ बताया कि उक्त साधारण काॅच को विशेष काॅच बताकर करोडो रूपये ऐठने की फिराक में थे।
पुलिस को पहली बार साबूत काॅच बरामद करने में सफलता
ज्ञात रहे कि इस प्रकार की घटनाऐं पूर्व मे भी कई बार सामने आ रखी है। जिसमें काॅच का करोडों रूपये में सौदा कर उसकी अमानत राशि करोडा में लेकर काॅच को दौराने परिवहन तौड दिया जाता था ताकि काॅच की असलियत का पता ना चल सके। यह पहला मौका है जब पुलिस को उक्त काॅच जिसको यह ठग बैस किमती बताते थे सही स्थिति में मिला जोकि एक साधारण काॅच है।
जनता से अपील 
पुलिस द्वारा आम जन से अपील की है कि इस प्रकार का कोई काॅच नहीं है जो कि इस्ट इण्डिया कम्पनी ने सन् 1818 में निर्मित किया हो व किसी के पास हो इस प्रकार का अगर कोई दावा करता है तो वह झूठा है। इस प्रकार किसी के बहकावे में आकर ठगी का शिकार न बने। इस प्रकार का कोई दावा करता है तो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य देवे। ठगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में जावेगी। 

बाड़मेर,अब होगी वाट्सअप पर शिकायत दर्ज, साइबर सेंटर का हुआ उद्घाटन बाड़मेर,अब हो

बाड़मेर. । सिविल राइट्स अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने शुक्रवार को बाड़मेर पहुचकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस मौके पर पुलिस एडीजे ने राजवेस्ट पॉवर प्लॉट लिमिटेड के सहयोग से बने नव-निर्मित पुलिस साईबर सेन्टर का फिता काटकर उद्घाटन किया, जिसका शहर के मुख्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो के रिसिविंग व शोशल मिडिया पर नजर रखने के उपयोग किया जायेगा। 
इस मौके पर पुलिस के जवानो ने गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर पुलिस एडीजे का स्वागत किया। एडीजे ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय निरीक्षण के दौरान यहाँ काम कर रहे जवानो के साथ बातचीत कर उनके काम की विस्तृत रूप से जानकारी ली। साथ ही पुलिस जवानो को ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान राजस्वेट के अधिकारियों को सम्मानित किया गया।  इस मौके पर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख सहित जिले के पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहै। 

अब होगी वाट्सअप पर शिकायत
पुलिस एडीजी ने शुक्रवार को वाट्स अप नबंर लांच किया जिसमें अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए आमनागरिक भी तुरंत प्रभाव से शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। आमजन अपराध से संबंधित घटना की सूचना व फोटो पुलिस के वाट्सअप नम्बर 9530437645 पर भेज सकते है। 


Wednesday 27 January 2016

बाड़मेर,जैन मुनि के नगर प्रवेश में उमडा जन सैलाब,बाड़मेर विधायक जैन ने शिरकत

कपिल मालू बाड़मेर 
बाड़मेर।शहर में श्री जिन कान्तिसागर सूरिष्वर म.सा. के विद्वान षिष्य वसी मालाणी रत्न शिरोमणि ब्रह्मसर तीर्थोद्वारक मुनि मनोज्ञ सागर जी म.सा. व बाल मुनि नयज्ञ सागर श्री जी म.सा. का भव्य नगर प्रवेष बुधवार को सम्पन्न हुआ।खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष रतनलाल संखलेचा ने बताया कि प.पू. मुनि मनोज्ञ सागर जी म.सा. का नगर प्रवेष स्थानीय जैन भोजनषाला से कुषल वाटिका महिला परिषद के द्वारा सामैया कर बैण्ड-बाजों व ढोल-ढमाके के साथ हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
पूज्य श्री का मंगल प्रवेष शहर के गांधी चोक,पुराणी सब्जी मण्डी,सदर बाजार,जवाहर चोक, पीपली चोक  , दरियागंज,प्रताप जी प्रोल होते हुए जिन कान्तिसागर सूरि आराधना भवन सैकडों जैन धर्मालम्बियों के साथ पहुंचे।जहां पर गुरूदेव मनोज्ञ सागर जी म.सा. का स्वागत व अभिनन्दन कर धर्म सभा में परिवर्तित हुई।
खरतरगच्छ संघ के महामंत्री केवलचन्द छाजेड ने बताया कि नगर प्रवेष के भव्य वरघोडे का जगह-जगह पर चावलों की रंगोली ,पुष्प वर्षा, संे स्वागत किया गया व नगर प्रवेष के दौरान ष्षहर को होडिंग,बैनर,स्वागत द्वार लगाकर सजाया गया।प्रवेष का कार्यक्रम की षुरूवात में पवन संखलेचा द्वारा गुरूदेव का स्वागत कविता के माध्यम से किया ,जगदीष पडाईया ने ‘बाडमेर नगर में म्हारा गुरूदेव पधारया‘ गीत के साथ स्वागत किया गया।इसी स्वाग की कडी में डां रणजीतमल जैन ने पूज्य गुरूदेव द्वारा भादरेष मन्दिर निर्माण,ब्रह्मसर दादावाडी का निर्माण आदि आपकी देन है ,आपके पिताजी ने व भाई ने भी साधु जीवन में जिनषासन की प्रभावना कर रहे है।

