Wednesday 29 June 2016

डायमण्ड एव सिल्क नगरी में ऐतिहासिक मंगलकारी प्रवेश



सूरत। प.पू. आगम ज्योति प्रवत्रिनी श्री सज्जन श्रीजी म.सा की शिष्या एवम् पूजनीय संघरत्ना प्रवत्रीनी श्री शशिप्रभा श्री जी म.सा
पावन निश्रा
डायमंड नगरी  व  सिल्क सिटी की धर्म धरा पर तृतीय बार गुरूवर्या प.पू.सम्यक दर्शना श्री जी म.सा. आदि ठाणा-  4 के भव्यातिभव्य चातुर्मास प्रवेश में इन गुरूवर्याओ का भी हमें सानिध्य प्राप्त होगा
१-प.पू. सम्यक दर्शना श्री जी म. सा.
२-प.पू. कनक प्रभा श्री जी म.सा.
३-प.पू. सम्यक प्रभा श्री जी म.सा.
४-प.पू. सत्वबोधि श्री जी म.सा.
👉🏼सूचना
........सभी पुरुष एवम् युवा ग्रुप सदस्यों से निवेदन कि अपनी ग्रुप पोशाक में पधारे। अन्य भी भाई - बन्धु भी हो सके तो सफेद पोशाक में ही पधारें ।सभी महिला ग्रुप एवम् बालिका ग्रुप से निवेदन की सभी अपनी ग्रुप पोशाक में पधारे और महिला मंड़ल सामेला भी साथ में लावे
समय 8.30बजे शयामवाटिका से श्री संघ के साथ मोडल टाऊन होते हूऐ कुशल दादा वाड़ी,पर्वत पाटिया में  मंगल प्रवेश करेंगे
    ..............
    आपके आतिथ्य के सत्कार में..
            पलक पाँवड़े बिछाये आतुरता के साथ प्रतिक्षारत है...
संघ स्वामिवात्सल्य के लाभार्थी
श्री नेमीचंदजी भगवानदास जी प्रभुलालजी भाडलीवाले बेटा पोता श्री मानमल जी मालू भाडली वाले महावीर फैशन सूरत बाड़मेर जैन श्री संघ  चातुर्मास  कमेटी
अध्यक्ष: मांगीलाल आसुलालजीमालू।
आज्ञा प्रदाता 
प.पू. खरतरगच्छाधिपति आचार्य दिवेश श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वर जी महाराजा
🍂मंगल प्रवेश🍂
...06~07~2016...
बुधवार 
🌺पावन आशीर्वाद

भा.ज. पा. नगर मण्डल की बैठक सम्पन्न


बाड़मेर। भा.ज. पा. नगर महामंत्री एवं पूर्व जिला प्रवक्ता मांगीलाल महाजन ने प्रेस को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भा.ज. पा. नगर मण्डल बाड़मेर की बैठक श्री मोहनलाल कुर्डिया नगर अध्यक्षता एवं बाड़मेर नगर मण्डल प्रभारी एवं जिला मंत्री महावीर सिंह चूली के विशिष्ठ अतिथ्य में दिनांक 29.06.2016 बुधवार को स्थानीय गोपीकिशन गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। बैठक में दिनांक 02 जुलाई 2016 को नगर मण्डल
कार्यकारिणी एवं बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन का आयोजन एवं नगर कार्यालय उद्घाटन करने का निर्णय लिया एवं सम्मेलन आयोजन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर अलग अलग कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाएं सौंपी
गई। नगर महामंत्री मांगीलाल महाजन ने बताया कि बूथ अध्यक्षों के फार्मों की जांच कर फार्म में रिक्त काॅलमों की पूर्ति कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। नगर मण्डल की बैठक में जिला महामंत्री कैलाश कोटड़िया, तनेराजसिंह, नगर महामंत्री रमेश शर्मा, मांगीलाल महाजन, रमेश सिंह ईन्दा, नगर उपाध्यक्ष गोपाल दास जीवणानी, किशन बोहरा, अब्दुल रहमान तेली, कैलाश आचार्य, प्रेमाराम चैधरी, मंत्री चन्द्रप्रकाश सेन, किशोर खत्री, नगर मण्डल प्रवक्ता आनन्द पुरोहित, पृथ्वी चण्डक, मण्डल कोषाध्यक्ष कालूराम जांगिड़, महेन्द्र पुरोहित,दौलत दईया, रेखाराम प्रजापत इत्यादि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बाड़मेर जिला आंदोलित चुतारसिंह हत्याकांड की सीबीआई जाँच नही होने तक आर-पार लड़ाई का एलान


