Monday 25 January 2016

67 वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2016 पर उपखण्ड स्तर सम्मानित करने वालों विद्यार्थियों की सूची

कार्यालय उपखण्ड अधिकारी, बायतु जिला बाड़मेर
67 वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2016 पर उपखण्ड स्तर सम्मानित करने वालों विद्यार्थियों की सूची
क्र.स. नाम कर्मचारी पद पदस्थापन सराहनीय कार्य
1 सुआ पुत्री श्री खेताराम छात्रा कक्षा 12 ए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु वाॅलीबाॅल में राष्ट्रीय स्तर पर चयन
2 कविता पुत्री श्री बलवीर छात्रा कक्षा 12 ए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु सर्वोत्कृष्ट विद्यार्थी
3 धूड़ी पुत्री श्री रामाराम छात्रा कक्षा 12 बी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु सर्वोत्कृष्ट विद्यार्थी
4 अर्जुन कुमार पुत्र श्री जैसाराम छात्र कक्षा 10 शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु 60 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2015-16 में 100 मीटर में जिले में द्वितीय, 4 ग 100 मी. रिले में जिले में प्रथम और राज्य स्तर पर चयन
5 पूनमाराम पुत्र श्री जोगाराम छात्र कक्षा 9 शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु 60 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2015-16 में 800, 4 ग 100 मी. रिले में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
6 जितेन्द्र कुमार पुत्र श्री पुखराज छात्र कक्षा 11 शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु 60 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2015-16 में 4 ग 100 मी. रिले में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
7 सिद्धार्थ पुत्र श्री देवेन्द्र छात्र कक्षा 9 शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु 60 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2015-16 में 400 मीटर में जिले में द्वितीय व  4 ग 100 मी. रिले में जिले में प्रथम व राज्य स्तर पर चयन
8 चन्द्रावती पुत्री गुसांईराम छात्रा कक्षा 8 शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु 60 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2015-16 में 4 ग 100 मी. रिले में जिले में प्रथम व राज्य स्तर पर चयन
9 भीखी चैधरी पुत्री श्री रावताराम छात्रा कक्षा 5 शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु 59 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2015-16 में  4 ग 100 मी. रिले में जिले में द्वितीय व राज्य स्तर पर चयन
10 मूली पुत्री श्री मोटाराम छात्रा कक्षा 7 शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु 59 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2015-16 में  4 ग 100 मी. रिले में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
11 विजय लक्ष्मी पुत्री श्री रामलाल छात्रा कक्षा 8 शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु 59 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2015-16 में  4 ग 100 मी. रिले में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
12 हेमन्त कुमार पुत्र श्री तेजाराम छात्रा कक्षा 8 शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु 59 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2015-16 में 100 मी. 200 मी. 80 मी. बाधा एवं 4 ग 100  मी. रिले में जिले में प्रथम व राज्य स्तर पर चयन
13 पारस पुत्र श्री गंगाराम छात्रा कक्षा 8 शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु 59 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2015-16 में 80 मी. बाधा में जिले में द्वितीय एवं 4 ग 100  मी. रिले में जिले में प्रथम व राज्य स्तर पर चयन
14 गोपाल देव पुत्र श्री खंगाराराम छात्रा कक्षा 8 शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु 59 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2015-16 में  4 ग 100 मी. रिले में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