जैन श्री संघ के अध्यक्ष सम्पतराज बोथरा ने कहा कि सकल बाडमेर संघ की और से स्वागत करते हुए कहा कि आप समस्त मालाणी क्षेत्र सहित छतीसगढ,गुजरात,महाराष्ट जैसे महानगरों में ऐतिहासिक चातुर्मासों का वर्णन हुए कहा कि पूज्य श्री छोटे से बडे व्यक्ति को एक समन व सहजता पूर्वक व्यवहार से मिलते है।
बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि पूज्य गुरूदेव का स्वागत अभिनन्दन कर युवा पीढी को सुसंस्कारित करने का आग्रह किया।समाज को नई दिषा देने की बात कही ।

खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष रतनलाल संखलेचा ने गुरूदेव मनाज्ञ सागर जी म.सा. का संघ की ओर से स्वागत कर बाहर से पधारे गुरूभक्तों का स्वागत व पालीतणा महासम्मेलन की जानकारी दी।इस अवसर पर पालीतणा टिकट बुक का विमोचन नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा,रतनलाल संखलेचा,द्वारकादास डोसी,बाबूलाल टी बोथरा,राणामल देवडा,सम्पतराज बोथरा,किषनलाल छाजेड भादरेष द्वारा किया गया।अन्त में नगर प्रवेष में पधारे हुए मेहमानों व कुषल दर्षन मित्र मण्डल,कुषल भक्ति मण्डल,कुषल वाटिका महिला परिषद,सम्बोधि बालिका मण्डल,पाष्र्व मण्डल,आदि कई मण्डल व बहार कई गावों से पधारे सैकडो भक्त का स्वागत किया । 

मुनि मनोज्ञसागर म.सा. धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए की युवा समाज के कर्णधार है। उन्होने कहा कि जैन होना अपने आप में गर्व की बात है,उन्होने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि मेंने पिछले कुछ समय में अनुभव किया है आज का युवा नषे और र्दृव्यसनो की ओर जा रहा है। मुनिश्री ने कहा कि नषा नरक का द्वार है। उन्होने कई उदाहरणो के देते हुए युवाओं और समाज से नषे से दुर रहने का आवाहन किया। मुनिश्री ने कहा कि हमारा धर्म अहिंसा परमो धर्म के आधार पर बनाया गया है,उस परम्परा का निवार्हन करना समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। सभा को सम्बोधित करते हुए मुनि नयज्ञ सागर म.सा. ने गुरू की महिमा का व्याख्या करते हुए कहा कि गुरू बने बिना तो कई मोक्ष गये मगर गुरू बनाये बिना किसी को मोक्ष नही मिला। उन्होने अपने गुरू मुनि मनोज्ञ सागर का आभार जताते हुए कहा कि जीवन की मझधार में भटक गया था और मुझे इस मझधार से किनारे पर लाने वाले मे अपने गुरूदेव का सदा ऋणि रहुगा।