(हत्याकांड को बताया लोकतंत्र व कानून की हत्या)
जैसलमेर पुलिस द्वारा कानून के शासन को प्रजातंत्र की धज्जियां उड़ाई गई है। जिस तरिके से जैसलमर पुलिस ने चुतरसिंह को गोलियों से भून कर मारा है व दो अन्य को गोली बारी से घायल किया है उससे लगता है कि जैसलमेर पुलिस गैरकानूनी काम करने के नये रिकार्ड कायम कर रही है। यह बात चुतरसिंह हत्याकाण्ड संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित सभा में एडवोकेट स्वरूपसिंह राठौड़ ने कही। राठौड़ ने कहा कि जब तक इस प्रकरण की सी.बी.आई. जांच नहीं हो जाती तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। जिले के प्रत्येक तहसील मुख्यालय व पंचायत मुख्यालय तक इस आंदोलन को फैलाया जायेगा।
      कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाड़मेर रावत त्रिभुवन सिंह ने कहा कि अन्याय के खिलाफ हमको एक जूट होकर संघर्ष करना है और हम मुख्यमंत्री से सामुहिक मांग करते है कि इस प्रकरण की जांच सी.बी.आई. सौंप कर लोगों के आक्रोष को शांत करे व न्याय करे।
राजेन्द्र सिंह भियांड़ ने कहा कि जैसलमेर पुलिस का कृत्य लोकतंत्र कानून व सविंधान सभी की हत्या है। यह सरकार के उपर बहुत बड़ा कलंक है कि जैसलमेर पुलिस द्वारा निहत्थे नौजवानो के उपर गोलियां बरसाइ गई। दरअसल लोकतंत्र में इस तरह की हत्यायें कतेई सहनीय नहीं है। आज से हम राज्य व्यापी बड़े आन्दोलन का आगाज कर रहे है। जो सी.बी.आई. जांच तक जारी रहेगा।
       पूर्व उपप्रधान  जोगेन्द्र सिंह रामसर ने कहां कि जैसलमेर पुलिस अधीक्षक इस हत्या काण्ड में सीधे सीधे सामिल है। इनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर इनकों शीघ्र गिरफ्तार किया जाये।
          जिला परिषद् सदस्य गणतपसिंह तांणू ने कहा कि हम पुलिस के इस अन्याय को कतेई सहन नहीं करेंगे और बाड़मेर जिलेे के गांव-गांव व ढ़ाणी-ढ़ाणी से चुतरसिंह को न्याय दिलाने के लिए व आगामी आंदोलन के लिए शहीदी जत्थे निकलेंगे और इस संघर्ष को करेंगे।
           क्षत्रीय युवक संघ के बाड़मेर प्रांत प्रमुख रामसिंह माडपुरा ने कहा कि यह पुलिस के अन्याय की पराकाष्ठा है और जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम इस लड़ाई को राजस्थान के घर घर तक ले जायेंगे व इस हत्याकांड में शामिल पुलिस कर्मियों को भारत के कानून के हिसाब से पूरा दण्ड मिले तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
          कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए स्वरूपसिंह खारा ने कहा कि भारत की न्याय व्यवस्था व कानून व्यवस्था को ताक में रखकर जैसलमेर पुलिस द्वारा जो मौके पर न्याय करने का नया तरीका अपनाया गया है वह देष के लिए बहुत खतरनाक है। हम पश्चिमी सीमा के लोग देष भक्त है और देष के कानून तोड़ने वालो के अन्याय व जुर्म के खिलाफ लड़ते रहेंगे। इस हत्याकाण्ड की शीघ्र सी.बी.आई. जांच हो यह राजस्थान सरकार का फर्ज बनता है।
            गिरधरसिंह कोटड़ा ने कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए कहा कि जैसलमेर पुलिस व एस.पी. द्वारा जो कानून हाथ मे लेकर हत्या की गई है उस हत्या के खिलाफ पूरा बाड़मेर जिला जब तक न्याय नहीं हो जाता है संघर्ष करता रहेगा। यह राजस्थान के इतिहास में ऐसी पहली घटना है।
           प्रविण सिंह आगौर ने कहा कि आने वाले समय में हमें इस संघर्ष को ओर ज्यादा तेज करना होगा तभी पुलिस अत्याचार के खिलाफ चुतरसिंह हत्याकाण्ड में हमको न्याय मिल सकता है।
          युवा नेता भोमसिंह बलाई ने युवाओं से आह्वान किया कि इस संघर्ष में युवा शक्ति को कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन खड़ा करना है। हमारे युवा साथी की पुलिस द्वारा की गई निर्मम हत्या के न्याय के लिए जब तक सी.बी.आई. जांच नहीं हो जाती तब तक संघर्ष जारी रखना है।
            पूर्वछात्र संघ अध्यक्ष रघुवीरसिंह तामलोर ने कहा कि जैसलमेर पुलिस के इस कृत्य को राजस्थान का बच्चा - बच्चा गलत कह रहा है सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि तुरन्त सी.बी.आई. जांच का ऐलान करे और पूरे घटनाक्रम की सच्चाई को सामने लाये। तब तक संघर्ष जारी रहेगा।        
           छात्रनेता बांकसिंह महाबार ने कहा कि इस हत्याकाण्ड की जितनी निनदा की जाये उतनी कम है। हम सब एक जूट होकर लडें़गे तभी न्याय मिल पायेगा।
         हंडवंत सिंह कवास ने कहा कि पुलिस ने पूरी साझिस के साथ इस हत्याकाण्ड को अंजाम दिया है। इतना बड़ा गैरकानूनी काम पुलिस द्वारा किया गया है। राजस्थान के सभ्य नागरिकों के सामने यह हत्याकाण्ड बड़ी चुनौती है कि देष में कानून का राज रहेगा या गुण्डगर्दी का। पुलिस की गुण्डगर्दी की निंदा करते है।
          इस अवसर पर छात्रनेता लोकेन्द्रसिंह गोरड़िया, सांगसिंह लुणू, नारायणसिंह इन्द्राई ने भी सम्बोंधित किया।
कार्यक्रम का संचालन महेन्द्रसिंह तारातरा ने किया।
ये रहे उपस्थित:- उपप्रधान मगरसिंह खारा, महावीर सिंह चुली, आजाद सिंह राठौड़, श्यामसिंह रामसर, भीमसिंह बीजड़ियार, जामतसिंह हरसाणी, प्रविणसिंह सोढ़ा, स्वरूपसिंह आगौर, हठेसिंह रामदेरिया, नेपालसिंह तिबणियार, तनवीरसिंह फौगेरा, देवीसिंह इन्द्राई, रतनसिंह उत्तरलाई, जसवंतसिंह आगौर, वी.पी. सिंह आगौर, महेन्द्रसिंह आगौर, जबरसिंह तारातरा, लीलसिंह उण्डखा समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
        सभा के पश्चात् उपस्थित सभी लोगों ने काली पट्टी बांधकर बाड़मेर शहर के मुख्य बाजार से कलेक्ट्रेट तक रेली निकाल कर पुलिस अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रकट किया। तत् पश्चात् ऐडवोकेट स्वरूपसिंह राठौड़ के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री के नाम सी.बी.आई. जांच व पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग का ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विष्नोई को सौंपा। और साथ ही 48 घंटे में कोई संतोष जनक कार्यवाहीं नही होने पर जिलाव्यापी उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी। 

ग्राम पंचायत दूदाबेरी हुई वाद विहीन


दिनांक 29.06. 2016 को राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2016 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिशाला में आयोजित राजस्व न्यायिक केम्प के अन्तर्गत ग्राम पंचायत दूदाबेरी के -शेष  रहे 04 प्रकरणों का निस्तारित कर ग्राम पंचायत दूदाबेरी और उसके अन्तर्गत आने वाले ग्रामों यथा दूदाबेरी, मलवा, सेसाउ, अणदोणियों का तला, ईशराम नगर, वीर तेजाजी नगर, बैरड़ गोमाराम नगर, सोखरु, अबड़ासर व समों की-ढाणी को वाद विहीन किया गया।


नवनिर्मित जल संग्रहण ढांचों में बारिश का पानी देख ग्रामीणों ने जताई खुशी

बाडमेर, 29 जून। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत नवनिर्मित जल संग्रहण ढांचों में बारिश का पानी जमा देख ग्रामीणों को खुशी का एहसास हो रहा है।
जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण (पं.सं. बाडमेर) अधिशाषी अभियन्ता तेजसिंह चौधरी ने बताया कि पंचायत समिति रामसर की ग्राम पंचायत सियाणी के राजस्व ग्राम भंवरलाई, लाबराऊ एवं चौथिया में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 75 टांके, 2 खडीन, 2 नाडी एवं 1 खेततलाई का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। मानसून की पहली बारिश में नवनिर्मित जल संग्रहण ढांचों को आधे से ज्यादा पानी से भर दिया है। उन्होने बताया कि नवनिर्मित जल संग्रहण ढांचों में बारिश का पानी जमा देख ग्रामीणों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत सियाणी में लोगों को पीने के पानी की व्यवस्था तथा पशुपालन में समस्या का सामना करना पड रहा था। काफी परिवारों को मीलों दूर चलकर पानी लाना पड रहा था। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत निर्मित जल संग्रहण ढांचों से इस समस्या से निजात दिलाकर लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था तो की ही है साथ ही पशुपालन को भी बढावा मिला है। उन्होने बताया कि इन जल संग्रहण ढांचों के आसपास पौधारोपण की भी कार्यवाही प्रारम्भ की जा चुकी है।

