Saturday 30 January 2016

अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस ने बाड़मेर में वार्षिक निरीक्षण सराहनीय कार्य के उपलक्ष में सम्मानित किया

दिनांक 30 जनवरी, 2016 अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस, सिविल राईट्स, राजस्थान जयपुर जिला
बाड़मेर के वार्षिक निरीक्षण करने हेतु 2 दिवसीय दौरे पर श्री उमेष मिश्रा, आई.पी.एस. अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस (सिविल राईट्स) राजस्थान जयपुर द्वारा जिला बाड़मेर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान आज दिनांक 30 जनवरी, 2016 को प्रातः पुलिस लाईन बाड़मेर में सरमोनियम परेड़ की सलामी लेकर परेड़ का निरीक्षण किया गया व कम्पनी ड्रील करवाई गई। पुलिस के जवानो द्वारा मोब कन्ट्रोल एवं नाकाबन्दी डेम्मो का प्रर्दषन प्रस्तुत किया गया। तत्पष्चात पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओं क्वाटर गार्ड, शस्त्रागार, मोटर विभाग, स्टोर,
योगषाला, भोेजनषाला, संचित निरीक्षण कार्यालय, केन्टिन, उप स्वास्थ्य केन्द्र, आटा चक्की व पुलिस लाईन में निर्माणाधिन क्वाटरों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।  पुलिस लाईन में जीईओ, एपीआई, सोल्यूषन प्रा.लि. व केयर्न इण्डिया के सहयोग से बने नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया व इसके निर्माण में विषेष सहयोग देने वाले कम्पनी के पदाधिकारी श्री संजय जी, अजयकुमार व कुलदीप खत्री को स्मृति चिन्ह भेट   श्रीमान् एडीजीपी साहब द्वारा अधिकारीयों/जवानो की सम्पर्क सभा ली गई तथा उनकी समस्याओं को सुना जाकर निस्तारण के निर्देष दिये एवं पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को उनके द्वारा किये गये सराहनीय
कार्य के उपलक्ष में सम्मानित किया गया। पुलिस नियंत्रण कक्ष के पास इण्डस कम्पनी के नवनिर्मित सीसीटीवी कैमरो के रिसिवर टाॅवर का उदघाटन किया गया इस दौरान कम्पनी के अधिकारी श्री आर.  रामानुजम भी उपस्थित रहे। पुलिस नियंत्रण कक्ष पर पुलिस के कमाण्डो द्वारा बिल्डिग इन्टरवेषन
(एन्टी टेरेरीस्ट) डेम्पो का प्रदर्षन किया गया जिसकी एडीजीपी साहब द्वारा विषेष सराहना की गई।

No comments:

Post a Comment