आज होगें कार्यक्रम

जिन कान्तिसागर सूरि आराधना भवन में प्रातः 9.15 बजे प्रवचन व दोपहर में कल्याणपुरा मन्दिर में महापूजन का आयोजन किया गया है।यह जानकारी खरतरगच्छ संघ के उपाध्यक्ष ओमप्रकाष भन्साली ने दी।

गोचर भूमि से हटाया अतिक्रमण। बाटाडू

ओम बाटाडू
बाटाडू-क्षेत्र की लूनाड़ा ग्राम पंचायत की 91 बीघा चारागाह व गोचर भूमि पर काबिज अतिक्रमियों के खिलाफ बुधवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाही करते हुए कच्चे-मकान बनाकर किये गए चारागाह व गोचर भूमि के अतिक्रमण को हटाकर अतिक्रमियों को बेदखल किया।लम्बे समय से चल रहे चारागाह व गोचर भूमि पर अतिक्रमण को लेकर पिछले दिनों उपजे विवाद के बाद सरपंच व ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बाद प्रशासन ने आखिर मंगलवार को जेसीबी चला दी।इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को पुलिस की मदद लेकर चारागाह व गोचर भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाते हुए अभियान को अंजाम तक पहुँचाया। लूनाड़ा ग्राम पंचायत की 91 बीघा चारागाह व गोचर भूमि पर अतिक्रमियों दर्जनों कच्चे-पक्के  पत्थरों के कोट, झोपड़िया व मकान बना रखे थे।चारागाह व गोचर भूमि पर लम्बे समय से हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की ओर से पूर्व में कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया। ऐसे में यहां अतिक्रमण की बाढ़ आ गई।मामला उस समय गरमा गया जब गत दिनों भारी तादाद में एक समूह के प्रभावशाली लोगों ने यहां आकर अपने कब्जे जमा लिए ओर कच्चे व पक्के मकान बनाने शुरू कर दिए।इसके बाद प्रशासन पर दबाव बना और 91 बीघा चारागाह व गोचर भूमि का सीमाज्ञान करवाया गया।इसके बाद मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही अमल में लाई गई।
इस दौरान बायतू तहसीलदार संदीप अरोड़ा,गिड़ा थानेदार जयराम चौधरी, बायतु थानेदार मनोज मूढ़, आरआई किस्तुराराम चौधरी,बाटाडू पटवारी चुनाराम मूढ़, लुनाड़ा पटवारी तेजाराम सुथार,लुनाड़ा सरपंच नगाराम मेघवाल, सहित कई लोगों की मौजूदगी में गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।
*यहां से हटाया अतिक्रमण÷इंद्रा कॉलोनी, हाई स्कुल के पीछे, महेश्वरी कॉलोनी के पास की चारागाह व गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाकर चारागाह व गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
*आदर्श विद्या मंदिर बनाना था प्रस्तावित÷ये चारागाह व गोचर भूमि पूर्व में आदर्श विद्या मन्दिर बनाने के लिए प्रस्तावित थी।लेकिन लम्बे समय तक विद्या मन्दिर का निर्माण कार्य नहीं होने से खाली जमीन पर भूमाफियों की पैनी निगाह पड़नी शुरू हो गई।उन्होंने खाली पड़ी चारागाह व गोचर भूमि खरीद-फरोख्त शुरू करते हुए लाखों वारे-न्यारे कर लिये।
*दूसरे दिन भी जारी रहेगा अतिक्रमण हटाने का दौर÷गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने का दौर दूसरे दिन भी जारी रहेगा।

Monday 25 January 2016

67 वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2016 पर उपखण्ड स्तर सम्मानित करने वालों विद्यार्थियों की सूची