राजस्व लोक अदालत शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित


बाडमेर, 29 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के तहत लगने वाले शिविरों की अवधि 15 जुलाई, 2016 तक बढायी गई है। उपखण्ड अधिकारी बाडमेर हिम्मताराम मेहरा ने बताया कि 1 जुलाई को ग्राम पंचायत गरल, खुडासा, मीठडा, महाबार एवं मुरटालागाला के लिए अटल सेवा केन्द्र गरल में राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 4 जुलाई को राणीगांव, बलाउ, बालेरा, जूनापतरासर, आटी एवं उण्डखा ग्राम पंचायतों के लिए अटल सेवा केन्द्र राणीगांव, 5 जुलाई को हाथीतला, सनावडा, जाखडों की ढाणी, कगाउ एवं बूठ जेतमाल के लिए अटल सेवा केन्द्र हाथीतला, 7 जुलाई को सरली, गंगासरा, सांजटा, बेरीवाला तला, शिवकर एवं गालाबेरी के लिए अटल सेवा केन्द्र सरली, 8 जुलाई को कवास, आदर्श ढूंढा, बान्दरा, भुरटिया एवं कुडला (मंगने की ढाणी) के लिए अटल सेवा केन्द्र कवास, 11 जुलाई को चवा, आदर्श चवा, रावतसर, रामसर का कुआ, सरणू चिमनजी एवं सरणू पनजी के लिए अटल सेवा केन्द्र चवा, 12 जुलाई को सूरा, बोला, नांद एवं दूदाबेरी के लिए अटल सेवा केन्द्र सूरा, 13 जुलाई को जालीपा, चूली, भादरेश एवं मूढों की ढाणी के लिए उपखण्ड कार्यालय बाडमेर, 14 जुलाई को विशाला, बिशाला आगोर, कपूरडी, रोहिली, भाडखा एवं खारिया तला के लिए अटल सेवा केन्द्र बिशाला तथा 15 जुलाई को बाडमेर ग्रामीण, बाडमेर आगोर, बाडमेर मगरा, मारूडी एवं जसाई ग्राम पंचायतों के लिए उपखण्ड कार्यालय बाडमेर में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। 

कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर कल


बाडमेर, 29 जून। जिला रोजगार कार्यालय बाडमेर द्वारा कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर का आयोजन गुरूवार 30 जून को प्रातः 10.30 बजे नेहरू युवा केन्द्र बाडमेर में किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस शिविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत कौशल योजना, प्लेसमेन्ट एजेन्सी, व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्व नियोजन योजनाओं की जानकारी एवं आवेदन पत्र भरवाए जाएगें। शिविर में प्रतिष्ठित कम्पनियों जी-4 एस सिक्युरिटी सर्विसेज प्रा0लि0 गुडगांव द्वारा सुरक्षा गार्ड के पद पर भर्ती की जाएगी। स्नातक युवाओं का सुपरवाईजर के पद पर चयन किया जाएगा। शारीरिक मापदण्ड पूर्ण रखने वाले युवा शिविर में उपस्थित हो सकते है। भूतपूर्व सैनिक भी इस शिविर का लाभ उठा सकते है।
उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त आर.एस.एलडीसी द्वारा भी युवाओं को हूनर सीखने के लिए चयनित किया जाएगा। साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार संबंधी जानकारी दी जाएगी। इच्छुक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी फोटो कॉपी तथा पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर शिविर में उपस्थित होकर सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।

बारिश से पूर्व नालों की सफाई की हिदायत

बाड़मेर, 29 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने वर्षा से पूर्व शहर के नालों एवं नालियों की पर्याप्त सफाई कराने की नगर परिषद को हिदायत दी है ताकि वर्षा के दौरान पानी की निकासी सुचारू बनी रह सकें। वे बुधवार को अपने कक्ष में पानी, बिजली एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर विश्नोई ने कहा कि शहर के नालों की वर्षा से पूर्व सफाई की जानी थी, इस संबंध में कई बार निर्देश भी दिए गए थे। उन्होने इस संबंध में नगर परिषद आयुक्त को कारण बताओं नोटिस जारी करने तथा इसे गम्भीरता पूर्वक लेकर अभियान चलाकर नालों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने नगर परिषद के अधिकारियों को शहर में वृक्षारोपण का प्लान तैयार करने के निर्देश दिए ताकि वर्षा के दौरान वृक्षारोपण किया जा सकें। इसी प्रकार उन्होने शहर की पर्याप्त सफाई तथा लाईट व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सडकों के किनारे उगी हुई झांडियों की कटवाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने सीवरेज के कार्यो की समीक्षा के दौरान आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियन्ता बंशीधर पुरोहित को शहर में सीवरेज कार्य को अतिशीध्र पूर्ण कराने तथा शहर में जिन क्षेत्रों में सीवरेज का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा जिन क्षेत्रों में कार्य बकाया है, की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही जहां सीवरेज कार्य पूर्ण हो चुका है उस क्षेत्र की तोडी गई सडक की शीध्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होने बिना नगर परिषद की लिखित अनुमति के शहर में सडको को नहीं तोडने तथा लिखित अनुमति की प्रति जिला कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए।
उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के.एस.बिष्ट को वर्षा के मद्दे नजर मलेरिया तथा जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिये विस्तृत कार्ययोजना बनाने तथा जिले में सभी अधिनस्थ चिकित्सालयों में पर्याप्त दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने अभियान चलाकर परिवार कल्याण के संबंध में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने मिलावट करने वालों के विरूद्ध टीम गठित कर नियमित रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होने डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता जी.आर. सीरवी से वर्षा के मद्दे नजर व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा विद्युत ट्रान्सफार्मर तथा ढीले विद्युत तारों आदि को दुरस्त करने के निर्देश दिए ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। उन्होने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता नेमाराम परिहार को जिले में निर्मित जीएलआर व पानी के स्त्रोत तथा पानी की होदियों की सुचारू सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि वर्षा ऋतु के मद्दे नजर जलजनित बीमारियों की रोकथाम हो सकें। उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता जे.आर. जीनगर से सडकों के दोनों तरफ की झांडियों को कटवाते हुए आवागमन को सुगम एवं दुर्घटनारहित बनाने तथा सडकों पर चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र भाटिया, नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता ओ.पी. ढीढवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