15 भरत कुमार पुत्र श्री तुलसाराम छात्रा कक्षा 8 शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु 59 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2015-16 में 200 मी. व 600 मी. में जिले में द्वितीय व 4 ग 100 मी. रिले में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं राज्य स्तर पर चयन
16 कु. दिव्या पुत्री वगताराम छात्रा कक्षा 11 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु जिला (सेशन) न्यायालय (विधिक प्राधिकरण) द्वारा आयोेजित पेन्टिंग प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
17 कु. गीता पुत्री श्री सत्ताराम छात्रा कक्षा 12 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु विधिक प्राधिकरण राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा आयोेजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व किया।
18 कैलाश कुमार पुत्र श्री रिड़मलराम छात्र कक्षा 11 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु चित्तौड़गढ़ में आयोजित 19 वर्षीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व किया।
19 हनुमान प्रसाद पुत्र श्री हेमाराम सांसी छात्र कक्षा 11 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु नोहर (हनुमानगढ़़) में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाॅल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व किया।
20 मंजूर इलाही पुत्र श्री नबी बक्स छात्र कक्षा 10 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु मनोहरपुरा (जयपुर) में आयोजित 17 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व किया।
21 भट्टराज पुत्र श्री छगनाराम लौहार छात्र कक्षा 10 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु मनोहरपुरा (जयपुर) में आयोजित 17 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व किया।
22 राजू बानो पुत्री ईदल खान छात्रा कक्षा 8 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, नाईयों की ढाणी, बायतु भीमजी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
23 ममता बानो पुत्री हासम खान छात्रा कक्षा 7 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, नाईयों की ढाणी, बायतु भीमजी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
24 भोमा राम पुत्र गोरधनराम छात्र कक्षा 8 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, नाईयों की ढाणी, बायतु भीमजी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व किया।
25 रेखा पुत्री श्री चैखा राम छात्रा कक्षा 8 बालिका आदर्श विद्या मन्दिर, बायतु सत्र 2015-16 में शारीरिक खेलकूद प्रतियोगिता में जूड़ों में 44 किग्रा भार वर्ग में अखिल भारतीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
26 अनीता पुत्री श्री दीपा राम छात्रा कक्षा 9 बालिका आदर्श विद्या मन्दिर, बायतु सत्र 2015-16 में शारीरिक खेलकूद प्रतियोगिता में जूड़ों में 40 किग्रा भार वर्ग में राजस्थान क्षेत्र स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
27 ज्योति पुत्री श्री रूपा राम छात्रा कक्षा 9 बालिका आदर्श विद्या मन्दिर, बायतु सत्र 2015-16 में शारीरिक खेलकूद प्रतियोगिता में जूड़ों में 52 किग्रा भार वर्ग में राजस्थान क्षेत्र स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
28 भावना पुत्री श्री किशोर कुमार छात्रा कक्षा 7 बालिका आदर्श विद्या मन्दिर, बायतु सत्र 2015-16 में शारीरिक खेलकूद प्रतियोगिता में जूड़ों में 44 किग्रा भार वर्ग में राजस्थान क्षेत्र स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
29 प्रियंका पुत्री श्री प्रकाश छात्रा कक्षा 8 बालिका आदर्श विद्या मन्दिर, बायतु सत्र 2015-16 में शारीरिक खेलकूद प्रतियोगिता में जूड़ों में 38 किग्रा भार वर्ग में राजस्थान क्षेत्र स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
30 शान्ति पुत्री श्री पूनमा राम छात्रा कक्षा 7 बालिका आदर्श विद्या मन्दिर, बायतु सत्र 2015-16 में शारीरिक खेलकूद प्रतियोगिता में जूड़ों में 32 किग्रा भार वर्ग में राजस्थान क्षेत्र स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
