Saturday 30 January 2016

बाड़मेर के बाद अब नागौर में आसमान से गिरा संदिग्ध उपकरण, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

नागौर । बाड़मेर में पाकिस्तान के जासूसी गुब्बारे देखे जाने के बाद शनिवार को नागौर में आसमान से गिरे संदिग्ध उपकरण ने ग्रामीणों में हड़कंप मचा दिया। जिले के मूंडवा थाना क्षेत्र के थिरौद गांव में गिरा यह उपकरण एक गुब्बारे के साथ रस्सी से बंधा हुआ है। गांव के पास गिरे इस गुब्बारे और उपकरण से घबराए ग्रामीणों ने तहसीलदार और मूंडवा पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने उपकरण को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मूण्डवा थानाधिकारी संग्राम सिंह के अनुसार प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि थिरौद गांव के पास मिला यह उपकरण मौसम विभाग का है। इसलिए मौसम विभाग को इसकी सूचना दी गई। हालांकि अभी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि यंत्र मौसम विभाग का ही है।
गौरतलब है कि मंगलवार को बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र के गुगड़ी गांव के पास राठौड़ किशोर सिंह की ढाणी के पास आसमान से जा रहे लड़ाकू विमान से नुकीले कोणनुमा वस्तु गिरने से धमाके हुए थे। जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत फ़ैल गई थी।वही इस धमाकों के कुछ ही मिनट बाद बायतू के पनावड़ा में भी इस तरह के धमाके हुए थे। ये गुब्बारे पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र से आए थे और रक्षा मंत्रालय के बयान में इन्हें जासूसी मकसद से भारत भेजा जाना बताया गया था।

No comments:

Post a Comment