श्रीमद् भागवत कथा 30 जून से प्रारंभ


बाड़मेर। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन खादी भंडार के सामने, लक्ष्मी नगर, बाड़मेर में 30 जून से बाल व्यास श्री बांके बिहारी जी वृन्दावन वाले की ओर से प्रारंभ होगी।संगठक प्रभुदयाल शर्मा ने बताया कि बाल व्यास बांके बिहारी 30 जून को दोपहर 3 बजे से -शाम 6 बजे तक प्रतिदिन कथा करेंगे। कथा का समापन 7 जुलाई को होगा। प्रतिदिन प्रभातफेरी एवं हरीनाम संकीर्तन सुबह 5 बजे से होगा व श्रीमद्भा गवत पूजन सुबह 9 बजे प्रतिदिन होगा। पीले चावल बांटेः कथा के प्रचार-ंप्रसार व अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को श्री मद्भागवत कथा का लाभ हो इसके लिए लक्ष्मी नगर, लक्ष्मी पुरा, इंदिरा नगर, इंदिरा काॅलोनी मौहल्ले
में संगठक प्रभुदयाल -शर्मा, राजेश -शास्त्री, दादा गुरू राम भईया, मूलाराम जाणी, नरसिंगाराम गौड़, प्रभू चौधरी, किशन गौड़ आदि ने मौहल्ले में लोगों को पीले चावल बांटकर कथा का प्रचार-ंप्रसार किया।

पत्रकारो ने देखे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन के कार्य


बाड़मेर, 29 जून। बाड़मेर जिले की सिणधरी एवं सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायतो  में  मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें का पत्रकारो  के दल ने अवलोकन किया।
सहायक अभियंता तेजसिंह चौधरी एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल के साथ बाड़मेर के विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारांे ने सिणधरी पंचायत समिति की डाबड़ एवं सिवाना पंचायत समिति की सैला ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें का निरीक्षण किया। इस दौरान सिवाना पंचायत समिति के विकास अधिकारी इन्द्रसिंह राजपुरोहित, सहायक अभियंता तेजसिंह चैधरी, सुमेरसिंह, हरीश चैहान, सैला की सरपंच श्रीमती फूसी देवी समेत कई जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे ने सिणधरी एवं सिवाना की विभिन्न पंचायत समितियांे में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए कार्याें के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बारिश के पानी का अधिकाधिक संग्रहण एवं भू जल स्तर को ऊंचा उठाने के लिए विभिन्न निर्माण कार्य कराए गए है। इसमें ग्रामीणो  ने खुलकर सहयोग किया है। जल संरक्षण के लिए वृहद स्तर पर कराए गए कार्याें से ग्रामीणो  को पेयजल संकट से राहत मिलेगी। वहीं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का वास्तविक उददेश्य सार्थक सिद्व होगा

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान ग्रामीण विकास के साथ जल संरक्षण की पहल


बाड़मेर, 29 जून। बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के जरिए ग्रामीण विकास के साथ जल संरक्षण की अनूठी पहल की गई है। पक्के तालाबांे से ग्रामीणांे को कई माह तक पेयजल उपलब्ध होगा, वहीं पहाड़ांेे से निकलकर व्यर्थ बहने वाले पानी को रोकने को बनाए गए एनिकट भूमिगत जल स्तर को ऊपर उठाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसकी बदौलत स्थानीय कुआंे के रिचार्ज होने से ग्रामीणांे को लंबे समय तक सिंचाई एवं पेयजल सुविधा मिल सकेगी।
बाड़मेर जिले की सिणधरी पंचायत समिति की डाबड़ ग्राम पंचायत मंे डाबड़ तालाब जीर्णाेद्वार कार्य से ग्रामीणांे के सपने साकार होने वाले है। यहां 50 लाख की लागत से तालाब की पाल को पक्का करने के साथ पानी की आवक के लिए विशेष प्रकार की नालियांे का निर्माण कराया गया है। सरपंच पुराराम चैधरी के मुताबिक इस तालाब के पानी का उपयोग आसपास के कई गांवांे के ग्रामीण पेयजल के लिए करते है। इस तालाब को पक्का करने एवं आगोर के विस्तार की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही है। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे यह कार्य होने से इस तालाब मंे करीब एक साल की जरूरत के मुताबिक पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। ग्रामीण प्रेमसिंह भाटी का कहना है कि डाबड़ तालाब पक्का बन जाने से इसमंे ज्यादा मात्रा मंे पानी एकत्रित होगा, इससे ग्रामीणांे को खासी सहुलियत होगी। सहायक अभियंता सुमेरसिंह के मुताबिक इस तालाब का जीर्णाेद्वार इस तरह से कराया गया है कि आसपास मंे व्यर्थ बहने वाला पानी इसमंे एकत्रित हो। उनके मुताबिक इस तालाब मंे 300 लाख लीटर पानी एकत्रित होगा।
डाबड़ ग्राम पंचायत मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान एवं महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत करीब 500 टांकांे का निर्माण हुआ है। इससे अब तक सिर पर मटकी उठाकर पानी लाने वाली महिलाआंे एवं अपनी गाढ़ी कमाई से पेयजल जुटाने के लिए कड़ी मशक्कत करने वाले ग्रामीणांे को खासी राहत मिलने की उम्मीद है। इनके खेतांे एवं घरांे के पास टांका का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। बस अब बारिश होने का इंतजार है। ऐसे ही ग्रामीण कानाराम पुत्र हनुमानराम निवासी डाबड़ के खेत मंे घर के पास 1.65 लाख की लागत से टांका बनाया गया है। कानाराम टांका निर्माण को लेकर बेहद उत्साहित है, उनका कहना है कि कई साल बाद अब पानी के लिए उनको भटकना नहीं पडे़गा। अब तक महिलाएं पानी लाती है, आधे से ज्यादा दिन तो पानी जुटाने की मशक्कत मंे लग जाता है। इसी तरह उदाराम खेत मंे बने टांके का जिक्र करते हुए बेहद खुश हो जाते है। वे बताते है कि उनका एक बड़ा सपना पूरा हो गया है। अब महिलाआंे को लंबी दूरी से सिर पर पानी की मटकी उठाकर लाने की जरूरत नहीं होगी। अब तक बारिश का पालर पानी उनकी प्यास बुझाएगा।
जल संरक्षण से भूजल स्तर बढ़़ाने की कवायदः सिवाना पंचायत समिति की सैला ग्राम पंचायत मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बारिश के पानी को संग्रहित करके भूजल स्तर बढ़ाने की कवायद की गई है। कार्यकारी एजंेसी वन विभाग ने यहां एमपीटी हेमावास मिनी प्रकुलेशन ट्रीटमेंट का निर्माण कराया है। इस पर 4.83 लाख रूपए व्यय किए गए है। इसमंे 60 लाख क्यूबिक लीटर पानी एकत्रित होगा। इससे आसपास के गांवांे मंे भू जल का स्तर बढ़ने के साथ कुएं रिचार्ज हांेगे। इससे ग्रामीण एक वर्ष मंे दो फसलंे ले सकंेगे। इसी तरह 17.02 लाख की लागत से दातूरा एनिकट , 15.77 लाख की लागत से सुलिया भाखरी समेत कई एनिकटांे का निर्माण कराया गया है। इनकी मदद से अब तक व्यर्थ बहने वाले बारिश के पानी को रोकने की कवायद की गई है। इनका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसमंे बारिश होने के साथ पानी की आवक शुरू होगी, जो जगह-जगह एनिकट में एकत्रित होने के बाद आगे जाएगी। इससे भू जल स्तर मंे काफी सुधार होने की संभावना है। बहरहाल, बाड़मेर जिले मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, अधीक्षण अभियंता जल ग्रहण हीरालाल अहीर के निर्देशन में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत वृहद स्तर पर जल संरक्षण संरचनाआंे का निर्माण होने से अब तक व्यर्थ बहने वाले पानी के जरिए ग्रामीणांे के जीवन मंे आमूलचूल परिवर्तन आने की उम्मीद है।