कार्यालय उपखण्ड अधिकारी, बायतु जिला बाड़मेर
67 वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2016 पर उपखण्ड स्तर सम्मानित करने वालों विद्यार्थियों की सूची
क्र.स. नाम कर्मचारी पद पदस्थापन सराहनीय कार्य
1 सुआ पुत्री श्री खेताराम छात्रा कक्षा 12 ए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु वाॅलीबाॅल में राष्ट्रीय स्तर पर चयन
2 कविता पुत्री श्री बलवीर छात्रा कक्षा 12 ए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु सर्वोत्कृष्ट विद्यार्थी
3 धूड़ी पुत्री श्री रामाराम छात्रा कक्षा 12 बी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु सर्वोत्कृष्ट विद्यार्थी
4 अर्जुन कुमार पुत्र श्री जैसाराम छात्र कक्षा 10 शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु 60 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2015-16 में 100 मीटर में जिले में द्वितीय, 4 ग 100 मी. रिले में जिले में प्रथम और राज्य स्तर पर चयन
5 पूनमाराम पुत्र श्री जोगाराम छात्र कक्षा 9 शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु 60 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2015-16 में 800, 4 ग 100 मी. रिले में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
6 जितेन्द्र कुमार पुत्र श्री पुखराज छात्र कक्षा 11 शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु 60 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2015-16 में 4 ग 100 मी. रिले में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
7 सिद्धार्थ पुत्र श्री देवेन्द्र छात्र कक्षा 9 शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु 60 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2015-16 में 400 मीटर में जिले में द्वितीय व  4 ग 100 मी. रिले में जिले में प्रथम व राज्य स्तर पर चयन
8 चन्द्रावती पुत्री गुसांईराम छात्रा कक्षा 8 शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु 60 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2015-16 में 4 ग 100 मी. रिले में जिले में प्रथम व राज्य स्तर पर चयन
9 भीखी चैधरी पुत्री श्री रावताराम छात्रा कक्षा 5 शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु 59 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2015-16 में  4 ग 100 मी. रिले में जिले में द्वितीय व राज्य स्तर पर चयन
10 मूली पुत्री श्री मोटाराम छात्रा कक्षा 7 शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु 59 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2015-16 में  4 ग 100 मी. रिले में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
11 विजय लक्ष्मी पुत्री श्री रामलाल छात्रा कक्षा 8 शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु 59 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2015-16 में  4 ग 100 मी. रिले में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
12 हेमन्त कुमार पुत्र श्री तेजाराम छात्रा कक्षा 8 शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु 59 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2015-16 में 100 मी. 200 मी. 80 मी. बाधा एवं 4 ग 100  मी. रिले में जिले में प्रथम व राज्य स्तर पर चयन
13 पारस पुत्र श्री गंगाराम छात्रा कक्षा 8 शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु 59 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2015-16 में 80 मी. बाधा में जिले में द्वितीय एवं 4 ग 100  मी. रिले में जिले में प्रथम व राज्य स्तर पर चयन
14 गोपाल देव पुत्र श्री खंगाराराम छात्रा कक्षा 8 शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु 59 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2015-16 में  4 ग 100 मी. रिले में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