31 हेमन्त कुमार पुत्र श्री नकताराम - राजकीय प्राथमिक विद्यालय, उमेदोणी जाखड़ों की ढाणी, बायतु चिमनजी सत्र 2015-16 में प्राथमिक विद्यालय की खेलकूद प्रतियोगिता में पंचायत समिति स्तर पर प्रथम एवं जिला स्तर पर उप विजेता रहा।
32 श्री उम्मेदाराम चैधरी कनिष्ठ अभियन्ता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सवाऊ पदमसिंह राजस्व वसूली एवं आवंटित हर कार्य को उत्कृष्टता के साथ सम्पादित करते हुए उपभोक्ताओं को संतुष्ट करने के क्षेत्र में सराहनीय कार्य
33 श्री टीकमाराम तकनीकि सहायक जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, बायतु राजस्व वसूली में सराहनीय कार्य
34 श्री गोरधनराम चपरासी जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, बायतु डाक कार्य का सुचारू संचालन एवं कार्यालय परिसर में सफाई में महत्वपूर्ण योगदान
35 श्री विराज सिंह शक्तावत शाखा प्रबन्धक राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक शाखा, बाटाडू गरीबी शमन परियोजना (एमपावर) के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह को बैंक शाखा से सर्वाधिक लिंकेज में सराहनीय कार्य
36 श्री सुभाष विश्नोई सूचना सहायक ब्लाॅक आई टी कार्यालय, बायतु भामाशाह योजनान्तर्गत उल्लेखनीय योगदान
37 श्री गुरमेल सिंह सूचना सहायक ब्लाॅक आई टी कार्यालय, बायतु भामाशाह योजनान्तर्गत उल्लेखनीय योगदान
38 श्री विजय सिंह लिपिक ग्रेड द्वितीय कार्यालय पंचायत समिति, बायतु कार्यालय स्तर पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य
39 श्री ओमप्रकाश लिपिक ग्रेड द्वितीय कार्यालय पंचायत समिति, बायतु पेंशन व सिडींग में सराहनीय कार्य
40 श्री तुलसाराम ग्राम सेवक ग्राम पंचायत केसूम्बला भाटियान ग्राम पंचायत स्तर पर आवंटित विभागीय कार्यों में श्रेष्ठ कार्य परिणाम देने के क्षेत्र में सराहनीय कार्य
41 श्री बगताराम ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत केसूम्बला भाटियान ग्राम पंचायत स्तर पर आवंटित विभागीय कार्यों में श्रेष्ठ कार्य परिणाम देने में सराहनीय कार्य
42 श्री ओमप्रकाश सारण लिपिक ग्रेड द्वितीय ग्राम पंचायत बायतु चिमनजी ग्राम पंचायत स्तर पर आवंटित विभागीय कार्यों में श्रेष्ठ कार्य परिणाम देने में सराहनीय कार्य
43 श्री घमण्डाराम ग्राम सेवक ग्राम पंचायत अकदड़ा ग्राम पंचायत स्तर पर आवंटित विभागीय कार्यों में श्रेष्ठ कार्य परिणाम देने में सराहनीय कार्य
44 श्री गिरधारीलाल ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बायतु पनजी ग्राम पंचायत स्तर पर आवंटित विभागीय कार्यों में श्रेष्ठ कार्य परिणाम देने में सराहनीय कार्य
45 श्री दीपाराम पुत्र श्री मंगलाराम गोदारा धावक बायतु भोपजी राष्ट्रीय स्तर पर धावक के रूप में चयन होने के फलस्वरूप एवं खेलकूद गतिविधियों में सराहनीय कार्य
46 श्री हरीराम पुत्र श्री मंगलाराम जी अध्यापक राप्रावि, हिरौणी धतरवालों की ढ़ाणी, बायतु भोपजी शिक्षा एवं समाजसेवा में सराहनीय कार्य
47 श्री राधेश्याम सोनी लि. ग्रेड प्रथम कार्यालय ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, बायतु कार्यालय स्तर पर आवंटित विभागीय कर्यों को सम्पादित करते हुए श्रेष्ठ कार्य परिणाम एवं सराहनीय कार्य
48 श्री सुरताराम देवासी लिपिक ग्रेड द्वितीय कार्यालय ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, बायतु कार्यालय स्तर पर आवंटित विभागीय कर्यों को सम्पादित करते हुए श्रेष्ठ कार्य परिणाम एवं सराहनीय कार्य
49 श्री गोरधनराम चैधरी कम्प्यूटर आॅपरेटर कार्यालय ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, बायतु मिड-डे-मील सम्बन्धी डाटा फीडिंग में सरायनीय कार्य
50 श्री रामकिशोर गोदारा प्र.अ. राउप्रावि दर्जियों की ढ़ाणी विद्यालय चयन योजनान्तर्गत उत्कृष्ट विद्यालय चयन में योगदान एवं सराहनीय कार्य
51 श्री मानाराम सारण अध्यापक राउप्रावि सारणों की ढ़ाणी खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय की भागीदारी में सराहनीय कार्य