Tuesday 28 June 2016

धावक दीपाराम सरस्वती एकेडमी के सहयोग से अलवर में

बायतु
बायतु से राष्ट्रीय स्तर के तेज धावक दीपाराम चौधरी बायतु विधायक कैलाश चौधरी की प्रेरणा में सरस्वती एज्युकेशन एकेडमी बायतु के सहयोग से अलवर के इंदिरा गाँधी स्टेडियम में लगभग तीन माह तक कोच सवाल प्रताप सिंह की देखरेख में ट्रेनिग लेंगे | तेज धावक दीपाराम चौधरी ने बताया की में पिछले 1 माह से बायें पैर की पिंडी में खिंचाव के कारण डॉक्टरों की सलाह से आराम कर रहा था | धावक चौधरी ने कहा कि बाद में बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने अच्छे डॉक्टरों से इलाज करवाकर अलवर में प्रशिक्षण लेने के लिए पूर्ण सहयोग किया | सरस्वती एज्युकेशन एकेडमी, बायतु के निदेशक खेमराज कडवासरा ने बताया कि बायतु विधायक कैलाश चौधरी की प्रेरणा से धावक दीपाराम चौधरी के इन्दिरा गाँधी स्टेडियम में तीन माह तक होने वाले प्रशिक्षण का सम्पूर्ण खर्च सरस्वती एज्युकेशन एकेडमी, बायतु वहन करेगा, इस हेतु दीपाराम को 15000 की प्राम्भिक राशि कल दी गई हे | तेज धावक दीपाराम आज अलवर के लिए रवाना होंगे | इस मोके पर सरस्वती एज्युकेशन एकेडमी, बायतु के निदेशक खेमराज कडवासरा, धनेश कडवासरा, अजय अलवर, जसु लेघा सहित सरस्वती एज्युकेशन एकेडमी के समस्त स्टाफ व विधार्थी मौजूद थे |

Sunday 26 June 2016

समाज को नई दिशा देने में पत्रकारो की भूमिका महत्वपूर्णःमंडल


बाडमेर, 26 जून। समाज को नई दिशा देने में पत्रकारो की भूमिका महत्वपूर्ण है। निसंदेह समय के साथ पत्रकारिता में बदलाव आया है। लेकिन आज भी समाज का बड़ा तबका पत्रकारो से विशेष अपेक्षा रखता है। सीनियर जर्नलिस्ट एवं भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार से सम्मानित दिलीप मंडल ने रविवार को स्थानीय सूचना केन्दमें  बाड़मेर के पत्रकारो की ओर से आयोजित स्वागत समारोह के दौरान कही। 
इस दौरान वरिष्ठ जर्नलिस्ट दिलीप मंडल ने कहा कि पत्रकारिता में होते हुए भी सभी पत्रकार समाज का हिस्सा है। हमने बचपन में  सब कुछ समाज से सीखा है, इसके बाद भले ही हमने पत्रकारिता को अपना लिया है। उन्हांेने कहा कि समय के साथ पत्रकारिता में  कुछ हद तक गिरावट भी आई है। लेकिन स्वतंत्र, निर्भिक एवं निष्पक्ष पत्रकारिता की बदौलत आज भी पत्रकारांे की अच्छी छवि है। समय-समय पर पत्रकारो ने कई महत्वपूर्ण मामलो में  निष्पक्ष एवं निर्भिकता के साथ पत्रकारिता करते हुए अनूठे उदाहरण पेश किए है। सूचना केन्द्र में  आयोजित सम्मान समारोह के दौरान सीनियर जर्नलिस्ट दिलीप मंडल, इतिहासकार एवं संशोधक ताराराम गौतम का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चैधरी, वरिष्ठ पत्रकार चंदनसिंह भाटी, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल, सुरेश जाटव, विजय कुमार, प्रेम परिहार, प्रवीण बोथरा, अक्षयदान बारहठ, ठाकराराम मेघवाल, प्रहलाद प्रजापत, मगाराम माली, भेराराम चैधरी, अश्विनी रामावत समेत कई पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान दिलीप मंडल ने अपने पत्रकारिता के अनुभव भी साझा किए। उल्लेखनीय है कि दिलीप मंडल इंडिया टूडे, ईटी हिंदी.कॉम, सीएनबीसी दृ आवाज और स्टार न्यूज जैसे बड़े संस्थानों के साथ भी काम कर चुके है। वे स्वतंत्र लेखन के अलावा आईआईएमसी में अध्यापन कार्य भी किया। वर्ष 2009 में उन्हें कारपोरेट लोकतंत्र एवं पेड न्यूज किताब लिखने के लिए भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार भी मिल चुका है