15 भरत कुमार पुत्र श्री तुलसाराम छात्रा कक्षा 8 शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु 59 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2015-16 में 200 मी. व 600 मी. में जिले में द्वितीय व 4 ग 100 मी. रिले में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं राज्य स्तर पर चयन
16 कु. दिव्या पुत्री वगताराम छात्रा कक्षा 11 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु जिला (सेशन) न्यायालय (विधिक प्राधिकरण) द्वारा आयोेजित पेन्टिंग प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
17 कु. गीता पुत्री श्री सत्ताराम छात्रा कक्षा 12 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु विधिक प्राधिकरण राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा आयोेजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व किया।
18 कैलाश कुमार पुत्र श्री रिड़मलराम छात्र कक्षा 11 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु चित्तौड़गढ़ में आयोजित 19 वर्षीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व किया।
19 हनुमान प्रसाद पुत्र श्री हेमाराम सांसी छात्र कक्षा 11 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु नोहर (हनुमानगढ़़) में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाॅल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व किया।
20 मंजूर इलाही पुत्र श्री नबी बक्स छात्र कक्षा 10 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु मनोहरपुरा (जयपुर) में आयोजित 17 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व किया।
21 भट्टराज पुत्र श्री छगनाराम लौहार छात्र कक्षा 10 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु मनोहरपुरा (जयपुर) में आयोजित 17 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व किया।
22 राजू बानो पुत्री ईदल खान छात्रा कक्षा 8 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, नाईयों की ढाणी, बायतु भीमजी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
23 ममता बानो पुत्री हासम खान छात्रा कक्षा 7 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, नाईयों की ढाणी, बायतु भीमजी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
24 भोमा राम पुत्र गोरधनराम छात्र कक्षा 8 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, नाईयों की ढाणी, बायतु भीमजी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व किया।
25 रेखा पुत्री श्री चैखा राम छात्रा कक्षा 8 बालिका आदर्श विद्या मन्दिर, बायतु सत्र 2015-16 में शारीरिक खेलकूद प्रतियोगिता में जूड़ों में 44 किग्रा भार वर्ग में अखिल भारतीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
26 अनीता पुत्री श्री दीपा राम छात्रा कक्षा 9 बालिका आदर्श विद्या मन्दिर, बायतु सत्र 2015-16 में शारीरिक खेलकूद प्रतियोगिता में जूड़ों में 40 किग्रा भार वर्ग में राजस्थान क्षेत्र स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
27 ज्योति पुत्री श्री रूपा राम छात्रा कक्षा 9 बालिका आदर्श विद्या मन्दिर, बायतु सत्र 2015-16 में शारीरिक खेलकूद प्रतियोगिता में जूड़ों में 52 किग्रा भार वर्ग में राजस्थान क्षेत्र स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
28 भावना पुत्री श्री किशोर कुमार छात्रा कक्षा 7 बालिका आदर्श विद्या मन्दिर, बायतु सत्र 2015-16 में शारीरिक खेलकूद प्रतियोगिता में जूड़ों में 44 किग्रा भार वर्ग में राजस्थान क्षेत्र स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
29 प्रियंका पुत्री श्री प्रकाश छात्रा कक्षा 8 बालिका आदर्श विद्या मन्दिर, बायतु सत्र 2015-16 में शारीरिक खेलकूद प्रतियोगिता में जूड़ों में 38 किग्रा भार वर्ग में राजस्थान क्षेत्र स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
30 शान्ति पुत्री श्री पूनमा राम छात्रा कक्षा 7 बालिका आदर्श विद्या मन्दिर, बायतु सत्र 2015-16 में शारीरिक खेलकूद प्रतियोगिता में जूड़ों में 32 किग्रा भार वर्ग में राजस्थान क्षेत्र स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