52 श्री उदयसिंह पुत्र श्री पूनमाराम प्रधानाचार्य शिव शक्ति विघा मन्दिर शिक्षण संस्थान, बायतु स्थानीय विद्यालय की शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियों में सराहनीय कार्य
53 श्रीमति कंचन गुप्ता व्याख्याता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु विद्यालय विकास हेतु कार्य एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम में योगदान
54 श्री रावता राम चैधरी व्याख्याता (हिन्दी) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु राष्ट्रीय स्वच्छता कार्यक्रम के तहत विद्यालय एवं परिसर के आसपास की सफाई में सराहनीय कार्य किया।
55 श्री रायमल राम चैधरी व्याख्याता (वाणिज्य) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु विद्यालय व स्टेडियम की सफाई व रंग-रोगन में सराहनीय कार्य किया।
56 श्री मुरलीधर पुत्र श्री मानसिंह सहायक कार्यालय सहायक अभियन्ता जन स्वा. अभियान्त्रिकी विभाग उपखण्ड बायतु जोगासरिया हैडवक्र्स पर स्थित नलकूपों की लोरिंग, अनलोरिंग कार्य व नलकूपों के रख-रखाव में सराहनीय कार्य किया
57 श्री आसुराम पुत्र श्री हेमाराम सहायक कार्यालय सहायक अभियन्ता जन स्वा. अभियान्त्रिकी विभाग उपखण्ड बायतु खानजी का तला हैडवक्र्स से छीतर का पार से कुंभे का तला तक पाईप र्लाईन मरम्मत में सराहनीय कार्य किया
58 श्री उमाराम पुत्र श्री प्रहलादराम सहायक कार्यालय सहायक अभियन्ता जन स्वा. अभियान्त्रिकी विभाग उपखण्ड बायतु भीमड़ा हैडवक्र्स से कुंभे का तला तक पाईप र्लाईन में सराहनीय कार्य किया
59 धीरजबाला ए.एन.एम. उप स्वास्थ्य केन्द्र, अकदड़ा परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण कार्यक्रम में सराहनीय कार्य किया
60 तगाराम ब्लाॅक नोडल अधिकारी कार्यालय खण्ड मु.चिकि.अधिकारी, बायतु समस्त प्रकार की आॅनलाईन / आॅफलाईन रिपोर्टिंग, संस्थापन शाखा, विधानसभा प्रश्न एवं अन्य विभागीय कार्यक्रमों में प्रशंसनीय कार्य
61 श्री नेमाराम बामणिया कनिष्ठ अभियन्ता (कार्यवाहक सहायक अभियन्ता) कार्यालय सहायक अभियन्ता जन स्वा. अभियान्त्रिकी विभाग उपखण्ड बायतु नियमित जलापूर्ति एवं नहरी पानी वितरण में सराहनीय कार्य
62 श्री देवाराम धतरवाल खेमेश्वर वाॅटर सप्लायर्स निवासी- नगोणी धतरवालों की ढ़ाणी खेमेश्वर वाॅटर सप्लायर्स द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में निःशुल्क पेयजल व्यवस्था करते हुए सामाजिक कार्यो में सराहनीय कार्य
63 श्री नाथाराम पशुधन परिसर कार्यालय पशु चिकित्सालय, बायतु आवंटित हर कार्य को उत्कृष्टता के साथ सम्पादित करते हुए श्रेष्ठ कार्य परिणाम देने में सराहनीय कार्य
64 श्री गोमाराम भू.अभिलेख निरीक्षक वृत बायतु भोपजी तहसील कार्यालय, बायतु आवंटित विभागीय लक्ष्यों एवं कार्यों को उत्कृष्टता के साथ सम्पादित करते हुए श्रेष्ठ कार्य परिणाम देने में सराहनीय कार्य
65 श्री नन्दराम पटवारी हल्का नगोणी धतरवालों की ढ़ाणी तहसील कार्यालय, बायतु आवंटित विभागीय लक्ष्यों एवं कार्यों को उत्कृष्टता के साथ सम्पादित करते हुए श्रेष्ठ कार्य परिणाम देने में सराहनीय कार्य
66 श्रीमती शायर कुमारी पटवारी हल्का चैखला तहसील कार्यालय, बायतु आवंटित विभागीय लक्ष्यों एवं कार्यों को उत्कृष्टता के साथ सम्पादित करते हुए श्रेष्ठ कार्य परिणाम देने में सराहनीय कार्य
67 श्री विक्रम सिंह लिपिक ग्रेड द्वितीय तहसील कार्यालय, बायतु आवंटित विभागीय लक्ष्यों एवं कार्यों को उत्कृष्टता के साथ सम्पादित करने में सराहनीय कार्य
68 माधुसिंह गोरा न्यूज इन्फोरमर ईटीवी, राजस्थान पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य
69 अशोक धतरवाल न्यूज रिर्पोटर राजस्थान खोज खबर पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य
70 राकेश जैन न्यूज रिर्पोटर ए-वन टीवी बयतु पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य
71 खेताराम पुत्र श्री राणाराम खोखसर पूर्व निवासी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रियो ओलम्पिक में चयनित होने पर

No comments:

Post a Comment