आंगनबाड़ी चलो अभियान में अधिकाधिक सहयोग करेंः नेहरा


बाडमेर, 26 जून। जिले की स्वंय सेवी संस्थाएं एवं काॅरपोरेट संस्थान आंगनबाड़ी चलो अभियान से जुड़ने के साथ अपेक्षित सहयोग करें। ताकि आंगनबाड़ी आने वाले बच्चांे को समुचित सुविधाआंे के साथ सर्वागीण विकास का माहौल मिल सके। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने रविवार को जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र में  आयोजित वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान यह बात कही।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर पंजीकृत बच्चों को स्कूल पूर्व षिक्षा का ज्ञान के लिए प्रेरित करने एवं बच्चों का सर्वार्गीण विकास की दृष्टि से उपयोगी खिलौने,पढने, लिखने की सामग्री पेन, पेंसिल, ड्राईग पेपर, रंगीन स्केच पेन तथा आंगनबाडी के छोटे बच्चों के लिए यूनीफार्म उपलब्ध करवाने के लिए अधिकाधिक जनह सहयोग करवाए। ताकि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने-वाले बच्चों को लाभ मिल पाये। इस दौरान नेहरा ने जिले के अटल सेवा केन्द्रों पर उपस्थित सभी अधिकारियों से ब्लाॅक वार चर्चा कर विभागीय निर्देषानुसार उक्त तीनों गतिविधियों का उक्त अभियान के दौरान सुचारू रूप से संचालन करने को कहा। उन्हांेने इस अभियान को सफलता पूर्वक सम्पादित करने के लिए निरन्तर मोनेटरिंग करने के संबंध में आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। इस दौरान नेहरा ने अधिकारियों को कहा कि वे अपनी परियोजना के नजदीकी नर्सरी से मांग के अनुसार पौधों की पूर्व में ही व्यवस्था सुनिष्चित करें। साथ ही अभियान से पूर्व पौधे लगाने के लिए खड्डे खोदने,पानी एवं खाद की व्यवस्था की संपूर्ण तैयारी कर लें। ताकि अभियान के दौरान अधिकाधिक पौधारोपण हो सके। उन्हांेने यथा संभव जिले में संचालित प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर एक पौधा रोपित कर उसका संरक्षण सुनिष्चित करने का कहा। उन्हांेने विकास अधिकारियों को कहा कि वे संबंधित उपखण्ड अघिकारी से व्यक्तिगत सम्पर्क कर चर्चा कर तीनों विभागीय कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन करवाए। उक्त अभियान के दौरान जन प्रतिनिधियों एवं समुदाय का सहयोग लेने की अपील की। 
आंगनबाड़ी चलो अभियान के संबंध में रविवार को समेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रमों के अन्तर्गत प्री स्कूल एज्यूकेषन में पंजीयन वृद्वि एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 3-6 वर्ष के लाभिार्थियों का अधिकाधिक पंजीकरण करवाने, प्रवेषोत्सव कार्यक्रम आयोजन करने तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खिलौना बैंक की स्थापना करने तथा इस विषेष अभ्यिान में वृक्षारोपण कार्यक्रम को सम्पादित करने के संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने ब्लाॅक वाईज इन कार्यो की समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियों,बाल विकास परियोजना अधिकारियों को तथा जिला स्तर पर उपस्थित उप निदेषक श्रीमती सती चैधरी को आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान उपस्थित केयर्न के प्रतिनिधि एवं वेदान्ता फाउंडेषन के अधिकारी, डाॅ. रामकुमार जोषी तथा धारा संस्थान के मुख्य अधिषाषी महेष पनपालिया ने आंगनबाड़ी चलो अभियान के अन्तर्गत तीनांे कार्यक्रमों के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए मार्गदर्षन किया तथा उक्त अभियान के तहत अपेक्षित सहयोग देने का भरोसा दिलाया। वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान  मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने उप निदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग सहित सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों से कहा कि वे उक्त विषेष अभियान से पूर्व ब्लाॅक वार माईक्रों प्लान तैयार कर निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार आंगनबाड़ी चलो अभियान का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें। साथ ही समेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन का आंगनबाड़ी चलो अभियान को सफल बनाएं।

अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर हुए कई आयोजन


-सीमा सुरक्षा ने विभिन्न स्थानांे पर साइकिल रैली आयोजन के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को नशा मुक्ति का संदेश दिया।
बाडमेर, 26 जून। अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर रविवार को बाड़मेर जिले मंे विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर सीमा सुरक्षा बल ने आमजन मंे नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता के लिए साइकिल रैली निकाली। वहीं सीमावर्ती इलाकांे मंे सीमा सुरक्षा बल की ओर से विभिन्न आयोजन किए गए।
जिला मुख्यालय पर रविवार को प्रातः 7.45 बजे भगवान महावीर टाउन हाल से सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने जवानांे की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस साइकिल रैली मंे बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय के अलावा विभिन्न वाहिनियांे के अधिकारी एवं जवान शामिल थे। यह साइकिल रैली भगवान महावीर टाउन हाल से रवाना होकर चैहटन चैराहा, सिणधरी चैराहे, सर्किट हाउस होते हुए बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय मंे संपन्न हुई। रैली को हरी झंडी दिखाने से पूर्व बीएसएफ के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने नशे की वजह से स्वास्थ्य, चरित्र एवं समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावांे के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने जवानांे एवं उपस्थित लोगांे से किसी भी तरह का नशा नहीं करने का आहवान किया। इस अवसर पर बाड़मेर सेक्टर के मुख्यालय आफिसिंग कमाडंेट श्याम कपूर, डिप्टी कमाडेंट रविन्द्र ठाकुर समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। इसी तरह 63 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने नशे के विरुद्ध सीमावर्ती क्षेत्र में जन जागरुकता के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया। जो सीमा चैकी गडरा फॉरवर्ड से शुरू होकर  गडरा बाजार,गडरा तहसील होते हुए सीमा चैकी गडरा रीयर में समाप्त हुई। इस रैली मंे द्वितीय कमान अधिकारी आर.एस.मिनज, सहायक समादेष्टा शंशाक, जगदीश प्रसाद, बी.एस.भाटी समेत कई अधिकारी एवं जवान शामिल हुए। साथ ही 37 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल मुख्यलय में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमंे सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों और महिलाओं ने नियमित रूप से योग करने तथा जीवन भर नशा नहीं करने की शपथ ली। जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह के दौरान गु्रप फोर पीपुल्स के चंदनसिंह भाटी, ललित छाजेड़,मगाराम माली समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Saturday 25 June 2016

बायतू कॉलेज के प्रवेश की प्रथम सूची जारी

घामंडा राम 
बायतू:-राजकीय महाविद्यालय बायतू बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु जारी प्रथम प्रवेश सूची में कट ऑफ़ परसेंटाइल  सूचि जारी हो चुकी है।प्राचार्य ओंकार नारायणसिंह ने बताया कि  सामान्य वर्ग के 66.40 व परसेंटाइल 77.33,अन्य पिछड़ा वर्ग परसेंटाइल के 63.80 व परसेंटाइल 68.66,अनुसूचित जाति के 52.80 व परसेंटाइल 52.00 रहे।अनुसूचित जनजाति व विशेष पिछड़ा वर्ग के समस्त अभ्यर्थियों के नाम प्रवेश सूची में जारी कर दिए गए है।प्रवेश की प्रथम सूची के विद्यार्थी अपने कागजातों की जाँच 29 जून तक करवाकर 30 जून तक शुल्क जमा करवा सकते है।प्रथम सूची के विद्यार्थियों के लिए शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 30 जून तक है।विद्यालयों में मूल अंकतालिका व टीसी,सीसी प्राप्त न होने की स्थिति में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा से प्राप्त शिथिलन के क्रम में शपथ-पत्र प्रस्तुत करके अपना प्रवेश प्राप्त कर सकते है।महाविद्यालय में कागजात सत्यापन की अंतिम तिथि 29 जून 2016 है।

विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्या 

राकेश जैन
बायतु पनजी के रा प्रा वि बनाणी काकड़ो की ढाणी में बायतु  विधायक कैलाश चौधरी ने जन सुनवाई कर गाँव के लोगो की जन समस्याएँ सुनी
चौधरी ने गाँव के लोगो की सभी प्रकार की सरकार की योजनाओं से जुड़ने का रास्ता व उनसे होने वाले लाभ के बारेमे बताया
विधायक ने जोगे ही होदी बायतु पनजी  में एक सार्वजनिक बस स्टेण्ड बनाने की घोषणा की और
NH 112 से बायतु पनजी ग्राम पंचायत मुख्यालय तक पौधा लगाने  की भी घोषणा की और जन सहयोग से ग्रामीणों से कहा की बारिश की ऋतू आ गयी इसमे ज्यदा से ज्यदा पौध लगा कर हरे भरे  बायतु  की कामना की तथा ग्रामीणों से कहा की जन सहयोग से समस्त स्कूलों में टांको पे हैण्डपंप लगाने का भी कहा जिससे होने वाली दुर्धटना से हमारे बच्चे बच जाये

जिला कलक्टर को एक लाख रूपए का चैक भेंट 


बाडमेर, 25 जून। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे सहयोग के लिए श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल की ओर से एक लाख रूपए का भेंट किया गया।
श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान के अध्यक्ष रावल किशनसिंह ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा को ग्राम पंचायत जागसा मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जल संरक्षण कार्य करवाने के लिए सहयोग राशि के रूप मंे एक लाख रूपए का चैक भेंट किया।

संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारण करेंः शर्मा


बाडमेर, 25 जून। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता से निस्तारण करें। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप समस्त प्रकरणांे का निस्तारण करवाकर आमजन को राहत पहुंचाई जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर राजस्थान संपर्क पोर्टल प्रकरण संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे मंे निस्तारण मंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हांेने इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को 6 माह से लंबित प्रकरणांे को आगामी सात दिन की अवधि मंे निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान विभागवार प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को यथाशीघ्र प्रकरण निस्तारित करने को कहा। उन्हांेने कहा कि राजस्थान संपर्क पोर्टल से संबंधित प्रकरणांे को निस्तारित करने के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए है। उसकी पालना सुनिश्चित करवाएं। उन्हांेने एडोप्टर्स की ओर से निस्तारित किए गए प्रकरणांे का सत्यापन भी करवाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान जलदाय विभाग, चिकित्सा विभाग, जोधपुर डिस्काम, रसद विभाग को लंबित प्रकरणांे को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। वहीं खान विभाग से संबंधित प्रकरणांे का आगामी दो दिन मंे निस्तारण कर अवगत कराने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी जसराज चैहान समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बाडमेर, 25 जून। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता से निस्तारण करें। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप समस्त प्रकरणांे का निस्तारण करवाकर आमजन को राहत पहुंचाई जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर राजस्थान संपर्क पोर्टल प्रकरण संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

उपखंड स्तरीय जन सुनवाई 7 जुलाई को


बाड़मेर, 26 जून। जुलाई माह के प्रथम गुरूवार 7 जुलाई को पंचायत समिति बाड़मेर के अटल सेवा केन्द्र मंे उपखंड स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन होगा।
उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने बताया कि 7 जुलाई को उपखंड स्तरीय जन सुनवाइ्र एवं सतर्कता समिति की बैठक निर्धारित की गई है। जन सुनवाई मंे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती पुष्पादेवी को भी आमंत्रित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जुलाई माह के चतुर्थ शुक्रवार को खारियातला ग्राम पंचायत मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा।


आंगनबाड़ी चलो अभियान के संबंध में वीडियो कांफ्रेसिंग कल


बाडमेर, 25 जून। आंगनबाड़ी चलो अभियान के संबंध में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में रविवार 26 जून को प्रातः 11 बजे वीडियो कांफ्रेस आयोजित होगी। वीडियो कांफ्रेसिंग में शाला पूर्व शिक्षा लाभार्थियो की पंजीयन वृद्वि के लिए आंगनबाड़ी चलो अभियान, प्रवेशोत्सव कार्यक्रम तथा आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर खिलौना बैंक की स्थापना के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिले मंे समेकित बाल विकास कार्यक्रमांे की सफलता के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर 3 से 6 वर्ष की आयु के शाला पूर्व शिक्षा लाभार्थियांे की पंजीयन वृद्वि के लिए आंगनबाड़ी चलो अभियान 30 जून तक तथा 1 जुलाई को प्रवेशोत्सव कार्यक्रम, आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर खिलौना बैंक की स्थापना के साथ पौधारोपण के लिए विशेष अभियान चलाया जाना है। इसके लिए रविवार को प्रातः 11 बजे आयोजित होने वाली वीडियो कांफ्रेसिंग मंे समस्त उपखंड एवं विकास अधिकारियांे, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक, समस्त पंचायत समितियांे के ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियांे, बाल विकास परियोजना अधिकारियांे के साथ दानदाताआंे, क्लब एवं विभिन्न कंपनियांे के प्रतिनिधियांे को आमंत्रित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारियांे को जिला मुख्यालय के अटल सेवा केन्द्र एवं पंचायत समिति स्तरीय अधिकारियांे को नजदीकी अटल सेवा केन्द्र के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

उपखंड अधिकारी का जुलाई माह में जन सुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित


बाड़मेर, 26 जून। उपखंड अधिकारी बाड़मेर का माह जुलाई मंे ग्राम पंचायतांे के निरीक्षण एवं जन सुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित किया गया हैं
उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1 जुलाई को हाथीतला मंे भू अभिलेख निरीक्षक का रिकार्ड निरीक्षण, 5 जुलाई को गालाबेरी मंे रात्रि चैपाल एवं जन सुनवाई होगी। इसी तरह 8 जुलाई को चवा मंे जिला कलक्टर की जन सुनवाई एवं रात्रि चैपाल का कार्यक्रम है। उन्हांेने बताया कि 22 को खारिया तला एवं 26 जुलाई को कुड़ला मंे रात्रि चैपाल एवं जन सुनवाई का कार्यक्रम है। इसी तरह 25 जुलाई को भू अभिलेख निरीक्षक सरली एवं पटवार मंडल सरली तथा 29 जुलाई को पटवार मंडल जाखड़ांे की ढाणी के रिकार्ड का निरीक्षण किया जाएगा।