31 हेमन्त कुमार पुत्र श्री नकताराम - राजकीय प्राथमिक विद्यालय, उमेदोणी जाखड़ों की ढाणी, बायतु चिमनजी सत्र 2015-16 में प्राथमिक विद्यालय की खेलकूद प्रतियोगिता में पंचायत समिति स्तर पर प्रथम एवं जिला स्तर पर उप विजेता रहा।
32 श्री उम्मेदाराम चैधरी कनिष्ठ अभियन्ता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सवाऊ पदमसिंह राजस्व वसूली एवं आवंटित हर कार्य को उत्कृष्टता के साथ सम्पादित करते हुए उपभोक्ताओं को संतुष्ट करने के क्षेत्र में सराहनीय कार्य
33 श्री टीकमाराम तकनीकि सहायक जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, बायतु राजस्व वसूली में सराहनीय कार्य
34 श्री गोरधनराम चपरासी जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, बायतु डाक कार्य का सुचारू संचालन एवं कार्यालय परिसर में सफाई में महत्वपूर्ण योगदान
35 श्री विराज सिंह शक्तावत शाखा प्रबन्धक राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक शाखा, बाटाडू गरीबी शमन परियोजना (एमपावर) के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह को बैंक शाखा से सर्वाधिक लिंकेज में सराहनीय कार्य
36 श्री सुभाष विश्नोई सूचना सहायक ब्लाॅक आई टी कार्यालय, बायतु भामाशाह योजनान्तर्गत उल्लेखनीय योगदान
37 श्री गुरमेल सिंह सूचना सहायक ब्लाॅक आई टी कार्यालय, बायतु भामाशाह योजनान्तर्गत उल्लेखनीय योगदान
38 श्री विजय सिंह लिपिक ग्रेड द्वितीय कार्यालय पंचायत समिति, बायतु कार्यालय स्तर पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य
39 श्री ओमप्रकाश लिपिक ग्रेड द्वितीय कार्यालय पंचायत समिति, बायतु पेंशन व सिडींग में सराहनीय कार्य
40 श्री तुलसाराम ग्राम सेवक ग्राम पंचायत केसूम्बला भाटियान ग्राम पंचायत स्तर पर आवंटित विभागीय कार्यों में श्रेष्ठ कार्य परिणाम देने के क्षेत्र में सराहनीय कार्य
41 श्री बगताराम ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत केसूम्बला भाटियान ग्राम पंचायत स्तर पर आवंटित विभागीय कार्यों में श्रेष्ठ कार्य परिणाम देने में सराहनीय कार्य
42 श्री ओमप्रकाश सारण लिपिक ग्रेड द्वितीय ग्राम पंचायत बायतु चिमनजी ग्राम पंचायत स्तर पर आवंटित विभागीय कार्यों में श्रेष्ठ कार्य परिणाम देने में सराहनीय कार्य
43 श्री घमण्डाराम ग्राम सेवक ग्राम पंचायत अकदड़ा ग्राम पंचायत स्तर पर आवंटित विभागीय कार्यों में श्रेष्ठ कार्य परिणाम देने में सराहनीय कार्य
44 श्री गिरधारीलाल ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बायतु पनजी ग्राम पंचायत स्तर पर आवंटित विभागीय कार्यों में श्रेष्ठ कार्य परिणाम देने में सराहनीय कार्य
45 श्री दीपाराम पुत्र श्री मंगलाराम गोदारा धावक बायतु भोपजी राष्ट्रीय स्तर पर धावक के रूप में चयन होने के फलस्वरूप एवं खेलकूद गतिविधियों में सराहनीय कार्य
46 श्री हरीराम पुत्र श्री मंगलाराम जी अध्यापक राप्रावि, हिरौणी धतरवालों की ढ़ाणी, बायतु भोपजी शिक्षा एवं समाजसेवा में सराहनीय कार्य
47 श्री राधेश्याम सोनी लि. ग्रेड प्रथम कार्यालय ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, बायतु कार्यालय स्तर पर आवंटित विभागीय कर्यों को सम्पादित करते हुए श्रेष्ठ कार्य परिणाम एवं सराहनीय कार्य
48 श्री सुरताराम देवासी लिपिक ग्रेड द्वितीय कार्यालय ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, बायतु कार्यालय स्तर पर आवंटित विभागीय कर्यों को सम्पादित करते हुए श्रेष्ठ कार्य परिणाम एवं सराहनीय कार्य
49 श्री गोरधनराम चैधरी कम्प्यूटर आॅपरेटर कार्यालय ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, बायतु मिड-डे-मील सम्बन्धी डाटा फीडिंग में सरायनीय कार्य
50 श्री रामकिशोर गोदारा प्र.अ. राउप्रावि दर्जियों की ढ़ाणी विद्यालय चयन योजनान्तर्गत उत्कृष्ट विद्यालय चयन में योगदान एवं सराहनीय कार्य
51 श्री मानाराम सारण अध्यापक राउप्रावि सारणों की ढ़ाणी खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय की भागीदारी में सराहनीय कार्य
