Wednesday 8 June 2016

बायतु की तपती धरा को मीठे पानी की सौगात- बोहरा

राकेश जैन
विधायक ने जनता से किया वादा निभाया
बायतु विधानसभा क्षेत्र मैं मीठे पानी की समस्या मुख्य है गरीब अमीर जब भी कोई चुनाव सिर पर आते हैं या पार्टी की बैठक या समस्या समाधान इसमें एक ही बात पानी परंतु स्थानीय विधायक कैलाश चौधरी ने अपने मीठे पानी के वादे को आज पूरा कर दिखाया इस तपती धरा मैं मीठा नहरी पानी आना वास्तव में एक सौगात है यह शब्द बाड़मेर भाजपा जिला प्रभारी  सांसद रामचरण बोहरा में बायतु भीमजी ग्राम पंचायत में स्थित सबसे ऊंचा धारणा धोरा पर बाड़मेर लिफ्ट केनाल परियोजना के मीठे पानी की पूर्ण संचालित परियोजनाओं को नियमित आपूर्ति का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि के पद से समारोह को संबोधित करते हुए कहा इस परियोजना में 71 गांव 134 ढाणी को पीने का पानी उपलब्ध होगा धारणा धोरा पर स्थित फिलाल दो वाटर टैंक 22 लाख लीटर के बने हुए हैं तथा नहरी पानी स्कीमें 40 लाख  लीटर का होद स्वीकृत है इसमें जैसलमेर से पानी आता है जिसमें कोई पंपिंग नहीं है तथा यहां से बिना पम्पिग ऊंचाई होने के कारण सभी लाइनों में स्पीड से सप्लाई हो जा रहा है इसलिए बिजली समस्या नहीं आएगी विधायक चौधरी समारोह में संबोधन से पूर्व पाइप लाइन के वाल की पूजा अर्चना कर होद से पानी  सप्लाई सभी की मौजूदगी में शुरू की  कैलाश चौधरी ने कहा कि आम जनता ने जो जिम्मेदारी सौंपी थी आम जनता की हर समस्या का समाधान की पूरी कोशिश कर रहा हूं इस अवसर पर रामचरण बोहरा सांसद जयपुर विधायक कैलाश चौधरी कानसिंह कोठरी पूर्व विधायक कैलाश कोटडीया महामंत्री भाजपा बालाराम चौधरी जिला महामंत्री भाजपा चेनाराम कड़वासरा मंगाराम जाणी नेमाराम परिहार अधिशासी अभियंता सुखराम दास सोनी अधिशासी अभियंता प्रताप सिंह aen प्रोजेक्ट नेमाराम बामणिया पीएचडी  अमेदाराम सारण aen जोधपुर बिजली विभाग मनोज कुमार मूढ़ थाना अधिकारी बायतु हेराज राम साहू जिला उपाध्यक्ष भवरदान md कोऑपरेटिव नरपत राज मूढ़  abvp डूंगरराम काकड़ पूर्व चेयरमैन bcci सहित सैकड़ों लोग उपस्थित

No comments:

Post a Comment