लाइफ प्रोजेक्ट स्वरोजगार की दिशा मेंअनूठी पहलःशर्मा



बाडमेर, 25 जून। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत एक वित्तीय वर्ष मंे 100 दिवस का रोजगार पूर्ण करने वाले परिवारांे को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास सराहनीय है। लाइफ प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण देकर स्थाई स्वरोजगार से जोड़ने की अनूठी पहल की गई है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को जसाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे स्टेट बैंक आफ बीकानेर आरसेटी की ओर से सिलाई प्रशिक्षण के अवलोकन के दौरान कही।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि महिलाएं सिलाई प्रशिक्षण के उपरांत इसको स्थाई रोजगार के रूप मंे अपनाएं। उन्हांेने प्रशिक्षण लेने वाली महिलाआंे को दो-तीन दिन का विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर बच्चांे के साथ कुर्ता-पजामा जैसे कपड़ांे की सिलाई सिखाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने महिलाआंे से अब तक दिए गए प्रशिक्षण के बारे मंे महिलाआंे से जानकारी दी। महिलाआंे ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, नाबार्ड के महाप्रबंधक माणकचंद रेगर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चैधरी को मशीनांे पर कपड़ांे की सिलाई करके बताई। प्रशिक्षणार्थी कई महिलाआंे ने बताया कि अब तक वे तेज गर्मी मंे मजदूरी करने जाती थी। अब सिलाई संबंधित प्रशिक्षण लेने के कारण अपने परिवार के साथ पड़ौसियांे के कपड़ांे की भी सिलाई कर रही है। इससे उनको प्रति माह 5 से 7 हजार रूपए की आय भी होने लगी है। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की जानकारी देते हुए महिलाआंे से अपने घरांे मंे आवश्यक रूप से शौचालय निर्माण करवाने को कहा। उन्हांेने कहा कि महिलाएं शौचालय निर्माण मंे प्रेरणा का कार्य कर सकती है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे 100 दिवस का रोजगार पूर्ण करने वाले परिवारांे को उनकी मांग के अनुरूप विभिन्न ट्रेडस मंे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि प्रशिक्षण लेने के साथ इसको स्थाई रोजगार के रूप मंे अपनाएं। अगर इसमंे किसी तरह की दिक्कत हो तो जिला प्रशासन से संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अशोक गोयल ने स्वयं सहायता समूह के गठन की प्रक्रिया एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। एसबीबीजे आरसेटी के महाप्रबंधक जयप्रकाश सिंहल ने आरसेटी की ओर से आयोजित किए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सरपंच श्रीमती स्वरूपकंवर, किशनसिंह समेत कई गणमान्य नागरिक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाआंे को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।

जिला कलक्टर शर्मा ने सुनी ग्रामीणो की समस्याएं

मदन बारूपाल
बाडमेर, 25 जून। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को जसाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आमजन की समस्याएं सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियो को समाधान के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा को ग्रामीणो ने पेयजल संकट,आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं खुलने, ग्रेवल सड़क बनवाने, शौचालयो का भुगतान नहीं मिलने समेत कई समस्याएं सुनाई। कुछ ग्रामीणो ने जिला कलक्टर शर्मा को अपनी परिवेदनाओ संबंधित ज्ञापन भी सौंपे। जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणो की समस्याओ के यथाशीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्हांेने आंगनबाड़ी केन्द्रांे संबंधित शिकायतांे के मामले मंे सरपंच को संबंधित केन्द्र खुलने एवं पोषाहार वितरित होने की स्थिति मंे ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति भेजने को कहा। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अशोक गोयल को प्रकरण की जांच करवाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इसी तरह ग्रामीणांे को पेयजल संकट का स्थाई समाधान करवाने का आश्वासन दिया गया। वहीं शौचालय निर्माण करवाने के उपरांत भी भुगतान नहीं मिलने के प्रकरण मंे मुख्य कार्यकारी एम.एल.नेहरा को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणांे से मिलकर उनकी ग्राम पंचायत मंे हुए विकास कार्याें के बारे मंे भी जानकारी ली।

Tuesday 21 June 2016

रिश्ते हुए सर्मसार भतीजे ने की भुआ की हत्या

राकेश जैन
बायतु बाड़मेर
गिड़ा थाना क्षेत्र सणतरा के जुंड गांव में साध्वी हत्या कांड मामले में पुलिस बड़ी सफलता मिली
ब्लाइंड मर्डर का 4 दिन में पुलिस ने खुलासा करते हुऐ कहा की
साध्वी कमला भारती का भतीज चौथ भारती उर्फ़ भटू भारती  उम्र 22 साल निवासी जुंड ही हत्यारा निकला रिस्तो को सर्मसार करते हुए भट भारती ने हवस में अंधा होकर साध्वी के साथ
बलात्कार का प्रयास  किया बाद में अपनी घिनोनी हरकत को सुपाने के लिये  हत्या की वारदात को अंजाम  दिया था ग्रामीण  पर्वत सिंह पूर्व सरपंच परेऊ ने बताया की 15 तारीख रात को अपनी बहु का यहाँ नहीं होने के कारण बता कर कमला भारती के पास सो गया रात 1बजे इसने घटना को अंजाम दिया ग्रामीणो के के शक व कड़ी पूछ तास के कारण ग्रामीणों के सामने अपना जुर्म काबुल कर लिया
पुलिस ने हत्यारे भतीज को  गिरफ्तार कर लिया
सीओ ओपी उज्ज्वल मय टीम की है कामयाबी पर
एसपी परिस देशमुख ने पुलिस टीम को बधाई देकर की प्रशंसा
पुलिस टीम ने ग्रामीणों का भी  आभार जताया
गिड़ा थानाधिकारी जयराम सहित पूरी टीम का  विशेष सहयोग रहा

Monday 20 June 2016

जेविक फसल बढ़वार द्वारा फसल रोगो की सुरक्षा संभव -शर्मा

राकेश जैन
बायतु 20 जून जैविक फसल बढवार से पैदावार मे रोग कीटों से सुरक्षा संभव यह बात गंगा ऑर्गेनिक्स जोधपुर के निदेशक भावना शर्मा ने सोसाइटी टू अपलिफ्ट रूरल इकोनॉमी एवं एमपावर के सहयोग से बायतु में आयोजित कृषि सखी प्रशिक्षण के समापन पर सोमवार को कही उन्होंने आगे कहा की जैविक घोल से फसलों के उत्पादन में वृद्धि होती हे इस घोल को गोबर गोमूत्र नीम आक से तैयार किया जाता है श्योर के परियोजना समन्वयक कानाराम प्रजापत ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन दो चरणों में किया गया जिसमें 90 सखियों ने भाग लिया खरीफ फसल 2016 के दौरान सवाऊपदम सिंह हीरा की ढाणी जाजवा गिड़ा सोहड़ा क्षेत्र के कृषि कलसटर से जुड़ी कृषि सखियां किसानो को उन्नत बीज निराई गुडाई बीजोपचार मिट्टी की जांच आदि की जानकारी दे सके इस उद्देश्य से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें चलचित्र व्याख्यान समूह चर्चा आदि से समझ विकसित की प्रशिक्षण में कृषि विशेषज्ञ प्रांकूल्ल भटनागर टीम लीडर नारायणऱाम हाकम सिंह विरधाराम धोरा धरती महिला मंच(फेडरेशऩ) की अध्यक्ष समदा देवी मीरा देवी आदि ने संदर्भ सेवाएं दी इस दौरान सवाईराम खेमाराम राजो देवी हरियौ देवी ने सहयोग किया