52 श्री उदयसिंह पुत्र श्री पूनमाराम प्रधानाचार्य शिव शक्ति विघा मन्दिर शिक्षण संस्थान, बायतु स्थानीय विद्यालय की शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियों में सराहनीय कार्य
53 श्रीमति कंचन गुप्ता व्याख्याता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु विद्यालय विकास हेतु कार्य एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम में योगदान
54 श्री रावता राम चैधरी व्याख्याता (हिन्दी) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु राष्ट्रीय स्वच्छता कार्यक्रम के तहत विद्यालय एवं परिसर के आसपास की सफाई में सराहनीय कार्य किया।
55 श्री रायमल राम चैधरी व्याख्याता (वाणिज्य) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु विद्यालय व स्टेडियम की सफाई व रंग-रोगन में सराहनीय कार्य किया।
56 श्री मुरलीधर पुत्र श्री मानसिंह सहायक कार्यालय सहायक अभियन्ता जन स्वा. अभियान्त्रिकी विभाग उपखण्ड बायतु जोगासरिया हैडवक्र्स पर स्थित नलकूपों की लोरिंग, अनलोरिंग कार्य व नलकूपों के रख-रखाव में सराहनीय कार्य किया
57 श्री आसुराम पुत्र श्री हेमाराम सहायक कार्यालय सहायक अभियन्ता जन स्वा. अभियान्त्रिकी विभाग उपखण्ड बायतु खानजी का तला हैडवक्र्स से छीतर का पार से कुंभे का तला तक पाईप र्लाईन मरम्मत में सराहनीय कार्य किया
58 श्री उमाराम पुत्र श्री प्रहलादराम सहायक कार्यालय सहायक अभियन्ता जन स्वा. अभियान्त्रिकी विभाग उपखण्ड बायतु भीमड़ा हैडवक्र्स से कुंभे का तला तक पाईप र्लाईन में सराहनीय कार्य किया
59 धीरजबाला ए.एन.एम. उप स्वास्थ्य केन्द्र, अकदड़ा परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण कार्यक्रम में सराहनीय कार्य किया
60 तगाराम ब्लाॅक नोडल अधिकारी कार्यालय खण्ड मु.चिकि.अधिकारी, बायतु समस्त प्रकार की आॅनलाईन / आॅफलाईन रिपोर्टिंग, संस्थापन शाखा, विधानसभा प्रश्न एवं अन्य विभागीय कार्यक्रमों में प्रशंसनीय कार्य
61 श्री नेमाराम बामणिया कनिष्ठ अभियन्ता (कार्यवाहक सहायक अभियन्ता) कार्यालय सहायक अभियन्ता जन स्वा. अभियान्त्रिकी विभाग उपखण्ड बायतु नियमित जलापूर्ति एवं नहरी पानी वितरण में सराहनीय कार्य
62 श्री देवाराम धतरवाल खेमेश्वर वाॅटर सप्लायर्स निवासी- नगोणी धतरवालों की ढ़ाणी खेमेश्वर वाॅटर सप्लायर्स द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में निःशुल्क पेयजल व्यवस्था करते हुए सामाजिक कार्यो में सराहनीय कार्य
63 श्री नाथाराम पशुधन परिसर कार्यालय पशु चिकित्सालय, बायतु आवंटित हर कार्य को उत्कृष्टता के साथ सम्पादित करते हुए श्रेष्ठ कार्य परिणाम देने में सराहनीय कार्य
64 श्री गोमाराम भू.अभिलेख निरीक्षक वृत बायतु भोपजी तहसील कार्यालय, बायतु आवंटित विभागीय लक्ष्यों एवं कार्यों को उत्कृष्टता के साथ सम्पादित करते हुए श्रेष्ठ कार्य परिणाम देने में सराहनीय कार्य
65 श्री नन्दराम पटवारी हल्का नगोणी धतरवालों की ढ़ाणी तहसील कार्यालय, बायतु आवंटित विभागीय लक्ष्यों एवं कार्यों को उत्कृष्टता के साथ सम्पादित करते हुए श्रेष्ठ कार्य परिणाम देने में सराहनीय कार्य
66 श्रीमती शायर कुमारी पटवारी हल्का चैखला तहसील कार्यालय, बायतु आवंटित विभागीय लक्ष्यों एवं कार्यों को उत्कृष्टता के साथ सम्पादित करते हुए श्रेष्ठ कार्य परिणाम देने में सराहनीय कार्य
67 श्री विक्रम सिंह लिपिक ग्रेड द्वितीय तहसील कार्यालय, बायतु आवंटित विभागीय लक्ष्यों एवं कार्यों को उत्कृष्टता के साथ सम्पादित करने में सराहनीय कार्य
68 माधुसिंह गोरा न्यूज इन्फोरमर ईटीवी, राजस्थान पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य
69 अशोक धतरवाल न्यूज रिर्पोटर राजस्थान खोज खबर पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य
70 राकेश जैन न्यूज रिर्पोटर ए-वन टीवी बयतु पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य
71 खेताराम पुत्र श्री राणाराम खोखसर पूर्व निवासी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रियो ओलम्पिक में चयनित होने पर

Sunday 24 January 2016

उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला स्तरीयसमारोह में 45 जने सम्मानित होंगे


बाडमेर। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 45 जनों को जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व, उपनिवेशन एवं देवस्थान राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) अमराराम चौधरी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बाडमेर के फायरमैन वेदराज मेघवाल, पशु चिकित्सा अधिकारी पशुधन आरोग्य चल इकाई पचपदरा डॉ. रोहित चारण, नगर परिषद बाडमेंर के जेसीबी ऑपरेटर जगदीशसिंह, सा.नि.वि. प्रथम बाडमेर के बेलदार सुरताराम, सर्किट हाउस बाडमेर के मशालची दौलतराम, सी.के. स्कूल कवास के शारीरिक शिक्षक लूणसिंह राठौड, ब्लॉक प्रभारी भारती फाउण्डेशन चौहटन सुराब खान, बनिया धोरा बायतु निवासी रामचन्द्र कडवासरा पुत्र जुगताराम जाट, कृषि विस्तार बाडमेर के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय नरसिंगाराम जीनगर, सुश्री पार्वती जांगिड, बालोतरा निवासी हरिश कुमार पुत्र भंवरलाल, बाल वैज्ञानिक कक्षा 8 प्रियंका सारण पुत्री चूनाराम सारण, जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा के कार्यालय अधीक्षक प्रमोद कुमार दाधीच, सीमा गृह रक्षा दल बाडमेर कम्पनी कमाण्डर किशनसिंह सोढा, तहसीलदार सेडवा सूरजभान, आयुर्वेद कम्पाउण्डर प्रमोद कुमार जयसवाल, उपखण्ड कार्यालय चौहटन के लिपिक ग्रेड प्रथम गौतमचन्द सेठिया, तहसील शिव के आफिस कानूनगो हिगलाजदान, रामावि चारलाई कला के शा.शि. जालमसिंह चांदावत, सरपंच ग्राम पंचायत राजबेरा मनोहरसिंह भाटी, उप वन संरक्षक कार्यालय बाडमेर के सहायक वनपाल नृसिंगाराम, पर्यावरण प्रेमी कोजाणियों की ढाणी लंगेरा नरपतसिंह राजपुरोहित, पटवारी बालेरा प्रकाश ढेनवाल, तहसील बाडमेर के सहायक कर्मचारी जगदीश प्रसाद, राउमावि कवास प्रधानाचार्य हरिश भाटी, राबाउमावि धोरीमना व्याख्याता श्रीमती हेमलता चौधरी, रा.आदर्श उ.मा.वि. बामसीन के अध्यापक धूडाराम भील, राउमावि गंगावास के व0अ0 विज्ञान पूनमसिंह जाखड, राउमावि मूलजी की ढाणी कक्षा 10 की छात्रा सुश्री पुष्पा, राउमावि मूलजी की ढाणी कक्षा 10 की छात्रा सुश्री उर्मिला/टीकमाराम, मदरसा गोरामाणियों की ढाणी की अध्यापिका श्रीमती जैनब बानो, टिबाणिया कल्याणपुर के अनिल कुमार जैन, राउप्रावि रेल्वे कालोनी बाडमेर के शा. शि. पुरखाराम माली, पंचायत प्रसार अधिकारी पं.सं. बाडमेर ओंकारदान, जिला कलक्टर कार्यालय के लिपिक ग्रेड प्रथम जेठाराम, ग्राम सेवक राणीगांव वीरमाराम, सचिव सवेरा संस्थान बाडमेर खीयाराम, सहायक निदेशक हीरालाल मालू, जन. स्वा. अभि. विभाग बाडमेर के सहायक अभियन्ता जयरामदास मेघवाल, राउप्रावि सुरपुरा अध्यापक मदनलाल बुनकर, उपखण्ड कार्यालय बालोतरा के लिपिक ग्रेड प्रथम बगदाराम बोस, जिला शिक्षा अधिकारी प्रा0 कार्यालय के सहायक कार्यालय अधीक्षक किशनलाल सोलंकी, जिला कलक्टर कार्यालय बाडमेर के कार्यालय सहायक अमराराम, राप्रावि उनियाला खेडा मेली प्रबोधक छगनाराम तथा ब्लॉक सर्व शिक्षा अभियान सिवाना के सन्दर्भ व्यक्ति प्रेमसिंह भाटी को सम्मानित किया जाएगा।